चाइल्ड ट्रैफिकिंग ‘जैसे गंभीर विषय पर फिल्म बना रहे है निर्देशक अनुसिक पगारे
मुंबई। बॉलीवुड में आजकल मसाला फिल्मों से ज़्यादा सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाई और देखी भी जा रही है. इस कड़ी में निर्देशक अनुसिक पगारे की हिंदी फिल्म ‘ टपकू ‘ का नाम भी जुड़ने जा रहा है। टपकू चाइल्ड ट्रैफिकिंग की भेंट चढ़ने वाले कुछ मासूम बच्चों के आँसुओं से भीगी वो दर्दनाक कहानी है जिसे सुनकर खुद अनुसिक भी सहम गए थे। शायद यही वो पहली वजह है जिसने इस युवा डायरेक्टर को फिल्म की तरफ खींच लिया। पुणे में जन्मे अनुसिक कहते है कि वो कमर्शियल सिनेमा से ज़्यादा समाज के मुद्दों को फिल्मों के रूप में दुनिया के सामने लाना चाहते है. फिलहाल टपकू की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कहानी की मांग के अनुसार फिल्म को मुंबई और पालघर के आसपास शूट किया जा रहा है। अगर टपकू के कलाकरों की बात करें तो इस हिंदी फिल्म में टाइमपास जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुके प्रथमेश परब अहम् किरदार निभा रहे है। वहीं गौराक्ष सकपाल टपकू का टाइटल रोल प्ले करेंगे। कौरावकी वशिष्ठ फिल्म में एक दमदार भूमिका निभा रही है। तो वहीं दीपशिखा नागपाल, वीरेंद्र सक्सेना, मनोज जोशी और ज़ाकिर हुसैन जैसे मशहूर सितारे इस फिल्म को अपने ज़बरदस्त अभिनय से और अधिक प्रभावी बना देंगे । राजकुमार कश्यप ने फिल्म की कहानी को लिखा है।
फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट रह चुके अनुसिक पगारे की बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है इसलिए वो चाहते है की टपकू में कहीं से भी कोई कमी ना रहे। अनुभव के बारे में पूछे जाने पर अनुसिक कहते है कि भले ही वो डारेक्टर की कैप पहली बार पहन रहे है लेकिन उन्होंने इससे पहले प्रकाश झा जैसे दिग्गज निर्देशक को कई फिल्मों में असिस्ट किया है। वही अनुसिक के चाचा राहुल पगारे भी कई मराठी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके है। बचपन से ही अपने चाचा को देखकर अनुसिक के कोमल मन में फिल्मो के प्रति आकर्षण पैदा हो गया था। टपकू से पहले भी वो कई वेब्सीरीज बना चुके है. फ्यूचर प्लान के बारे से जब हमने अनुसिक से पूछा तो उन्होने कहा कि फिलहाल वो टपकू पर कॉन्सेंट्रेट करना चाहते है. वो टपकू को किसी भी हाल में इसी साल रिलीज़ करना चाहते है। लेकिन इशारों इशारो में इस फिल्म मेकर ने इतना ज़रूर बताया कि बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स के साथ एक मेगा बजट फिल्म की बातचीत चल रही है लेकिन अभी कुछ डिस्क्लोज़ करना जल्दबाज़ी होगी. ———Uday Bhagat (PRO)