nav-left cat-right
cat-right

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। काम की थकान मिटाने के लिए भी चाय पीकर फुर्ती लाई जाती है। जो लोग चाय के शौकीन हैं, उन्हें चाय मिलते ही ऐसा लगता है कि उन्हें दुनियाँ की सारी खुशी मिल गई है। ऐसे में प्रियंका सिंह और अंकित सिंह के मधुर आवाज में गाया हुआ चाहत चाय पर आधारित भोजपुरी लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी करके दिल जीत लिया है। वह साड़ी पहने बला की खूबसूरत दिख रही है और उनका साड़ी लुक देखते ही बन रहा है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड ऑफिस से थकान से चूर होकर घर पहुंचता है और थके होने की बात कहता है कि..

‘दिन भर कइले बानी काम धनिया, भइल बाटे बहुते थकान धनिया…’

तब जवाब माही श्रीवास्तव कहती है कि..

‘चली होन्ने सोफा पे हटाईं कुर्सी, आईं लेलीं राजा जी चाहत चाय के चुस्की, राउर बनल रही चेहरा पे हरदम मुस्की…’

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे चाय बहुत पसंद है और सुबह बेड से उठते ही जब गर्म गर्म चाय मिल जाती है तो दिन की शुरुआत मस्त हो जाती है। मुझे जब चाहत चाय पर गाने पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत एक्साईटेड हो गई थी। क्योंकि इस तरह के गाने पर पहली बार अदाकारी करने का मौका मिला था। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया। ऑडियंस को   यह सांग बहुत पसंद आ रहा है। इसका लोकेशन और गाने की मेकिंग देखते ही बन रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से कहना चाहती हूं कि अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ विंध्यवासिनी मीडिया एंड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह एंड अंकित सिंह ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके साथ एक्टर विकाश यादव शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है। स्पेशल थैंक्स नवरत्न पांडेय का है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

  

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *