nav-left cat-right
cat-right

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज...

रंजीत सिंह फिल्म्स क्रिएसंश के बैनर तले फिल्म निर्माता रंजीत सिंह भोजपुरी फ़िल्म ‘मिशन चाइना’ बनने जा रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग नेपाल के पोखरा शहर में मुहूर्त कर शुरू कर दी गई है। फिल्म के निर्देशक अमित श्रॉफ है, जबकि इसका निर्माण निर्माता रंजीत सिंह कर रहे हैं। गीतकार अजित मंडल ‘मिशन चाइना’ से बतौर म्यूजिक डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं।

फिल्म का नाम ही अपने आप में फिल्म की कहानी का वर्णन कर रहा है। ‘मिशन चाइना’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं हैंडसम हंक अभिनेता कुंदन भारद्वाज। जिहोंने भोजपुरी इंडस्ट्री में पदार्पण से पहले कई हिंदी धारावाहिकों में अपनी धाक बनाई है।

इनके अपोजिट फिल्म में भोजपुरी की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस यामिनी सिंह नजर आने वाली हैं। अगर फ़िल्म की कहानी की बात की जाए तो ये भारत और चाईना के बीच की लड़ाई को दर्शाती है कि कैसे कुंदन भारत से चाईना के मिशन पर जाते हैं। इस फिल्म में पहली बार दर्शकों को भोजपुरी फिल्म में बॉलीवुड लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा।

मुहूर्त के बाद निर्माता रंजीत सिंह ने कहा कि हम इस फिल्म को बॉलीवुड स्तर पर बनाने जा रहे हैं, जिससे लोगों की भोजपुरी के प्रति बनी हुई धारणा को तोड़ा जा सके हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉन्सेप्ट फिल्में नहीं बनती है लेकिन ये फिल्म उनको एक अलग लेवल पर देखने को मिलेगी। मिशन चाइना में दर्शकों को एक्शन, रोमांस, और सस्पेंस का तगड़ा डोस देखने को मिलेगा।

निर्देशक अमित श्रॉफ ने कहा कि हम ये नहीं कहेंगे कि हमारी फिल्म ऐसी है वैसी है लेकिन इतना जरूर कहूँगा की जब फिल्म बन कर तैयार होगी तब दर्शक इसे सिनेमाघर में बार बार देखेंगे। क्योंकि इसकी कहानी बेहद ही जानदार है। जो दर्शकों को एक अलग लेवल का अनुभव देगी। फिल्म में कुंदन और यामिनी के बीच की केमेस्ट्री भी दर्शकों को पसंद आएगी। इसके गाने भी बेहद ही कर्ण प्रिय हैं, जो दर्शकों की जुबान पर तुरंत ही चढ़ जाएंगे।

कुंदन भारद्वाज ने कहा कि फ़िल्म बड़े लेवल पर बन रही है और मैं इसके लिए एक्साइटेड हूं। यामिनी सिंह के अपोजिट डेब्यू करना अपने आप में खास बात है, इनका नाम इंडस्ट्री की सफल अभिनेत्रियों में लिया जाता हैं। फिल्म को लेकर थोड़ा नर्वस हूं, लेकिन मैं अपने काम के प्रति फोकस्ड हूं। उम्मीद है कि ऑडियंस का मुझे भरपूर प्यार मिलेगा।

रंजीत सिंह और अमित श्रॉफ के साथ ‘मिशन चाइना’ पर निकले कुंदन भारद्वाज

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !...

फ़िल्म के सांग व ट्रेलर लांच पर पंकज बेरी के साथ अरुण बख्शी रहे उपस्थित अरुण बख्शी न केवल एक बेहतरीन एक्टर हैं बल्कि शानदार संगीतकार और गायक भी हैं। बॉलीवुड की ढेरों फिल्मों में उन्होंने हिट गाने दिए हैं। आसमान को धरती पर लाने वाला चाहिए जैसे गीतों से मशहूर अरुण बख्शी अब फ़िल्म 48 कोस में न सिर्फ बतौर ऎक्टर नजर आएंगे बल्कि संगीतकार और गायक के रूप में भी उन्होंने इस फ़िल्म के लिए काम किया।

लेखक, निर्माता, निर्देशक राजिंदर वर्मा ‘यशबाबू’ की यह हिंदी फिल्म 48 कोस 8 जुलाई को रिलीज हो रही है। मुंबई में यश बाबू की हिन्दी फिल्म “48 कोस” का एक गाना और ट्रेलर लांच किया गया तो यहां अरुण बख्शी, पंकज बेरी, राजेश बब्बर भी उपस्थित थे। फ़िल्म का ट्रेलर काफी दमदार है और गाना अरुण बख्शी ने कम्पोज़ किया और गाया है, जिसमे उनकी अदाकारी भी देखने लायक है।

खास बात यह है कि अरुण बख्शी अपना हर एक गाना लता मंगेशकर जी के स्टूडियो में रिकॉर्ड करते हैं। जहां क्वालिटी भी मिलती है और दुआएं भी मिलती हैं। अरुण बख्शी की छोटी सी म्युज़िक टीम है, उनका म्युज़िक प्रोग्रामर दिनेश रहाते है जिन्होंने इस गाने में उनका साथ दिया है।

यश बाबू का कहना है कि हमारे साहित्य में ऐसे कई पात्र एवं चरित्र है जिन्हें शायद हमारी नौजवान पीढ़ी भूल गयी है। हमारे इतिहास के गर्भ में ऐसी कई कहानियां है जो आज भी अनकही हैं, प्रासंगिक हैं।

हिन्दी फीचर फिल्म ‘48 कोस’ द्वारा उनकी कोशिश कुरुक्षेत्र का नाम विश्व पटल पर ले जाने की है। राजिंदर वर्मा ने कहानी के संदर्भ में बताया कि बचपन से ही वह महाभारत से प्रभावित थे। 48 कोस के द्वारपाल यक्षों की कहानियां उनको बहुत आकर्षक लगती थी। इन्हीं कहानियों को वह आधुनिक रूप में दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना चाहते थे। कहानी को अपने स्वरूप में आने में डेढ़ साल लगा।

अरुण बख्शी का कहना है कि यह फीचर फिल्म दर्शकों के दिलों को छू लेगी और सोचने पर मजबूर कर देगी। इस फिल्म में नामी कलाकार पंकज बेरी, अनिल धवन, अरुण बक्शी, सोहित सोनी, अनिल वर्मा, जागृति ठाकुर, नलिनी खत्री, योगिता पॉल के अलावा बाल कलाकार आरव वधवा, गर्वित खुराना, रीतिका राय, जय रल्हन ने विशेष रूप से काम किया है। यशबाबू एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फिल्म ‘48 कोस’ सिनेमाघरों में 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।

मुंबई प्रतिनिधी रमाकांत मुंडे

     

अरुण बख्शी हिन्दी फिल्म “48 कोस” में अभिनेता, गायक और संगीतकार के रूप में !

सात साल पहले ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’ भोजपुरी एक्टर राघव नय्यर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस...

वर्ष 2018 में भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ से भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वाले अभिनेता राघव नय्यर बैक तो बैक फिल्मों में काम कर रहे हैं. वे इस समय अपनी आगामी फिल्मों को लेकर पसीना बहा रहे हैं. इसके साथ ही राघव भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन यानी कि अभिनेत्री रानी चटर्जी को लेकर मीडिया में सुर्खियां बटोरते रहते हैं ये दोनों एक साथ कई बार कई जगह पर साथ साथ नजर आ चुके हैं. जिसको लेकर खबरों का बाजार गर्म रहता हैं. इस विषय पर उन्होंने पहले भी सफाई दी है. वही सात साल पहले राघव नय्यर कैसे दिखते थे, इसको लेकर उन्होंने अपनी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है. जिसके नीचे अपने मुम्बई आने के सफर के बारे में एक छोटा सा कैप्शन भी डाला है जिसमें वे लिखते हैं कि सात साल पहले की जूहु चौपाटी की ये तस्वीर है। जब मुंबई स्ट्रग्लिंग के लिए आया था और जूहु में PG में रहता था रोज़ सुभा चौपाटी जाना और मुंबई की हवा को महसूस करना, कोई डान्स प्रैक्टिस करता दिखता था तो कोई फ़ाइट प्रैक्टिस कोई दूर कोने में ऐक्टिंग की प्रैक्टिस करता हुआ तो कोई फ़ोटोशूट करता हुआ। बस ईनी सब के बीच मैं भी एक था जो मुंबई एक सपना लेके आया और आज कुछ सपने पूरे हो रहे है कुछ बाक़ी है। लेकिन एक चीज़ जो सीखने को मिली की बस अपने मक़सद पे चलते रहो और ईमानदार रहो। बाक़ी तो हम सब जानते है इसी का नाम जिंदगी है।

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म ‘हल्फा मचाइके गईल’ को 2018 में रिलीज किया गया था. इसमें राघव की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. फिल्म में उनके साथ शिप्रा गौर नजर आई थीं. दोनों के बीच कमाल की कैमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी. इसे सुनील शेट्टी, गोविंदा और अब्बास मस्तान ने लॉन्च किया था. इस मूवी के बाद उन्होंने ढेरों फिल्मों में काम किया और अब तो वो एक्ट्रेस रानी चटर्जी के साथ किसी वेब सीरीज में भी काम कर चुके हैं, हालांकि, वो रिलीज नहीं हुई है. इसकी शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस ने उनके साथ अपनी खूब तस्वीरें भी शेयर की थी.

अगर राघव के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो हाल ही में उनकी फिल्म  ‘लाडो’ रिलीज हुई थी. इसकी कहानी लड़की पर आधारित है, जिसमें भ्रूण हत्या के बारे में दिखाया गया है. फिल्म में निधि झा थीं और यश कुमार ने स्पेशल अपीयरेंस दी है. इसके अलावा एक्टर ने हाल ही में ‘अतीत’ शूट की है, इसके निर्देशक अनिल नैनन हैं. इसमें उनके साथ रितेश पांडे  और अनारा गुप्ता  हैं. इसके साथ ही वो पवन सिंह और स्मृति सिन्हा के साथ भी एक लव स्टोरी पर आधारित मूवी में दिखाई देंगे, जिसकी शूटिंग लंदन में की जाएगी.

वाकई में दिल को छू लेने वाली बातें लिखी हैं राघव ने अपने पोस्ट में।

https://www.instagram.com/p/CfaZOiCp60X/

सात साल पहले राघव नय्यर  ऐसे दिखते थे ‘हल्फा मचाइके गईल’  भोजपुरी एक्टर, अब रानी चटर्जी के साथ कर रहे रोमांस

हिंदुत्व में दमदार किरदार निभा रहे हैं लक्ष डेढा...

वर्तमान समय में धर्म को लेकर लोग ज्यादा संवेदनशील और कट्टर हो गए हैं जिसका असर आम जनता पर पड़ रहा है। इस परिस्थिति में जल्द ही रुपहले पर्दे पर एक ऐसी फिल्म आ रही है जो धर्म का मुख्य भाव बताएगी ताकि ये धर्म की आड़ पर द्वंद खत्म हो। हिंदी फीचर फिल्म हिंदुत्व एक ऐसे ही मुद्दे पर बनी है जो मानव के भीतर के इंसानियत को जगाएगी। इस फ़िल्म में कश्मीरी मुस्लिम युवक की भूमिका निभा रहे हैं लक्ष डेढा।

बचपन से ही मन में फिल्मी दुनिया के सपने संजोने वाले लक्ष ने खुद को फिल्मी दुनिया के अनुरूप ढालना शुरू कर दिया था। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्नीस वर्ष में ही भारत के सबसे कम उम्र के मिस्टर इंडिया बने। फिलीपींस में भी लक्ष ने मॉडलिंग में अवार्ड जीता।

अपनी शुरुआत इन्होंने मॉडलिंग से की। इसके लिए दिल्ली के एक कॉम्पिटिशन में भाग लिया जहाँ इन्हें काफी अनुभव प्राप्त हुआ।

करण राजदान की ‘हिंदुत्व’ लक्ष की पहली फिल्म है। इस फिल्म से ही दिल्ली बॉय लक्ष एक नकारात्मक छवि के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अपनी भूमिका को और निखारने के लिए इन्हें कश्मीरी संस्कृति और भाषा को जाना। खुद को उस रूप में महसूस किया। फिल्म के निर्देशक को एक ऐसे लड़के की तलाश थी जो समझदार हो और इस भूमिका के अनुरूप समझ रखने वाला हो। लक्ष को पाकर उनकी यह तलाश पूर्ण हुई।

फ़िल्म में लक्ष पर एक कव्वाली गीत फिल्माया गया है। इसका फ़िल्मांकन मेरठ के कल्याण शरीफ में किया गया था। यह एक पाक कव्वाली है जो लोगों के जेहन में लंबे समय तक रहेगी। इस कव्वाली के फिल्मांकन में कुछ मुश्किलें भी आयी। कल्याण शरीफ के माहौल में रात के समय तीन से चार घंटे तक एक ही पोजीशन में बैठे रहना काफी मुश्किल भरा था लेकिन एक्टिंग के प्रति जुनून को लेकर लक्ष काफी उत्साहित थे।

फिल्म में मुख्य अभिनेता आशीष शर्मा की एंट्री काफी दमदार है जिससे लक्ष काफी प्रभावित हैं। साथ ही अपने किरदार को लेकर भी लक्ष काफी उत्साहित हैं। उनका मानना है कि धर्म का वास्तविक नींव इंसानियत है और यह फिल्म इसी भाव को लेकर आ रही है।

– गायत्री साहू

हिंदुत्व में दमदार किरदार निभा रहे हैं लक्ष डेढा

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र” में आएंगे नजर...

भोजपुरी जगत के नावोदित उभरते हुये सितारे उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, अब हिन्दी फिल्म में आएंगे नजर अब तक उदय सिंघानिया की भोजपुरी फिल्म =- UP 64, पश्चाताप, हत्यारा,,,,आदि,,,,इसके साथ भी माँडलिंग फोटो शूट भी। अब तक परी सिंह की भोजपुरी फिल्म =-  एक दीवाना बारह हसीना आदि,,,, इसके साथ माँडलिंग, फोटो शूट भी। उदय सिंघानिया, परी सिंह, ने भोजपुरी फिल्म में कभी एक साथ काम नहीं किये । लेकिन अब दिखेंगे साथ में पहली “हिन्दी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र”” इस फिल्म की कहानी बहुत ही अलग     सबसे खास बात यह फिल्म “सिर्फ ((दो कैरेक्टर)) पर ही बनी हैं। आज तक ऐसी फिल्म कभी बनी ही नहीं ।

इस फिल्म में एक जीव, एक नौकर, एक मार्केट, एक दुकान,,,,यनी कुछ भी नहीं दिखेंगा। सिर्फ ((हीरो और हीरोइन)) आलवर्ड रिकॉर्ड बनाने वाली फिल्म सबित होगी। इस फिल्म से लोगो को एक संदेश देने का भी प्रयास किया गया हैं। इस फिल्म की कहानी की बात करे तो यह “”दो नव विवाहित”” जोड़ा अपने खुशी की जिंदगी से कैसे दुःखी की जिंदगी में चले जाते हैं पता भी नहीं चल पता हैं यह फिल्म देखने के बाद लोगो की रूह काप  उठेगी। यह दावा कर रहे हैं  फिल्म के “”निर्देशक =- अशोक कुमार पाठक जी, अपने निर्देशन में कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण इन्होंने किये हैं। आने वाले समय के एक बेहत्रिन निर्देशको में से एक होंगे।

इस फिल्म में “उदय सिंघानिया, “परी सिंह, की कमेस्ट्री भी लोगों को काफि पसंद आ रही हैं दोनों लोगों का कहना हैं कि यह फिल्म हम लोगों के लिए लकी साबीत हो रही हैं क्यु की यह फिल्म कॉन्टिन्यु 40 घंटा शूट किया गया था। टाइम कम होने के वजह से यह फिल्म 7 दिन में कम्पलिट हुई । ((लोकेशन इन वारणसी)) यह फिल्म करने के बाद कई फिल्म साइन करने को भी मिली।

“उदय सिंघानिया, “परी सिंह, का कहना हैं उनकी फिल्म =- “”प्रेम तंत्र””दिल को छु लेनी वाली फिल्म होगी । उदय सिंघानिया, “”परी सिंह, इस फिल्म से काफि उत्साहित हैं कई फिल्मों में एक साथ अब आएंगे नजर((“उदय सिंघानिया, “परी सिंह))

 

उदय सिंघानिया, “और” परी सिंह, हिन्दी फिल्म – “प्रेम तंत्र”  में आएंगे नजर

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie...

Vipin Kaushik tall handsome actor with dashing personality Enters Bollywood with his first Hindi Film Love In Ukraine Which is releasing shortly. The trailer was launched at Sea Princess Hotel Juhu. Many Bollywood and TV personlities came to shower their blessings to this young actor. Those who saw the trailer have praised his personality and artistic talent. The trailer is getting a very good response from the audience and film critics.

Kamal Entertainment Pvt Ltd has released the trailer of “Love In Ukraine” on Zee Music YouTube Channel, Which is unveiled by Producer and Director Dheeraj Kumar, Producer K.C. Bokadia, Actor Surendra Pal, Producer Pawan Kaushik and Babita Kaushik in presence of lead actor Vipin Kaushik, a very talented Comedian Soma Rathore, Salim Zaidi, Nyra Banerjee, Manju Bharti and Mukesh J  Bharti. The trailer hit the internet and it seems extremely promising. Romantic action-drama Love in Ukraine is the last film which was shot in Ukraine before the War, featuring ten Ukrainian artists including lead actress Lizabeta. It has all the fun, Love, Action, Drama and Comedy factors which keeps entertaining the audience. The film was written and directed by Nitin Kumar Gupta in association with Vishal Sharma. Starring Vipin Kaushik with Lizabeta, N.K.G., Mikhael Striga, Lolita Zhuravlova, Roman Batrin, Ruslan Seferov, Oles Dmitrenco, Irma Balan, Konstantin Shiryaev, Vladimir Didenco and Sergey Pschenichniy. S.

The trailer begins with Indian Student Vipin Kaushik who falls in love with a Russian girl who has been promised to be married to a Mafia family, little do they know that their innocent one-night stand will escalate into an epic chase of violence, mayhem and retribution. The trailer shows beautiful locations of Ukraine and people and culture, the city and the villages. In totality, the trailer appears to be a Romcom action entertainer with a pinch of comedy added to it. The film will be released by Vivek Film Production House. The movie will hit the theatre on 27th May 2022.

Vipin Kaushik Debuts In Bollywood With Love In Ukraine Romantic Action- Drama Movie