nav-left cat-right
cat-right

संगीत उद्योग में भारतीय टेलीविजन डॉट कॉम के ‘द क्लेफ म्यूजिक अवार्ड्स’ की धूम! लगा सितारों का तांता! अरमान मलिक और धवनि भानुशाली ने मारी बाज़ी...

संगीत उद्योग में भारतीय टेलीविजन डॉट कॉम के ‘द क्लेफ म्यूजिक अवार्ड्स’ की धूम! लगा सितारों का तांता! अरमान मलिक और धवनि भानुशाली ने मारी बाज़ी

स्वतंत्र संगीतकारों द्वारा संगीत की उपलब्धियों का सम्मान और सम्मान करने के लिए इंडियन टेलीविज़न डॉट कॉम ग्रुप के अनूठे आयोजन ने एक बार फिर संगीत उद्योग में तूफान ला दिया।  हिंदी और अंग्रेजी भाषा के संगीत बिरादरी के संगीतकारों, गीतकारों, संगीतकारों, बैंडों, रिकॉर्ड लेबलों को सम्मानित करने वाला यह पुरस्कार 77 से अधिक विजेताओं के साथ 40+ श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

अनिल वनवारी, निशा वनवारी और प्रेरणा वनवारी, लेस्ली लुईस, पद्मश्री डॉ सोमा घोष, कविता सेठ, विजय प्रकाश, विवेक प्रकाश, बृजेश शांडिल्य, सत्य कश्यप, राहुल सेठ, सिद्धांत रूहान कपूर, विजय अय्यर, सिद्धार्थ कश्यप, आरएस मणि जैसे संगीत की दुनिया के उल्लेखनीय नाम  सनी सुब्रमण्यम, गौरी यादवाडकर, मनीषा डे, मिस इंडिया टूरिज्म रूपाली सूरी, अभिनेत्री पायल रोहतगी ने शिरकत की और प्रतिभाशाली उपलब्धि हासिल करने वालों का उत्साह बढ़ाया।

चलिए आपको बताते हैं विजेताओं की पूरी सूची!

हिन्दुस्तानी शास्त्रीय श्रेणी में, पिंकी पूनावाला ने अपनी परियोजना खुला अस्मान के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता;  गगन बडेरिया ने अपने प्रोजेक्ट पिया के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता।

 भक्ति श्रेणी में, डॉ. सोमा घोष ने अपनी परियोजना ‘मांझी द सेवियर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार जीता;  अंकिता खत्री नादान ने अपनी परियोजना ‘मांझी द सेवियर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता;  समरपिट गोलानी, मैथिली ठाकुर और राहुल यादव ने अपने प्रोजेक्ट ‘कृष्णा बुलाऊं मैं’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत जीता;  सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार अंजुल शर्मा ने अपने एल्बम ‘हनुमान बाहुक’ के लिए जीता।

 फोल्क श्रेणी में, सर्वश्रेष्ठ कलाकार अमिताभ एस वर्मा को उनके प्रोजेक्ट ‘अवल्ला’ के लिए मिला;  प्रियंका मेहर और दीपक मेहर ने अपने प्रोजेक्ट ‘फूल खिलेला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार और सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता;  सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार ग्लेन वैलेस ने अपने एल्बम ‘अर्बन काउबॉय’ के लिए जीता।

 ग़ज़ल श्रेणी में, सर्वश्रेष्ठ कलाकार और सर्वश्रेष्ठ गीत को चिन्मयी त्रिपाठी और जोएल मुखर्जी ने अपने प्रोजेक्ट ‘दश्त ए तनहाई’ के लिए जीता, सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार डॉ. अमीता परशुराम ने अपने प्रोजेक्ट ‘शुभ-ए-रौशन’ को के लिए जीता।

 सूफी श्रेणी में, हिमानी कपूर को उनके प्रोजेक्ट ‘फकीरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार मिला;  सावेरी वर्मा को उनके प्रोजेक्ट ‘फकीरी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार मिला;  सर्वश्रेष्ठ गीत को दृश्यम प्ले ने अपने प्रोजेक्ट ‘फकीरी’ के लिए और सर्वश्रेष्ठ एल्बम को चिंटू सिंह वसीर ने अपने एल्बम ‘शिकवा’ के लिए जीता था।

इलेक्ट्रॉनिक श्रेणी में, बेस्ट आर्टिस्ट और बेस्ट एल्बम को उनके ‘बियर्स ऑफ द लीश ईपी’ के लिए रा खिस ने जीता;  सर्वश्रेष्ठ गीतकार ग्लेन वैलेस ने अपनी परियोजना ‘वांट यू’ के लिए जीता और सर्वश्रेष्ठ गीत रश्मीत कौर और गुरबक्स ने अपने प्रोजेक्ट ‘ओशियन’ के लिए जीता।

 रैप श्रेणी में, काम भारी और डीईबी ने अपने प्रोजेक्ट ‘आसमान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार और सर्वश्रेष्ठ गीत जीता;  डेफ जैम इंडिया ने अपने प्रोजेक्ट ‘शेहर’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता और डेविल द राइमर ने अपने प्रोजेक्ट ‘साइकलोन ईपी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार जीता।

रॉक श्रेणी में, हितेश रिक्की मदान ने अपनी परियोजना आओ ना (फीट अरिव मदन और अद्वाय मदन) के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार जीता;  सर्वश्रेष्ठ गीतकार ग्लेन वैलेस ने अपनी परियोजना ‘ए ट्रबलड माइंड’ के लिए जीता;  द दर्शन दोशी ट्रायो ने अपने प्रोजेक्ट इंसरी मास्टर (लाइव) – एल्बम – लाइव ऑन टूर 2021 के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता;  जैमिन ने अपने एल्बम कटिंग लूज के लिए सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार जीता।

 पॉप श्रेणी में, अरमान मलिक ने अपनी परियोजना नखरे नखरे के लिए सर्वश्रेष्ठ कलाकार का पुरस्कार जीता;  किंग ने अपने प्रोजेक्ट ख्वाबीदा के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार और सर्वश्रेष्ठ एल्बम का पुरस्कार जीता;  सावेरी वर्मा ने अपनी परियोजना खत के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार भी जीता;  सर्वश्रेष्ठ गीत वसुंधरा वी और ध्रुव घनेकर ने अपने प्रोजेक्ट रन के लिए जीता और सर्वश्रेष्ठ गीत भी हिमांशु पारिख ने अपने प्रोजेक्ट ‘ले चल’ के लिए जीता।

 बॉलीवुड श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार इशिता अरुण ने अपनी परियोजना ‘धाकड़’ के लिए जीता;  राज शांडिल्य ने अपनी परियोजना ‘जनहित में जारी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीतकार का पुरस्कार जीता और सर्वश्रेष्ठ गीत ध्रुव घनेकर ने अपनी परियोजना ‘धाकड़’ के लिए जीता।

बिज़नेस श्रेणी में, संगीत के लिए एक संगठन द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ मार्केटिंग ‘इन्सान’ के लिए बिलीव आर्टिस्ट सर्विसेज द्वारा जीता गया;  एक कलाकार/लेबल/उत्सव के साथ सर्वश्रेष्ठ ब्रांड सहयोग बादशाह द्वारा जीता गया – सजना से यस टू द ड्रेस के लिए डिस्कवरी अभियान।

 विशेष पुरस्कारों में, एम. सतीश कुमार नायर ने अपने प्रोजेक्ट वीनाई ओन्ड्रू इंस्ट्रुमेंटल वर्जन के लिए सर्वश्रेष्ठ वाद्य गीत जीता;  वर्ष का संगीत संगीतकार हितेश रिक्की मदान ने अपनी परियोजना आओ ना (फीट अरिव मदन और अद्वाय मदन) के लिए जीता;  पारिजात चक्रवर्ती ने अपने प्रोजेक्ट मैं जिंदा हूं के लिए म्यूजिक कम्पोजर ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता;  अवरोध सीजन 2 के लिए बैकग्राउंड स्कोर के लिए विशेष पुरस्कार निर्मल पांड्या ने जीता;

संगीत निर्देशक के लिए विशेष पुरस्कार निषाद चंद्र ने अपनी परियोजना बादल के लिए जीता था;  आखिरी सवाल के लिए एमएनएम टॉकीज द्वारा सर्वश्रेष्ठ पॉडकास्ट शो जीता गया: निष्पादन से पहले साक्षात्कार (एक श्रव्य मूल);  लेट्स टॉक डेकोर पॉडकास्ट के लिए मंजू सारा राजन को सर्वश्रेष्ठ पॉडकास्ट शो होस्ट का पुरस्कार मिला;  गीत निर्माता के लिए विशेष पुरस्कार- (प्रोग्रामिंग और व्यवस्था) – तकनीकी श्रेणी को ध्रुव घनेकर ने अपने प्रोजेक्ट रन के लिए जीता था;  राइजिंग स्टार (पुरुष) को व्योम सिंह राजपूत ने अपने प्रोजेक्ट क्यूं के लिए जीता था;  राइजिंग स्टार (महिला) को प्रिया मल्लिक ने अपने प्रोजेक्ट सावन बैरी के लिए जीता था;  सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार महती सुब्रमण्यम को उनके प्रोजेक्ट हाउ वी फील;  सर्वश्रेष्ठ स्टार कलाकार 2021-2022 (पुरुष) को दिलजीत दोसांझ ने जीता;  बेस्ट स्टार आर्टिस्ट 2021-2022 (फीमेल) पायल देव ने जीता;  बादशाह और पायल देव को सजना से यस टू द ड्रेस;

 संपादकीय पसंद श्रेणियों में, मेरी जान (गंगूबाई) में उनके काम के लिए सुभदीप मित्रा द्वारा सर्वश्रेष्ठ संगीत मिक्स इंजीनियर का पुरस्कार जीता गया;  ध्वनि भानुशाली ने सर्वश्रेष्ठ पॉप कलाकार (2021-2022) का पुरस्कार जीता;  प्रतीक कुहाड़ ने सर्वश्रेष्ठ इंडी कलाकार (2021-2022) का पुरस्कार जीता;  बेस्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म (2021-2022) को स्पॉटिफाई इंडिया ने जीता; म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान के लिए एडिटोरियल च्वाइस अवार्ड ए आर रहमान ने जीता और फैन फेवरेट मोस्ट लव्ड इंडी आर्टिस्ट ऑफ द ईयर 2021-2022 शर्ली सेठिया ने जीता।

   

संगीत उद्योग में भारतीय टेलीविजन डॉट कॉम के ‘द क्लेफ म्यूजिक अवार्ड्स’ की धूम! लगा सितारों का तांता! अरमान मलिक और धवनि भानुशाली ने मारी बाज़ी

 

Music Industry Throngs Indian Television Dot Com’s The Clef Music Awards...

Indian Television Dot Com Group’s one-of-a-kind event to honor and respect the music accomplishments by independent musicians once again took the industry by storm.  The award that honours musicians, lyricists, composers, bands, record labels, from the Hindi & English language music fraternity pan India classified into 40+ categories with over 77 winners.

Besides the driving forces behind the Clef Music Awards Anil Wanvari, Nisha Wanvari and Prerna Wanvari, noteworthy names from the world of music of the likes of Leslee Lewis, Padma Shri Dr Soma Ghosh, Kavita Seth, Vijay Prakash, Vivek Prakash, Brijesh Shandilya, Satya Kashyap, Rahul Seth, Sidhant Ruhan Kapoor, Vijay Iyer, Siddharth Kashyap, RS Mani, Sunny Subramanian, Gauri Yadwadkar, Manisha Dey, Miss India Tourism Rupali Suri, actress Payal Rohatgi, marked an attendance and raised a toast to the talented achievers.

The achievers were a combination of the young and promising and the stalwarts alike. And those who did not win happily cheered for those who did, thus emerging winners in their own right.

Here is the full list of the winners who took home the CMA trophies:

In the Hindustani Classical category, Best Lyricist was won by Pinky Poonawala for her project Khula Asmaan; Best Song was won by Gagan Baderiya for his project Piya.

In the Devotional category, Best Artist was won by Dr. Soma Ghosh for her project Manjhi The Saviour; Best Lyricist was won by Ankita Khattry Naadan for her project Manjhi The Saviour; Best Song was won by Samarpit Golani, Maithili Thakur and Rahul Yadav for their project Krishna Bulaaun Main; Best Album was won by Anjul Sharma for her album Hanuman Bahuk.

In the Folk category, Best Artist was won by Amitabh S Verma for his project Awalla; Best Artist and Best Song was won by Priyanka Meher and Deepak Meher for their project Phool Khilela; Best Lyricist was won by Glenn Valles for his album Urban Cowboy.

In the Ghazal category, Best Artist and Best Song was won by Chinmayi Tripathi and Joell Mukherjii for their project Dasht e Tanhaayi, Best Lyricist was won by Dr. Ameeta Parsuram for her project Subh-E-Raushan Ko.

In the Sufi category, Best Artist was won by Himani Kapoor for her project Fakeeri; Best Lyricist was won by Saaveri Verma for her project Fakeeri; Best Song was won by Drishyam Play for their project Fakeeri and Best Album was won by Chintoo Singh Wasir for his album Shikwaa.

In the Electronic category, Best Artist and Best Album was won by RÄ khis for their Bears Off The Leash EP; Best Lyricist was won by Glenn Valles for his project Want You and Best Song was won by Rashmeet Kaur and Gurbax for their project Oceana.

In the Rap category, Best Artist and Best Song was won by Kaam Bhaari and DEB for their project Aasman; Best Lyricist was won by Def Jam India for their project Sheher and Best Album was won by Devil The Rhymer for his project Psykalone EP.

In the Rock category, Best Artist was won by Hitesh Rikki Madan for his project Aao Naa (ft. Ariv Madan & Advay Madan); Best Lyricist was won by Glenn Valles for his project A Troubled Mind; Best Song was won by The Darshan Doshi Trio for their project Insrhy Master (Live) – Album – Live on Tour 2021; Best Album was won by Jaimin for his album Cutting Loose.

In the Pop category, Best Artist was won by Armaan Malik for his project Nakhrey Nakhrey; Best Lyricist and Best Album was won by KING for his project Khwabeeda; Best Lyricist was also won by Saaveri Verma for her project Khat; Best Song was won by Vasundhara Vee and Dhruv Ghanekar for their project Run and Best Song was also won by Himmonshu Parikh for his project Le Chal.

In the Bollywood category, Best Lyricist was won by Ishitta Arun for her project Dhaakad; Best Lyricist was also won by Raaj Shaandilyaa for his project Janhit Mein Jaari and Best Song was won by Dhruv Ghanekar for his project Dhaakad.

In the Business category, the Best Marketing Done By An Organization For Music was won by Believe Artist Services for Insaan; Best Brand Collaboration With An Artist/Label/Festival was won by Badshah – Discovery Campaign for Sajna Say Yes To The Dress.

In the Special Awards, the Best Instrumental Song was won by M. Sathish Kumar Nair for his project Veenai Ondru Instrumental Version; Music Composer of the Year was won by Hitesh Rikki Madan for his project Aao Naa (ft. Ariv Madan & Advay Madan); Music Composer of the Year was also won by Parijat Chakraborty for his project Main Zinda Hoon; the Special Award for Background Score was won by Nirmal Pandya for Avrodh Season 2;

The Special Award for Music Director was won by Nishadh Chandra for his project Baadal; Best Podcast Show was won by MnM Talkies for Aakhri Sawaal: Interviews Before Execution (An Audible Original); Best Podcast show host was won by Manju Sara Rajan for Lets Talk Decor Podcast; the Special Award for Song Producer- (Programming and Arranging)- Technical Category was won by Dhruv Ghanekar for his project Run; Rising Star (male) was won by Vyom Singh Rajput for his project Kyun; Rising Star (female) was won by Priya Mallick for her project Saawan Bairi; Best Child Artist was won by Mahati Subramaniam for her project How We Feel; Best Star Artist 2021-2022 (Male) was won by Diljit Dosanjh; Best Star Artist 2021-2022 (Female) was won by Payal Dev; the Public Choice Best Music Artist Collaboration was won by Badshah and Payal Dev for Sajna Say Yes To The Dress;

In the Editorial Choice Categories, the Best Music Mix Engineer was won by Subhadeep Mitra for his work in Meri Jaan (Gangubai); Best Pop Artist (2021-2022) was won by Dhvani Bhanushali; Best Indie Artist (2021-2022) was won by Prateek Kuhad; Best Streaming Platform (2021-2022) was won by Spotify India;The Editorial Choice Award for Contribution to the Music Industry was won by A R Rahman and the Fan Favourite Most Loved Indie Artist Of The Year 2021-2022 was won by Shirley Sethia.

  

Music Industry Throngs Indian Television Dot Com’s The Clef Music Awards

मुंबई में समस्त महाजन द्वारा अब अस्वस्थ – जख्मी मूक जीवो को मिलेगी तुरंत चिकित्सा सेवा, माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ११ एम्बुलेंस को दिखाई ग्रीन झंडी...

मुंबई में समस्त महाजन द्वारा अब अस्वस्थ – जख्मी मूक जीवो को मिलेगी तुरंत चिकित्सा सेवा, माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ११ एम्बुलेंस को दिखाई ग्रीन झंडी

समस्त महाजन ने इस साल फरवरी में पहली बार मुंबई में ‘एनिमल हॉस्पिटल ओन व्हील्स’ की अनोखी सुविधा से बीमार घायल मूक जीवो को चिकित्सा सेवा देने के मामले में अद्भुद उदाहरण पेश किया. अब ये सेवा और भी असरकारक रूप में ग्यारह नई एम्बुलेंस के साथ पुरे शहर में चोबीस घंटे मिलने वाली है. , माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोशियारी जी के शुभ हाथो से ११ नई एम्बुलेंस  को ग्रीन झंडी दिखाई गयी , उनका लोकार्पर्ण महाराष्ट्र के माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी  के शुभ हाथो से उनके आधिकारिक निवासस्थान राजभवन पर आज सुबह दस बजे हुआ ।

राष्ट्रसंत पूज्य नम्रमुनि महाराज साहेब की कृपा- प्रेरणा से कार्यान्वित हो रही इस असाधारण सेवा के अवसर पर माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी के अलावा केन्द्रीय पशुपालन मंत्री पुरषोतम रुपाला, महाराष्ट्र के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा जी , माननीय मंत्री एनिमल हजबेंड्री राधाकृष्ण  विखे  पाटिल जी भी शामिल हुए ! माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने कहा ” युग प्रधान आचार्य सम पन्यास चन्द्रशेखर विजयजी प्रेरित समस्त महाजन और राष्ट्रसंत पूज्य श्री नम्रमुनि महाराज साहेब की अनुग्रह-करुणा से और आप सब के सहयोग से ये जो जीवो के उपकार का श्रेष्ठतम कार्य हुआ हैं क्योकि सेवा का एक महत्व ही अलग है , मैं कहना चाहूंगा की चाहे वह किसी भी धरम से हो,  जिव दया और सेवा का महत्व एक अलग ही होता है आजादी से पहले महात्मा गांधी ने आजादी के लिए आंदोलन किये और उनका मंत्र था की वैष्णव जन तो तेने कहिये जयारी पीर परायी जाने रे , इस मन्त्र को लेकर वह आगे बढे तो देश आज़ाद हुआ और ऐसा नहीं की हमसे जिव हत्या नहीं होती, हमें पता ही नहीं रहता हम बोलते है तब भी कई छोटे छोटे जिव मर जाते हैं इसलिए तो जैन मुनि  बहुत सालों पहले से मास्क लगाते आये, बाकी लोगों को तो अभी  कोरोना ने मास्क पहनना सिखाया।

एक बार  ऋषि तपस्या कर रहे ठये एक एक लड़खड़ाता हुआ कबूतर उनकी गोद में आ बैठा पीछे शिकारी था बोलै ये मेरा भोजन है ऋषि बोलै में इसको नहीं मरने दूंगा , शिकारी बोलै ठिक है इसका जितना वजन है उतना तुम्हारे शरीर का मांस दे दो , महात्मा ने अपने शरीर के हिस्से को काट कर माप किया तो कबूतर का वजन बढ़ता ही गया महात्मा भी अपना मांस देने लगे इतने में शिकारी के रूप भगवन प्रकट हुए तो सेवा और जिव दया का महत्त्व है, ऐसे कई उदहारण है अपने देश में , तो में समस्त महाजन और टृष्टि परेश शाह और गिरीश भाई शाह  और  आप सबकी सेवा से प्रसन्न होकर आपको प्रणाम करता हूँ”

गिरीश भाई कहेते है, “कुदरत की व्यवस्था में मानव, मूक जिव और वनस्पति सभी का विशेष महत्व है. हमारी संस्कृति और शास्त्रों ने ये तथ्य विज्ञान से पहेले ही सिद्ध कीया है. समस्त महाजन के उपक्रम से हमें जब और जहाँ एक या दूसरे रूप से इनमे से किसी को भी सहायरूप होने का सौभाग्य प्राप्त हो उसे मैं परमात्मा की कृपा और मेरे मानवजीवन की सार्थकता मानता हूँ. ”

“ अब एम्बुलेंस की संख्या ग्यारह होने से मुंबई मेट्रोपोलिटन रीजन के किसी भी कोने में मूक जीवो के लिए उपचार तात्कालिक उपलब्ध हो सकेगा. इस उदेश्य को पूरा करने के लिए हम मुंबई को ग्यारह विभाग में बांटकर हर विभाग में एक एक अम्ब्युलन्स तैनात करेंगे. इस वजह पशुओ का तुरंत इलाज हो पायेगा.”

मुंबई में समस्त महाजन द्वारा अब अस्वस्थ –जख्मी मूक जीवो को मिलेगी तुरंत चिकित्सा सेवा, माननीय गवर्नर श्री भगत सिंह कोश्यारी जी ने ११ एम्बुलेंस को दिखाई ग्रीन झंडी

 

Samast Mahajan Provides Immediate Treatment To Sick Injured Animals Hon Governor Bhagat Singh Koshyari Greenlights 11 Ambulances...

Samast Mahajan, for the first time in February this year, set a wonderful example to Sid the voiceless in the city of Mumbai, providing medical care to sick and injured animals with  Animal Hospital on Wheels. Now this service is going to be available round the clock with 11 new ambulances, covering  more area and helping far more animals. 11 new such ambulances were inaugurated at the hands of Hon Governor Shri Bhagat Singh Koshyari at Raj Bhavan.

This  service is being implemented by the grace and inspiration of Rashtrasant Pujya Namramuni Maharaj Saheb, besides Hon Governor  Bhagat Singh Koshyari, Union Animal Husbandry Minister Parshottam Rupala, Maharashtra’s Skill Development and Entrepreneurship Minister Mangal Prabhat Lodha and Hon Minister of Revenue Radhakrishna Vikhe Patil. Hon Governor Bhagat Singh Koshyari  said, “Yug Pradhan Acharya Panyas Chandrashekhar Vijayji inspired all Mahajans and Rashtrasant Pujya Shri Namramuni Maharaj Saheb with his grace, compassion and cooperation. The importance of service and humanity is prime. When one takes service as  his mantra, then the country is truly free. It is a fact that  even when we speak, many small living creatures die. That is why Jain monks used to wear masks since centuries. Corona taught the rest of the world to wear masks.”

Citing an example the Hon Governor  “Once a sage was doing penance,  when an injured  pigeon fell on his lap.  A hunter who struck it said.  “this is my food.” The sage said he will not let it die, and offered as much of his body’s flesh as the weight of the pigeon in exchange.  When the Mahatma cut his flesh, and weighed it, the weight of the pigeon kept on increasing. Undaunted, the Mahatma also started adding his meat. God then trevealed how he appeared in the form of a hunter, and blessed him.  Service and compassion are very  important. I bow to you all Mahajans and trustees Paresh Shah and Girish Bhai Shah. We are all very happy with your service.”

Added Girish Bhai, “Humans, animals and nature  have special importance in this world. Our culture and scriptures have proved this fact before Science reiterates it. Whenever and wherever we get the privilege of helping the voiceless in one form or another, I consider it to be the grace of God and the true meaning of my human life.

“Now with the number of ambulances being 11, treatment for animals will be available immediately in any corner of the Mumbai Metropolitan Region. To fulfill this objective, we will divide Mumbai into eleven divisions and deploy one ambulance in each department. I look forward to being of more service to the voiceless.”

Samast Mahajan  Provides Immediate Treatment To Sick  Injured Animals  Hon Governor Bhagat Singh Koshyari Greenlights 11 Ambulances

मोहब्बत करनेवालों के लिए ग़ज़लों की सौगात लेकर आ गयी हैं गायिका मधुश्री ! ‘पैगाम -ए-मोहब्बत’ से ग़ज़ल की दीवानगी को दुनिया तक ले जाना हैं चाहती !...

मोहब्बत करनेवालों के लिए ग़ज़लों की सौगात लेकर आ गयी हैं गायिका मधुश्री ! ‘पैगाम -ए-मोहब्बत’ से ग़ज़ल की दीवानगी को दुनिया तक ले जाना हैं चाहती !

कहते हैं कि इश्क़ की भाषा को ,उसके अहसास को और इश्क़ की इल्तिजा को कहने के लिए ग़ज़ल से बेहतर और कोई तराना नही। जहा गालिब के दिल की बात , तीर बनकर कत्लेआम कर ही देती हैं । जी हां, ग़ज़लों की रंग बिरंगी खूबसूरत शाम लेकर आई गायिका मधुश्री , जिसका नाम हैं ‘पैगाम – ए -मोहब्बत’ .

8 अक्टूबर को मुंबई में ग़ज़लों की इस बेहद यादगार कॉन्सर्ट के जरिये मधुश्री पूरी दुनियां में ग़ज़ल की दीवानगी को आगे ले जाना चाहती हैं। आज के ज़माने में जहाँ ग़ज़लों की अहमियत खत्म सी होती दिख रही हैं ऐसे में मधुश्री, जूही नादिरा बब्बर और रक्षंदा खान की ओर से किया गया ‘पैगाम-ए-मोहब्बत’ ग़ज़ल कॉन्सर्ट, एक खूबसूरत उम्मीद हैं कि आज भी चाहनेवालों के जहन में ग़ज़ल के लिए इश्क़ बरकरार हैं।

बेहद शानदार ग़ज़लों और खूबसूरत नज़्मों से भरी इस शाम की जान थी गायिका मधुश्री जिन्होंने अपनी सुरीली आवाज से ग़ज़लों की झड़ी लगा दी और मोहब्बत के बीते दिन याद दिला दिए । वही जूही नादिरा बब्बर की नायब शायरियों ने भी दिल मे प्यार का जोश भर दिया और रक्षंदा खान की मेजबानी ने मानों दिल ही जीत लिया। तीनों की तिकड़ी ने एक शाम, मोहब्बत से भर दी। आज की उठक-पटक भरी तेज जिंदगी में जो लोग प्यार और सुकून के पल भूल गए थे, उनके लिए पैगाम-ए-मोहब्बत ,प्यार का नजराना लेकर आया और उनके दिल को छू गया।

मधुश्री, जूही बब्बर और रक्षंदा खान का कहना हैं,” हमें लगता हैं कि दुनिया में मोहब्बत की बेहद जरूरत हैं। तो हमने अपनी तरफ से एक छोटी सी कोशिश की हैं।एक खूबसूरत आवाज़ के जरिये शायरी की जुबान से हमने लोगों को छूने की कोशिश की हैं।उम्मीद है कि हमारी ये कोशिश लोगों को पसंद आयी होगी तांकि हम और ऐसे ग़ज़लों के कॉन्सर्ट दुनिया भर में करते रहे और पैगाम-ए-मोहहब्बत फैलाते रहे।

मोहब्बत करनेवालों के लिए ग़ज़लों की सौगात लेकर आ गयी हैं गायिका मधुश्री ! ‘पैगाम -ए-मोहब्बत’ से ग़ज़ल की दीवानगी को दुनिया तक ले जाना हैं चाहती !