nav-left cat-right
cat-right

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’ ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल...

पायल देव सॉन्ग  का नया गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. पायल देव का नया गाना लोगों का दिल छू रहा है.

पायल देव सॉन्ग  नया गाना रिलीज म्यूजिक इंडस्ट्री में राज करने वाली सिंगर पायल देव की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अब पायल का एक और गाना रिलीज किया गया है, जो कि दिल को छू लेने वाला है।

पायल देव का नया वीडियो सॉन्ग Whim Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल ‘मैं तेरे इश्क में’ मैं तेर इश्क में है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे पायल देव के साथ राज बर्मन ने गाया है। गाना रिलीज होने के बाद से रील्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने को करिश्मा शर्मा और कमल कुमार के साथ वादियों में शूट किया गया है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं। इसके निर्माता आरती शर्मा व कमलेश कुमार पंडित तथा सह निर्माता  आशिफ खान हैं साथ ही इसमें राशिद खान जी ने म्यूजिक दिया है और इस गाने का निर्देशन अक्षय अगरवाल ने किया है।क्रिएटिव प्रोड्यूसर शेख साजिद अली और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज कुमार हैं। साथ ही इस गाने के लिए विशेष धन्यवाद जीरो कैपिटल को दिया गया है।  करिश्मा शर्मा और कमल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों वादियों में रोमांस कर रहे हैं। Whim Music के साथ पायल देव का ये पहला गाना है। निर्माता आरती शर्मा और भी बड़े अच्छे मिलोडी रोमांटिक सॉन्ग गाने लेकर आने वाले हैं.

पायल देव म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वो एक बेहतरीन गायिका और संगीतकार हैं। वो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत गाती और लिखती हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘अब तोहे जाने न दूंगी’ के साथ ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ‘भरे बाजार’ और ‘मरजावां’ के लिए ‘तूम ही आना’ जैसे गानों को गाया है।

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल,

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन...

हिंदुओ को एक जुट करने में उद्देश्य से हनुमान सेना दिल्ली का गठन किया गया है। इसके साथ ही गठन के मौके पर मौजूद सदस्यों द्वारा हिंदुओं को एकजुट करने का भी संकल्प लिया गया। जगत गुरु स्वामी देवादित्यानंद सरस्वती के मार्गदर्शन में  संगठन संचालित होगी। संगठन का गठन व इसकी घोषणा के मौके पर ही  सर्वसम्मति से सेना का अध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को चुना गया है। विपिन श्रीवास्तव ने संगठन के विषय मे बताया कि सनातन धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ उनको एकजुट के उद्देश्य से इस सेना का गठन किया गया है।

उन्होंने आगे कहा कि इस संगठन के पीछे का मुख्य उद्देश्य हिंदुओ को हिंदू सनातन संस्कृति के प्रति जागरूक करना है, ताकि लोग अपनी संस्कृति व धर्म को समझ सके।  संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा समय समय समाजकल्याण हेतु कई तरह के जागरूकता कार्यक्रम, बच्चों के लिए वैदिक शिक्षा कार्यक्र,महिलाओं के लिए रोजगारोन्मुखी कार्यक्रम व युवाओं के लिए भी कई कार्यक्रमो के आयोजन करने की योजना हैं।

सर्वसम्मति से हनुमान सेना का अध्यक्ष विपीन श्रीवास्तव को चुना गया सा ही उपाध्यक्ष काजल राजपाल,सचिव विष्णु दत्त शर्मा व कोषाध्यक्ष राहुल मिश्र को नियुक्त किया गया। मौके पर रितेश एडवोकेट,पूजा शाम्बनी व कई अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित रहें।

हिंदुओं को एकजुट करने के उद्देश्य से हनुमान सेना का गठन

All Eyes On DELHI BUS : Film’s Spectacular Launch Paves The Road To November 29 Release...

Delhi Bus: Shaping Conversations Around Gender Violence in India

Cinema has long been a medium for social change, and Delhi Bus, releasing on November 29, 2024, is poised to be a landmark film in the fight against gender violence. Directed by Sharique Minhaj, written by Amit Gupta and produced by Vipul Shah, the movie reexamines the 2012 Delhi gang rape case—a tragedy that became a rallying cry for justice and systemic reform.

With a gripping narrative and exceptional performances by Divya Singh, Neelima Azeem, Aanjjan Srivastav, and Sanjay Singh, Delhi Bus takes the audience into the heart of the emotional and legal battles faced by the victim’s family. The film goes beyond dramatization, exposing the societal attitudes and systemic inefficiencies that allow such heinous crimes to occur.

The recently released trailer has ignited conversations nationwide, offering a preview of the film’s raw emotion and intense courtroom drama. Early reviews suggest that Delhi Bus has struck a delicate balance between honoring Nirbhaya’s story and encouraging viewers to reflect on their responsibilities in addressing gender inequality.

This November, step into a theater not just to watch a movie but to engage in a conversation that India—and the world—desperately needs. Delhi Bus is a poignant reminder of the power of resilience, hope, and the collective demand for justice.

All Eyes On DELHI BUS : Film’s Spectacular Launch Paves The Road To November 29 Release

Enjoy The Paradise Of Kashmiri Culture, Food And Valleys – PUMBUCH A Unique Event For The First Time In Mumbai After Three Decades...

Enjoy the paradise of Kashmiri culture, food and valleys – ‘Pumbuch’ (A Grand Cultural and Food Art Festival) a unique event for the first time in Mumbai after three decades.

The grand event of ‘Pumbuch’, the cultural, art, architecture and food festival of Mumbai, is being organized this year at Infiniti Mall in Malad suburb of Mumbai. The organizer of ‘Pumbuch’ festival is Mrs. Suparna Sapru. This event was held from 22nd November to 24th November. Where you will get a first-hand experience of Kashmir. This live event will showcase the music, dance, art, cuisine and crafts of Kashmir with live demos of each aspect. Many famous film artists and cultural artists are attending the event, which included Deepak Parashar and Sandeepa Dhar. Famous Kashmiri singer Dilip Langoo, who has fused traditional folk songs and Urdu Gazals, will be present in this festival. Famous Sufi artist Noor Mohammad and rising stars of Kashmiri music Rahul Wanchoo and Harshita Pandita will be present and perform. In the dance category, Jackson Group will perform their dance performances, whereas Pambuch has come up with beautiful Phyrans and other facets of Kashmiri costume. The Jammu-based troupe blends traditional and contemporary dance.

Bollywood icons like Sandeepa Dhar, Kiran Kumar, Tej Sapru, Preeti Sapru, Lalit Parimoo, Deepak Parashar and Padmini Kolhapuri, K K  Raina graced the event.

Traditional Kashmiri cuisine is on offer here where people can enjoy all the Wazwan, Kahwa and traditional vegetarian dishes, sweet dishes and desserts.

The event also has a Handicrafts and Arts Gallery where you can see and purchase many gorgeous items made by Kashmiri artisans like Pashmina Shawls, Paper-Mache Art, Handwoven Carpets and much more.

The people of Mumbai are invited to attend the three-day Kashmiri cultural event “Pumbuch” comprising fashion, music and cuisine. They will be able to see Kashmir’s music, art, cuisine and the art of traditional artists and buy Kashmir related items in Mumbai itself. The event is being attended by many eminent personalities from the film industry every day. On the first day, 22 November, this Kashmiri program was inaugurated in the presence of actor Deepak Parashar and Sandeepa Dhar and they also enjoyed this ceremony.

Suparna Sapru told that Pumbuch festival is the first event to be held in about 34 years which includes a combination of Kashmir’s art, culture, music, dance, clothes, architecture and food items etc. People of India have been familiar only with the beauty of Kashmir and some special clothes and food items, but in this festival they will be able to know the whole essence of Kashmir. Kashmir is not just a 500-year-old state but it is as ancient as Sanatan. Many secrets and arts are hidden in this land of sages, a glimpse of which will be seen in Pumbuch.

Suparna Sapru has requested the government for cooperation so that not only the people of India but also the people of abroad can connect with the art, architecture, culture, food and beauty of Jammu and Kashmir. Some arts of Kashmir are becoming extinct, it should move forward again, the youth should connect with them and the economy should develop.

Director Superna Sapru heartily appreciated Directorate of Handicrafts JK govt., Directorate of Tourism JK govt. their artisans, team Kashmiri Pandit Association Mumbai for their support.

Enjoy The Paradise Of Kashmiri Culture, Food And Valleys – PUMBUCH A Unique Event For The First Time In Mumbai After Three Decades

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?...

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस फिल्म की कहानी का क्रेडिट अमित गुप्ता को नहीं मिला है। इसलिए इस फिल्म के सभी निर्माताओं के खिलाफ शिकायत पुलिस स्टेशन में हो गई थी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, एकता कपूर, शोभा कपूर, विमल लाहोटी, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, राज शांडिल्य और विपुल डी शाह हैं।

पुलिस स्टेशन में शिकायत के बाद अमित गुप्ता को धमकियों के फोन आने लगे, जिसमें अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आए कॉल भी शामिल है। अमित गुप्ता का कहना है कि 5 नवंबर को करणी सेना के नेता सुरजीत सिंह राठौड़ ने एक अनजान नंबर से अमित गुप्ता को फोन किया और उनसे फिरौती मांगी और जान से मारने की धमकी दी। जबकी अमित गुप्ता का बार-बार यही कहना था, कि वो कानून के हिसाब से जा रहे हैं। जिस पर सुरजीत सिंह ने कहा कि मैं जिस जगह पर बैठा हूं, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। सुरजीत सिंह ने साफ लफ्जों में कहा कि अमित गुप्ता तुझे अगर अपनी जान बचानी है तो मुझे पैसे दे। वर्ना मैं तुझे जान से मार दूंगा। करणी सेना के नेता की इस तरह से बढ़ती गुंडागर्दी से साफ जाहिर होता है कि वो दशहत फैला रहे हैं। अमित गुप्ता को खुलेआम धमकी देने वाला ये सुरजीत सिंह राठौड़ है कौन और आखिर उसके पीछे है कौन? राजस्थान से आए ये लोग गुंडागर्दी करके बॉलीवुड में क्या यूं ही दशहत फैलाते रहेंगे। सुरजीत सिंह राठौड़ की तरफ से दी गई धमकियां सारी कॉल रिकॉर्डिंग अमित गुप्ता के पास है।

अमित गुप्ता ने जान से मारने की मिल रही धमकियों की शिकायत एक पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति, गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्मंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुंबई पुलिस कमिश्नर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस, डीसीपी से की है और एफआईआर दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं, उम्मीद है कि जल्दी उनकी एफआईआर दर्ज कर ली जाएगी।

अमित गुप्ता के वकील सुनील शुक्ला (एपेक्स ज्यूरिस एलएलपी के मैनेजिंग डायरेक्टर) ने बताया कि अमित गुप्ता के विवाद से संबंधित मेरा यह कहना है कि टी सीरीज ने अमित गुप्ता से सेटलमेंट के लेटर पर साइन करवाकर इस बात को माना है कि यह कहानी अमित गुप्ता द्वारा लिखी गई है। उसी कहानी पर फ़िल्म बनाकर उसे रिलीज़ करके अमित गुप्ता के साथ अन्याय किया गया है। न तो उन्हें मेहनताना दिया गया न फ़िल्म में क्रेडिट मिला।

अमित गुप्ता के कानूनी कार्रवाई शुरू करते ही उनको धमकियों के फोन आने लगे। हो सकता है ये धमकियां अमित गुप्ता को इसलिए दी जा रही हैं ताकी अमित गुप्ता कोर्ट ना जाए और अपना केस वापस ले लें। या फिर इसके पीछे कोई और मकसद है ये तो पुलिस की जांच के बाद ही पता चलेगा।

लेखक अमित गुप्ता को मिली जान से मारने की धमकी के पीछे कौन?

Disclaimer: The facts and opinions appearing in the article do not reflect the views of Our Website Or our Editors, We  does not assume any responsibility or liability for the same. It Is By News Source From PR Agency