दीपक सारस्वत के इस विडियो को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देख चुके हैं ।
अक्सर विवादों में रहने वाले दीपक सारस्वत कुछ न कुछ नया करके सुर्खियों में बने रहते है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
कोरेगांव हिंसा पर उन्होंने अपने विचार एक कविता के रूप में लोगो के सामने व्यक्त किये और उसकी रिकॉर्डिंग फेसबुक पर डाल दी . देखते ही देखते वीडियो वायरल होने लगा और आज उस वीडियो को 20 lakh से ज्यादा लोग देख चुके है, जिनमे फेसबुक पर देखने वालो की संख्या बहुत ज्यादा है. इसे 70 हज़ार बार शेयर भी किया गया है. लोगो के कमेंट्स भी कई आये और दीपक के विचारो का सभी ने एकजुट होकर स्वागत भी किया.
हमारे देश की राजनीति अब धर्म जाती के नाम पर आसान हो गयी है. जरूरत है ऐसे युवाओ की जो देश की मनोस्थ्ती को समझे और देश को एकजुट करे, ताकि हमारा देश गलत दिशा में जाने से रुक सके.
दीपक सारस्वत लेखक प्रवक्ता व् फिल्म निर्देशक होने के साथ ही एक अच्छे कवि भी है . इनके पेज को ३५ हज़ार से ज्यादा लोग फॉलो भी करते है.
इससे पहले भी सारस्वत ताज महल एवं डांस बार के विरोध में कई बार चर्चाओं में आ चुके है. समाज में एक धर्म निरपेक्ष छाप छोड़ते हुए साम्रदायिक विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का दीपक सारस्वत का उद्देश्य है.