फ़ीनिक्स मार्केट सिटी में “मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र” का शानदार आयोजन
इस मुक़ाबले की विजेता रहीं जुली वागले, फर्स्ट रनरअप शिल्पा बसे, सेकंड रनरअप श्रद्धा भोले, थर्ड रनरअप स्नेहा वीजल और चौथी रनरअप रही गीता उप्पल । देश मे ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बढ़ते चलन को देखते हुए आज कल कई प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है। लेकिन मुम्बई के कुर्ला में स्थित फ़ीनिक्स मार्केट सिटी में पिछले दिनों जब “मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018″ का आयोजन किया गया तो यह अपने आप मे एक अनूठा कांटेस्ट था ।
तृप्ति परमार औटी और एस्टर फाइन आर्टि एजुकेशन के द्वारा प्रस्तुत इस मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018” में शादीशुदा महिलाओं ने भाग लिया। स्टेट डायरेक्टर तृप्ति परमार औटी ने बताया कि उन्होंने पहली बार इस तरह का बियूटी कंटेस्ट रखा जिसका बड़ा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। महाराष्ट्र के दूर दूर इलाको जैसे पुणे, नाशिक और जलगांव से आकर कंटेस्टेंट ने इसमे भाग लिया। अलीसिया राउत ने उन्हें ग्रूम किया, उन्हें ट्रेनिंग दी। उन्हें कई दिनों तक सवाल जवाब राउंड की भी प्रैक्टिस करवाई गई।
मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018″ की विजेता रहीं जुली वागले, फर्स्ट रनरअप शिल्पा बसे, सेकंड रनरअप श्रद्धा भोले, थर्ड रनरअप स्नेहा वीजल और चौथी रनरअप रही गीता उप्पल।
“मिसेज़ इंडिया आई एम पॉवरफुल महाराष्ट्र 2018” के जजों में अर्चिता जसानी, जॉय बनर्जी, ग्वेन अथाइडे, करिश्मा मोदी और पायल सिंह शामिल थीं । तृप्ति परमार औटी के साथ जसप्रीत कौर ने इस मिसेज़ इंडिया मुक़ाबले का आयोजन किया है। बकौल जसप्रीत कौर “महाराष्ट्र की विजेता नेशनल लेवल के बियूटी कंटेस्ट में भाग लेंगी जो गोवा में मई में होगा। इस फाइनल मुकाबले में 40 शादीशुदा औरतें विजेता बनने की दौड़ में शामिल होंगी।