nav-left cat-right
cat-right

Film actor Ajay Yadav Formally Met SP Leader Rajendra Bahadur Yadav Discussion On Setting up a Shooting Hub in Mungra Badshahpur Jaunpur...

फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से की औपचारिक भेंट, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर हुई चर्चा

भोजपुरी फिल्म राम मिलाये जोड़ी की अपार सफलता के बाद सिंगर ऐक्टर अजय यादव अब फिल्म चल झूठा में अनोखे किरदार में नजर आने वाले हैं। पिछले दिनों फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से एक औपचारिक मुलाकात की और मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में शूटिंग हब बनाने पर चर्चा भी की। यूपी के जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर एवं आप-पास के क्षेत्रों में उनकी भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा की शूटिंग हुई है।

गौरतलब है कि अजय यादव विगत कई वर्षों से भोजपुरी इंडस्ट्री में बतौर एक्टर सिंगर सक्रिय हैं। उनकी सुपर हिट फ़िल्म राम मिलाए जोड़ी टेलीविजन पर अक्सर टेलीकास्ट होती रहती है। हाल ही में उन्होंने फिल्म चल झूठा की शूटिंग कम्प्लीट की है।

बात करें सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव की, तो वह एक सफल व्यवसायी होने के साथ साथ एक समाज सेवी भी हैं। और समाजवादी पार्टी में महाराष्ट्र प्रदेश के उपाध्यक्ष पद पर हैं। हमेशा अपने क्षेत्र में जनता की भलाई व विकास के कार्य करते रहते हैं। फ़िल्म अभिनेता अजय यादव ने सपा नेता राजेन्द्र बहादुर यादव से ग्राम केवट सराय, मुंगरा बादशाहपुर, जौनपुर में स्थित उनके निजी आवास पर मुलाकात की। राजेन्द्र बहादुर यादव इन दिनों अपने गांव में हैं। हाल ही में राजेंद्र बहादुर यादव के पिता जी स्वर्गीय राम फेर यादव का स्वर्गवास हो गया था। बड़ी मुश्किल से वह इस सदमे से उभरे हैं और अब अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। वह मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं।

विदित हो कि अजय यादव अपने क्षेत्र की नई प्रतिभाओं को सपोर्ट करना चाहते हैं। नए सिंगर्स, एक्टर्स को वह एक प्लेटफार्म मुहैया करवाना चाहते हैं। इसके लिए अजय यादव ने मुंगरा बादशाहपुर में एक ऑफिस भी खोला है जहां फिल्मों से सम्बंधित कार्य होते रहेंगे और नए टैलेंट्स को भी मौका भी देंगे।

उल्लेखनीय है कि भोजपुरी सिनेमा के मशहूर सिंगर ऎक्टर अजय यादव फ़िल्म चल झूठा में हीरोइन अनन्दिता गिरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे।

एन्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म चल झुट्ठा के लेखक निर्देशक विकास दास हैं। यह फ़िल्म तीन ऐसे नवयुवकों की कहानी है जो अपने आप में किसी नमूने से कम नहीं हैं। तीनों की धमाचौकड़ी, खुराफात और सच-झूठ में उलझे उनके कारनामें देखकर दर्शक रोमांचित होकर दाँतों तले उंगली दबा लेंगे।

फ़िल्म में अजय यादव का किरदार काफी हटकर है, जो दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा। आपको बता दें कि अजय यादव के पास इस समय कई फिल्में हैं। इस फ़िल्म के बाद अगली नई फिल्म की शूटिंग वो अगले माह में करने वाले हैं।

Kapil Khadiwala plays a virgin sex medical store owner in web series Ashleel...

Without a shadow of doubt, Kapil is a gifted actor and versatility breeds in him. He has the calibre to bring life to characters on-screen with his effortless portrayal of roles.
A renowned face on the fashion ramp, directors favourite, He will be seen in web series Ashleel playing a medical store owner who is virgin and sells sex medicine “It’s a funny role. It’s a spoof on porn industry with a message how porn films destroy children”
Kapil plays his characters with absolute conviction, and that rare trait will be on display once again in Ashleel , which has already become a talking point.


His knack in acting is such that no one can leave without noticing his performance. The style in which he showcases his expertise and flair sweeps the audience into a different world.

What Is The Unique Justice(Anokha Insaf) Of Bollywood Actor Rajkumar Khurana...

राजकुमार खुराना का अनोखा इंसाफ

आयुष्मान खुराना के बाद इन दिनों बॉलीवुड में एक और नाम बड़ी तेजी से उभर रहा है और वह नाम है राजकुमार खुराना का।इन दिनों राजकुमार खुराना भी बॉलीवुड में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं।उन्होंने  हाल ही में निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ ‘ की शूटिंग राजस्थान के मकराना में पूरी की है।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना लीड निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं।वह कहते है कि फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक जाकिर सिसोदिया की सूझबूझ,अनुभव और गहरी पकड़ के कारण फ़िल्म बहुत अच्छी बनी है।फ़िल्म का शीर्षक जैसा अनोखा इंसाफ है वैसे ही फ़िल्म की कहानी भी काफी अलग और अनोखी है।इसमें रोमांस,रोमांच,कॉमेडी,एक्शन,इमोशन सब कुछ है।

गौरतलब है कि 2020 में हॉलीवुड इंटरनेशनल टैलेंट शो में बेस्ट एक्टर का खिताब जितने वाले बहुआयामी कलाकार राजकुमार खुराना ‘अनोखा इंसाफ’ के अलावा जल्द ही दीपक आभुआ की फ़िल्म ‘ द ग्रेट सुल्ताना ‘ में एक अंग्रेज अफसर के डबल शेडेड यानी कि निगेटिव और पॉजिटिव किरदार में अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे ।बतादें कि पिछले 25 वर्षों से अभिनय की दुनिया मे सक्रिय राजकुमार अब तक कई धारावाहिको,शार्ट फिल्म्स और फ़िल्मो में कई चुनौतीपूर्ण किरदार निभा चुके हैं।

अभिनेता के साथ साथ राजकुमार खुराना टेबल टेनिस खिलाड़ी भी हैं।2019 में वह टेबल टेनिस के गोल्ड मैडल व ब्रॉन्ज मैडल भी जीत चुके है।

  

बात करें फ़िल्म ‘अनोखा इंसाफ’ के निर्माता -निर्देशक जाकिर सिसोदिया की तो वह बॉलीवुड के जाने माने निर्माता-निर्देशक विक्रम भट्ट और राकेश रोशन के साथ बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके हैं। साथ ही मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन में अच्छा अनुभव रखने वाले जाकिर सिसोदिया कहते है कि अगर फ़िल्म की कहानी और कंटेंट बेहतर हो तो दर्शक उस फ़िल्म को जरूर पसंद करते हैं।यानी कि इस बात की गारंटी मानी जा रही है कि ‘अनोखा इंसाफ’ दर्शकों की कसौटी पर जरूर खरी उतरेगी।इस फ़िल्म में राजकुमार खुराना के अलावा अमन वालिया,परी तोमर,संगीता, आकांक्षा, तनु काजल,दीपक गौतम,राशिद,सलीम,गोवर्धन आदि कलाकारों की प्रमुख भूमिका है।

 





Rahul Boss And Karnika Mandal Starrer Sanam Mere Sanam Romantic Song Released on Ultra Cinema...

O Sanam Mere Sanam  New Video Song  is a musical  video album lavishly produced by  Soft Touch Entertainment and deftly directed by Vijay Singh Pal and nicely  Choreographed By Anis Khan. The song was well picturised at lovely location Of Igatpuri. The Song  will be released very soon on popular music channel.

This song will be appreciated by young generation for its lyrics, music and above all for lovely  charming pair of  Rahul Boss & Karnika Mandal. This pair has the distinction of doing many Albums,  Films & Webseries together. Rahul Boss & Karnika Mandal’s  eagerly awaited films and albums include Shubratri, Waqt Tham Sa Gaya Hai  and many more.

O Sanam Mere Sanam cast N credit includes Dop Manoj C.  Kumar, Lyrics, Music & Singer Harsh Sharma

 

Listen to this New Romantic Love Song “”Sanam Mere Sanam”” that will definitely stay with you for a long time and won’t fade away from memories.

 

Ritesh Pandey – Kajal Raghwani And Neelam Giri Kawna Chakkar Me Fasani Song Viral On Social Media...

रितेश पांडे फँसे काजल राघवानी और नीलम गिरी के चक्कर में

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में भी शादी-विवाह के मौसम में सात फेरों का गठबंधन की चर्चा जोरों पर है। आये दिन किसी न किसी हीरो-हीरोइन की शादी या सगाई की खबर सुर्खियों में रहती है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे शादी के चक्कर में ऐसे फँसे हैं कि अब हाथ कपारे पर रखकर आउ-बाउ बक रहे हैं। जिसके चक्कर में रितेश फँसे हैं वे चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी हैं।

दरअसल यह पूरा माजरा वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया

पकड़उआ विवाह पर आधारित लोकगीत “कवना चक्कर में फँसनी” का है, जोकि रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना खूब देखा व सुना जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गाने में  रितेश पांडे दो बीबी के चक्कर काफी परेशान दिख रहे हैं और खुद से ही यह सवाल कर रहे हैं “कवना चक्कर में फँसनी”। इस गाने का कॉन्सेप्ट है कि शादी-सुदा रितेश पांडे दोस्त की बारात में जाते हैं और वहीं मंडप में ही पिस्तौल की नोक पर जबरदस्ती काजल राघवानी से शादी करनी पड़ती है। घर आने पर नई नवेली दुल्हन काजल राघवानी और ब्याहता पत्नी नीलम गिरी की झड़प और दोनों मेरा पति सिर्फ मेरा है के तर्ज पर अपना-अपना अधिकार जताती है। उनके बीच में सैंडविच की तरह रितेश पांडे पिस रहे हैं। यह गाना वाकई काफी इंटरटेनिंग और मस्ती से भरपूर है।

रितेश पांडे ने अपने सभी फैन्स और दर्शकों का दिल से शुक्रिया अदा किया है कि गाने को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार का शुक्रिया भी अदा किया है।

भोजपुरी सिने जगत और म्यूज़िक वर्ल्ड में हमेशा नया करने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक बार फिर यह एक नया प्रयोग किया है, जो दर्शकों द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है।  जिसमें  रितेश पांडे, काजल राघवानी और नीलम गिरी की तिकड़ी और इनके बीच केमिस्ट्री देखने लायक है।

यह गीत भोजपुरी एल्बम के गानों में बदलाव की एक लहर लेकर आया है। इस गाने में लोगों को काफी कुछ नया और अलग मिला है और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूज़िक कंपनी की क्रिएटिविटी भी इस गाने में झलकती है।

लोकगीत कवना चक्कर में फँसनी को रितेश पांडे, अंतरा सिंह प्रियंका और शिल्पी राज ने गाया है जबकि गीत लिखा है जेडी बहादुर ने। संगीत छोटू रावत ने तैयार किया है। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। कोरियोग्राफर राहुल यादव और एडिटर दीपक पंडित हैं। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।

Actor Rajkumar Khurana Who Won The Best Actor At The Hollywood International Talent Show Does Not Want To Be In One Image...

Rajkumar Khurana is an actor who is in the news about his character from Bollywood to South films. Not only that, now he is going to get his acting in Hollywood too.  In the film ‘The Great Sultana’, he is in the headlines for his role. In this film of the producer Deepak Abhua, Rajkumar Khurana is playing the challenging character of the English officer who has a double shade. Apart from this, Rajkumar Khurana is another film ‘Curtain’ which will soon  To be released, another film Startup is also slated for release along with the film.  Shooting of another Rajkumar Khurana film ” Anokha Insaf”  is going to start in Rajasthan from this month, in which he is being described as a very strong character.

Rajkumar Khurana, who has been a success in the world of acting for the last 20 years, is also earning a name in the world of table tennis. He has also won the gold medal and bronze medal in 2019 as a table tennis player.  Present time he is  coach of youngster  table tennis academy Delhi.

Rajkumar Khurana, who was influenced by Rajesh Khanna’s acting style, started his acting career in theater.  Then Mohammad Aziz Qureshi’s serial ‘Super Six’ showcased his performance. He never looked back after this.  Worked in many popular serials of Doordarshan including ‘Sau Baat Ki Ek Baat’, Ek samay Ki Baat, Ek anar sau bimar , purane log naya jamana, Umang Tarang, Murga kishto me , Doctor Biwi, Narak houseful, Filamonia, Social in addition to many serials  Not only has he played the lead character in tele films like Jagriti, Sabak, Yeh sunahre pal  on Issu, but has also modeled for several magazines and advertising films.

Talking about Rajkumar Khurana’s films, ‘The University-Vishvavidhyalay, Ganga ke paar, Nakhoon, Mrityabhoj, Main Tera Aashiq Deewana, Bhayanak Cheekh,

Sant Maharshi Rama Rao etc ..Rajkumar Khurana is also playing the lead role in Vada Nibhunga and Maria-The Murder Mystery.Recently released ‘Mughalsarai Junction’, in which his work was highly appreciated.  He is also playing the role of Crime Branch Officer in ‘Game of 100 Crores’,  the film ‘Arange Marriage’ Rajkumar khurana is playing very important role with bollywood famous actor    Gulshan .  Apart from Hindi, Rajkumar Khurana has also worked in South’s Tamil films ‘Perfume’ and Wake Up. Not only that, his footsteps have reached Hollywood as well. He is doing  Dr. Ilham Madani’s hollywood film Phynix Women’ and Sunil Babbar’s Hollywood film ‘Count 10’.  This is a huge achievement in Rajkumar Khurana’s career, not only that Rajkumar Khurana has also got the title of Best Actor at the Hollywood International Talent Show in 2020, which makes him very excited.

       

Rajkumar Khurana says that an artist  I want to work in every kind of film without any image.