nav-left cat-right
cat-right

Screen & Stage Bhojpuri Cine Award Function Prepartions In Full Swing To Make Rememberable Evening

Screen & Stage Bhojpuri Cine Award Function Prepartions In Full Swing To Make Rememberable Evening

भोजपुरी के सबसे बड़े अवार्ड शो की तैयारी जोरों में

भोजपुरी फ़िल्म जगत में यू तो कई अवार्ड शो होते हैं लेकिन पहली बार एक ऐसा अवार्ड शो होने जा रहा है जिसमे भोजपुरी जगत के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे । कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आगामी 5 मई को आयोजित हो रहे स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और फिलहाल कलाकारों द्वारा परफॉर्मन्स के लिए रिहलसल जारी है । अवार्ड शो के आयोजक अरुण ओझा और विकास सिंह बिरप्पन ने मुम्बई में इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस भव्य समारोह में विभिन्न श्रेणी में अवार्ड तो बांटे जाएंगे ही साथ ही 10 हजार दर्शको के समक्ष भोजपुरी कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि समारोह में रवि किशन , मनोज तिवारी , दिनेश लाल यादव निरहुआ , पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ सभी कलाकार परफॉर्म करेंगे । अभिनेत्रियों में आम्रपाली दुबे , काजल राघवानी , अंजना सिंह , अक्षरा सिंह , शुभी शर्मा , पूनम दुबे सहित एक दर्जन से भी अधिक अभिनेत्री पर फॉर्म करेंगी ।

दो साल तक भोजपुरिया परदे से दूर रही अभिनेत्री स्मृति सिन्हा इसी अवार्ड शो से अपनी वापसी कर रही है । उल्लेखनीय है कि स्क्रीन एंड स्टेज भोजपुरी सिने अवार्ड में सहयोग कर रही है हावड़ा की भोजपुरी नवयुवक संघ जबकि आयोजक हैं अरुण ओझा , वेद तिवारी और मृत्युंजय पांडे । अवार्ड के संयोजक हैं विकास सिंह बिरप्पन जबकि प्रचारक हैं उदय भगत, रंजन सिन्हा और संजय भूषण ।

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.