nav-left cat-right
cat-right

Great Gala Opening of 9th Global Literary Festival Noida 2023...

Noida, India – The 9th edition of the Global Literary Festival Noida, organized by the Asian Academy of Arts in collaboration with the International Chamber of Media and Entertainment Industry, commenced with grandeur and grandiosity at Marwah Studios in Noida Film City. This remarkable event has successfully brought together representatives from seventy countries, including esteemed authors, writers, poets, and artists from diverse regions, all united to celebrate the essence of love, peace, and unity through the medium of Art and Culture, echoing the festival’s slogan: ‘G-70: Uniting through Art and Culture.’

The festival was inaugurated amidst fervor and enthusiasm, as distinguished guests and attendees witnessed the ceremonial lighting of the lamp, a symbolic representation of enlightenment and wisdom. Following this, a garlanding of Lord Ganesha took place, signifying auspicious beginnings.

Dr. Sandeep Marwah, President of GFJN and Chancellor of AAFT University, expressed his excitement at the festival’s opening, highlighting the convergence of creative minds from around the world. He emphasized the festival’s mission to bridge nations through the spirit of literature and artistic expression.

H.E. Cho Hui Chol, the Ambassador of the Democratic Republic of Korea, extended his congratulations to Dr. Sandeep Marwah for this international showcase of literary and cultural exchange. Patricia Josephine NTYAM EHYA, Charge d’Affaires at the Embassy of Gabon, invited attendees to participate in another literary festival planned for Gabon, showcasing her enthusiasm for fostering cultural connections.

Cdr. K L Ganju, Hon. Consul General of the Union of Comoros, acknowledged the significant impact of events organized by ICMEI and Marwah Studios in strengthening bilateral relations between India and Comoros. Dr. Dewakaar Goel, a distinguished author with 17 published books, praised the festival as a global bridge connecting multiple countries through the power of literature.

Renowned writer Robin Bhatt commended the fusion of literature and film writing, a distinctive feature of this festival. Savita Singh, a celebrated author and poetess, lauded the grand scale and societal relevance of the Global Literary Festival Noida.

During the inauguration, a book on Amrita Shergil by Dr. Neelam Verma was unveiled, alongside the release of a poster honoring Ram Manohar Lohia, an Indian social worker. A painting exhibition of artists from all over India was also opened by the dignitaries. Dr. Marwah expressed his gratitude to the esteemed dignitaries present by presenting festival mementos, followed by a vote of thanks by festival director Sushil Bharti.

The Global Literary Festival Noida 2023 promises to be a captivating amalgamation of literary brilliance and cultural exchange, fostering meaningful dialogues and connections among the global literary community.

Great Gala Opening of 9th Global Literary Festival Noida 2023

Working Birthday For Operation Mayfair Star Anjali Sharma...

Birthdays are special occasions for everyone, a time to celebrate life, love, and accomplishments. For most people, birthdays are a time to relax, spend time with loved ones, and indulge in personal pleasures.

However, for an actress Anjali Sharma, the show must go on, even on her special day. ‘Operation Mayfair’ actress Anjali chose to work on her 27th birthday and delve into the dedication, passion, and commitment it takes to thrive in the world of entertainment. The actress is shooting for an upcoming project.

From the moment she stepped into the world of showbiz, our actress knew that her career would demand sacrifices, including the occasional sacrifice of her birthday celebrations. Growing up with a passion for acting, she had always been prepared to embrace the challenges that came with her chosen path.

Choosing to work on her birthday was not a decision taken lightly. It meant being away from family and friends during a time when most people come together to celebrate. However, she recognized that her career was more than just a job; it was her calling, her passion, and her lifelong dream. She understood that achieving success in the highly competitive world of entertainment required dedication, commitment, and the willingness to make certain sacrifices.

The diva, who is gearing up for the release of her movie ‘Son’ opposite Rajpal Yadav, has shot some amazing photoshoots for the festival of light, ‘Diwali’ and also in talks with few production houses for web-series and movies.

   

Working Birthday For Operation Mayfair Star Anjali Sharma

टुनटुन यादव, नेहा राज और चांदनी सिंह का भोजपुरी गाना ‘कs जना के डहले’ एवरेस्ट भोजपुरी से हुआ रिलीज...

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर एक्टर टुनटुन यादव अपने निराले अंदाज से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं तो पॉपुलर सिंगर नेहा राज अपनी बुलंद आवाज का जादू चला रही हैं। तो वहीं भोजपुरी फिल्मों की फेमस एक्ट्रेस चाँदनी सिंह अपनी अदाकारी से महफ़िल लूट लेती हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाके के साथ एंट्री करने वाली म्यूजिक कंपनी एवेरेस्ट भोजपुरी ने टुनटुन यादव, नेहा राज और चांदनी सिंह की तिकड़ी में बहुत ही मजेदार भोजपुरी सांग ‘कs जना के डहले’ लेकर आडियंस के बीच लेकर आई है। जो ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

यह मस्ती भरा वीडियो सांग टुनटुन यादव और चांदनी सिंह पर पिक्चराइज किया गया है। वे दोनों स्टार पहली बार एक साथ किसी गाने में परफॉर्म किये हैं, जोकि देखते ही बनता है। इस गाने को टुनटुन यादव और नेहा राज ने मधुर स्वर में गाया है। यह वीडियो सांग सुनने व देखने में बहुत ही प्यारा लग रहा है। इस गाने का पिक्चराइजेशन काफी रिच किया गया है। गाने के वीडियो में लोकेशन और ड्रेस पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। इस गाने की मेकिंग में काफी खर्च किया गया है, जोकि वीडियो में दिख रहा है।

एवेरेस्ट एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘एवेरेस्ट भोजपुरी’ म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ गाना ‘कs जना के डहले’ के सिंगर टुनटुन यादव और नेहा राज हैं। उनकी आवाज का जादू आडियंस के बीच खूब चल रहा है। गीतकार आजाद सिंह के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार विशाल सिंह ने। इस गाने के वीडियो में टुनटुन यादव और चाँदनी सिंह ने जमकर धमाल मचाया है। उनकी केमेस्ट्री और डांस फुल टू धमाल मचा रहा है। इस गाने का निर्देशन किया है ट्रेंडिंग डारेक्टर जीतू भोजपुरिया ने। कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार, डीओपी प्रतीक पाठक, नीतीश राय, एसोसिएट डायरेक्टर अंकित मिश्रा, एडिटर प्रशांत सिंह हैं।

गौरतलब है कि एवेरेस्ट भोजपुरी म्यूजिक कंपनी से भोजपुरी के सभी स्टार सिंगर एक्टर व एक्ट्रेस गानों में नजर आने वाले हैं। इस म्यूजिक कंपनी से सभी बड़े स्टार व पापुलर सिंगर एक्टर को जोड़ लिया गया है, जिनके एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने गाने एवेरेस्ट भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर हमेशा देखने को मिलता रहेगा।

एवरेस्ट भोजपुरी से टुनटुन यादव, नेहा राज का गाना ‘कs जना के डहले’ में चाँदनी सिंह ने गिराई बिजली

अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च...

अजमेर, 4 अक्टूबर 2023, वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक एक प्रोडक्शन हाउस और म्युज़िक कंपनी है। इस बैनर तले सौ से ज्यादा म्युज़िक वीडियो बनाए जाने वाले हैं जिनकी जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर कंपनी को लॉन्च किया गया। इसकी प्रोड्यूसर फातिमा खान हैं। उन्होंने यहां दरगाह पर हाजिरी लगाई और चादर चढ़ाई।

15 दिनों बाद इस बैनर तले म्युज़िक वीडियो की शूटिंग शुरू होने जा रही है। इसका पहला शेडयूल कश्मीर में होगा।  पहले शेड्यूल में 6 गाने फिल्माए जाएंगे। उसके बाद बैक टू बैक गानों की शूटिंग होगी जिन्हें  वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक पर रिलीज किया जाएगा। इस बैनर तले बनने वाले प्रोजेक्ट्स में न्यू कमर्स आर्टिस्ट्स को चांस दिया जाएगा, उनपर गाने फिल्माए जाएंगे। नए कोरियोग्राफर, म्युज़िक कम्पोज़र और सिंगर को भी मौका मिलेगा।

बॉलीवुड के उन लिजेंड्री सिंगर्स के गाने भी वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक द्वारा बनाकर रिलीज किए जाएंगे, जिन्हें काफी समय से गाने के अवसर नहीं मिल रहे हैं।

इस कंपनी का पहला सॉन्ग वडाली ब्रदर्स का गाया हुआ गीत होगा। इसी म्युज़िक वीडियो के साथ यह कंपनी आधिकारिक रूप से लॉन्च की जाएगी।

प्रोड्यूसर फातिमा खान ने यहां गरीबो को लंगर भी खिलाया। कास्टिंग डायरेक्टर जेनेट एलिस प्रजापति हैं। अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सय्यद कुतुबुद्दीन शकील, डॉ पीर सय्यद नजमुल हसन चिश्ती, सैयद हदीस अहमद, सय्यद हूर अहमद चिश्ती ने सभी को ज़ियारत करवाई। इस कंपनी की पीआरओ नजमा शेख हैं।

   

अजमेर में ख्वाजा साहेब की दरगाह पर फातिमा खान का प्रोडक्शन हाउस “वीएफए फ़िल्मस एंड म्युज़िक” हुआ लॉन्च

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू...

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की नई भोजपुरी फिल्म ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। हाल ही में निर्माता रत्नाकर कुमार ने इस फिल्म की घोषणा की थी। फिल्म ‘छठ के बरतिया’ में स्मृति सिन्हा, माही श्रीवास्तव, अंशुमान मिश्र, समर्थ चतुर्वेदी, ऋतु पांडेय, प्रतिभा साहू, शुभकिशन शुक्ल, पंकज सिन्हा, अशोक गुप्ता, राजेश सिंह, अभिषेक उपाध्याय, सूर्य द्विवेदी, उज्ज्वल दुबे, दिलीप पांडेय, सौम्या, गुंजन तिवारी, अनामिका तिवारी एंड पारुल प्रिय सहित कई कलाकार हैं। इस फिल्म का निर्माण भव्य पैमाने पर किया जा रहा है। इसकी शूटिंग उत्तरप्रदेश से लेकर मुंबई में की जाएगी। इस फिल्म में दर्शकों को छठ के व्रत की महिमा के बारे पता चलेगा कि ये व्रत लोगों के लिए कितना मायने रखता है। वही फिल्म में माही श्रीवास्तव भी नजर आने वाली है।

निर्माता रत्नाकर कुमार और  कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि ये छठ के बरातिया छठी मईया के ऊपर बनने जा रही है। जिसमें आपको छठ के व्रत की महिमा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। ये कहानी पृरी तरह से धार्मिक परिवेश में बनाई जा रही है। इस व्रत को करने के लिए लोगों विदेश से भी देश में आते हैं। ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाहॉल में आने को मजबूर कर देंगी। क्योंकि इसकी कहानी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी।

वही इसके फिल्म के निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव और निवेदिता कुमार हैं। इस प्रोजेक्ट को देव पांडेय ने डिजाइन किया है। फिल्म का निर्देशन निर्देशक कन्हैया एस विश्वकर्मा, डीओपी जगमिंदर हुंदल (जग्गी पाजी), राइटर सभा वर्मा, संगीत साजन मिश्र, एडिट गुरजेंट सिंह और वीएफएक्स रितेश दफ्तरी हैं।

https://www.instagram.com/p/CxnySODM3C-/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

उत्तर प्रदेश में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की भोजपुरी फिल्म में ‘छठ के बरतिया’ की शूटिंग शुरू