लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के सालाना कन्वेंशन का आयोजन
मुंबई के एक पांच सितारा होटल में पिछले दिनों लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के सालाना कन्वेंशन का आयोजन किया गया था. उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 लायंस क्लब इंटरनेशनल का एक हिस्सा है. लायंस क्लब इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में कार्यरत लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 हर क्षेत्र में नए रिकॉर्ड बना रहा है. समाज सेवा का काम हो या फिर सदस्यता बढाने का काम हो यह डिस्ट्रिक्ट किसी से पीछे नहीं है. लायन सुनील पाटोदिया के नेतृत्व में लायंस चॉइस किश रेसिडेंशियल स्कुल बनने जा रहा है. जो उड़ीसा स्थित कलिंगा विश्व विद्यालय की तर्ज पर होगा.
यह लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 का सबसे बड़ा काम होगा. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के गवर्नर सुनील पाटोदिया ने इस मौके पर बताया कि कलिंगा विश्व विद्यालय के संस्थापक के मार्गदर्शन में ही लायंस के ज़रिये स्कुल का निर्माण पालघर जिले के विक्रम गढ़ के पास स्थित जाम्बा गाँव में होने जा रहा है. लगभग 31 एकड़ में बनने जा रहे इस संस्थान में हजारों आदिवासी बच्चे तालीम हासिल करेंगे. यह भी उल्लेखनीय है कि इस किस्म के जो प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है वह लायंस क्लब के सदस्यों के ज़रिये ही किया जाता है. लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 बांद्रा से बोरदी तक है. इस डिस्ट्रिक्ट में 120 से अधिक क्लब हैं जिनमे 7400 से अधिक लायन मेम्बर्स हैं. ———–Uday Bhagat (PRO)