nav-left cat-right
cat-right

यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म

यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म

यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म

भोजपुरी सिनेमा के यूनिक स्टार यश कुमार अपने फैंस और सिनेप्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए लेकर आ रहे हैं एक ऐसी भोजपुरी फ़िल्म जोकि खाँटी भोजपुरिया माटी से सराबोर है, जिसका नाम है “मिट्टी”। जिसे बड़े परदे पर देखने का एक अलग ही मजा होगा। जी हाँ! डेली रूटीन फिल्मों से अलग हटकर बेहतरीन भोजपुरी फिल्मों के निर्माण में आगे आई फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. बैनर के तले फिल्म ‘मिट्टी’ निर्मित की गई है। जिसका फर्स्ट लुक आजादी के अमृत महोत्सव 15 अगस्त के पावन अवसर पर आउट किया गया था, जिसमें तिरंगे का शेड्स भी देखने को मिला। फ़िल्म के फर्स्ट लुक जहाँ काफी पसंद किया गया, वहीं सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हुआ है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में यश कुमार हैं। इस फिल्म में उनका तेवर, उनका किरदार, उनका लुक एकदम अलग हटकर दिखने वाला है।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेप्रेमियों का एक खास वर्ग भोजपुरी फ़िल्म से दूरी बनाए हुए हैं, जिन्हें जोड़ने का कार्य ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. के प्रोड्यूसर अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर कर रहे हैं। भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में ऐसे फ़िल्म निर्माता की बहुत आवश्यकता है, जिनका उद्देश्य ही है बड़े परदे पर सिनेमाहाल में देखने लायक भोजपुरी फ़िल्मों का निर्माण करना। इसी कड़ी में जल्द ही रिलीज होने जा रही भोजपुरी फ़िल्म “मिट्टी” एक मिसाल कायम करने वाली है। बड़े कैनवास बनाई गई यह फिल्म बड़े परदे देखने पर एक अलग ही आनंद देगी। यह फिल्म फुल इंटरटेनिंग है, जिसे बड़े परदे पर देखने के लिए बनाई गई है। इस फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा. लि. प्रस्तुत फिल्म ‘मिट्टी’ के निर्माता अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर हैं। कान्सेप्ट डॉ बिन्दु सिन्हा का है। संगीत ओम झा और गीत डॉ कृष्णा शर्मा, विनय निर्मल, उमा लाल यादव और संतोष राजा का है। लेखक मनोज पांडेय हैं। डीओपी देवेन्द्र तिवारी हैं। कोरियोग्राफर राम देवन हैं। कार्यकारी निर्माता पंकज सिन्हा हैं

सवाल के जवाब में फ़िल्म निर्माता अरविंद प्रकाश और प्रेम शंकर ने बताया कि हमारी फ़िल्म ‘मिट्टी’ एक शानदार कहानी वाली फिल्म है। इसमें यश कुमार लीड रोल में हैं। यह फिल्म देश की एकता और अखंडता का संदेश देने वाली होगी। साथ ही इसमें देश की मिट्टी के साथ जुड़े हुए इमोशन को भी हमने दिखाने का प्रयास इस फिल्म के माध्यम से किया है। इसका निर्माण भव्यता के साथ हुआ है. उम्मीद है दर्शकों को हमारा यह प्रयास पसंद आएगा। फिल्म में गीत – संगीत भी कर्णप्रिय हैं। संवाद दिल को छू लेने वाले हैं।

फ़िल्म के निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय ने कहा कि यह एक बेस्ट कमर्शियल फिल्म होने वाली है, जो एक सकारात्मक संदेश के साथ बेहतरीन मनोरंजन दर्शकों के लिए होगी। इसलिए हम दर्शकों से आग्रह करेंगे कि फिल्म जब भी रिलीज होगी तो आप सब सिनेमाहाल में जाकर यह फ़िल्म जरूर देखें।

यश कुमार की “मिट्टी” रिलीज को है तैयार, ब्लू कोरल्स इंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने बनाया है अनोखी फ़िल्म

Print Friendly, PDF & Email

Comments are closed.