nav-left cat-right
cat-right

Mary Kom Inspires Anupam Kher Spars With Him At Shiv Shastri Balboa Poster Launch...

MC Mary Kom unveiled the posters of Shiv Shastri Balboa, an inspirational film of a common man with uncommon adventures starring Anupam Kher, Neena Gupta, Jugal Hansraj, Nargis Fakhri, Sharib Hashmi at Actor Prepares.

Anupam Kher and Mary Kom, both ardent admirers of each other, spoke of acting and boxing. Mary Kom taught Kher a few moves that he religiously learnt and even sparred with Mary Kom in a mock match with a friendly ring!

Said Anupam Kher, “I wanted the poster to be released by a national icon associated with sport, especially boxing. Mary Kom is so real and so warm-hearted. She was generous with her praise. She loves the fast game and hates ad film retakes. And admits that with ease. She is the pride of India.”

Says Anupam Kher, visibly humbled by Mary Kom’s simplicity of personal and her uninhibited laughter. “Those who laugh aloud and always good-hearted. I always admired Mary Kom, but I am simply overwhelmed by her humility today. She is a true champion.”

Added Anupam Kher, “Shiv Shastri Balboa is a wacky film, the story of two strangers who meet in America and how their life takes a new turn.

It is funny, wacky, it is crazy, its inspirational. His pug that he fondly calls Capsule has his opinion on almost everything, and it is communicated to the audience in blurbs.”

Elaborates Anupam Kher, “Neena ji is a fine actress and a person. Plus, we have Sharib Hashmi in an amazing role, Jugal Hansraj is back after a long time and we have Nargis Fakhri in a beautiful role. Ajayan Vengopalan is our director, and he has helmed Metro Park Series before.”

Presented by UFI Motion Pictures, Anupam Kher Studios and Tarun Rathi, Shiv Shastri Balboa is Produced by Kishore Varieth, Directed by Ajayan Venugopalan, Ashutosh Bajpai is the Executive Producer of the film.

 

Mary Kom Inspires Anupam Kher  Spars With Him At Shiv Shastri Balboa Poster Launch

Recording Of Music Album DHUAN DHUAN By Music Composer Vivian Richard...

In this golden era of music videos, an album song “Dhuan Dhuan” has been recorded. Composed by music composer Vivian Richard, the video of this song will be shot soon. The plan is to release this music video in Holi 2023.

The video will be shot under the Direction of Rishii Kumaar and Chandan Kashyap with our considerate Producers Anwar Shaikh and Vinod Paliwal and our Production Manager, Ravi Tiwari. Shruti Shukla is the creative head and Prashant Jha is the executive producer of the music video “Dhuan Dhuan”  which will be announced under the banner of Kanisha Films Creations.

Producer Anwar Shaikh states, “Dhuan Dhuan is a beautiful song possessing a very catchy and engaging melody; creatively composed by Vivian Richard.

Producer Vinod Paliwal told that Dhuan Dhuan is such a song that will touch the hearts of all listeners and viewers and will certainly be a boom in the music industry. We have created this song keeping in mind the taste of the young generation and hope this song turns out to be a chartbuster.

Recording Of Music Album DHUAN DHUAN By Music Composer Vivian Richard

पॉलीकैब ने इलेक्ट्रीशियन वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रदान किए इलेक्ट्रिक कार, प्रीमियम बाइक...

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिकल सामान कंपनी पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड (पीआईएल) ने इलेक्ट्रीशियन कम्युनिटी को मान्यता देने के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। कंपनी ने हाल ही इलेक्ट्रीशियन के लिए अपनी तरह के पहले वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम 18 जनवरी, 2023 को मुंबई में आयोजित किया गया था।

पॉलीकैब ने पूरे भारत से ऐसे विजेताओं का चयन किया, जिन्होंने ब्रांड के प्रति अत्यधिक निष्ठा दिखाई है। कंपनी ने इलेक्ट्रिशियन के लिए तीन कैटेगरी बनाई- ऑल इंडिया एनुअल टॉपर्स, दोनों सेगमेंट में रीजनल टॉपर्स और संबंधित स्टेट टॉपर्स। विजेताओं को इलेक्ट्रिक कार, लक्ज़री बाइक और विदेश यात्रा जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

पॉलीकैब एक्सपर्ट्स इलेक्ट्रीशियन प्रोग्राम की करीबी प्रतियोगिता में मुंबई, महाराष्ट्र के किशन गुप्ता को इलेक्ट्रिक कार का अखिल भारतीय विजेता घोषित किया गया। नरेंद्र गुप्ता वेस्ट और सेंट्रल से रीजनल टॉपर रहे, जिन्होंने लग्जरी बाइक जीती।

पुरस्कार समारोह पॉलीकैब के वार्षिक लॉयल्टी प्रोग्राम – ‘पॉलीकैब एक्सपर्ट्स’ का हिस्सा है, जो इलेक्ट्रीशियन को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मान्यता देता है। इस आयोजन के साथ, कंपनी को इलेक्ट्रीशियन के प्रयासों को उजागर करने के लिए एक प्रभावी प्लेटफॉर्म स्थापित करने की उम्मीद है।

पुरस्कार समारोह के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए, पॉलीकैब इंडिया लिमिटेड के प्रेसीडेंट और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर नीलेश मलानी ने कहा, ‘‘पॉलीकैब में हम अपनी वैल्यू चेन में मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। पॉलीकैब एक्सपर्ट्स एनुअल रिवार्ड्स पूरे भारत में हमारे इलेक्ट्रीशियन की सराहना करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक अनूठा प्लेटफॉर्म है। कार्यक्रम का उद्देश्य इलेक्ट्रीशियन के जीवन को बदलना और उन्हें और अधिक पेशेवर बनाकर उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना है।’’

————छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

पॉलीकैब ने इलेक्ट्रीशियन वार्षिक पुरस्कार समारोह में प्रदान किए इलेक्ट्रिक कार, प्रीमियम बाइक


काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज...

सामाजिक कुरीति एवं कुप्रथा पर आधारित भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल यादव के शानदार अभिनय से सजी महिला प्रधान  इस वेब सीरीज का एक के बाद एक एपिसोड हर शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा। केंद्रीय भूमिका में काजल यादव इस वेब सीरीज के अलग-अलग एपिसोड में कई शेड्स में नजर आने वाली हैं। साथ ही निगेटिव भूमिका में विनीत विशाल काफी अलग दिखने वाले हैं।

गौरतलब है कि फिल्म प्रोडक्शन हाउस ‘जेपी स्टार पिक्चर्स’ जहाँ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान देते हुए कई बड़े स्टार के साथ भोजपुरी फिल्मों में निर्माण में सक्रिय है, वहीं एक से बढ़कर एक मधुर म्यूजिकल वीडियो अल्बम सांग का भी निर्माण किया है। इसके अलावा अब यह प्रोडक्शन हाउस भोजपुरी वेब सीरीज के निर्माण में सक्रिय हो गई है। इसी कड़ी में जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का निर्माण किया है, जिसका सेकंड एपिसोड बहुत पसंद किया जा रहा है। जिसमें कुरीति व कुप्रथा का मार्मिक चित्रण किया गया है।

भोजपुरी वेब सिरीज ‘हमार कनिया माई’ में दिखाया गया है कि अदाकारा काजल यादव की शादी एक अबोध बालक के साथ कर दी गई है। यह एक अनोखे विषय पर बनाई गई वेब सीरीज है, जो दर्शकों को जागरूक करने व संदेश देने का कार्य करेगी।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिने जगत में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फ़िल्म देने में अपना अहम योगदान दे रही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के तले निर्मित की गई भोजपुरी वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ के निर्माता उमा शंकर प्रसाद हैं। निर्देशक सुजीत वर्मा हैं। एसोसिएट प्रोड्यूसर आयुष राज गुप्ता हैं। कथा-पटकथा व संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखा है। छायांकन इमरान के, संकलन संतोष आर्या, पार्श्व संगीत पवन मुरादपुरी व अविनाश का है। लाइन प्रोड्यूसर राकेश तिवारी, प्रोडक्शन कन्ट्रोलर मोतीराम हैं।

कला विनोद कुमार यादव व दिनेश कुमार यादव, कॉस्टयूम विद्या-विष्णु का है। प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। कलाकार काजल यादव, विनीत विशाल, शौर्य पाठक, करण सोलंकी, उधारी बाबू, बबिता सिंह, निशा तिवारी, राजू बाबा, अमित शर्मा, साहिल शेख, नम्रता कुमारी और अन्य हैं।

काजल यादव बनी कनिया माई, वेब सीरीज ‘हमार कनिया माई’ का सेकंड एपिसोड ‘जेपी स्टार पिक्चर्स भोजपुरी’ पर हुआ रिलीज

प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत मनन तिवारी, हैप्पी की भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न...

हमेशा बेहतरीन और संपूर्ण पारिवारिक फिल्म दर्शकों के बीच लाने वाले एक्टर मनन तिवारी एक बार फिर बहुत ही शानदार व अश्लीलता से कोसो दूर साफ-सुथरी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म का संगीतमय मुहूर्त मुंबई में किया गया है।

फिल्म के मुहूर्त के समय फिल्म के निर्माता, निर्देशक, गीतकार, हीरो, हीरोइन सहित बहुत से गणमान्य जन मौजूद थे। फिल्म के मुहर्त का गीत फेमस सिंगर मनोज मिश्रा की मधुर आवाज में किया गया, जिसे संगीतबद्ध किया सच्चिदानंद कवच ने और रिकॉर्ड किया म्यूजिक रिकॉर्डिस्ट राकेश शर्मा ने।

गौरतलब है कि भोजपुरी दर्शकों को साफ-सुथरी पारिवारिक फ़िल्म बनाने के लिए आगे आई ‘प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट’ बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ की मेकिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है। इस फ़िल्म की शूटिंग फरवरी माह से उत्तर प्रदेश के जिला बलिया के विभिन्न लोकेशन पर किया जाएगा। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’ नजर आने वाले हैं। उनकी जोड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है।

इस फिल्म के निर्देशक विशाल बुराडे हैं। फिल्म के निर्माता मानवेन्द्र तिवारी, सह-निर्माता विश्वेश्वर साहनी, आशुतोष त्रिपाठी हैं। इस फिल्म के लेखक-गीतकार-संगीतकार सच्चिदानंद ‘कवच’ हैं। सिंगर आलोक कुमार, मनोज मिश्रा, पामेला जैन, खुशबू जैन, प्रियंका सिंह, संजय महतो हैं। छायांकन दया शंकर सिंह, मारधाड़ सुयोग आर. रिजाल, कला अशोक विश्वकर्मा का है। मुख्य कलाकार मनन तिवारी, आशीष खाम्बे ‘हैप्पी’, ग्लोरी मोहन्ता,  के के गोस्वामी, राजेश तोमर, बी.एन. तिवादी, प्रिया पांडेय, बीना पाण्डेय, दुर्गेश शुक्ला, रामाश्रय यादव इत्यादि हैं। अन्य प्रमुख कलाकारों का चयन जारी है।

प्रभुराज यू इंटरटेनमेन्ट प्रस्तुत मनन तिवारी, हैप्पी की भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम जोगी’ का संगीतमय मुहूर्त संपन्न