nav-left cat-right
cat-right

Television Actor Alan Kapoor Grand Entry In Short Film AB MEIN KYA KARU...

Alan Kapoor, Priyanka Tiwari and Snehal Raikar come together for Made In India Pictures’ and Sky247’s Ab Mein Kya Karu starring Alan Kapoor, Priyanka Tiwari and Snehal Raikar.The story goes thus. The story of a maid (Priyanka) who finds a way to get out of her mundane, poverty-stricken life to become a  wealthy woman.

At the same time, a wealthy man (Alan Kapoor) has a stroke of misfortune that turns his life upside down because of her boss (Snehal Raikar). Will he be able to take a leaf from the servant’s book? Will this move be a Gamechanger?Ab Mein Kya Karu is produced by Santosh Gupta, Made In India Pictures and Sky247, and directed by Kamya Pandey.

The Shorts is written by Ankur Yadav with cinematography by Raj Gill. The editing is by Sandip Bombale and Ankit Pednekar, The Executive Producer is Pooja Avdhesh Singh and the Marketing Head is Abhishek Sharma. The Casting is by Pinnacle Celebrity Management.

Incidentally, Made in India Pictures and Sky 247 are coming together with 52 short films this year.  And the special thing about these short films are directed by female directors, reveals producer Santosh Gupta.

The poster launch of this short film happened in the presence of actors Alan Kapoor, Priyanka Tiwari, Sneha Raikar, producer Santosh Gupta and special guest Aliza Khan. Check out the adjoining pictures! 

Television Actor Alan Kapoor Grand Entry In Short Film  AB MEIN KYA KARU

First Look Of Rishabh Jain Starrer Movie Lethal Trip Suspense Thriller Is Out Now...

First Look Of Upcoming Movie Lethal Trip Is was out recently this suspense thriller movie is being produced by Renaissance Motion Pictures, Starring Rishabh Jain, Sareh Far, Sanjay Sujitabh,  Lada Lucky Siddharth and is  deftly Directed  by  Vikrant Dev, Dop  Yashwant, melodious Music has been rendered by Goldy Dogra & Rahul Gupta.

Fans of thriller movies are eagerly awaiting the release of the adventurous Lethal Trip at cinema houses.

Follow Rishabh Jain On Social Media

https://www.instagram.com/rishabh_jain_official/

https://www.facebook.com/superimio/

https://twitter.com/i_RishabhJain?s=08

      

Watch  the trailer –

First Look Of Rishabh Jain Starrer Movie Lethal Trip Suspense Thriller Is Out Now...

First Look Of Upcoming Movie Lethal Trip Is was out recently this suspense thriller movie is being produced by Renaissance Motion Pictures, Starring Rishabh Jain, Sareh Far, Sanjay Sujitabh,  Lada Lucky Siddharth and is  deftly Directed  by  Vikrant Dev, Dop  Yashwant, melodious Music has been rendered by Goldy Dogra & Rahul Gupta.

Fans of thriller movies are eagerly awaiting the release of the adventurous Lethal Trip at cinema houses.

Follow Rishabh Jain On Social Media

https://www.instagram.com/rishabh_jain_official/

https://www.facebook.com/superimio/

https://twitter.com/i_RishabhJain?s=08

      

Watch  the trailer –

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?...

भोजपुरी की मेगा बजट फिल्मों का निर्माण करने वाली अभय सिन्हा की यशी फिल्म्स लंदन में 12 फिल्में और कुछ एलबम्स शूट करने जा रही है। इन एक दर्जन फिल्मों में इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े स्टार धीरे धीरे लंदन की धरती पर जा रहे हैं। और कुछ पहुंच भी गए हैं। यशी फिल्म्स की लिस्ट में पावर स्टार पवन सिंह, प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, रितेश पांडेय, अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी के साथ कई अन्य कलाकार होंगे। यहां तक यशी फिल्म्स के बैनर तले अंकुश राजा की भी फिल्में हो सकती हैं। लंदन की सरजमीं पर प्रियांशू सिंह के निर्देशन में प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की ‘याराना’ बनने वाली है। वही 28 दिसंबर को रिकार्ड मशीन पॉवर स्टार पवन सिंह लंदन के लिए रवाना होंगे। इस समय भोजपुरी फिल्म जगत में पॉवर स्टार का बोलबाला ही नजर आ रहा है। उनके गाए गाने एक के बाद एक हिट होते जा रहे हैं। यही कारण है कि हर कंपनी पवन सिंह के साथ काम करने को तैयार है। पवन सिंह के हालिया रिलीज गाने मिलियन क्लब के साथ यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। बरहाल पवन सिंह 28 को लंदन के लिये उड़ान भरने को तैयार हैं।

लेकिन इन सब के बीच एक चौकाने वाली खबर ये सामने आई हैं कि इस लिस्ट में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम दूर दूर तक कहीं नहीं है। कही ऐसे तो नहीं है कि हालही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच हुए विवाद के कारण इस लिस्ट में खेसारी के नाम से दूरी बनाई गई है। अंततः क्या बात हुई कि ख़ेसारी लाल को यशी फिल्म्स की आगामी परियोजनाओं से दूर रखा गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले अभिनेता प्रमोद प्रेमी का नाम भी शामिल था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि उनका नाम भी लिस्ट से गायब हो गया है। इस पर जब यशी फिल्म्स से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

यशी फिल्म्स के एमडी अभय सिन्हा ने बताया कि इन 12 फिल्मों में पवन सिंह और प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की 3, रितेश पांडे और अरविन्द अकेला कल्लू 2 फिल्में होंगी। यशी फिल्म्स के साथ अंकुश राजा की भी फिल्म आने वाली है। इसके अलावा कई अल्बम की शूटिंग भी होगी। इसलिए कई भोजपुरी सिंगर्स भी लंदन जाएंगे। सिंगरों की लिस्ट में भोजपुरी इंडस्ट्री के बवाल सिंगर नीलकमल सिंह और देसी स्टार समर सिंह का नाम सामने आया है।

अभय सिन्हा का कहना है कि इन 12 फिल्मों के लिए निर्देशक रजनीश मिश्रा,अनंजय रघुराज, सन्तोष मिश्रा, इश्तियाक शेख बंटी, विष्णु शंकर बेलु के साथ डीओपी प्रमोद पांडेय, वासु, महेश वेंकट जा रहे हैं।  काजल राघवानी, स्मृति सिन्हा, अनारा गुप्ता, प्रियंका रेवड़ी, हर्षिका पुनिचा, सहर अफ्शा, पिरान्हा रेवाड़ी और पूजा चौरसिया समेत अन्य कई अभिनेत्रियां भी लंदन जा रही हैं।

याशी फिल्म्स एक बार फिर लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर भोजपुरी माटी की खुशबु बिखेरने की तैयारी में लग गई है। याशी फिल्म्स की टेक्निकल टीम लंदन के लिए उड़ान भर चुकी है जिनमे जिसमें प्रमोद पांडेय, यशी फिल्म्स के सीओ पंकज तिवारी, एग्जीक्यूटिव हेड अंजनी, प्रोजेक्ट हेड दीपेश, फोटोग्राफर आदित्य, एसोसिएट डायरेक्टर अनुराग मिश्रा, डायरेक्टर प्रेमांशु सिंह हैं।

यशी फिल्म्स की लंदन लिस्ट से खेसारी लाल यादव और प्रमोद प्रेमी का नाम गायब, क्या ये पवन-खेसारी विवाद का नतीजा?

दिनेशलाल यादव निरहुआ ने प्रतापगढ़ में भोजपुरी फ़िल्म “गोबर धन” के सेट पर बनाई गाय के गोबर से गणेश जी की मूर्ति...

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने गाय के गोबर से गणेश मूर्ति बनाई है और जल प्रदूषण रोकने का संदेश भी दिया है कि “अगर गाय के गोबर से देवी-देवताओं की मूर्ति बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जाय और जब पानी मे विसर्जन किया जाय तो जल प्रदूषित नहीं होगा।”  यह मूर्ति निरहुआ ने फिल्म गोबर धन के निर्माता जयंत घोष को भेंट दिया। दरअसल पिछले 1 महीने से अब तक की सबसे अलग बन रही भोजपुरी फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला प्रतापगढ़ के बाँसी गाँव एवं आसपास के क्षेत्रों मे कर रहे हैं। इसी फ़िल्म के सेट पर उन्होंने यह अनोखी और स्पेशल मूर्ति बनाई है। जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है। निरहुआ कलाकार हैं, मगर वे मूर्तिकला में भी माहिर हैं। यह उनके फैन्स के लिए भी एक सरप्राइज है।

बता दें कि स्थानीय लोगों में फिल्म “गोबर धन” की शूटिंग को लेकर काफी उत्साह है। गाँव के लोगों से काफी सहयोग भी मिल रहा है। दिनेशलाल यादव निरहुआ इसमें एक ऐसे किरदार को जीवन्त कर रहे हैं जो गाँव का भोला-भाला बेरोजगार नवयुवक है। किन्तु एक समय में ऐसा कुछ कर गुजरता है कि जिला जवार सहित पूरे प्रदेश के लोग भूरि भूरि प्रशंसा करते हैं। फ़िल्म “गोबर धन” में दिनेशलाल यादव निरहुआ और साउथ अभिनेत्री मेघाश्री की जोड़ी दिखाई देंगी। फिल्म के कुशल निर्देशन की बागडोर फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर संभाल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले निर्मित की जा रही इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष, प्रवीण कुमार, कलीम खान हैं। प्रवीण कुमार बिहार, झारखंड के जाने माने फिल्म वितरक हैं और इस फ़िल्म से प्रोड्यूसर के रूप में नई पारी शुरू कर रहे हैं। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं। डीओपी सरफराज आर खान हैं। संगीतकार छोटे बाबा ने फ़िल्म के कर्णप्रिय मधुर गीत कम्पोज़ किए हैं। कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, मुख्य सहायक निर्देशक राम वृक्ष गोंड, कला महेंद्र सिंह, ड्रेस डिजाइनर गुरजीत कौर, मेकअप गुड्डू शेख, स्टील खालिद रहमान, कैमरा अजय त्रिपाठी, लाइट जय अम्बे इंटरप्राइजेज, प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, नीरज शर्मा, राहुल शर्मा हैं। लोकल प्रोडक्शन कन्ट्रोलर पंकज यादव हैं। प्रचार प्रसार आरआरजे मीडिया कर रही है।

फ़िल्म की स्टार कास्ट में दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेघाश्री, मनोज सिंह टाईगर, किरण यादव, अनूप अरोड़ा, प्रेम दूबे, राम नरेश, रत्नेश बरनवाल, रूपा सिंह, संजना सिंह, सनी शर्मा, ऊदल यादव, बंधु खन्ना सहित कई कलाकार हैं।

I want to be an IPS with my acting career Mir Arslaan...

Exclusive Story By – Raja Sarfaraz

Kashmir based actor Mir Arslaan is a new Face for Bollywood who came into the limelight from the recently Released Web series Cyanide on Famous Platform, Mir Arslan a young actor Student of 10th Standard has done it marvellously. Role of Young Serial Killer Mohan who initially get head knocked in a wrong relationship later on the revenge full attitude drags him to be a killer of girls giving them Cyanide. Well, Mir Arslaan is Kashmir based Actor who is theatre associated besides has a focus to be an IPS which is itself a pompous goal. Thanking his parents for all their support Arslaan is nowadays enjoying initial phase success and getting noticed as an actor.

While we had a telephonic conversation with Mir Arslaan and here is what he says,

“I want to grow more with experience doing different types of films and web series, my first role was not easy came with a lot of challenges, I thank Director Rahat Kazmi for this and trusting my work. I had no option to make it more reliable and perfect as per character demand.

The camera makes you perfect slowly and this is what I believe that technique gets built with experience and so my motive is to do different types of roles, I m these days focusing on my acting skills and also education that I won’t always part and parcel, I don’t want to compromise in my education because as an artist you need to be disciplined and education, the knowledge of art and culture can make you more perfect. Kashmir nowadays is facing the Challenge of Drugs and the youth involved in it makes my heart bleed for them I want the youth of Kashmir to grow more in any talent they have and don’t get involved in Drugs.

We can make shine our family with our success. I’m inspired by Mir Sarwar, Raja Sarfaraz, Tariq khan, Hussain khan all are Kashmir based actors but their journey is inspiring. I’m getting offers of a new project and will shortly sign a good project.”

    

– Raja Sarfaraz