फिल्म वितरकों को भा रही फिल्म “2001 डेड वन” का ट्रेलर
किसी ने सच कहा है कि “आपकी मेहनत इतनी खामोशी से हो कि आपकी सफलता इसका शोर करें” इस कथन को शत-प्रतिशत चरितार्थ कर रही आने वाली हिंदी हॉरर फिल्म “2001 डेड वन” इस फिल्म के ट्रेलर और’ कर्णप्रिय संगीत दर्शकों के साथ-साथ फिल्म वितरकों को भी काफी पसंद आ रही है, फिल्म के निर्देशक प्रेम सागर सिंह की माने तो उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि मुंबई के कई जाने माने फिल्म वितरक से उनकी बात चल रही है जो अंतिम चरण में हैl उन्होंने प्रशंसा जाहिर करते हुए दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि खुश हूं हमारी पूरी टीम की मेहनत रंग ला रही हैl
ब्रदर्स मीडिया एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘2001 डेड वन’ के लेखक व निर्देशक प्रेम सागर हैं। निर्माता बी.एन. तिवारी हैं। संगीतकार धनेश राज, गीतकार प्रेम सागर सिंह व मीडिया पार्टनर त्रिलोका टाइम्स हैं। फिल्म के नायक प्रिंस मधुप है जो दिल्ली रंगमंच के बहुत ही प्रसिद्ध कलाकार हैं और नायिका मिश्टी सिंह है जो छोटे परदे पर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। फिल्म के निर्देशक प्रेम सागर सिंह ने बतौर गीतकार सैकड़ों गीत लिख चुके हैं। बतौर निर्देशक उन्होंने इसके पहले भारतीय सिनेमा में पहली बार भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर की जीवनी पर फिल्म द लीजेंड ऑफ भिखारी ठाकुर का निर्देशन किया था। फिल्म का प्रचार प्रसार त्रिलोका मीडिया नेटवर्क द्वारा किया जा रहा है। मुख्य भूमिका में प्रिंस मधुप, मिश्टी सिंह, विक्की वैद्यनाथ, सोनू भारद्वाज, अतर सिंह, दीपक गुप्ता हैं। फिल्म की पूरी शूटिंग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरिद्वार, ऋषिकेश आदि स्थलों की खूबसूरत वादियों में की गई है। फिल्म के गीत-संगीत मधुर एवं कर्णप्रिय हैं। यह फिल्म दर्शकों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निर्मित की गई है —Ramchandra Yadav (PRO)