nav-left cat-right
cat-right

Biography of Actor Imran Rangwala

Actor Imran Rangwala is showing his acting skills in web series and web films for many OTT Apps

Imran Rangwala is known today as an Actor, who continues to experiment with his characters, Imran Rangwala has shown the colours of his performance in the contents released on many OTT platforms, Imran has done web series, web movies, on several online platforms, including MX Player, Disney+Hotstar, Amazon Prime videos, Zee5, and many other OTT Apps, & impressed audiences with his acting ability & skills, he is also doing several films to be released in theatres.

Imran Rangwala a resident of Mumbai has made a place in the industry after much struggle, if seen today is the era of digital and OTT platforms, the entertainment world is also not untouched by this, many OTT platforms are now available where a lot of content exists, in such a situation it is not easy to make an identity, but Imran Rangwala has done it with his hard work and dedication.

In the web series (System Update) and (Ducks & Dracks), for Mx player app, Imran Rangwala has appeared with Bigg Boss fame Ajaz Khan, in which he played an important character which was well appreciated by the audience.

Imran Rangwala’s is seen in some different look and avatar in web series (RETH) which he is playing as a 3rd hero with opposite Kainaat Arora.

Imran worked with Ashmit Patel in web series (DALLA) and web series (609 GIGOLO), and he worked as a negative role in horror web series (BHUMI) also, in these projects he played a major roles, and many other characters for many OTT platforms.

Imran Rangwala has proved his acting ability and is showing his talent to the world.

Actor And Entertainer Krushna Abhishek Sharing The International Platform With Actor – Star And Producer Morgan Freeman...

Actor and Entertainer Krushna Abhishek is now sharing the international platform with the world famous Actor – Star and Producer Morgan Freeman.

‘Oh My God- OMG- Yeh Mera India’ – Season 9 hosted by one and only Krushna Abhishek is now being beamed on History – TV-18 channel and on respective OTT Channel!

Krushna Abhishek ‘s ‘OMG-Yeh Mera India’is all about discovering the most incredible and inspiring OMG stories of India and its people, with live wire sensational Krushna Abhishek. Krushna’s extraordinary performance is being overwhelmingly applauded from season 1 to 9 of ‘OMG- Yeh Mera India’ !

Krushna Abhishek’s new film RED is already very hot and sought after in the film trade and RED is Krushna’s most awaited ambitious film which is due for release all over on Jan 12 ,2023 !

Actor And Entertainer Krushna Abhishek Sharing The International Platform With Actor – Star And Producer Morgan Freeman

कॉमेडियन के के गोस्वामी की बढ़ती फैन फॉलोइंग, टीवी के बाद हिंदी, गुजराती, मराठी सिनेमा, वेब सीरीज में हैं व्यस्त...

कॉमेडियन के के गोस्वामी का कद केवल तीन फुट है मगर उन्होंने अपनी अदाकारी से लोकप्रियता की ऊंचाई को छू लिया है। वह हिंदी फिल्मों, हिंदी धारावाहिकों और भोजपुरी फिल्मों में बड़ी पहचान रखते हैं।फिल्मी दुनिया मे उनका 27 वर्षो का सफर बड़ा सुहाना रहा है। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री, टीवी इंडस्ट्री और भोजपुरी इंडस्ट्री के अलावा मराठी और गुजराती सिनेमा में भी काम किया है। उनकी कई वेब सीरीज भी जल्द आने वाली है।

इरोज प्राइम चैनल पर हाल ही में उनकी एक वेब सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिला है। इरोज प्राइम ओटीटी पर जल्द ही उनकी वेब सीरीज ब्रेकिंग न्यूज़ भी रिलीज होने जा रही है, जिसमें वह राजा बने हैं। उनकी रानी की भूमिका मराठी फिल्मों की अभिनेत्री ने निभाई है। अंधी नगरी चौपट राजा टाइप के विषय पर आधारित है यह फ़िल्म, जिसमे चौपट राजा का दिलचस्प किरदार के के गोस्वामी ने किया है।

कुछ दिन पहले फ़िल्म मंटू की पलटन आई थी जिसमें उन्होंने मंटो की भूमिका निभाई थी। वह लगातार कई फिल्मे कर रहे हैं।

जल्द ही वह एक बड़ी वेब सीरीज में नजर आएंगे जिसमें पंकज त्रिपाठी, कुणाल खेमू, ज़ाकिर हुसैन सहित कई विख्यात एक्टर्स हैं। उनकी दो गुजराती फिल्में और एक मराठी फिल्म भी जल्द आने वाली है। टीवी पर भी वह जल्द कई धारावाहिकों में दिखाई देंगे।

बता दें कि सीआईडी, गुटरगूँ, विक्राल और गब्राल, श..कोई है, श..फिर कोई है, शाकालाका बूम बूम, सोनपरी, शक्तिमान, जूनियर जी, चाचा चौधरी, बगल वाली जान मारेली सहित ढेर सारे सीरियल्स में के के गोस्वामी नजर आ चुके हैं। दिलीप कुमार साहेब के सीरियल अल्लाह मेरी तौबा में भी काम किया। स्टार प्लस के सीरियल ‘विक्राल और गब्राल’ में उनका किरदार गब्राल बहुत लोकप्रिय हुआ। बिग मैजिक पर उनका एक सीरियल ‘रुद्र के रक्षक’ काफी हिट रहा है। इसमे उन्होंने एक एलियन का रोल किया था।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के पानापुर के रहने वाले के के गोस्वामी को एक्टिंग का शौक बचपन से था। गांव के नाटक में काम करते थे। 1994 में मुम्बई आए और मायानगरी में काफी स्ट्रगल किया। बप्पी लहरी का उनपर विशेष आशीर्वाद था। बप्पी दा उन्हें अपने स्टेज शोज़ में लेकर जाने लगे और वह उनकी टीम में शामिल हो गए थे।

के के गोस्वामी आज बतौर सेलेब्रिटी गेस्ट भी कई तरह के कार्यक्रम में जाते रहते हैं। डांडिया, गणपति जी के पंडाल में, शादियों में, म्युज़िक लांच पर और ओपनिंग के अवसर पर वह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हैं। उनके दो बच्चे हैं। उन्हें अपनी पत्नी पिंकी गोस्वामी का भी भरपूर सहयोग मिला, जिनकी वजह से वह इस पायदान तक पहुंचे हैं।

कॉमेडियन के के गोस्वामी की बढ़ती फैन फॉलोइंग, टीवी के बाद हिंदी, गुजराती, मराठी सिनेमा, वेब सीरीज में हैं व्यस्त

सांसद बनने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शुरू की आजमगढ़ में शूटिंग, साथ ही सुन रहे हैं जनता की फिरयाद भी...

भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ सांसद बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। जिससे क्षेत्र की जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा समय देकर जनता की समस्या का समाधान कर रहे हैं और फ़िल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं। इससे आजमगढ़ की जनता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

गौरतलब है कि जेआर प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के किशुनदास पुर गाँव में जोर-शोर से शुरू की जा रही है। फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले फ़िल्म का भव्य मुहूर्त किया गया था। निर्माणाधीन इस फिल्म का अभी नाम नहीं रखा गया है। ‘प्रोडक्शन नंबर तीन’ के नाम से फिल्म की शूटिंग की जा रही है। इस फिल्म के निर्माता जयंत घोष हैं, जिन्होंने इसके पहले खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी फिल्म बागी का निर्माण किया था। उसके बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ऐतिहासिक फ़िल्म ‘गोबर धन’ का निर्माण किया है और अब यह तीसरी फिल्म निरहुआ के साथ कर रहे हैं।

इस फिल्म के निर्देशन की बागडोर जाने-माने फिल्म निर्देशक मंजुल ठाकुर कर रहे हैं। जिन्होंने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ राजा बाबू, निरहुआ हिंदुस्तानी 2, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जैसी सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन किया है। उसके बाद फ़िल्म गोबर धन लेकर आ रहे हैं और यह निरहुआ के बतौर निर्देशक उनकी यह पांचवीं फिल्म है प्रोडक्शन नंबर 3, जिसकी शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में चल रही है। इस फ़िल्म में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, संजय पांडेय, किरण यादव, भानु पांडेय, प्रेम दूबे, रंभा साहनी और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फ़िल्म के लेखक अरबिंद तिवारी ने जानदार स्क्रीनप्ले और चुटीले संवाद लिखे हैं, जबकि डीओपी सरफराज आर खान दृश्यों को बेहतरीन ढंग से कैमरे में कैद कर रहे हैं। संगीतकार ओम झा हैं, गीतकार प्यारे लाल यादव कवि और अरविंद तिवारी हैं। डांस मास्टर कानू मुखर्जी हैं। आर्ट डायरेक्टर नजीर शेख हैं। प्रोडक्शन कंट्रोलर अरविंद और सोनू हैं। फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं।

इस फिल्म को लेकर फ़िल्म निर्माता जयंत घोष ने बताया कि हमारी निर्माणाधीन फ़िल्म प्रोडक्शन नं०3 की शूटिंग आजमगढ़ के किशुनदास पुर गांव में की जा रही है। यह फ़िल्म 85 और 90 के दशक की फिल्म है और उसी जमाने के अनुसार फ़िल्म का हर दृश्य फिल्माया जा रहा है ताकि उन पुरानी चीजों व पुरानी यादों को लोगों को देखने को मिलेगी, जो अब देखने को नहीं मिलती है, वह सब इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

फ़िल्म के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने कहा कि यह फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक, कॉमेडी, इमोशनल फिल्म है, जिसे देखकर हर कोई बहुत पसंद करेंगे। फ़िल्म जयंत घोष जी एक बेहतरीन सिनेमा का निर्माण कर रहे हैं। निरहुआ जी एक सुलझे हुए इंसान और कलाकार हैं, उनके साथ काम करने का अलग ही अनुभव होता है।

दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि हमने आजमगढ़ की जनता से वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद हम यहीं पर ज्यादा समय देंगे और जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे। इसीलिए हम यहाँ पर शूटिंग कर रहे हैं और मैं अपनी सभी फ़िल्मों की शूटिंग आजमगढ़ में ही करूँगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा समय मैं जनता को दे सकूँ।

गौरतलब है कि दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने सांसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में शूटिंग करने के साथ ही साथ शूटिंग स्थान से कुछ दूरी पर कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं की सुनवाई भी करते हैं। वे जैसे शॉट से फ्री होते हैं, तुरंत जनता की समस्या सुनने लगते हैं और समस्या से संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन करके समस्या का निदान करते हैं। शूटिंग के एक दिन पहले ही लोगों को बता दिया जाता है और लोग अपनी अपनी समस्या को बताने के लिए उनके पास आते हैं।

सांसद बनने के बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शुरू की आजमगढ़ में शूटिंग, साथ ही सुन रहे हैं जनता की फिरयाद भी

Actor Mayank Kaul Starts His Bollywood Journey In Style...

Mayank Kaul may be a newcomer actor, but he’s here to stay. As morning shows the day, his recently released movie Sai Kabir’s Holy Cow has glimpses of Mayank’s amazing talent and passion. A professional mountaineer, Mayank speaks of Holy Cow and the road ahead:

QUESTION: What madd you to come to Mumbai and try your luck in Bollywood?
ANSWER: I always wanted to be in films. So, here I am where I was destined to be!

Q.- How did you land up in this movie Holy Cow? And what’s your role in the movie?
A.- I am playing a local gangster’s nephew who is also a wannabe gangster. It’s  a funny performance, it’s a black comedy. I was working under Director Sai Kabir since 2014 as his assistant and was working on this project also till this character came up and he offered me this part and from behind the camera I came in front of the camera (he smiles). It’s not a very long track but it’s interesting .

Q.- Sai Kabir is a known Director. What was your reaction when you got the offer to act in this movie? And how’s your experience of working with Sai?
A.- It’s very strange but a bit long story that he spotted me in Juhu when I was buying cigarettes and he came to buy cigarettes too. That time he was planning a film about youth which actually never got made and was casting and asked me if I am an actor and told me to come meet him next day at Oakwood hotel where he and his team were operating and the film was  titled Jawani in which I was offered a parallel lead .

Q.- Was acting your childhood dream or it just grew on you as you grew up in life?
A.- It just grew up

Q.- There are so many newcomers already in the industry. How do you fit into this sea of artistes?What’s your strategy to come out a winner among them?
A.- Everyday there are more cars, scooters , motorcycles, trucks, buses etc on road, but we don’t stop going out to meet people and to do things that you want to do . So the chaos really doesn’t matter. There is opportunity everywhere inspite of the crowd .

Q.- Who’s your idol in Bollywood? Any all-time favourite actor?
A.- Sanjay Dutt and Irrfan Khan

Q.- What’s your fitness mantra?
A.- t’s all genetics .

Q.- How do you relax yourself?
A.-I relax myself with good music, few people, good friends. Somewhat an introvert, I don’t like too many people.

Q.- How do you describe Mumbai in one word?

A.- Energy, energy and energy..

Actor Mayank Kaul Starts His Bollywood Journey In Style

Meet Enterprising High Voltage Bollywood Actor Rajkumar Khurana...

Actor Rajkumar Khurana has been wedded to  Bollywood spanning 25 years having played many challenging characters in many serials, short films.

It is a matter of pride that Rajkumar Khurana was an invite    by GC Entertainment CEO Galina Kappani as a Special Guest as Goodwill Ambassador for an event held on 16 October 2021.

Infact, Rajkumar was honoured with the Best Actor Award by Galina Kappani in the Hollywood International Talent Show. Notably, Dr.Elham Madani is the Founder of the World Cinema Academy and the producer director of the Wind International Film Festival.

Interestingly, Rajkumar’s Hindi Film “Mughalsarai Junction hit the silver screen on 25 November 2020. The film was produced by Mahavir Prasad. Rajkumar Khurana has completed the shoot for Producer-Director Zakir Sisodia’s film ‘Anokha Insaaf’ in Makrana, Rajasthan.

Rajkumar will eventually show his talent in the double shaded negative and positive character of an English officer in Deepak Abhua’s film ‘The Great Sultana’.  Rajkumar will also be seen in  Curtain Director Jimmy Handa & movie start up Director Nalin Singh’s Game of 100 crore & Arranged Marriage produced by Producer Ganesh Jwala. In his 25 years span as an actor Rajkumar, as of now, has played many challenging characters in many serials, short films.

He will also be starring in a very big budget movie which is in the pipeline written directed by Dr.Keval Kumar and to be shot in Far East Countries.

He is the proud actor to have been appointed as Goodwill Ambassador and to Grace Hollywood International Talent Show.

On this 15th august INDEPENDENCE day he received most coveted DR AMBEDKAR VISHWA RATNA SAMMAN by the hand of Grand son of Dr Ambedkar Bhimarao ji, at Mayor Hall event was hosted by Dr Chander Kala Singh and at the same time postal stamp issued in his favour with his name pix.

https://www.youtube.com/shorts/85FyYJIdlxc

https://www.rajkhurana.com/

 

Meet Enterprising High Voltage Bollywood Actor  Rajkumar Khurana