nav-left cat-right
cat-right

संचिता बनर्जी और आकाश यादव का पहला वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ हुआ रिलीज...

नया वर्ष 2025 का स्वागत आकाश यादव ने नई पारी के साथ किया है। उन्होंने फिल्मों में अभिनय के साथ ही साथ अब म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज और अभिनय कला का जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ हैंडसम हंक आकाश यादव ने अपना पहला म्यूजिकल वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ नये साल के पहले दिन ही लेकर आये हैं। जिसे पुन्नी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में संचिता बनर्जी और आकाश यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में दिखाया गया है कि आकाश यादव रोमांटिक मूड में संचिता बनर्जी के रूप श्रृंगार की बखान कर रहे हैं और अपना प्यार जता रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया गया है। इस गाने का बोल बहुत ही सरल है, जोकि आसानी से जुबान पर चढ़ जाता है। संगीत बहुत ही मधुर बनाया गया है जो सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है।

गौरतलब है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार कदम रख दिया है। यह म्यूजिक कंपनी ने बिग लेवल पर पहला म्यूजिक वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ का निर्माण किया है। इस वीडियो सांग की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। सिंगर आकाश यादव और नेहा राज हैं। गीतकार और संगीतकार अंसार हुसैन हैं। निर्देशक चिराग दत्ता कश्यप कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं।

संचिता बनर्जी और आकाश यादव का पहला वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ हुआ रिलीज

“मराठी फिल्म वामा-लढाई सन्मानाची का में देखने को मिलेगा तीर्थानंद की कॉमेडी का तड़का…”...

जल्द ही आने वाली मराठी फिल्म ‘वामा- लढाई सन्मानाची’ कहानी है सरला (काश्मीरा कुलकर्णी द्वारा अभिनीत) की और यह फिल्म उसकी यात्रा का वर्णन करती है, सरला, एक युवा महिला है जो अपने पति सुरेश (महेश वानवे द्वारा अभिनीत) से अपमान और दुर्व्यवहार सहती है, जो अहंकार से प्रेरित और सम्मान से रहित व्यक्ति है। वह सरला की शिक्षा में मदद करने का वादा करने के बावजूद, सुरेश सरला के साथ-साथ उसकी माँ और बहन के साथ भी दुर्व्यवहार करता है। सरला, अपनी माँ और सास द्वारा इस तरह के व्यवहार की निष्क्रिय स्वीकृति से निराश होकर, अपने आत्म-सम्मान को पुनः प्राप्त करने का संकल्प लेती है। इस “मराठी फिल्म वामा-लढाई सन्मानाची का में देखने को मिलेगा तीर्थानंद की कॉमेडी का तड़का…”

फ़िल्म के कलाकार हैं: कश्मीरा जी कुलकर्णी व डॉ. महेश कुमार, साथ में गणेश दिवेकर, जुई बी., तीर्थानंद राव, अवधूत चिंतन, संजीवनी पाटिल, प्रदन्या केलकर, अमोल दोरुगाडे, रूही नाइके, संगमा कुलकर्णी, कुणाल कुमार बंटालू, संचिता भावसार। आइटम लावनी गीत, गौतमी पाटिल ने किया है, जिसको वैशाली सावंत ने गाया।

फिल्म का लेखन, निर्देशन और संकल्पना ओंकारेश्वरा प्रोडक्शन के बैनर तले अशोक आर. कोंडके द्वारा की गई है, और निर्माता सुब्रमण्यम के हैं। छायांकन धीरज कटकड़े द्वारा संभाला गया है, संवाद तरंग वैद्य द्वारा लिखे गए हैं, और कला निर्देशन रवि कोंडके द्वारा किया गया है। फिल्म महिला सशक्तिकरण पर एक मजबूत संदेश देती है, लैंगिक समानता के आदर्शों और महिलाओं द्वारा सामना की जाने वाली वास्तविकता के बीच असमानता को उजागर करती है। फिल्म के सभी कलाकारो ने अपने-आने किरदार को बहुत सशक्त रूप से निभाया है, विशेषकर तीर्थानंद राव ने कॉमेडी किरदार को नए अंदाज में शानदार तरीके से निभाया है।

निर्देशक अशोक कोंडके जी का कहना है कि तीर्थानंद राव मेरा छोटा भाई है, वह मेरी पहले हिंदी फिल्म मुंबई सेपिकेल पाव भाजी में मुख्य साथी का दूसरा नकारात्मक किरदार कर चूका है और इस मराठी फिल्म वामा में पंडित का बहुत शानदार व बढ़िया कॉमेडी किरदार का काम किया, जो मेरी सोच से भी आगे रहा। फ़िल्म “वामा” फरवरी 2025 में प्रदर्शित होगी। तीर्थानंद राव आगामी मराठी और हिंदी प्रोजेक्ट भी 2025 में साथ  करेंगे।

फिल्म का मुहूर्त मध्य प्रदेश के उज्जैन (महाकाल नगरी ) में आयोजित किया गया था। कलाकारों और क्रू को महाकाल के दिव्य आशीर्वाद से अपना प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए गहराई से प्रेरित किया गया, जिससे एक सकारात्मक और ऊर्जावान माहौल तैयार हुआ।

 

“मराठी फिल्म वामा-लढाई सन्मानाची का में देखने को मिलेगा तीर्थानंद की कॉमेडी का तड़का…”