nav-left cat-right
cat-right

मुस्लिम लेखक अशफाक खोपेकर की पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन साधु-संतो के हाथों सम्पन्न

मुस्लिम लेखक अशफाक खोपेकर की पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन साधु-संतो के हाथों सम्पन्न

अशफाक खोपेकर द्वारा लिखित पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन महान अध्यामिक गुरु पायलट बाबा और‌‌ उन की शिष्या माता श्रद्धा  और माता श्वेता ‌के साथ शायर जाकिर, रऊफ चौधरी ने होटल ‌रमाडा जुहु मुम्बई में किया। यह एक बेहतरीन किताब है जो जीवन के उसूल सिखाती है और प्रेरणा देती है।

बता दें कि अशफाक खोपेकर दादासाहेब फाल्के फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं। वह वर्षो से दादा साहब फाल्के फिल्म फाउंडेशन अवॉर्ड का भव्य रूप से आयोजन करते आ रहे हैं। वह एक अनुभवी लेखक भी हैं और उन्होंने अपने सभी अनुभवों को इस किताब सच्चाई में पेश कर दिया है जो फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध है।

अशफाक खोपेकर ने प्रतिभाशाली गायकों और कलाकारों को एक उचित प्लेटफार्म देकर बड़ा और अनोखा कदम उठाया है। उनकी यह पुस्तक अवश्य पढ़ें जिससे काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा।

Take a look at this  book “Sachchayee”  writen by Ashfaque Khopekar on Flipkart

https://dl.flipkart.com/s/1be91INNNN

Social Media

https://www.facebook.com/k.ashfaque/

मुस्लिम लेखक अशफाक खोपेकर की पुस्तक “सच्चाई” का विमोचन साधु-संतो के हाथों सम्पन्न

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.