nav-left cat-right
cat-right

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया...

उत्तर प्रदेश।। आजकल फिल्म कंटेंट को लेकर फिल्म निर्देशकों का रुझान वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानियों पर है । इसलिए भोजपुरी फिल्म निर्देशको का भी रुझान मजबूत एवं वास्तविकता जीवन पर आधारित कहानी पर काम कर सार्थक सिनेमा बनाने के तरफ बढ़ रहे हैं। इसी कड़ी में जाने-माने भोजपुरी फिल्म लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला महिला प्रधान फिल्म धर्म-अधर्म बनाने का निर्णय लिया। जिसमें मुख्य नायिका के रूप में भोजपुरी के सुप्रसिद्ध अभिनेत्री आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया। यह भोजपुरी फिल्म शिवराम फिल्म् एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जाएगी । जिसके निर्माता शिवराम  है तथा लाइन प्रोड्यूसर राकेश कुमार ऊर्फ भोला बाबा है । इस फिल्म के लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला है । इसके पहले आर के शुक्ला ने भोजपुरी के कई हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं जैसे कि बागी भईले सजना हमार,माटी हमरे गांव के , रखिहा देशवा के लाज,मोहे रंग दे प्यार के रंग सजना, जनता दरबार, सपनों का सफर इत्यादि । जिसमें से कई सारी फिल्में रिलीज हो चुकी है जिसे सिनेमा प्रेमियों बहुत प्यार दुलार दिया । लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला हमेशा नई और अलग टाइप का कॉन्सेप्ट लेकर आते हैं जो दर्शकों के दिल में घर बना लेती हैं। इस फिल्म के संगीतकार सावन कुमार है।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने बातचीत के दौरान बताया कि यह फिल्म की कहानी आम महिला के व्यक्तिगत के जीवन की संघर्ष के समय महिला अपने निर्णय एवं अपने कर्तव्यों का कैसे निर्वहन करें इस पर विशेष बल दिया गया है। और यह फुल एक्शन वाली फिल्म है। बाकी आप को बता दू कि फिल्म के टेक्नीशियन एवं कलाकारों का चयन किया जा रहा है। और जल्द ही यह फिल्म शूटिंग फ्लोर पर आ जाएगी यह जानकारी फिल्म के पी आर ओ अरविंद मौर्या ने दी।

लेखक व निर्देशक आर के शुक्ला ने भोजपुरी फिल्म धर्म-अधर्म के लिए आम्रपाली दूबे को अनुबंधित किया

अनुज कुमार ओझा नए सिंगर, कलाकार, डांसर्स के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का कर रहे हैं निर्माण उनके अपकमिंग पंजाबी अल्बम “सारी दुनिया” में नज़र आएंगे पंजाब के हुनरमंद कलाकार...

मायानगरी मुम्बई में रोज़ बहुत सारे ऎक्टर, सिंगर और संगीतकार गीतकार कुछ ख्वाब लेकर आते हैं मगर जाहिर है कि सबके सपने पूरे नहीं होते। कुछ थक हार कर मुम्बई से वापस अपने शहर लौट जाते हैं। लेकिन अनुज कुमार ओझा ने इस बात को दिल पर ले लिया। उन्हें लगा कि जब किसी कलाकार, संगीतकार के पास टैलेंट होते हुए भी उसे वापस लौटना पड़ता है और उसे वह पहचान नहीं मिल पाती है जिसका वह हकदार होता है तो उनका दिल बेचैन होता है। टैलेंटेड कलाकारों को एक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य के साथ बिहार के गोपालगंज के रहने वाले युवा अनुज कुमार ओझा  ने यह दृढ संकल्प लिया कि अब किसी भी टैलेंटेड कलाकार को खाली हाथ घर वापस नहीं जाना पड़ेगा और उन्होंने इसी आईडिया पर वर्कआउट करते हुए बॉलीवुड में असिस सेलेब्रिटी मैनेजमेंट कम्पनी का निर्माण किया। इसके अंतर्गत  फ़िल्म, वेब सीरीज और टीवी के सैकड़ों कलाकारों को मैनेज किया जा रहा है।

वह ऐसे उभरते हुए कलाकारों टेक्नीशियन को लेकर म्यूजिक वीडियो और एड फिल्म्स का निर्माण करते रहते हैं। अनुज कुमार ओझा की कंपनी देश-विदेश में इवेंट भी ऑर्गनाइज करती है। वह प्रतिभाशाली सिंगर, गायिका, कलाकार, डांसर्स के साथ अपनी कंपनी असिस रेकॉर्डज़  के साथ बैक टू बैक म्यूजिक वीडियो का निर्माण भी कर रहे हैं।

इसी सिलसिले में निर्माता अनुज कुमार ओझा जल्द ही एक पंजाबी म्यूजिक वीडियो “सारी दुनिया” लेकर आ रहे हैं। पंजाब के प्रतिभाशाली सिंगर और कलाकारों को लेकर बनाए जा रहे इस म्युज़िक वीडियो की शूटिंग पूरी कर ली गई है। इस म्यूजिक वीडियो के गायक मिक्की हैं l इस गाने को असिस रिकॉर्ड Asis Record के ऑफिशियल यूटयूब चैनल पर भव्य रूप से रिलीज किया जाएगा। पंजाबी गीत सारी दुनिया के निर्देशक गगनप्रीत सिंह हैं।

इस गाने के बेहतरीन वीडियो में बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तन्नू भारद्वाज Tannu Bhardwaj और पंजाबी स्टार आदि चौधरी Addi Chaudhary की जोड़ी धमाल मचाएगी।

निर्माता अनुज कुमार ओझा को विश्वास है कि अपने टाइटल के अनुसार यह गीत सारी दुनिया मे वायरल होगा।

    

अनुज कुमार ओझा नए सिंगर, कलाकार, डांसर्स के साथ लगातार म्यूजिक वीडियो का कर रहे हैं निर्माण  उनके अपकमिंग पंजाबी अल्बम “सारी दुनिया” में नज़र आएंगे पंजाब के हुनरमंद कलाकार

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए...

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

मुंबई गाइज़ प्रोडक्शन के बैनर तले बनी हिन्दी वेब सीरीज ‘एल लग गए’ के ट्रेलर एवं संगीत को अंधेरी मुंबई स्थित पीवीआर सिनेमाहाल में लॉन्च किया गया। ये पहली बार हुआ की किसी ओटीटी की वेब सीरीज के ट्रेलर का प्रदर्शन बड़े परदे पर किया गया। इसमें साहिल आनंद वेदिका भंडारी प्रमुख भूमिका में हैं, जहां वेदिका भण्डारी इंदोरीया इश्क के बाद किसी वेब सीरीज में नजर आने जा रही हैं। इमरान नजीर खान, निशात शीरीन, उर्मिला शर्मा, नीलम भानुशाली, गरिमा मौर्या, अभिषेक सैनी, शैलेन्द्र मिश्रा, हिमांशु गोकानी, श्वेता सिंह , कर्मवीर चौधरी, कुमकुम दस, समाइरा खान, अभिषेक खन्ना, उमेश बाजपाई, भीमराज मुलाजी, रितीका सिंह, श्याम सुंदर सोनी, लेखक-निर्देशक राजेन्द्र राठोड़, सह-लेखक पिंकू दुबे, कैमरमैन नदीम अंसारी, एडिटर इरफान शेख, संगीतकार सौवीक काबी, पार्श्व संगीतकार स्वप्निल चौधरी एवं निर्माता महेश मिश्रा, गणेश मांजरेकर व तरुण बिष्ट के साथ साथ कई अन्य सिनेमा के अतिथि कलाकारों ने शिरकत की।

लेखक निर्देशक राजेन्द्र राठोड़ जो की इस से पहले करीब पचास विज्ञापन फिल्में निर्देशित कर चुके हैं जिनके निर्देशन में हेम मालिनी सोनू सूद सोनल चौहान उर्वशी रौतेला आदि काम कर चुके हैं । वर्तमान में रोड सैफ्टी को ले के भी जन जागरण के लिए विज्ञापन फिल्मों का निर्माण किया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में पर्यटन को लेकर जल्दी ही डॉक्यूमेंटरी की शूटिंग की जाएगी।

मुंबई गाइज़ प्रोडक्शन के निर्माता महेश मिश्रा इस से पहले टीवी धारावाहिक लाल इश्क व क्राइम अलर्ट का निर्माण कर चुके हैं और साथ ही पिछले बत्तीस साल से फिल्म जगत में अपनी मॉडलिंग एजेंसी सफलता पूर्वक चला रहे हैं। इसके पश्चात आगे उनकी योजना एक फिल्म निर्माण की है जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी हैं। पार्टनर निर्माता तरुण बिष्ट जो की एक फिल्म निर्देशक हैं उन्होंने पहली बार निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। इससे पहले उनके निर्देशन में बनी हिन्दी फीचर फिल्म ब्लैकबोर्ड vs व्हाइटबोर्ड 2019 में रिलीज हुई थी जिसे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला था। तीसरे पार्टनर निर्माता गणेश मांजरेकर नाइजीरिया में रहते हैं जहां उनका अपना बिजनस है।

यह वेब सीरीज 9 दिसम्बर 2022 को सिनेप्राइम के ओटीटी चैनल पर रिलीज होने जा रही है। वेब सीरीज कोविड के समय लगे लॉक डाउन के दौरान शादी के सीजन पर आधारित है जहां एक बारात के ससुराल पहुंचते ही लॉकडाउन की घोषणा हो जाती है और यहीं से कुछ ऐसा घमासान होता है जो आपको रोमांचित कर देगा और साथ ही हँसा हँसा कर लोटपोट कर देगा।  रोमांच और कॉमेडी से भरपूर यह वेब सीरीज दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी।

    

9 दिसंबर को आ रही है राजेंद्र राठौर की वेब सीरीज एल लग गए

 

Fashion Designer Sana Aziz Khan Follows Her Grandfather Late M Haneef Aims To Dominate The Globe With Her Work...

Art has no limits, and it comes in different categories and niches. Lucky are those blessed with the artistic flair who explore and bring different artworks to life. Taking the legacy of art to another level, Sana Aziz Khan has been setting a benchmark in the fashion industry. She is the granddaughter of the Late M. Haneef alias Mohammed Haneef. He was an artist, sculptor and professor at Lucknow University.

While Late M. Haneef took his art pieces on a global scale, Sana is making a remarkable contribution as a fashion designer in the international markets. Hailing from the city of Nawabs, Lucknow, Sana spent her childhood in Saudi Arabia. Losing her father in the early years of life, Sana’s life was filled with challenges until she discovered her love her fashion.

Improving her art and craft of fashion, Khan completed a course in fashion design from AIFT, Lucknow after which she moved to Mumbai for better prospects. Eventually, Sana built a strong network with professionals from the fashion industry; thanks to her veteran grandfather’s global reputation in the art industry. Late M. Haneef was a soft-spoken and visionary artist in the country.

In the past, he made statues across India of the nation’s greatest leaders like Mahatma Gandhi, former Prime Ministers Indira Gandhi, Jawaharlal Nehru and Chaudhary Charan Singh. Not to forget, his work also includes magnificent statues of the great Buddha and Tulsidas in Amroha. As Sana makes a progressive career in the fashion industry, she considers her late grandfather as the pillar behind her success.

Speaking about it, the fashion designer said, “My grandfather was a kind soul, and lived his life with honesty. His imagination and vision were way ahead of time. Creativity is something I have got from him, and I am sure to keep his legacy intact with the work I do.” Starting from the bottom, Sana Aziz Khan has collaborated with notable celebrities like Sourav Ganguly, Prachi Desai, Sunny Lene, Sara Khan, Arya Babbar, Bhuvneshwar Kumar and Ajinkya Rahane to name a few.

Beginning in Mumbai, the celebrated fashion designer has hosted an array of apparel exhibitions in Dubai and Turkey. Just like her grandfather, she aims to leave her mark internationally. Khan has been adamant to introduce cross-border cultural exchange and take Indian culture to the world stage. With a strong clientele from India, Turkey and the UAE, Sana Aziz Khan is leaving no stone unturned to expand her work across Asian, European and other Middle Eastern countries.

    

Fashion Designer Sana Aziz Khan Follows Her Grandfather Late M. Haneef, Aims To Dominate The Globe With Her Work

MY CREATIVES I Solo Show of Paintings by veteran artist Shobha Patki in Jehangir Art Gallery...

From: 29th November to 5th December 2022

“My  Creatives”

An Exhibition of Paintings by veteran artist Shobha Patki

VENUE:-

Jehangir Art Gallery

161-B, M.G. Road

Kala Ghoda, Mumbai 400 001

Timing: 11am to 7pm

Contact: 98908 19343

My Creatives

A solo art exhibition showcasing vivid innovative artworks made by a veteran Pune based artist Shobha Patki during last 40 years of her art journey has been displayed at Jehangir Art Gallery, M.G.Road, Kala Ghoda, Mumbai 400 001 from 29th November to 5th December 2022 between 11 am to 7 pm.

Shobha Patki had her art education upto M.A.(Arts) at S.N.D.T. University where she was a top matcher. Then she showcased her creative endeavours in many solo and group art exhibition in reputed art galleries at Pune, Mumbai, Delhi, Bangalore, Chandigarh, Canada, Germany, Switzerland, Mauritius, Singapore, USA, UK etc. she actively participated in many sponsored art shows by Government Museums and prestigious art galleries as well as national art  exhibitions organized by Lalit Kala Academy New Delhi, AIFACS New Delhi, Bombay Art Society, Nasik Kala Niketan, Hyderabad Art Society, 40th National Exhibition of contemporary Art 1997 at Bangalore, Chitari Academy Pune, Ganesh Festival Pune, Indian Art Festival Mumbai, Pune, Biennale, Goa Kala Academy and many more. She was written several articles on various subjects and published them in leading magazines / Journals. She has also participated in many projects on paintings / murals / sculptures on numerous themes at Royal Connaught Boat Club Pune, Prestigious mural in National Institute of Virology Pune and others. She has also completed restoration work for old paintings of veteran artists like Raja Ravi Verma and many more to suit thematic peculiarities. She has been proud recipient of many awards / recognition from leading art promotional institutions of national and international reputation. Her works are in proud collection of many renowned art collectors in India and abroad.

She opines that inspiration for creation comes to the sensitive mind of an artist from around and within. It is then expressed in the unique style and compositions via apt colour tones, their harmony and textures by the spiritual innovative artist in an artistic and aesthetic style.

Her presentation in this unique art show incorporates the works made in various mediums and styles alongwith those on numerous themes. She has been inspired by various sources such as Nature, Music, Mythology, Dance, Indian culture & heritage, Realms of life and many more. She has worked on several mediums in her work like jute, plaster, cloth, clay, aluminum, oil, mixed medium and alike.  She makes her thoughts communicative visually in a straightforward but effective way with an artistic touch and realism as well as the aesthetics. With myriad shapes and colours she explores the essence of Indian Culture in an amazing array of forms and styles thereby touching the core of art. She excels in minute decorative detailing to spontaneous compositions also. Her prominent themes include ’Brahmanda’,  Compositions, Antiques, Insight,  Siesta, Chromatic Melody, Raag Mala, After Glow, Rhythm & Harmony, The Primordial shape, Homage to Nature, Abodes N dwellings, Ganesh Pujan, Summer Symphony, Creative Landscapes, Natures Myriad Poses, Sylvan Ballet and many more. Her vivid works on different thematic peculiarities are a treat to watch for any art lover and collector of visual fine arts.

  

MY CREATIVES I Solo Show of Paintings by veteran artist Shobha Patki in Jehangir Art Gallery