nav-left cat-right
cat-right

REVELATIONS An Exhibition Of Paintings By Renowned Artist Deepak Mer In Jehangir...

From: 24th to 30th January 2023

“REVELATIONS”

An Exhibition of Paintings by Renowned artist Deepak Mer

VENUE:

Jehangir Art Gallery

161-B, M.G. Road

Kala Ghoda, Mumbai 400 001

Timing: 11am to 7pm

Contact: +91 9323677477, 9663595684

This show was inaugurated on 24th January 2023 by Mr. Padmanabh Bendre (Eminent Artist) in the presence of Satyajeet Shergil, Mr. Ratan Saha, Mrs. Anjana Banerjee, Mr. Ghanshyam Gupta,  Mr. Jeetendra Singh and others.   

About House of Gods:

Do we have any meaningful control over our own lives or are we mere puppets dangling from the strings maneuvered by an ever-powerful entity? This is the proverbial and insistent question Deepak Mer has asked through his paintings – House of Gods.

Peer closely and you will discover a host of images hiding within/behind other images. It is a wonderful maze, a labyrinth of consciousness taking you to places the mind finds hard to fathom with its limited span of attention.

Some paintings will reveal the Kundalini Shakti, some the Nag bandha, another will depict something as simple as a compass. However, simple or complex the painting seems to be, it will always lure you to gaze and will divulge you secrets that at first defy the eye.

The main subjects are the figurines which are human bodies seemingly suspended in the air, using telling gestures, making you wonder whether they are asking the proverbial yet timeless question that man has still not been able to answer: “Does destiny exist? Is it all fated in the end? Or can we influence fate’s maneuvers? Should we live by our own rules or would romancing the Gods cut a better deal?” After all, the mystery of what we are meant to do here is yet to be deciphered.

All works are an enthralling concoction of the artist’s keen attention to detail and reveal a curious mind, a vivid imagination and his trademark talent of treading the unbeaten path. The paintings are a proud display of skill with the entire range of media available in terms of shades and hues and are the epitome of the ‘multi-layered’ genre in painting, in the end, creating a beautiful spectrum of textures and surfaces. And, thereby, hangs a tale.

This collection is Deepak’s most celebrated series and has enjoyed patronage over the years, so much so that some of these paintings are now adorning the walls in several countries other than India.

   

REVELATIONS An Exhibition Of Paintings By Renowned Artist Deepak Mer In Jehangir

Love Peace and Unity Through Art and Culture- Sandeep Marwah Addressed Spiritual Leaders...

Noida: An International Spiritual Conference took place at Marwah Studios designed by World Peace Development and Research Foundation under the leadership of Dr. Sandeep Marwah renowned global art promoter and a spiritual leader to bring love, peace and unity through art and culture.

Many well known religious and spiritual leaders from different parts of the country and World attended the conference and came to the consensus of what Dr. Sandeep Marwah explained and expressed to the large audience that “we all can bring love peace and unity through art and culture”.

“Full time in art and culture promotion including films, television, media, performing and fine arts and cultural activities and thirty-one years in education has taught me that the Whole World Can be brought to single platform of love. This is the only way where you tend to forget your religion, region, color, status, cast, creed, and become one without second thought,” said Dr. Sandeep Marwah President of WPDRF.

Dr. Sandeep Marwah, founder of Noida Film City, Marwah Studios and AAFT University, is Chairing more than hundred organizations, has been nominated as Cultural Ambassador by 67 countries of the World. He has created nine world records in films, television and media including 7500 events so far, and brought three million people to Noida under film and cultural tourism. He is the teacher to 20,000 media professionals from 145 countries of the World. He is producer of largest number of 3300 short films. He is the recipient of more than 1000 awards from all over the World.

His Holiness Acharya Lokesh Muni Ji, His Holiness Shankaracharya Omkaranand Saraswati Ji Maharaj, Dr. Imam Umar Ahmed Ilyasi, Avdhuta His Holiness Jagat Guru Dileep Ji Maharaj, Sardar Paranjeet Singh Chandhok, His Holiness Acharya Satyendra Narayan, Dr. Gopal Ji, Yogi Ashutoshji  Maharaji, Carmel Tripathi, Prof. Ravindra Kumar Sinha, Yog Guru Naveen Joshi, Rabbi Ezekiel Isaac Malekar, Sadhvi Aastha Maa, Nilakshi Rajkhowa, Brahma Kumar Sushant Bhai, Prof. Bandana Pandey, Acharya Yeshi Phuntsok, His Holiness Sachinanandan Chaitnya, and Swami Vishwa Anand, spoke and expressed themselves.

Later Dr. Sandeep Marwah presented all the dignities with the life membership of World Peace Development and Research Foundation of Marwah Studios. The event was supported by Asian Academy of Arts, International Chamber of Media and Entertainment Industry, Asian Unity Alliance and Prithvi Yog Centre.

Love Peace and Unity Through Art and Culture- Sandeep Marwah Addressed Spiritual Leaders

रॉनी रोड्रिग्स ने डॉ. भाग्यश्री को उनके डेंटल क्लिनिक और इम्प्लांट सेंटर के भव्य उद्घाटन पर बधाई दी...

गणतंत्र दिवस पर पूर्व एसीपी मुंबई पुलिस की बेटी, श्री दत्तात्रेय भरगुडे, दादर (पश्चिम) मुंबई में स्थित डॉ. भाग्यश्री के ब्रांड न्यू डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर का उद्घाटन श्री रोनी रोड्रिग्स (पर्ल ग्रुप ऑफ के हेड ऑनको) द्वारा भव्य अंदाज में किया गया। कंपनियों और सिनेबस्टर मैगज़ीन के प्रकाशक प्रधान संपादक) के रूप में उन्होंने पूरे कार्यक्रम की मेजबानी की। उद्घाटन के दौरान उनकी टीम मौजूद थी। उन्होंने डॉ भाग्यश्री को फूलों के विशाल गुलदस्ते के साथ बधाई दी और उन्हें शुभकामनाएं दीं। क्लिनिक का उद्घाटन डॉ. भाग्यश्री के माता-पिता और उनके गुरु डॉ. प्रदीप जोशी और डॉ. उदय शेट्टी के अलावा मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

इस क्लिनिक में कई दंत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं जैसे कि दांतों की सफाई, क्राउन और ब्रिज, दंत प्रत्यारोपण, दांतों की सफेदी, पूर्ण दांत, गम उपचार, मुस्कान डिजाइनिंग और बदलाव, कॉस्मेटिक दंत चिकित्सा, ऑर्थोडोंटिक उपचार, छोटी मौखिक सर्जरी, आरसीटी/री आरसीटी आदि।

डॉ. भाग्यश्री श्री रोड्रिग्स द्वारा की गई व्यवस्थाओं से अभिभूत थीं। उन्होंने कहा, “मैं रॉनी सर की बहुत आभारी हूं, उन्होंने मुझे एक बड़ा सरप्राइज दिया है। उनका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ है। किन्हीं कारणों से वह यहां नहीं आए लेकिन उन्होंने अपनी टीम के सदस्यों के साथ अपना प्यार यहां भेजा है। रॉनी जी यहां पूरा इंटीरियर डिजाइन किया है और कार्यक्रम की मेजबानी की है।” संयोग से इंटीरियर डिजाइन श्री रोनी रोड्रिग्स की कंपनियों में से एक, पीबीसी इंटीरियर एंड डिजाइनर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है।

डॉ. भाग्यश्री ने आगे कहा २०१५ में मैंने अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की, उसके बाद मैंने डॉ. प्रदीप जोशी के साथ कुछ वर्षों तक काम किया,

मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। फिर पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद, मैं डॉ उदय शेट्टी के क्लिनिक में शामिल हो गयी जहाँ मुझे व्यावहारिक प्रशिक्षण मिला। उनके साथ काम करने से मुझे काफी टेक्निकल नॉलेज मिली। और मैं उस सारे ज्ञान का उपयोग अपने क्लिनिक में करना चाहती हूं। अब दांतों के इलाज का सिस्टम बदल गया है, सब कुछ डिजिटल हो गया है। मैं दंत चिकित्सा देखभाल में नवीनता और सुविधा लाने का इरादा रखती हूं। मैं मसूड़ों के उपचार का विशेषज्ञ हूं।”

डॉ. भाग्यश्री ने आगे कहा, ‘मेरी कोशिश रहेगी कि मेरे क्लिनिक में आने वाले सभी मरीजों का इलाज इस तरह से हो कि वो सालों तक स्वस्थ रहें.’

डॉ. भाग्यश्री के मेंटर डॉ. उदय शेट्टी ने कहा, “डॉ. भाग्यश्री ने मेरे साथ कुछ वर्षों तक काम किया है। इलाज के मामले में उनका हाथ अच्छा है। वह जल्दी सीखती हैं और रोगियों के साथ बातचीत करते समय अच्छे व्यवहार करती हैं। उनका आत्मविश्वास उसके अभ्यास में परिलक्षित हुआ है। मैं उसके नए क्लिनिक और उसके भविष्य के प्रयासों के लिए उसे शुभकामनाएं देता हूं।”

मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. भाग्यश्री ने जवाब दिया, ”खान-पान में बदलाव के कारण आज लाइफ स्टाइल बदल गया है। दांतों और मसूड़ों को अच्छी स्थिति में रखने के बारे में जागरूकता। बेहतर दांतों और मसूड़ों के लिए रात को सोने से पहले और सुबह ब्रश करना जरूरी है। मेरे जीवन में मेरे पिता दत्तात्रेय भरगुडे का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। उन्होंने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और मेरा समर्थन किया है। भावनात्मक और आर्थिक रूप से भी। मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे इतने सपोर्टिव और मजबूत माता-पिता मिले।”

डॉ. भाग्यश्री के पिता दत्तात्रेय भरगुडे मुंबई पुलिस के पूर्व एसीपी हैं। उन्होंने गर्व से कहा, “भाग्यश्री हमेशा से एक बहुत ही मेधावी छात्रा थी। उसे पढ़ाई का बहुत शौक था। उसकी प्रतिभा को देखकर मैंने उसे चिकित्सा क्षेत्र में दाखिला दिलाया और आज वह एक अच्छी दंत चिकित्सक बन गई है। उसने अपना क्लिनिक भी खोला है। अद्वितीय भाग्यश्री में जो प्रतिभा है, उसका उपयोग समाज की भलाई और सेवा के लिए किया जाना चाहिए। रॉनी रोड्रिग्स मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, जो हमेशा समाज की भलाई के लिए खड़े रहते हैं। मैं उनके समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं।”

डॉ. भाग्यश्री की मां ने भी कहा कि भाग्यश्री इस उपलब्धि की हकदार हैं, वह टैलेंटेड हैं। मैं यहां आए सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा करती हूं।

इस कार्यक्रम के पीआर को मुंडे मीडिया ने बहुत अच्छे से हैंडल किया।

छायाकर : रमाकांत मुंडे मुंबई

रॉनी रोड्रिग्स ने डॉ. भाग्यश्री को उनके डेंटल क्लिनिक और इम्प्लांट सेंटर के भव्य उद्घाटन पर बधाई दी


नीना गुप्ता के बिंदास लुक ने मचाया तहलका ! फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ से जारी हुआ नीना गुप्ता का ये धमाकेदार पोस्टर ! पोस्टर को देख अनुपम खेर के उड़े होश!...

फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ के पोस्टर से निकली एक खूबसूरत बला, आंखों में चश्मा लगाए, चेहरे पर शरारत सी मुस्कान भरे, जिंदगी को बिंदास अन्दाज में जीने की नुस्खे देती ,बेहतरीन अदाकारा नीना गुप्ता का ये पोस्टर ,कमाल का हैं। जी हाँ, फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ से अनुपम खेर के लुक से नजरें धूमिल हुई नही कि नीना गुप्ता का ये मस्त मौला मिजाज़ ,एक नम्बर हैं और इसी पोस्टर को उनके को- स्टार और फ़िल्म के लीड हीरो अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया ।

एक दूसरे को काफी सालों से जानते हुए और करियर के शुरुवाती दिनों में अपने सपनों को जितने की चाहत ,इन दोनों स्टार्स को इतना आगे ले आयी कि आज उम्र के इस मोड़ पर बॉलीवुड के ये दोनों सुपरस्टार एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों के बीच की सहजता फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ में साफ नजर आएगी।

फ़िल्म शिव शास्त्री बाल्बोआ  नीना गुप्ता और अनुपम खेर के इर्द-गिर्द घूमती हैं जो उनके सपनों को पूरा करने की हिम्मत, अन्याय के खिलाफ खड़े होना और विपरीत परिस्थितियों में दृढ़ता के साथ अपने विश्वासों पर टिके रहना और जटिल परिस्थितियों को जीतकर एक चैंपियन बनकर निकालकर आना ,फ़िल्म की कहानी को दर्शाता हैं।

मैरून टी शर्ट में चस्मा लगाए, शरारती मुस्कान भरे, नीना गुप्ता का ये पोस्टर , जीवन की बेफिक्री को बताता हैं। पर हा मैडम के इस अंदाज को देखकर , ये कुत्ता भी अचंभित हैं पर इस चश्मे के अंदर,गहराई से देखें जहाँ, फ़िल्म की नायिका के खुले विचारों का प्रतिबिंब साफ देखा जा सकता हैं।

इससे पहले, अनुपम खेर ने गॉगल्स के साथ अपना पोस्टर जारी किया था, जिसमें एक टाइगर की आंखों को दर्शाया गया था, जिस पोस्टर को चैंपियन मैरी कॉम ने लांच किया था।

अब, यह पोस्टर फिर से कहानी कहने के लिए चश्मे का उपयोग कर नेटिज़न्स को पागल बना रहा है।कल, शिव शास्त्री बाल्बोआ के पोस्टर में अनुपम खेर के सिक्स पैक एब्स देखकर अभिनेता अक्षय कुमार चौंक गए थे!  उन्होंने अपने ट्वीट में अनुपम खेर से प्यार से कहा…’अब बंद करो!  यह दर्शाता है कि बहुमुखी अनुपम, जो वर्ष के नंबर 1 अभिनेता है, अब अक्षय को बॉडी बिल्डिंग में भी मात दे रहे हैं। और अब नीना गुप्ता के बिंदास लुक ने तहलका मचा रखा हैं।

अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी, शारिब हाशमी अभिनीत असामान्य रोमांच के साथ शिव शास्त्री बाल्बोआ आम आदमी की एक प्रेरणादायक फिल्म है।  UFI एंटरटेनमेंट, अनुपम खेर स्टूडियो और तरुण राठी द्वारा प्रस्तुत, कार्यकारी निर्माता आशुतोष वाजपेयी। इससे पहले मैरी कॉम ने फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया था।  इस कार्यक्रम में अनुपम खेर को मैरी कॉम के साथ एक दोस्ताना रिंग में मुकाबला करते हुए देखा गया था। उसके बाद अनुपम खेर के सिक्स पैक ऐब वाले पोस्टर ने तो अच्छे-अच्छो बॉडी बिल्डर के पसीने निकाल दिए। जिसे देख ऐसा लगा की यह अनुपम खेर की फिटनेस और लोकप्रियता को दूसरे स्तर पर ले जा सकती हैं।

निर्माता किशोर वरिथ, प्रस्तुतकर्ता तरुण राठी और कार्यकारी निर्माता आशुतोष बाजपेई कहते हैं कि, “शिव शास्त्री बाल्बोआ केवल एक फिल्म नहीं है, यह एक अनुभव है। फिल्म आपको हंसाती है, आपको रुलाती है, और सबसे बढ़कर आपको एक विजेता बनाती है! ये फ़िल्म 10 फरवरी को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जा रही हैं।

https://www.instagram.com/p/Cn071VwsR_S/

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1618126842153820162?t=d-0fEeHfmC92WDHh0E4mCA&s=19

नीना गुप्ता के बिंदास लुक ने मचाया तहलका ! फ़िल्म शिव शास्त्री बल्बोआ से जारी हुआ नीना गुप्ता का ये धमाकेदार पोस्टर ! पोस्टर को देख अनुपम खेर के उड़े होश!

फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री को मिला 2 साल का बेस्ट निर्देशक अवार्ड...

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एकमात्र ऐसे निर्देशक, जिन्होंने जब भी कोई फिल्म की मेकिंग किया तो सबसे अलग और बड़े कैनवास पर किया। जी हां! हम बात कर रहे हैं फ़िल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री की, जो बेहतरीन सिनेमा के निर्माण के प्रति समर्पित होकर उच्चकोटि की फ़िल्म का निर्माण करते हैं। यही वजह है कि उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड देकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ निर्देशक चुना गया है।

गौरतलब है कि भोजपुरी के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड 17वें भोजपुरी अवार्ड में प्रमोद शास्त्री को बेस्ट डायरेक्टर भोजपुरी फिल्म ‘छलिया” वर्ष 2019 -20 के लिए नवाजा गया। साथ ही उनके द्वारा निर्देशित फिल्म छलिया को रिलीज वर्ष 2019-20 के लिए 4 अवार्ड मिले, जो क्रमश:

बेस्ट फिल्म निर्देशक – प्रमोद शास्त्री, बेस्ट निर्माता जूरी अवॉर्ड – श्री गौतम सिंह, बेस्ट एडिटर अवार्ड – गुल मोहम्मद अंसारी, बेस्ट सिंगर फीमेल अवॉर्ड – प्रियंका सिंह.

विदित हो कि इसके पहले भी सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड ने भी निर्देशक प्रमोद शास्त्री को फिल्म छलिया के लिए ही बेस्ट डायरेक्टर क्रेडिट का अवार्ड मिल चुका है। इतना ही नहीं प्रमोद शास्त्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ को वर्ष 2021 के लिए क्रमशः

बेस्ट संवाद लेखन – एस.के. चौहान, बेस्ट कॉमेडी – समर्थ चतुर्वेदी को अवार्ड मिले.. इतना ही नहीं प्रमोद शास्त्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ को तीसरे सरस सलिल भोजपुरी सिने अवार्ड में बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला, साथ ही फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ को विभिन्न कैटेगरी में 12 अवार्ड मिले, जो इस प्रकार है:

1- बेस्ट फिल्म – अमित हिंडोचा, 2- बेस्ट निर्देशक – प्रमोद शास्त्री, 3- बेस्ट हीरो – अरविंद अकेला कल्लू, 4- बेस्ट हीरोइन – यामिनी सिंह, 5- बेस्ट स्क्रिप्ट – यस. के. चौहान, 6- बेस्ट म्यूजिक – ओम झा, 7- बेस्ट एक्सन – दिनेश यादव, 8- बेस्ट सिनेमैटोग्राफर जगमिंदर सिंह हुंदल (जग्गी), 9- बेस्ट कोरियोग्राफर – कानू मुखर्जी, 10- बेस्ट सपोर्टिंग (कृटिक) – समर्थ चतुर्वेदी, 11- बेस्ट विलन (क्रिटिक) देव सिंह, 12- बेस्ट कॉमेडियन – रोहित सिंह मटरु…

संवाददाता सम्मेलन के दौरान भोजपुरी फिल्म अवार्ड कमेटी ने बताया कि कोरोना की महामारी के चलते भोजपुरी फिल्म अवार्ड 3 वर्ष से संपन्न नहीं हो पाया था। इसलिए 2019 और 20 में रिलीज फिल्मों को एक साथ क्लब करके और 2021 में रिलीज फिल्म को क्रमशः नियमानुसार एक ही बार में 3 वर्ष के अवार्ड संपन्न कराए गए.. जिसके आधार पर प्रमोद शास्त्री द्वारा निर्देशित दोनो फिल्म ‘छलिया’ और ‘प्यार तो होना ही था’ को संयुक्त रूप से 6 अवार्ड मिले..

फिल्म निर्देशक प्रमोद शास्त्री को मिला 2 साल का बेस्ट निर्देशक अवार्ड