आनंद ओझा और काजल राघवानी की ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच
यश मूवी मेकर के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर सुप्रसिद्ध म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी ने लांच किया है। इस फिल्म का सभी डीजिटल एवं म्यूजिक राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने खरीदे हैं। इस फिल्म के माध्यम से मनोरंजन के साथ – साथ आधुनिक समाज को एक सार्थक सन्देश दिया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी व आर्यन राज विजय हैं। फिल्म का निर्देशन जाने माने फिल्म निर्देशक मनोज एस तोमर ने किया है। जिसके गीत व कथा बिरेन्द्र पाण्डेय ने लिखे हैं। पटकथा अमित तथा संवाद संजय राय ने लिखा है। संगीतकार मधुकर आनंद ने बहुत कर्णप्रिय संगीत बनाया है। केन्द्रीय भूमिका में आनंद ओझा अपनी अलग छाप छोड़ते नजर आएंगे। उनका साथ भोजपुरी सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा काजल राघवानी दे रही हैं। सिनेतारिका अर्चना सिंह बहुत ही आकर्षक किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म का छायांकन पी. अरुण फलस्कर, नृत्य निर्देशन जे डी, मारधाड़ चन्द्र पंत, संकलन अजय चौहान ने किया है। मुख्य कलाकार आनंद ओझा, काजल राघवानी, अर्चना सिंह, मनोज टाईगर, सी पी भट्ट, पुष्पा वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, रीतू पाण्डेय, साइना सिंह, विजय मिश्रा, सुनील दत्त पाण्डेय, सुकेश मिश्रा तथा संजय पाण्डेय हैं।
उल्लेखनीय है कि फिल्म ’हीरोगीरी’ का ट्रेलर लांच के शुभ अवसर फिल्म जगत के बहुत से गणमान्य जन उपस्थित थे। सभी ट्रेलर देखकर काफी सराहना किये और फिल्म की सफलता के लिए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता निर्मल चौधरी ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। निर्देशक मनोज एस तोमर ने कहा कि यह फिल्म एक सामाजिक सोच को प्रस्तुत करती है। हमारे फिल्म के निर्माता को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ, जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और अच्छी फिल्म का निर्माण किये हैं। फिल्म नायक आनंद ओझा ने बताया कि यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। मेरा और काजल का किरदार बहुत ही अच्छा है। यह हमारी दूसरी फिल्म है। इसके पहले हमारी फिल्म मुजरिम आ चुकी है, अब यह फिल्म हीरोगीरी है। हमारी तीसरी फिल्म श्रीमान सइयां जी है, जिसकी शूटिंग हम फ़रवरी में शुरू करेंगे। नायिका काजल राघवानी ने कहा कि यह बहुत ही बेहरीन फिल्म है। हमारे हीरो आनंद ओझा बहुत ही सुलझे हुए इंसान और अच्छे अभिनेता हैं। हम आगे भी कई फिल्में एक साथ कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक भी बहुत अच्छे हैं। —Ramchandra Yadav(PRO)