nav-left cat-right
cat-right

5th PANACHE IMAGE AWARD By Vishal Kapoor VK

The evening was full of glitz & glam enchanted with elites & celebs from industry at Sahara Star to witness the PANACHE moment curated by Vishal Kapoor VK the founder & director at PANACHE IMAGE AWARD. Celebrities include Mika Di Vohti Fame Akanksha Puri who bagged Most Stylish Actress Of The Year, Femina Miss India RU MANYA SINGH for the Pride Of Nation, SNEHA WAGH for The Most Popular Fashionable Negative Lead Actress , DONAL BISHT for Most Sensational Actress Of The Year, VAISHNAVI MACDONALD for Most Popular Actress In Indian Television & Cinema, NEELU KOHLI for Best Actress Face Of All Time In Hindi Cinema & Television, TWINKLE VASHISHT for Challenging Face Of The Yea , SANJAY GAGNANI for Most Stylish Actor Of The Year, VIJAY GANGULY for Best Choreographer Of The Year, LUCKY DANCER for Digital Star Of The Year, & Many More.

The Esteemed Guest Of Honours were Amith Tayagi the Executive Editor at India Today Group & Mr. Shhyam Singhania Chairman at ENARR GROUP & Chief Publisher at Films Today Magazine.

 

5th PANACHE IMAGE AWARD By Vishal Kapoor VK

कनीशा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाले बिग बजट वीडियो सांग ” धुँआ धुँआ ” का चेहरा बनीं आश्रम फेम ” त्रिधा चौधरी “...

निर्देशक प्रकाश झा की चर्चित वेब सीरीज आश्रम में अपने बोल्ड लुक और अभिनय से सुर्खियां बटोरने वाली त्रिधा चौधरी जल्द ही एक बिग बजट म्युज़िक वीडियो धुआं धुआं में नजर आएंगी। धुआं धुआं सॉन्ग के निर्माता विनोद पालीवाल, अनवर शेख और सह निर्माता वृंदा भंडारी ने आज मुम्बई, जुहू के पांच सितारा होटल सी प्रिंसेस में अपनी टीम की क्रिएटिव हेड श्रुति शुक्ला के साथ ऎक्ट्रेस त्रिधा चौधरी को अनुबंधित किया। इस धमाकेदार म्युज़िक वीडियो की शूटिंग 14 फरवरी को मुंबई के एक स्टूडियो में बड़े पैमाने पर होगी।

इस सॉन्ग के निर्देशक देव थापे और ऋषि कुमार हैं जबकि कोरिओग्राफर हैं देव थापे, म्यूजिक है विवियन रिचर्ड्स का।

बता दें कि कोलकाता की रहने वाली त्रिधा चौधरी रील के साथ साथ रियल लाइफ में भी काफी बोल्ड और बिंदास हैं। आश्रम वेब सीरिज में अपने अभिनय से उन्होंने खूब धमाल मचाया था। इस वेब सीरिज के द्वारा अपनी अदाकरी से लोगों को दीवाना बनाने वाली त्रिधा चौधरी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी अब त्रिधा चौधरी अपने नए अवतार में धुआं धुआं के जरिये एक बार फिर लोगों का दिल जीतने वाली हैं।

होली 2023 में इस म्युज़िक वीडियो को रिलीज करने की योजना है। धुआं धुंआ एक खूबसूरत गीत और आकर्षक गीत है।

प्रोड्यूसर विनोद पालीवाल का दावा है कि धुआं धुआं एक ऐसा म्युज़िक वीडियो है जो ऑडिएंस के दिलों को छू लेगा। युवा पीढ़ी की पसन्द का ख्याल रखते हुए इसे बनाया जा रहा है और उम्मीद है कि यह वीडियो चार्टबस्टर और ब्लॉकबस्टर साबित होगा।

कनीशा फिल्म्स के बैनर तले बनने वाले बिग बजट वीडियो सांग ” धुँआ धुँआ ” का चेहरा बनीं आश्रम फेम ” त्रिधा चौधरी “

मालदीप में राघव नय्यर ने आफताब शिवदासानी के साथ मिलकर खेला फुटबॉल मैच...

आईडी247 प्रेजेंट इंटरनेशनल टूरनिवाल का आयोजन मालदीप में किया गया। एशिया का पहला इंटरनेशनल सेलेब्रिटी फुटबॉल टूर्नामेंट हैं। जिसमें देश व विदेश के कई फिल्मी सितारों ने भाग लिया था। जिसमें बॉलीवुड फिल्म जगत से अभिनेता आफताब शिवदासानी, रोहित रॉय, शरमन जोशी जैसे कई सेलेब्स नजर आए। वही इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री उर्वशी रौतेला फिल्मी सितारों का उत्साह बढ़ाती हुई नजर आई। इन सब बातों के इतर एक अभिनेता ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और वो अभिनेता है राघव नय्यर। अब आप सोच रहे है कि वो कैसे तो वो ऐसे कि राघव नय्यर एक भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता है। जिन्होंने अपनी पहली ही भोजपुरी फ़िल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से इंडस्ट्री को हिला के रख दिया था। इन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे दिनेश लाल यादव, पवन सिंह, रानी चटर्जी के साथ काम किया है। अब इस टूरनिवाल में राघव के शामिल होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि राघव की फिल्म जगत में कितने पॉपुलर हैं। टूरनिवाल का आयोजन नेशनल स्टेडियम माले में किया गया था। इस मौके पर राघव नय्यर ने कहा कि फुटबॉल मैच बहुत ही उत्साहजनक रहा। हमारे और विदेशी सितारों के बीच हुए इस मैच में कोई टीम नहीं जीत पाई थी मैच टाई हो गया। फिर भी माले सरकार के द्वारा सभी आये सितारों को स्मृति चिन्ह और उपहार दिए गए हैं। वही सरकार के द्वारा हमारे अफरा तफरी की भी व्यवस्था की गई थी। माले के दिन मुझे हमेशा याद रहेंगे।

मालदीप से आने के बाद राघव ने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह से मुलाकात की। और उनके साथ अजने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा की। साथ ही आपको बता दें कि दोनों की आगामी भोजपुरी फिल्म याराना रिलीज होने वाली है। जिसकी शूटिंग लंदन हुई थी। फिल्म में राघव का बेहद ही स्ट्रॉग कैरेक्टर है। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

मालदीप में राघव नय्यर ने आफताब शिवदासानी के साथ मिलकर खेला फुटबॉल मैच

भारतीय म्युज़िक वीडियो की दुनिया में नई क्रांति लाएगा अनूठा सॉन्ग “तेरी मेरी दास्तान”...

निर्देशक नितिन चंद के इस पीरियड बैकग्राउंड पर बेस्ड वीडियो में नेपाल के स्टार्स आर आर खड़का व आंचल शर्मा आएंगे नज़र

फिल्मों में आपने ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित कहानियां देखी होंगी लेकिन संभवतः पहली बार भारतीय म्युज़िक वीडियो जगत में एक ऐसा अल्बम आ रहा है जो एक पीरियड फ़िल्म की फीलिंग देगा। जी हां, गाने का नाम है “तेरी मेरी दास्तान”, जिसे निर्देशक नितिन चंद ने बड़ी कुशलता से डायरेक्ट किया है। ये अनूठा म्युज़िक वीडियो 8 फरवरी 2023 को ओरिजिनल म्युज़िक गैंग (OMG) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने जा रहा है, जिसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है।

सलमान खान की फ़िल्म “प्रेम रतन धन पायो”, अक्षय कुमार की फ़िल्म खिलाड़ी 786 के गीत “हुक्का बार” जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अद्भुत आवाज दे चुके सिंगर विनीत सिंह ने इस बेहतरीन गाने को अपनी आवाज़ दी है, गायकी में उनका साथ दिया है प्रतीक्षा श्रीवास्तव ने, जो अपनी सुमधुर आवाज़ के कारण अपने यूट्यूब चैनल पर ऑलरेडी काफी शोहरत हासिल कर चुकी हैं। संगीतकार अभिनव मेहर हैं, जबकि निर्माता सतीश शाह और आशुतोष उपाध्याय हैं।

एकदम फिल्मी स्टाइल में काफी भव्य रूप से फिल्माए गए इस वीडियो में नेपाल की चर्चित अदाकारा आंचल शर्मा और आर आर खड़का की जोड़ी नजर आएगी। इस वीडियो में पारस शाह और सोनू मिश्रा भी अभिनय में साथ देते हुए नज़र आएंगे।

गाने के कोरियोग्राफर सियोन श्रेष्ठा, डीओपी जोगेश गोराई व नवराज हैं। गाने की शूटिंग जयपुर के ऐतिहासिक महलों में बड़े पैमाने पर की गई है। थोड़ी शूटिंग नेपाल में भी हुई है।

वीडियो डायरेक्टर नितिन चंद ने बताया कि 16वीं शताब्दी के युग में सेट इस वीडियो की कहानी दो प्रेमियों की असीमित मोहब्ब्त की दास्तान है, जिसमें बेइंतहा प्यार है, साज़िशें हैं, धोखा है। वीडियो ये दर्शाता है कि सच्चा प्रेम हमेशा ज़िंदा रहता है। इसकी थीम काफी अलग है, किसी वीडियो सॉन्ग में पहली बार ऐसी कहानी प्रस्तुत की है कि दर्शक भी चौंक जाएंगे। कुछ मिनट के इस वीडियो में ऑडिएंस प्राचीन समय की सभ्यता, संस्कृति, राजा रानी का रहन सहन, तलवारबाजी, ऐक्शन, रोमांस सबकुछ देखने को मिलेगा।”

वीडियो के निर्माता एवं निर्देशक ये दावा करते हैं कि भारतीय म्युज़िक वीडियो की इंडस्ट्री में ऐसे विजुअल्स, सेट्स, कोरियोग्राफी और अदाकारी पहली बार दर्शकों को देखने को मिलेगी, जिसका सॉन्ग भी बहुत ही कर्णप्रिय है।

बता दें कि नितिन चंद बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली और हॉलीवुड में रॉबर्ट रोड्रिग्स को अपना मनपसंद डायरेक्टर मानते हैं। वह 2006 से 2009 तक टी सीरीज में  एडिटर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बाद में वह अपने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा काफी सारे म्युज़िक वीडियो कर चुके हैं।

नेपाल के चर्चित अभिनेता आर आर खड़का और टॉप ऎक्ट्रेस  आँचल शर्मा का यह पहला हिंदी अल्बम है, जो अपने विषय, भव्यता को लेकर रिलीज से पहले ही चर्चा में है।

 

भारतीय म्युज़िक वीडियो की दुनिया में नई क्रांति लाएगा अनूठा सॉन्ग “तेरी मेरी दास्तान”