nav-left cat-right
cat-right

खेसारीलाल यादव के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग

खेसारीलाल यादव के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मार्केटिंग हेड व फिल्म निर्माता विजय यादव ने सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू, सुपर एक्ट्रेस यामिनी सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके पहले विजय यादव ने पिछले साल ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव के साथ सुपर डुपर हिट फिल्म ‘बोल राधा बोल’ का निर्माण किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था और प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘हिंदुस्तानी’ फिल्म लेकर आ रहे हैं। जिसका शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार व सांसद रवि किशन के शुभ हाथों संपन्न हुआ था। बिग लेबल बन रही इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यमिनी सिंह फ्रेश जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आने वाली है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही यह फिल्म दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। इस फिल्म का गीत-संगीत भी बहुत ही मधुर व कर्णप्रिय बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि वेव म्यूजिक प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘हिंदुस्तानी’ का निर्माण बिग लेबल पर साँवरे फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। केंद्रीय भूमिका में प्रदीप पांडेय चिंटू और यामिनी सिंह हैं। उनकी केमेस्ट्री दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। बहुत सारी सुपरहिट फिल्मों के मार्केटिंग हेड विजय यादव इस फिल्म के निर्माता हैं। को-प्रोड्यूसर श्रद्धा यादव हैं। इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर संभाला है निर्देशक नील मणि सिंह ने। डीओपी माही शेरला, गीतकार छोटू सिंह यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार छोटे बाबा, सुनील झा ने। डांस मास्टर कानू मुखर्जी, एक्शन मास्टर दिलीप यादव, एस. मल्लेश, आर्ट डायरेक्टर राम बाबू ठाकुर, ईपी अखिलेश राय हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार प्रदीप पांडेय चिंटू, यामिनी सिंह, बृजेश त्रिपाठी, देव सिंह, बालेश्वर सिंह, मनोज द्विवेदी, संजू सोलंकी, लोटा तिवारी, गजेन्द्र त्रिपाठी, ग्लोरी मोहन्ता, सोनिया मिश्रा, रिंकू आयुषी, सुष्मिता मिश्रा, अनुराधा यादव, अर्जुन यादव, इन्द्रसेन यादव, केशव राम हैं तथा मेहमान भूमिका में ऋतु सिंह हैं।

 

खेसारीलाल यादव के बाद प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ विजय यादव ने पूरी की ‘हिंदुस्तानी’ की शूटिंग

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.