nav-left cat-right
cat-right

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London...

London: In an extraordinary feat of cultural diplomacy and advocacy, Dr. Sandeep Marwah, an adorned recipient of over 1100 awards from around the world, has once again etched his illustrious name into the prestigious World Book of Records London. This latest recognition comes for his exceptional role as a Cultural Ambassador and Cultural Representative, as well as Chair of seventy cultural forums representing different nations, a distinction bestowed upon him by the governments of 70 countries within a short span of time.

The distinguished award was conferred by H.E. Manghbhai C. Patel, Governor of Madhya Pradesh, and Diwakar Shukul, Chairperson of WBR London, in a grand ceremony held at the eminent House of Commons, British Parliament. The event witnessed the esteemed presence of notable dignitaries such as Ram das Bandhu Athawale, Union Minister of State, Government of India; Virender Sharma, Member of Parliament, House of Commons; Lord Rami Ranger, Member, House of Lords, British Parliament; Simon N. Ovens DL, Representative Deputy Lieutenant for the London Borough of Harrow; Pam Gosal, Member, Scottish Parliament & Deputy Chairman, Scottish Conservative and Unionist Party; Councillor Sunil Chopra, Mayor of Southwark; Councillor Bhagwanji Chohan, Ex-Mayor of Brent; Guru Ji Rajrajeshwar and Santosh Shukla, CEO, World Book of Records London.

Dr. Sandeep Marwah’s dedication and fervor have led to a beautiful symphony of cultural exchange between India and these 70 nations, fostering closer ties and mutual understanding. He has traversed the globe, passionately spreading awareness and understanding of India’s relationships with these diverse countries.

In a heartfelt acknowledgment, Dr. Sandeep Marwah extends his deep appreciation to the Presidents, Prime Ministers, Governors, Ministers, Ambassadors, and High Commissioners of these 70 nations. Together, they have woven a tapestry of 70 unique forums, each a testament to the power of culture, unity, and diplomacy.

This bouquet of countries includes Afghanistan, Armenia, Azerbaijan, Bosnia, Bahamas, Belarus, Brazil, Bulgaria, Cambodia, Chile, China, Comoros, Cyprus, Czech Republic, Cuba, Egypt, Fiji, Gabon, Gambia, Georgia, Germany, Ghana, Guatemala, Guyana, Hungary, Iceland, Iran, Iraq, Ireland, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Israel, Lebanon, Lesotho, Maldives, Malaysia, Mongolia, Montenegro, Morocco, Myanmar, Nepal, Nigeria, Panama, Papua New Guinea, Palau, Paraguay, Peru, Poland, Romania, Russia, Rwanda, Senegal, Serbia, Slovak, Slovenia, South Africa, Sudan, Tunisia, Turkmenistan, Trinidad & Tobago, United Kingdom, Uzbekistan, Uruguay, Venezuela, Vietnam, Wales, South Korea, DPR Korea, and Mauritius. This global mosaic that Dr. Sandeep Marwah has embraced and championed signifies his pivotal role as a true Global Cultural Ambassador.

Sandeep Marwah A Cultural Maestro Reinstated In World Book Of Records London

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा...

रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल का ग्रैंड फिनाले 16 सितंबर, 2023 को द क्लब मुंबई में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज, अरोमा मैजिक की सीएमडी ब्लॉसम कोच्चर सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। रिकवर्स मिस यूनिवर्सल 2023 के आयोजक संजीव कुमार और यूसुफ शाकिर भी वहां मौजूद थे। रिकवर्स एकेडमी के एमडी मिस्टर रिषभ गोसाईं भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

सेलिब्रिटी ज्यूरी मेम्बर्स में सना सूरी, शिल्पी चुघ भी उपस्थित रहीं। विशेष अतिथि में संगीतकार दिलीप सेन, सुनील पाल, योगेश लखानी, सिंगर राघव कपूर, सिंगर पूजा तिवारी सहित कई मेहमान मौजूद रहे।

इस शो की विनर मुम्बई की हनी सिंह, फर्स्ट रनरअप नियति पवार मुम्बई और सेकन्ड रनरअप नागपुर की स्पर्शिका घोषित की  गईं।

ग्रैंड फिनाले में ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड, ब्लॉसम कोचर ग्रुप, मैलोन फैशन वर्ल्ड का विशेष सपोर्ट प्राप्त रहा। फैशन मैगज़ीन पार्टनर फैशन हेराल्ड और रेडियो पार्टनर एफएम रेडियो 92.7 रहे।

शाहरुख खान के साथ सुभाष घई की फ़िल्म परदेस में अभिनय से सबका दिल जीत चुकी अदाकारा महिमा चौधरी ने इस शो के संदर्भ में स्टेज पर कहा कि संजीव कुमार ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है। देश भर से लड़कियां इस शो में हिस्सा लेने आईं। उन्हें आपने इतना अच्छा प्लेटफार्म दिया। आप हमेशा हंसते मुस्कुराते रहते हैं। मिस यूनिवर्सल की पूरी टीम बधाई और शुभकामनाओं की हकदार है।

आयोजक ने आगे कहा कि हमारा सपना इस फैशन शो के द्वारा पूरा हो रहा है। मिस यूनिवर्सल 2023 के माध्यम से हम नई उभरती मॉडल्स को एक अच्छा प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स यहाँ काफी उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी नजर आईं।

शो थीम प्रोडक्शन और यूनिवर्सल एंटरप्राइजेज एंड फ़िल्म ने काफी भव्य रूप से “मिस यूनिवर्सल 2023” के ग्रैंड फिनाले का मुम्बई में आयोजन किया। मिस यूनिवर्सल 2023 के लिए देश भर में ऑडिशन हुए और यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का ब्यूटी पेजेंट सिद्ध हुआ। इसमे बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़े स्टार्स डिज़ाइनर, कोरियोग्राफर ज्यूरी मेम्बर रहे। विनर, फर्स्ट रनरअप और सेकन्ड रनरअप को बेहतरीन क्राउन, सर्टिफिकेट मिला। वहीं उन्हें सीरीज और म्युज़िक वीडियो में अभिनय का अवसर भी दिया जाएगा। इस शो की एंकरिंग सिमरन आहूजा ने की।

मिस्टर मेलोन इस शो के निर्देशक थे और उन्होंने इस ब्यूटी पेजेंट की कोरियोग्राफी भी की थी जबकि सिया एसोसिएट डायरेक्टर शोथीम प्रोडक्शन थीं और विद्या लाते ने पेजेंट का मैनेजमेंट किया।

मेकअप लंदन स्कूल ऑफ मेकअप और ब्लॉसम कोच्चर द्वारा किया गया। काजल अग्रवाल द्वारा काजल एटलियर्स और मूनलॉर्ड बाय सोनम पाहुजा डिजाइनर्स थे।

 

महिमा चौधरी, मुग्धा गोडसे, ज़ोया अफरोज ने रिकवर्स एकेडमी मिस यूनिवर्सल 2023 के ग्रैंड फिनाले में बढ़ाई शोभा

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले शुरू हुई भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग, देखे किसकी खुलती है किस्मत...

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले भोजपुरी इंडस्ट्री के बेहतरीन फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने हाल ही में अपनी नौ फिल्मों की घोषणा की थी। जिसमें से उन्होंने पहली फिल्म लॉटरी की मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की रमणीय लोकेशनों पर की जा रही है। फिल्म में आपको भोजपुरी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और टीवी व बॉलीवुड अभिनेता अनिल रस्तोगी नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी के बारे में कुछ खास जानकारी निर्माता की ओर से नहीं दी गई है लेकिन फिल्म के नाम से ही ऐसा प्रतीति होता है कि ये फिल्म कॉमेडी, इमोशन और एक्शन का एक तगड़ा डोज लेकर आने वाली है।

इस फिल्म को लेकर निर्माता रत्नाकर को करने कहा कि हमने भोजपुरी फिल्म लॉटरी का मुहूर्त कर शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म में आपको बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। फिल्म में आपको गांव की माटी की महक तो बुजुर्गों की सीख, तो वही युवा वर्ग का अपने लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा देखने को मिलेगा। मैं कहानी के बारे में तो कुछ ज्यादा नहीं कह सकता हूं लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि ये फिल्म दर्शकों को एक संदेश जरूर देगी।

माही श्रीवास्तव ने कहा कि मैंने भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है। इस फिल्म के जरिए मैं भोजपुरिया दर्शकों के साथ -साथ गैर भोजपुरिया दर्शकों के दिलों में जगह बनाने को तैयार हूं। ये फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। क्योंकि फिल्म का नाम ही लॉटरी है। इसलिए अब इस फिल्म में किसकी लॉटरी लगती है ये तो देखने वाली बात है। निर्माता रत्नाकर कुमार जी का धन्यवाद जिन्होंने मुझे एक बार फिर से अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

अनिल रस्तोगी ने कहा कि जब रत्नाकर कुमार जी ने मुझे इस फिल्म ऑफर दिया तो मैंने झट से हां कर दी क्योंकि एक अभिनेता के तौर पर ऐसी कहानियां हर रोज किसी अभिनेता के पास नहीं आती है। जो दर्शकों को हर एक इमोशन दिखा सके।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स लिमिटेड के बैनर तले बन रही निर्माणाधीन फिल्म लॉटरी के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार, निर्देशक धीरू यादव, सह निर्देशक सतीश दुबे, राइटर धर्मेंद्र सिंह, म्यूजिक शाहिद खान, डीओपी समीर सय्यद, एक्शन इकबाल शेख हैं। वही फिल्म के अन्य कलाकारों में विनीत विशाल, सुकेश आनंद, ओमी कश्यप, रणविजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, संध्या सिंह, पप्पू यादव, सीमा मोदी, योगेश, बृज भूषण, काजल त्रिपाठी, सोनू कुमार, मुकेश यादव, ज़ुबैर खान हैं।

https://www.instagram.com/p/CxSi7KZsRRP/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

 

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के बैनर तले शुरू हुई भोजपुरी फिल्म लॉटरी की शूटिंग, देखे किसकी खुलती है किस्मत

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है...

रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर पटना कंकड़बाग स्थित सवेरा हॉस्पिटल पटना में रेडियोथेरेपी की अत्याधुनिक व सबसे उन्नत उपकरण linear accelerator vital beam version – 3 मशीन की शुरुआत रोगियों के उपचार के लिए किया जा चुका है। vital beam  version – 3 इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन है जिसका उपयोग जटिल से जटिल कैंसर के मरीजों के उपचार के लिए किया जाएगा। बिहार , उत्तरप्रदेश व झारखंड के मरीज अब यहाँ आ कर जटिलतम कैंसर का इलाज कम से कम दुष्प्रभाव के साथ करवा सकते हैं। इस मशीन के द्वारा 3DRT/imrt/igrt/rapid arc/sbrt/srs का इलाज भी सम्भव है।

अस्पताल परिसर में ही कार्यक्रम कर उक्त मशीन को मरीजो हेतु सौंपा गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पद्म श्री डॉ आर एन सिंह,आई एम ए अध्यक्ष डॉ शाहजानंद प्रसाद, डॉ प्रितांजली,राजद एम एल सी सह विस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह उपस्थित हुए।

उक्त मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सवेरा कैंसर अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ वी पी सिंह के कहा जटिल से जटिल कैंसर जिसका इलाज बहुत ही मुश्किल है वैसे कैंसर के लिए रेडियोथेरेपी बहुत सुरक्षित एवं कारगर तरीका है। इन सुविधाओं के लिए सूबे के मरीजों को मुम्बई,दिल्ली या विदेश की ओर जाना पड़ता था। लेकिन अब ये सारी सुविधाएं आपके अपने सवेरा अस्पताल में संभव है। डॉ वीपी सिंह ने अपने संबोधन में आगे कहा रेडिएशन से डरने की जरूरत नही है। इसके दुष्प्रभाव अस्थाई होते हैं जो इलाज खत्म होने पर धीरे धीरे स्वतः ही खत्म हो जाते हैं। सिकाई वाली जगह पर सिर्फ थोड़ी बहुत परेशानी होती है लेकिन वो भी दर्द रहित होती है। बिहार में सबसे कम दर या शायद भारत मे सबसे कम पैसों में इस मशीन के द्वारा हम कैंसर के इलाज के लिए तैयार हैं।

रेडिएशन वाली ये प्रक्रिया दो तरह से की जाती है। बाह्य (external beam radiotherapy) और अंतः (brekitherapy) रेडिएशन । इसमें मरीज के सिकाई वाली जगह पर जाली (orfit) बनाई जाती है फिर जाली के साथ c.t scan कर के DICORT के माध्यम से TPS (Treatment planning system) में ट्रांसफर किया जाता है जहाँ radiation oncologist एवं physiest मिल कर target volume पर प्लानिंग करते हैं फिर मरीज को ट्रीटमेंट रूम में मशीन द्वारा विकिरण किया जाता है। उक्त मौके पर डॉक्टर अमृता कुमारी,डॉ नीता इत्यादि ने भी अपने विचार रखें।

रेडियोथेरेपी के लिए विश्व की अत्याधुनिक मशीन  Vital Beam Version – 3 अब पटना के सवेरा हॉस्पिटल में इस वर्जन की भारत मे यह पहली मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज हेतु शुरुआत की जा चुकी है

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra...

GOVERNOR APPRECIATED HARSHA VARDHAN SHRINGLA FOR GRAND SUCCEES AND PRAISING PM EFFORTS TO UNITE WORLD UNDER VASUDEVA KUTUMBHA.

Harsha vardhan Shringla chief coordinator of #G20 India is in town for G20 financial working group meeting in Mumbai.

All G20 countries delegates are for meeting, During his meeting he paid a courtesy visit to the honorable governor at Raj bhavan.

Highness governor Ramesh bais had well received and also launched the version Hindi version of book “Yeh Safar Nahi Aasan” by the hands of honorable Governor .

Also chief coordinator hand over a state symbol of “Chatrapathi Shivaji Maharaj idol ” to Governor.The decision was very interactive about G20 achievements of Prime minister in summit getting world under one roof “Vasudeva kutambha” and also how Maharastra was so helpful in G20 meetings !

During meeting other dignitaries were Srinivasan Narayanaswamy chief strategy officer monarch group, Pratipda dash head capital market SBM bank & Dr. Khalid shaikh MD of Sai Hospitals.

 

#G20 Cheif Coordinator Meets Honourable Governor Of Maharastra