nav-left cat-right
cat-right

Power Star Pawan Singh Bhojpuri Film Wanted Song Gets 53 Lakhs Views In 4 Days On Youtube

Power Star Pawan Singh Bhojpuri Film Wanted Song Gets 53 Lakhs  Views In 4 Days On Youtube

पवन सिंह का गाना पलंगिया सोने ना दिया 4 दिन में 53 लाख रिकार्ड

भोजपुरी सिनेमा के गायिकी के सिरमौर व पावरस्‍टार पवन सिंह का गाया हुआ ब्लॉक बस्टर भोजपुरी फिल्म वांटेड का गाना पलंगिया सोने ना दिया को संगीतप्रेमियों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि  4 दिन में 53 लाख से ज्यादा व्यूज का रिकार्ड बन गया है। पवन सिंह की आवाज़ में गाया हुआ यह गाना भी संगीतप्रेमियों को खूब भा रहा है। यंग्री यंगमैन पवन सिंह के साथ फिल्म निर्माता जसवंत कुमार और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह की यह पेशकश एक नया धमाल मचा रही  है। इस गाने को स्वर दिया है पवन सिंह के साथ इन्दू सोनाली ने। गीत लिखा है सुमित चन्द्रवंशी ने, जिसे संगीतकार छोटे बाबा ने संगीत से सजाया है। गाने की कोरियोग्राफी राम देवन ने किया है।

गौरतलब है कि  पवन सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘वांटेड’ का निर्माण बड़े कैनवास पर किया गया है। नायक, निर्माता व निर्देशक की शानदार तिकड़ी देशभक्ति पूर्ण भोजपुरी फिल्‍म वांटेड बिहार में ब्लॉक बस्टर सुपरहिट होने के साथ-साथ मुंबई और गुजरात में भी भव्य प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे दर्शकों बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

 

उल्लेखनीय है कि फिल्‍म ‘वांटेड’ का निर्माण श्री जे सोहरता प्रोडक्‍शन बैनर तले किया गया है। फिल्म के निर्माता जसवंत कुमार व वीरेन्द्र कुमार यादव हैं। निर्देशक सुजीत कुमार सिंह व हैं। लेखक वीरू ठाकुर हैं, जिन्होंने चुटीले और रोमांचक संवाद लिखे हैं। संगीतकार छोटे बाबा तथा गीतकार मनोज मतलबी, विनय निर्मल, अरविन्द तिवारी व सुमित चन्द्रवंशी हैं। कार्यकारी निर्माता नन्दलाल यादव हैं। संकलन दीपक जौल, छायांकन वेंकट महेश, नृत्य राम देवन तथा एक्‍शन बाजी राव का है। इस फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में पवन सिंह के साथ मणि भट्टाचार्य, अमृता अचार्या, वैष्णवी गुप्ता, उपेन्द्र यादव, विपिन सिंह, अयाज खान, दीपक सिन्हा, जेपी तिवारी, बृजेश त्रिपाठी, जय सिंह, बबिता सिंह, जय प्रकाश सिंह, मधु सिंह राजपूत, जस्‍सी सिंह, प्रेम दूबे, अनूप लोटा, स्वीटी सिंह, धामा वर्मा, प्रकाश शर्मा, उजैर खान तथा जसवंत कुमार हैं।

—-Ramchandra Yadav(PRO)

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.