nav-left cat-right
cat-right

रत्नाकर कुमार ने की खेसारी लाल यादव स्टारर ‘संघर्ष 2’ की स्टारकास्ट की घोषणा...

निर्माता रत्नाकर कुमार और भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार हिट मशीन खेसारी लाल यादव की आगामी भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ की शूटिंग जल्द ही बैंकॉक में शुरू होने जा रही है। ये शूटिंग इसी महीने से बैंकॉक में शुरू हो जाएगी। इसके बाद फिल्म दुबई, गुजरात के कच्छ और गोरखपुर में कई जाएगी। इस फिल्म से जुड़े सभी अपडेट हम आप तक पहुंचा रहे हैं। इसी बीच फ़िल्म में सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के अपोजिट कौन सा चेहरा होगा इस बात से पर्दा उठ चुका है। जी हां निर्माता रत्नाकर कुमार ने खुद अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से फिल्म से जुड़े कुछ किरदारों से पर्दा उठा दिया है। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स चैनल जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 में खेसारी के अपोजिट साउथ की पॉपुलर अभिनेत्री मेघाश्री नजर आने वाली हैं। मेघाश्री के अलावा फिल्म में बिहार की बेटी अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और आमची मुंबई से खूबसूरत अदाकारा सबा खान नजर आने वाली है।

जीहां फिल्म में इन सब के अलावा अभिनेता विनीत विशाल, नीलम वशिष्ठ, विनोद मिश्रा और समर्थ चतुर्वेदी सहित कई अन्य कलाकार हैं। फिल्म के निर्देशक पराग पाटिल, सह- निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव, राइटर एंड स्टोरी वीरू ठाकुर, म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, डीओपी आरआर प्रिंस, मार्केटिंग हेड विजय यादव और प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।

आपको बता दें कि फिल्म की कहानी की बात की जाए तो ये एक दम अलग होने वाली है। कहानी के हिसाब से ही फिल्म में कलाकारों का चयन किया गया है।  संघर्ष 2 की शूटिंग इसी हप्ते से बैंकॉक में शुरू होने जा रही है। जिसके लिए पूरी तैयारियां कर ली जा चुकी हैं। फिल्म में दर्शकों को बड़े ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। फिल्म में खेसारी के अपोजिट मेघाश्री की जोड़ी दर्शकों के सर चढ़कर बोलने वाली है। दर्शकों को देश से लेकर विदेश तक की बेहतरीन लोकेशन देखने को मिलेगी। इस फिल्म का बजट आम भोजपुरी फिल्मों से बहुत ज्यादा हटके है। ये फिल्म अब तक की भोजपुरी की सबसे मेगा बजट मूवी है।

https://www.instagram.com/p/CguDGFjMSCl/

रत्नाकर कुमार ने की खेसारी लाल यादव स्टारर ‘संघर्ष 2’ की स्टारकास्ट की घोषणा

Mysterious Lady Meera Srivastava is a part of Ranbir Kapoor-Starrer Brahmastra...

Brahmastra is upcoming Indian Movie releasing in September where we can see Ranbir Kapoor, Alia Bhatt, Amitabh Bachchan, Nagarjuna Akkineni, Mouni Roy together, television actress Meera Srivastava (Meeraa Sri) will also feature in the film.

Meera Srivastava has also been a part of other projects like TV serial Choti Sarrdaarni, Sufiyana Pyaar Mera, Paramavtar Shreekrishna, Bahu Begum, Kumkum Bhagya etc.

Besides acting, Meera Srivastava is also inclined towards spirituality.She says Hypnotherapy and Reiki Healing are her two most important tools which help her to change anyone’s life within a short period of time.

Her profile on Facebook and Instagram shows her interest towards spiritual and mystical powers and people claim that she has some mysterious supernatural powers too.

She was seen in Deoghar (Baba Baidynath Dham) on 31st July.

Mysterious Lady Meera Srivastava is a part of Ranbir Kapoor-Starrer Brahmastra

Director Rakesh Sawant received Dada Saheb Phalke Icon Award Films International in Dubai for the film MUDDA 370 J&K Rakhi Sawant accepted the trophy...

So far the film Mudda 370 has received 36 awards internationally

An important issue based film “Mudda 370 J&K” directed by Rakesh Sawant has been awarded at the award show held in Dubai recently. In this way, till now the film Mudda 370 has received 36 awards at the international level, which is a big achievement in itself. Rakhi Sawant was given the Best Jury Award for the film Mudda 370 from the “Dada Saheb Phalke Icon Award Films International 2022″ held in Dubai, while its director Rakesh Sawant was awarded the Best Experimental Award for this film. For some reason Rakesh Sawant could not attend this function in Dubai, then his sister Rakhi Sawant took this trophy on his behalf.

In this regard, Rakesh Sawant told that the festival of Rakshabandhan is coming soon and this award from Dubai is actually the most beautiful gift to sister Rakhi Sawant on the occasion of Rakshabandhan. Rakhi Sawant received this award on my behalf. I feel myself very lucky brother. I consider mother’s blessings in all my success. All this has been possible because of her prayers.”

Let us tell you that Hiten Tejwani, Mohan Joshi, Zarina Wahab and Anjali Pandey were in the lead roles in the film ‘Mudda 370 J&K’ based on the burning issue. Directed by Rakesh Sawant, the film also features a special Rakhi Sawant song sung by Asha Bhosle.

The film, which tells the story of the pain of exodus from Kashmir, was shot in Kashmir and Uttarakhand. Hiten Tejwani in appears in the role of a Kashmiri Pandit boy who falls in love with a Kashmiri Muslim girl. What was the effect of Article 370 on the love story of these two? This is depicted in the film. Zarina Wahab plays Hiten Tejwani’s mother in the film.

Rakesh Sawant says that Mudda 370 is a very serious and sensitive film describing the pain of Kashmiri Pandits. This story needed to be presented on screen. I am happy and proud that our film has won 2 awards at the Dadasaheb Phalke’s name award function in Dubai.

Director Rakesh Sawant received Dada Saheb Phalke Icon Award Films International in Dubai for the film  MUDDA 370 J&K  Rakhi Sawant accepted the trophy

विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी ने हिन्दुओं की रक्षा के लिए राम की नगरी अयोध्या से भरी हुंकार।...

अयोध्या नगरी में हलचल भरा रहा। एक तरफ जहां कांवर यात्रा का महोत्सव चल रहा है। वहीं विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी अपने हजारों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को लेकर अयोध्या पहुंचे। और रानूपाली में उदासीन अखाड़ा के महन्त श्री रमेश दास जी महाराज और संतोष दास जी महाराज और हनुमान गढ़ी के महन्त श्री राजूदास से मुलाकात की पत्रकारो को रविन्द्र के द्विवेदी ने कहा मैं भगवान की नगरी अयोध्या से महन्तो का आशिर्वाद प्राप्त करने आया हूं और उनका सहयोग मांगने आया हूं।

मैं अयोध्या के संतों के साथ शुरू की गई इस मुहिम को पूरे देश के संतों और अखाड़ों एवं हिन्दू संगठनों के संपर्क हेतु चलाऊंगा। जिसका मकसद है। कट्टर पंथी मुसलमानो के द्वारा हिन्दुओं की जा रही हत्याओं का विरोध देश की बढ़ती हुई जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून को सख्ती से लागू करवाना। आतंकवादी संगठन पापुलर फंट आफ इंडिया पर प्रतिबंध लगवाना नशा मुक्ति अभियान चालाना एवं युवाओं को रोजगार कैसे मिले एवं २०२४ हिन्दू वादी सरकार का पुनर्गठन करवाना होगा।

विश्व हिन्दू सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र के द्विवेदी ने हिन्दुओं की रक्षा के लिए राम की नगरी अयोध्या से भरी हुंकार।

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency.