nav-left cat-right
cat-right

वेब सीरीज़ “कठपुतली” की घोषणा, निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा की सीरीज में रितिका कुमावत बनीं पुलिस अधिकारी...

मुम्बई। 13 दिसम्बर 2024, ओटीटी और वेब सीरीज के इस दौर में एक और बेहतरीन वेब सीरीज़ “कठपुतली” की ऑफिशियल घोषणा मुम्बई के क्लासिक क्लब में हुए एक भव्य समारोह में की गई। महिला सशक्तिकरण के सब्जेक्ट पर आधारित इस सीरीज में रितिका कुमावत ने सेंट्रल किरदार निभाया है। सीरीज़ के निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा और अब्दुर्रहमान हैं। निर्देशक पंकज कपूर और संगीतकार इस्माइल दरबार व विवेक माहुनकर हैं। सभी मेहमानों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया, फिर राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम की शुरुआत हुई। ऎक्ट्रेस रितिका कुमावत ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है और वर्दी में उन्होंने इस कार्यक्रम में एक दृश्य के साथ धांसू एंट्री मारी।

निर्माता दीपक बी वर्मा ने कहा कि कठपुतली महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों पर बात करती है। कुप्रथा के नाम पर महिलाओं को समाज मे कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जाता है जबकि वे कठपुतली नहीं हैं, उनके दिल मे भी जज़्बात हैं एहसास हैं। यह सीरीज़ महिलाओं के ऐसे ही दर्द को दर्शाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चला रहे हैं। इस सीरीज के माध्यम से हम सब सरकार तक यह सन्देश पहुंचाना चाहते हैं कि समाज मे औरतों को महज एक कठपुतली न समझा जाए।

अभिनेत्री रितिका कुमावत ने कहा कि कठपुतली का हिस्सा बनकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका है जिसके लिए हम सब काफी तैयारियां कर रहे हैं। मैं दीपक वर्मा सर की आभारी हूँ कि उन्होंने मुझे इस सीरीज में केंद्रीय भूमिका निभाने का अवसर दिया। सीरीज में और भी कई नामी गिरामी ऐक्टर्स हैं जिनके साथ शूटिंग शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हूँ।

निर्माता दीपक बी वर्मा ने बताया कि इस सीरीज की शूटिंग 20 दिसम्बर से चौमू सामोद, मेहर कला गांव, जयपुर, राजस्थान में शुरू होने जा रही है। सीरीज में रितिका के अलावा जैकी श्रॉफ, अमित लेखवानी, पंकज कपूर इत्यादि नजर आएंगे। कई ओटीटी प्लेटफार्म से हमारी बातचीत जारी है जल्द ही इसकी रिलीज़ को लेकर भी हम आपको सूचित कर देंगे।

सीरीज कठपुतली के एडिटर आशीष म्हात्रे, कोरियोग्राफर आशीष पाटिल, आर्ट व प्रोडक्शन डिज़ाइनर कृष्णा ठाकुर, डीओपी सुदीप चटर्जी, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर नीता लुल्ला और ईपी अनिल रवाते हैं। रेनड्रॉप्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही वेब सीरीज में एक्शन, सॉन्ग, ड्रामा, इमोशन सबकुछ होगा।

सीरीज कठपुतली की घोषणा पार्टी में अदाकारा रितिका कुमावत का बर्थडे भी

शानदार केक काटकर मनाया गया।

  

वेब सीरीज़ “कठपुतली” की घोषणा, निर्माता राजीव कुमार, दीपक बी वर्मा की सीरीज में रितिका कुमावत बनीं पुलिस अधिकारी

IFTDA (Indian Film And Television Director Association) ELECTIONS On 15th Dec. 2024...

For Betterment Of IFTDA Vote For  Ashfaque Khopekar Group

दोस्तों

बुरे कर्मों का बुरा नतीजा यह कहावत नहीं हकीकत है। असिस्टेंट डायरेक्टर के हक़ की लड़ाई लड़ने 1959 में बनायी गयी असोसिएशन इफटडा आज वही काम छोड़कर  किसी डिक्टेटर का अड्डा बन चुकी है।  मानो न मानो यह हकीकत है कभी इफटडा ऑफिस आकर आजमालो। इफटडा मे अध्यक्ष अशोक पंडित के पर्सनल  और सोसायटी के‌ काम  हो रहे हैं  मेम्बर्स के लिए बनायी हुए लायब्रेरी में मेम्बर जा नहीं सकते। मनमानी तरीके से हमारी असोसिएशन का फंड का इस्तेमाल हो रहा है । मेम्बर्स की सारी सुविधाओं को खत्म कर दिया है।

दोस्तों इस मौके को हाथ से जाने जाने न दो इफटडा को मेम्बर्स की बनाना जरूरी है।डीक्टेटरशिप खत्म करनी जरूरी हैं।

मैं उम्मीद करता हु आप आप के अपने आशफाक खोपेकर ग्रुप को‌ इफटडा मेम्बर्स के इंसाफ की लड़ाई में  स्पोर्ट जरुर करोंगे

धन्यवाद

आशफाक खोपेकर

Cast your Prestigious  vote

on  15 Dec 2024

10am to 6 pm

Agenda:

* Impartial Medical Aid to all IFTDA Members

* Govt. Recognised Cine Workers Welfare Fund card for eligible Members

* Voicing for de-activated long standing members.

* Amendments of dictatorial clauses added in constitution.

* Helping unemployed Asst. Director & Director Members to get work.

 

IFTDA (Indian Film And Television Director Association) ELECTIONS On  15th Dec. 2024

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मनित हुए पीआरओ ब्रजेश मेहर...

मुंबई। डीपीआईएएफ ग्रुप इंडिया और दुबई द्वारा तीसरा मुंबई पुलिस आइकन अचीवर अवॉर्ड 2024 और नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड का आयोजन किया गया। भारतीय फिल्म और मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया गया। 9 दिसंबर  की शाम को इस शो में कई जाने माने लोगों को सम्मानित किया गया है। इस समारोह का आयोजन डीपीआईएएफ के संस्थापक कल्याणजी जाना एवं अंकित बाबुलकर जाना द्वारा पिछले कई सालों से किया जा रहा है।  शो के आयोजक कल्याणजी जाना एवं अंकित बाबुलकर जाना ने पुलिस विभाग और सामाजिक क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह अवार्ड शो का आयोजन करते आ रहे हैं।

पिछले कई वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े फिल्म प्रचारक ब्रजेश मेहर को सहायक पुलिस आयुक्त राजभवन सेक्रेटरी महाराष्ट्र रिहाना शेख,  सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया एवं दुबई अध्यक्ष नगमा खान, डीपीआईएएफ के नेशनल अध्यक्ष महिला एवं एक्ट्रेस अंकिता बांबुलकर जाना, जय भीम बसनिक, सोशल वर्कर युवा नेता गौरव अनिल शाह के हाथों से पुरस्कार प्रदान किया गया।

इस मौके पर ब्रजेश मेहर ने कहा कि कल्याणजी जाना ने मुझे इस सम्मान के काबिल समझा इस के लिए में उनका तहेदिल से धन्यवाद करता हूँ।  इस पुरस्कार के संस्थापक कल्याणजी जाना ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात है जो मैं इन सभी महविभूतियों को सम्मानित कर पा रहा है। ये इन सभी का सहयोग है जो मैं इस तरह का पुरस्कार समारोह कर पा रहा है।

इससे पहले भी ब्रजेश मेहर को कई पुरस्कारों से सम्मनित किया जा चुका है। इस साल का ये ब्रजेश को मिला 6 अवार्ड है।

इस बार समारोह में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, स्पेशल आईजी महाराष्ट्र मोहन राठौर, मुंबई बीजेपी सेक्रेटरी विनोद शेलर, सीनियर कामगार नेता एवं मुंबई बीजेपी पार्टी के उपाध्यक्ष  अभिजीत राणे, कामगार नेता एवं अध्यक्ष केके ग्रुप खालिद खान, सहायक पुलिस आयुक्त मॉरल सुरेखा बाबूराव कपिल, सहायक पुलिस आयुक्त राज भवन सेक्रेटरी रिहाना शेख, एपी बांगुर नगर पुलिस चौकी विवेक तांबे, सोशल वर्कर राम कुमार पाल, जकरिया लकड़ावाला,  साजिद पटेल, सहज मीडिया एंटरटेनमेंट इंडिया एवं दुबई के अध्यक्ष नगमा खान जी, सॉस नाइट लाइफ के अध्यक्ष चांद सेठ जी, एक्टर अली खान जी, पूर्व नगरसेवक श्री सुनील कोहली जी, एक्टर विकास मोहिते जी, उप-प्राचार्य मरोल पुलिस प्रशिक्षण केंद्र रविंद्र दलवी , अंधेरी(पूर्व),सहायक पुलिस आयुक्त नीलकंठ दामोदर पाटिल, पॉलिटिकल लीडर, बिजनेसमैन शोएब खान, सोशल वर्कर, युवा लीडर गौरव अनिल शाह,  फिल्म निर्माता विपुल शाह सहित कई दिग्गजॉन ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आपको बता दें कि कल्याणजी जाना अब जनवरी 2025 में दुबई में दूसरा भारत गौरव आइकन अवार्ड इंटरनेशनल, दूसरा दुबई ऐंड भारत इंटरनेशनल एक्सीलेंस अवार्ड और भारत ऐंड यूएई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो करने जा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारियां शुरू कर दी।

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नोबल पीस अवार्ड से सम्मनित हुए पीआरओ ब्रजेश मेहर

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल...

बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। काम की थकान मिटाने के लिए भी चाय पीकर फुर्ती लाई जाती है। जो लोग चाय के शौकीन हैं, उन्हें चाय मिलते ही ऐसा लगता है कि उन्हें दुनियाँ की सारी खुशी मिल गई है। ऐसे में प्रियंका सिंह और अंकित सिंह के मधुर आवाज में गाया हुआ चाहत चाय पर आधारित भोजपुरी लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी करके दिल जीत लिया है। वह साड़ी पहने बला की खूबसूरत दिख रही है और उनका साड़ी लुक देखते ही बन रहा है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड ऑफिस से थकान से चूर होकर घर पहुंचता है और थके होने की बात कहता है कि..

‘दिन भर कइले बानी काम धनिया, भइल बाटे बहुते थकान धनिया…’

तब जवाब माही श्रीवास्तव कहती है कि..

‘चली होन्ने सोफा पे हटाईं कुर्सी, आईं लेलीं राजा जी चाहत चाय के चुस्की, राउर बनल रही चेहरा पे हरदम मुस्की…’

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे चाय बहुत पसंद है और सुबह बेड से उठते ही जब गर्म गर्म चाय मिल जाती है तो दिन की शुरुआत मस्त हो जाती है। मुझे जब चाहत चाय पर गाने पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत एक्साईटेड हो गई थी। क्योंकि इस तरह के गाने पर पहली बार अदाकारी करने का मौका मिला था। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया। ऑडियंस को   यह सांग बहुत पसंद आ रहा है। इसका लोकेशन और गाने की मेकिंग देखते ही बन रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से कहना चाहती हूं कि अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ विंध्यवासिनी मीडिया एंड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह एंड अंकित सिंह ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके साथ एक्टर विकाश यादव शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है। स्पेशल थैंक्स नवरत्न पांडेय का है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

  

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

17th Global Film Festival Noida Inaugurated At Marwah Studios...

Noida: A wave of excitement, an extraordinary gathering of filmmakers, film enthusiasts, students, and delegates from across India and the globe marked the grand opening of the 17th Global Film Festival Noida (GFFN) 2024 at Marwah Studios, Film City Noida. This landmark event celebrated cinema as a universal language of love, peace, and unity.

Sandeep Marwah, the visionary behind this festival, inaugurated the event with a resounding message:
“We have reached a stage where we no longer need to tell the world how much we love cinema. The 17th edition of GFFN has elevated us to a global platform, recognized for its activities and its purpose of fostering love, peace, and unity through cinema.”

The grand inauguration witnessed the presence of eminent personalities from the world of film and diplomacy. Firdausal Hassan, Producer and President of the Film Federation of India Elect, lauded the scale and grandeur of the festival, remarking, “These festivals infuse immense energy into the nation.” Aniruddha Roy Chowdhury, acclaimed director of the film Pink, shared his admiration for the festival’s vibrancy and zest.

Abhay Sinha, Film Producer and President of the Indian Motion Picture Producers Association (IMPPA), added, “The arrangements and enthusiasm of the people create a real cinematic environment, elevating Indian cinema to new heights.” Sakshi Mehra, President of the Motion Pictures Association (MPA), emphasized the festival’s international acclaim, stating, “GFFN surpasses many international festivals abroad, showcasing the prestige of Indian cinema.”

A host of celebrities, including renowned actress Shobit Rana, actor and singer Aroon Bakshi, and popular actors Anang Desai, Rajeev Mehta, and Surendrapal Singh, shared their excitement and appreciation for the festival’s unmatched spirit.

Representing Palestine, Dr. Abed Elrazeg Abu Jazer, Charge d’Affaires at the Embassy of Palestine, expressed his delight, saying, “This is one of the most well-organized film festivals I have ever attended. The hospitality and the quality of programs are remarkable. I am proud that Palestine is participating in this festival.”

In a symbolic gesture, the event also paid homage to Mahatma Gandhi with the release of a commemorative poster honoring the Father of the Nation. A special poster was unveiled to mark the launch of the MSTV OTT Channel, heralding a new chapter in digital entertainment. The occasion also witnessed the release of two books, Accolades and Achievements of Sandeep Marwah, a tribute to his inspiring journey and contributions to the global film community.

The 17th Global Film Festival Noida 2024 is more than just a cinematic celebration; it is a testament to the power of cinema in uniting people and cultures condensed Ashok Tyagi Festival Director and Secretary General of International Chamber of Media and Entertainment Industry.

17th Global Film Festival Noida Inaugurated At Marwah Studios