nav-left cat-right
cat-right

Nun Roti Khayenge – Khesari Lal Yadav & Chandani Singh...

नून रोटी खायेंगे में दिवाना बना रहे हैं खेशारी और चांदनी सिंह

म्युजिक वर्ल्ड की सनसनी चांदनी सिंह ने अपने कैरियर की शुरुआत भोजपुरी सुपरस्टार खेशारीलाल यादव के साथ सुपरहिट गाने पलंग करे चोंए चोंए से किया था  जिसने सफलता का सारा रिकार्ड तोड़ दिया और उसके बाद आये चांदनी सिंह और खेशारीलाल यादव के एलबम मिलते मरद हमके भूल गईलू  और डोली में गोली मारदेब ने तो लोगों को इसकदर दिवाना बना दिया कि इस एलबम का पार्ट टू भी निकालना पड़ा । अब खेशारीलाल यादव और चांदनी सिंह का एक और नया एक एलबम खुब ट्रेंड कर रहा हैजिसका बोल है नून रोटी खायेंगे जिनगी संगही बितायेंगे। इस एलबम को जारी किया है जी म्युजिक ने जिसमें घर से फरार एक प्रेमी युगल की जिंदगी दर्शायी गयी है।

 

इस एलबम में खेशारीलाल यादव और चांदनी सिंह घर से फरार होकर एक जगह बैठे हैं। चांदनी सिंह बैग लेकर इस बात पर परेशान हैं कि यह कदम उठा तो लिया एब क्या करेंगे जिसपर खेशारीलाल यादव उन्हे समझाते हैं कि नून रोटी खायेंगे जिनकी संगही बितायेंगे । सबके डर से हुये हैं फरारी , छपरा लवट के ना जायेंगे। जिनकी संगही बितायेंगे।  इस एलबम का नाम है प्रेमिका मिल गयी। यह एलबम इन दिनों खुब ट्रेंड कर रहा है। इस एलबम की सफलता पर चांदनी सिंह काफी खुश हैं । वे कहती हैं निश्चित ही यह दर्शकों का प्यार है कि वे मुझेइतना पंसद करते हैं।  इससे पहले चांदनी सिंह ने खेसारीलाल के साथ पलंग करे चोएं चोएं और मिलते मरद हमको भूल गइले से तहलका मचा दिया था तब इस गाने को आदि शक्ति इंटरटेंमेंट के यूट्यूब चैनल पर खूब देखा गया था।

चांदनी सिंह के बारे में दिलचस्प बात यह है कि वह यूट्यूब सनसनी की तरह हैं और सभी सितारों के साथ वे लगातार काम कर रहीं हैं।उनकी जल्द ही एक फिल्म ‘बद्रीनाथ’ भी रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और खेशारीलाल  यादव तथा अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भी कईफिल्में कर रही हैं।

Krishna Kumar Angry Youngman Best Performance In Dilwar Bhojpuri Film...

एंग्री यंगमैन कृष्णा कुमार की धमाकेदार फिल्म दिलवर प्रदर्शन को तैयार

भोजपुरी सिनेमा के एंग्रीयंगमैन कृष्णा कुमार ने अलग अलग तरह की कई भूमिकायें निभायी हैं। हर रोल में उनके अभिनय की प्रशंसा की गयी है। वे जल्द ही फिल्म दिलवर मेंनजर आयेंगे जिसमें वे मुख्य खलनायक हैं। इस फिल्म में नायक हैं अरविंद अकेला कल्लू। इस फिल्म को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं यह फिल्म उनके लिये एडवेंचर है। और भोजपुरी में बनी इस फिल्म में करने के लिये बतौर खलनायक मेरे लिये काफी स्कोप था इसलिये मैने इस फिल्म को करने के लिये हां कहा। यह फिल्म बिहार और झारखंड तथा गुजरात में २४ मई को रिलीज हो रही है जबकि उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अगले महीने ईद के बाद प्रर्दशित होगी। पूरी तरह पारिवारिक एक्शन रोमांटिंक फिल्म दिलवर में अभिनेता कृष्णाकुमार जहां मुख्य खलनायक हैं वहीं नायक हैं अरविन्द अकेला कल्ल ू।

 

फिल्‍म का निर्माण ए टू जी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हुई है, जिसकी निमार्ता चांदनी श्रीवास्‍तव और निर्देशक सुनील मांझी हैं। कृष्‍णा कुमार  भोजपुरी फिल्म चालबाज दगाबाज, पहला पहला प्यार,  बहिनिया के डोली और गंवार दुल्हा में भी नजर आयेंगे।  इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करे तो अरविन्द अकेला कल्लू और इनके साथ होगी लूलिया  के नाम से मशहूर  निधि झा और इनके अलावा जो स्टार है वो है कृष्णा कुमार ,बिमल पांडे,मनोज टाइगर, संजय पाण्डेय,अनूप अरोड़ा,रितु सिंह, अंजलि बनर्जी, मौसम, काजल,  रितु रस्तोगी तानिया सिंह आदि । संगीतकारअविनाश झा घुँघरू  एवं  कोरियोग्राफर हैं कानू मुखर्जी, विवेक थापा और  वी. के. मास्टर।

इस फिल्म की कहानी लिखाहै पिंकू दुबे ने और गीतों को लिखा है श्याम देहाती, सुमित चंद्र वंशी और राजेश मिश्रा ने।  कैमरामैन डी के शर्मा।  इस फिल्म दिलवर को लेकर कृष्णा कुमार कहते हैं मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को जरुर पसंद आयेगी और मेरा किरदार लोगों को लंबे समय तक याद रहेगा। आपको बतादें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जानी मानी फिल्म वितरण कंपनी मयूरी पायल इंटरटेनमेंट रिलिज कर रही है। इस फिल्म को मयूरी पायल इंटरटेनमेंट ने मूंहमांगी प्राईज पर खरीदा है।

मयुरी पायल इंटरटेनमेंट के प्रोप्राईटर कृष्णा कुमार कहते हैं मैने इस फिल्म को देखा था और मुझे पता था कि यह फिल्म दर्शकों की पसंद पर खरी उतरेगी इसलिये मैने इस फिल्म को यूपी और दिल्ली में रिलीज करने का फैसला लिया। वे कहते हैं मुझे निर्माता ने कहानी सुनाईथी और यूथजोन की फिल्म दिलवर की कहानी और मेरी भुमिका मुझे पसंद आयी तो मैने इस फिल्म को करने का फैसला लिया और इसके लिये मुझे निर्माता ने मनचाहा पेमेंट किया और जब फिल्म पुरी हो गयी तोमैने दिल्ली यूपी के लिये मूंहमांगी प्राईज पर इस फिल्म को खरीदा। बताने वाले तोबताते हैं कि अरविंद अकेला कल्लू की यह अबतक की सबसे ज्यादा प्राईज पर बिकने वाली फिल्म हैऔर यह फिल्म मील का पत्थर साबित होगी।

Avinash Dubey Dev To Play Opposite Renuka Sharma In Coming Film Tere Sangh Yaara...

रितिका शर्मा के अपोजिट अवनीश दुबे देव करने जा रहे हैं डेब्यू ।

मुंबई में पिछले दिनों भोजपुरी फिल्म ‘तेरे संग यारा’ का मुहूर्त हुआ. इसमें अवनीश दुबे देव, रितिका शर्मा, अनीता राय, संजय पाण्डेय, समर्थ चतुर्वेदी और सोनू पाण्डेय अहम कलाकार हैं. निर्माता सुरेश राय की इस फिल्म के निर्देशक मोहम्मद हबीब हैं. लेखक मनोज पाण्डेय और संगीतकार अनुज तिवारी हैं.

अभिनेता संजय पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि फिल्म के निर्देशक के साथ वह पहले ही तीन फिल्मे कर चुके हैं. और उनके साथ यह चौथी फिल्म है. मुझे हबीब पर बेहद भरोसा है कि वह अच्छी फिल्म बनाएंगे. पवन सिंह को अपना आइडियल मानने वाले अवनीश दुबे देव ने कहा कि वह इस फिल्म से लांच होने जा रहे हैं. वह गायक नहीं हैं एक्टिंग पर ही फोकस करना चाहते हैं.

 

एक्ट्रेस रितिका शर्मा ने कहा कि उन्हें फिल्म के हीरो अवनीश दुबे देव का आत्मविश्वास पसंद आया. मुझे उम्मीद है कि यह एक अच्छी फिल्म होगी. फिल्म में सेकण्ड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा रही अनीता राय ने इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसे लेकर वह बेहद एक्साइटेड हैं. फिलहाल एक्टिंग सीख रही हैं.

निर्माता सुरेश राय ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है. जून में मुंबई में इसकी शूटिंग होगी और आगे भी वह और फिल्मे बनाना पसंद करेंगे.

लेखक मनोज पाण्डेय ने इस मौके पर कहा कि उन्हें फिल्म के डायरेक्टर हबीब सर के साथ काम करके बहुत अच्छा लगा. जब मैं इनके साथ सीन पर डिस्कस करता हूँ तो इनका इनपुट कमाल का होता है. हालाँकि यह एक ट्रायंगल लव स्टोरी है मगर इसकी प्रस्तुति अलग होगी.

डायरेक्टर मोहम्मद हबीब ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में जून के पहले हफ्ते से शुरू होगी और इसे सितम्बर एंड तक रिलीज़ करने का इरादा है.बाकी कलाकारो का चयन जारी है।

Actor Rohit Pathak As Lawyer In Director Teja’s Next...

Rohit Pathak is all set for another Telugu film with Sreenivas Bellamkondi and Kajal Aggarwal called Sita. The actor for the time is playing the role of a strong and successful Lawyer. Rohit Pathak shared a still from the movie sharing screen space with Kajal and Director Teja. Sonu Sood plays the villain in the film who is lusting after her.

   

A dance number from the film, Bulreddy Song, was released.  Sita will hit the theatres on April 24, 2019. Sita’s teaser was released a couple of days back and also crossed 1 million views on YouTube. The movie has been directed by Teja and fans are quite excited to watch the film.

https://instagram.com/rohitpathak99?igshid=1hwiqnw1ysfuz

DILIP PATEL – RUBARU MR.INDIA IS ALL SET TO MAKE HIS WAY TO MR. LANDSCAPES INTERNATIONAL 2018 HELD IN CHINA...

RUBARU MR INDIA SPEARHEADED BY SANDEEP KUMAR (PRESIDENT) & PANKAJ KHARBANDA (VICE PRESIDENT)

Dilip has been in the modeling profession since some time. And now has grown as a professional model. Dilipsays that it’s his passion & love for modeling and acting which made him fit from being a skinny guy. Along with his academic Engineering studies, he believes Fit Physique is the prime factor for his passion, so he zealously contributed 4 years of his life to achieve his goal.

 

Dilip won at the annual Rubaru Mister India 2018 pageant held on March 10, 2018 in Goa. Winning the prestigious title also awarded him with the golden opportunity to represent India at the inaugural edition of Mister Landscapes International pageant.

The Rubaru Mister India pageant celebrated its fifteenth edition this year. On this special occasion the pageant was moved to Goa and joined hands with the world’s leading automobile company, Audi, which was the title sponsor for this year’s event. It is organized by the Rubaru Group, an NGO and talent promoting group, headed by Indian entrepreneur and painter, Sandeep Kumar based in the North Indian state of Haryana. The Rubaru Mister India pageant is the oldest surviving annual national level pageant for men in India.

Now Mr.Patel is all set to represent India at Mister Landscapes International pageant held from April 9, 2019 to April 17, 2019 in the China. This international pageant is owned by popular pageant owner and chairperson of Charm Press, Adam Lee. He is also the founder and owner of Mister China, Miss China and Miss Landscapes International pageant. The motto of Mister Landscapes International pageant is “the power of men”.

Elaborating further, Dilip is also a part of Gujrati movie AASHA, as main Male Lead Deepak. He will be seen playing a romantic character in this family drama genre.

Pankaj Kharbanda said “We are very happy to have Dilip represent India on International platform. Its an honor, we are sure he will glorify our Indian flag on International soil”

“I want to become an action hero” states Dilip

Sanchita Banerjee & Kishan Rai – Mere Pyar Se Mila De...

संचिता बनर्जी और किशन राय मुँगरा बादशाहपुर में  

सुपरडुपर भोजपुरी फिल्म निरहुआ हिन्दुस्तानी 2 एवं  क्रेक फाईटर में अपने अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी संचिता बनर्जी इन दिनों स्टाइलिश अभिनेता किशन राय के साथ उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के मुँगरा बादशाह पुर में भोजपुरी फिल्म मेरे प्यार से मिला दे की शूटिंग में व्यस्त हैं। राय फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की जा रही इस फिल्म का भव्य पैमाने पर मुहूर्त करके शूटिंग शुरू कर दी गई है। यह फिल्‍म बेहद सामाजिक और पारिवारिक परिवेश में निर्मित की जा रही है। इस फिल्म में भोजपुरी माटी की मधुरता, रीति-रिवाज, भोजपुरिया संस्कार का समावेश देखने को मिलेगा। यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की दशा और दिशा को बदलने में महत्त्पूर्ण भूमिका निभा सकती है। इस फिल्म में किशन राय सोलो हीरो लांच हो रहे हैं। इसके पहले वे कई फिल्मों में सहायक नायक की भूमिका में आ चुके हैं।

मेगास्टार रवि किशन के साथ सबसे बड़ा चैम्पियन में नज़र आने वाले वाले हैं। बात करें फिल्म  मेरे प्यार से मिला दे की तो इस फिल्म में किशन राय के साथ संचिता बनर्जी रोमांटिक भूमिका में नजर आने वाली हैं। वे दोनों कॉलेज स्टूडेंट की भूमिका में हैं। उनकी रोमांटिक जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। इस फिल्म से नवोदित अदाकारा प्राची सिंह को लांच किया है, वे भी सशक्त भूमिक में नजर आने वाली हैं। इस फ़िल्म के निर्माता गोपाल राय हैं, जोकि एक अच्छे अभिनेता भी हैं। उनका लुक और कद-काठी देखकर लोग उन्हें भोजपुरिया अमिताभ बच्चन भी कहते हैं। फिल्म के निर्देशक चंदन सिंह हैं, जिन्होंने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा, संगीतकार मुन्ना दूबे, अजीत मंडल, राम शुक्ला हैं। छायांकन डीके शर्मा, नृत्य कानू मुखर्जी, मारधाड़ नबा शुब्बू (हैदराबाद) का है। कार्यकारी निर्माता विजय मौर्या हैं। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य कलाकार किशन राय, संचिता बनर्जी, प्राची सिंह, उमेश सिंह, अशी तिवारी, अनूप अरोरा, लोटा तिवारी, महेश आचार्य, अवधेश उज्जैन, सोनिया मिश्रा, पुष्पा शुक्ला, रमजान शाह, संजय राज आदि हैं।