nav-left cat-right
cat-right

Assam Origin Girl Bhoomika Kalita Is Ready To Make Her Lead Appearance In Ana...

Bhoomika Kalita’s dream Project ANA to thrive in Hollywood now; Collaborations at global level

Bhoomika Kalita who comes from Guwahati Assam is said to be the new face of bollywood upcoming lead actress in the film “ANA”, collaboration  project of a Hollywood Based company UVT STUDIO USA founded by Mr. Ashok Khullar and Bollywood company Don Cinema & Pen Camera International founded by Mr. Mehmood Ali

The collaboration of the film “ANA” where leading actress Bhoomika Kalita will perform the leading title role along with Anupam Kher, Zaheer Iqbal, Ravi Kishan, Gulshan Grover, and others. Film to be Directed by Shawn Arhanna. The  shooting starts in June in Vienna Austria and London UK. The film will see casts from both Hollywood as well as the Bollywood fraternity.

Having been said that Bhoomika has been under NSD guidance since her childhood under her own uncle Naba Kalita along with whom she have performed many assamese dramas, theaters and was appreciated with awards for her performances as well. Meanwhile she also emerged into Bihu dancer with great skills which took her to the next step. She performed many national and international shows and is an awardee for her talent on folk dance. Sooner her demand for shows brought her to mumbai where she got her first  bollywood promotional song of the film KOLKATA JUNCTION to perform. She was featured in the First ever Influencer show TOKERS HOUSE of DON CINEMA Ott Platform, performed with top influencers like Jannat Zubair,  Team 07 etc.

Not only Indian, in recent years she also grabbed the position to work in a Korean and also a Mexican web drama which will be releasing soon in India.

Being from a creative family background, Bhoomika has set her foot into the creative side behind the camera as well with the role of Creative Director. Films Salaam Mumbai, Victim, Prayagraj, Joker, Cold Blood etc have her name. In recent times Bhoomika has worked with Nawazuddin Siddiqui in his transgender film Haddi off camera.

As per insights, the Indian OTT platform- DON CINEMA is all set to launch its new OTT platform E CINEMA with attaching strings to the worldwide renowned Hollywood company UVT STUDIO to join the production and global releases with projects like ANA, SECRET EYES and few more.

Reports show that its Parent Company Pen N Camera LLC has been registered in the world of Hollywood, USA.

PEN N CAMERA possesses more than 2000 films and has produced & released 179 web series, over 80 films in India & 40 films internationally.

In phase 2.0 E CINEMA the app has been upgraded with the thriving demand and is about to release new original films, web series as well as reality shows.

The team is coming up with a Music label this April 2023 and an international felicitation for the same, is a new surprise on the way.

Assam Origin  Girl  Bhoomika Kalita Is Ready To  Make  Her  Lead Appearance In Ana

Meghali Juvekar Honored As A Special Guest For Sushma Swaraj Award On International Women’s Day In Nandura Buldhana...

Meghali Juvekar, the talented actress who rose to fame with her exceptional performance as Sumati in the popular daily soap ‘Gatha Navnathanchi’ on Sony Marathi channel, was invited as a special guest for the Sushma Swaraj Award ceremony on International Women’s Day at Nandura, Buldhana.

The Sushma Swaraj Award ceremony, named after the late Indian politician and diplomat, Sushma Swaraj, was organized to recognize and honor women who have made significant contributions to their fields and society as a whole. Meghali was invited as a special guest to celebrate the remarkable achievements of women and inspire young girls to follow their dreams.

Born and brought up in Nandura, Meghali’s journey from a small town to becoming a successful actress in the entertainment industry is an inspiration to many. Her dedication, hard work, and passion for acting have earned her critical acclaim and a huge fan following.

Meghali’s outstanding performance as Sumati in ‘Gatha Navnathanchi’ has won hearts and earned her accolades from both critics and audiences. Her portrayal of Sumati was not only impressive but also highlighted the struggles of women in society and their journey towards empowerment.

As a special guest at the Sushma Swaraj Award ceremony, Meghali shared her journey and experience with the audience and inspired young girls to pursue their dreams. Her presence at the event was a testament to her commitment to women empowerment and her contribution to the entertainment industry.

In conclusion, Meghali Juvekar’s invitation to the Sushma Swaraj Award ceremony as a special guest is a testament to her immense talent and contribution to the entertainment industry. Her dedication, hard work, and passion for acting have made her a role model for young girls, and her journey from a small town to a successful actress is an inspiration to many. Meghali’s presence at the event was a great honor and a celebration of her remarkable achievements.

     

Meghali Juvekar Honored As A Special Guest For Sushma Swaraj Award On International Women’s Day In Nandura  Buldhana

टैलेंट का पावर पैक – सृष्टि मुनका...

हम सभी ने ज़िन्दगी में कभी न कभी अभिनेता बनना चाहा है।  फ़िल्मी दुनिया की रंगत ,बड़े बड़े सितारे , वहाँ की रौनक इन् सभी चीजों से हमे भी रूबरू होने की इच्छा हुई लेकिन फिर उम्र के साथ यह सब कुछ पीछे छूट गया और हम सभी अपने अपने जीवन में व्यस्त हो गये।  लेकिन फिर हमारे पसंदीदा कलाकारों में हम खुद को देखते है। सृष्टि मुनका भी ऐसी ही है जिन्हे देख कर युवा भी कुछ क्र दिखाना चाहते है , वह कई लोगों के लिए प्रेरणा बन रही है , वहीँ दूसरी और लोग उनके दीवाने हो रहे है।

अगर आप सृष्टि को सोशल मीडिया पर फॉलो करते है तोह आपको यह पता ही होगा की उनकी कितनी बड़ी फैन फॉलोविंग है।  इसके साथ ही उनके अनगिनत फैन पेजेस  भी है। बोहत ही काम कलाकार ऐसे होते है जिन्हे फैंस का ढेर सारा प्यार मिलता है और सृष्टि के फैंस की तोह बाढ़ आ रही है।  सृष्टि मुनका सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बहुत होशियार भी है।  उन्हें कई लोग टैलेंट का पावर पैक भी कहते है , इसकी वजह भी है।  सृष्टि ने बतौर फैशन इन्फ्लुएंसर अपने करियर की शुरुआत की कई बड़े बड़े ब्रांड्स के लिए उन्हों ने काम किया है।  मुंबई के एक अत्यंत सामान्य परिवार से आयी लड़की जब टीवी और फिल्म को अपना करियर बनाना छाती है तोह उसके लिए खुद को स्थापित करना आसान नहीं होता।

सृष्टि ने बोहत ही काम समय में अपने टैलेंट से खुद को टीवी इंडस्ट्री में स्थापित किया और सबकी चहेती भी बन गयी।  उनके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जिसतरह उनके फैंस उनपर प्यार लुटाते है यह बड़े गर्व की बात है।  सृष्टि न केवल एक गुनी कलाकार है , वह बेहद अच्छा नृत्य  भी करती है।  उन्हों ने कई कलाकारों के साथ अपने डांस वीडियोस भी शेयर किये है।  हम कामना करते है की सृष्टि हमेशा हमारा मनोरंजन करती रहे और हम सब की पसंदीदा बनके रहे।

 

टैलेंट का पावर पैक –  सृष्टि मुनका

स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय और कोली समाज को एक मंच पर लाने का किया सराहनीय कार्य...

मुम्बई कोली सी फ़ूड फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर मुख्य अतिथि के रूप में रहीं उपस्थित

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार अभिनेत्री और भाजपा की स्टार प्रचारक स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय समाज और कोली समाज को एक मंच पर लाने का सराहनीय कार्य किया है। वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की ओर से मुम्बई कोली सी फ़ूड फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया गया है। 17 से 19 मार्च 2023 तक वर्सोवा वेलफेयर ग्राउंड, सात बंगला, अंधेरी वेस्ट मुम्बई में ये फेस्टिवल शाम 6 बजे से रात के 12 बजे तक । दून वैली फाइनांस एंड लीजिंग लिमिटेड भी इस फेस्टिवल से जुड़ा है जहां इसका भी एक स्टॉल है।

अंधेरी वर्सोवा की एमएलए भारती लव्हेकर इस फेस्टिवल के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद थीं। उनके साथ जब स्वीटी छाबड़ा फेस्टिवल में आईं तो ढोल बाजों और बड़े  आदर सम्मान के साथ उनका स्वागत किया गया। स्टेज पर उन्हें गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर नवाजा गया।

स्वीटी छाबड़ा खूबसूरत साड़ी और जेवरात से सजी बेहद सुंदर और आकर्षक लग रही थीं। खुद एमएलए भारती लव्हेकर ने भी स्वीटी छाबड़ा का स्वागत किया और उनके जज़्बे की सराहना की।

स्वीटी छाबडा ने कोली समाज की महिलाओ के साथ डांस भी किया, खूब मस्ती भी की और एमएलए भारती लव्हेकर के साथ फेस्टिवल के सभी स्टॉल्स को विज़िट किया। स्वीटी ने कई जगह स्पेशल मछली का स्वाद चखा और तारीफ की।

स्वीटी छाबड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे इस फेस्टिवल में आकर बहुत अच्छा लगा। एमएलए भारती लव्हेकर इस प्रोग्राम आईं हम सब उनको धन्यवाद कहते हैं। वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शारदा प्रताप पाटिल ने इतने बेहतरीन महोत्सव का प्रबंध किया। मैने यहां स्टॉल्स पर जाकर खूब एन्जॉय किया, तरह तरह की मछलियां स्वादिष्ट मसालों में बनाई गई हैं। मुझे निजी तौर पर भी मछली खाना पसन्द है। आप यह भी याद रखें कि मच्छी सेहत के लिए होती है अच्छी।

एमएलए भारती लव्हेकर ने कहा कि वेसावा कोली महिला सामाजिक संस्था की शारदा प्रताप पाटिल ने पहली बार इतने खूबसूरत फेस्टिवल का आयोजन किया है। अब वह हर साल करेंगी और मैं उनके साथ हर साल खड़ी रहूंगी। स्वीटी छाबड़ा भी हमारे इलाके में रहती हैं, और वह यहां हाजिर हुई, उनसे मिलकर अच्छा लगा।

शारदा प्रताप पाटिल ने कहा कि स्वीटी बेहद स्वीट मिजाज की हैं और वह कभी हमें नाराज़ नहीं करती। उन्होंने इस प्रोग्राम की शोभा बढाई।

स्वीटी छाबड़ा ने कहा कि मैं शारदा जी को आई (मां) मानती हूं, तो भला उन्हें कैसे नाराज़ कर सकती हूं। अभी कोली समाज मेरा अपना हो गया है, यह लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं। और मैं हमेशा शारदा जी और उनकी संस्था के साथ खड़ी हूँ।

स्वीटी छाबड़ा ने आगे बताया कि कोली सी फ़ूड फेस्टिवल हम सब के लिए सम्मान और गर्व का अवसर है। हम सब साथ साथ है। इस महोत्सव में सी फ़ूड के लाइव स्टॉल के साथ साथ कोली डांस और एंटरटेनमेंट का प्रोग्राम भी रखा गया, यहां ओरिजिनल कोली फ़ूड भी उपलब्ध है।

स्वीटी छाबड़ा ने बताया कि वह लोगों का मनोरंजन करने के साथ साथ समाज सेवा करना पसन्द करती हैं और इससे उन्हें सच्ची खुशी मिलती है।

   

स्वीटी छाबड़ा ने मुम्बई में उत्तर भारतीय और कोली समाज को एक मंच पर लाने का किया सराहनीय कार्य

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो...

खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनी आईपीएस, अब कुछ भी नहीं होगा अवैध

रानी मुखर्जी के बाद भोजपुरी में मर्दानी के किरदार में यामिनी सिंह नजर आ रही है जिनका खाकी वर्दी में फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में यामिनी सिंह एक कड़क आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जिस के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। दरअसल यह फोटो यामिनी सिंह के आने वाली फिल्म ‘अवैध’ की है जिसमें एक पुलिस को आपकी भूमिका में ‘अवैध’ कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बनकर बरसने वाली हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। फिल्म के वायरल फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी सिंह अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर जिया है लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली है। इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है। इसको लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं। मुझे जगह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है।  मुझे यह पूरा विश्वास है। इसके लिए हम सर पर हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।

यामिनी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वे अच्छे व्यक्तित्व के धनी है और उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अवैध की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डी ओ पी आरआर प्रिंस हैं और फिल्म में खेसारी लाल यादव वह यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा,रामचंद्र यादव हैं।

 

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो...

खेसारी लाल यादव की हीरोइन यामिनी सिंह बनी आईपीएस, अब कुछ भी नहीं होगा अवैध

रानी मुखर्जी के बाद भोजपुरी में मर्दानी के किरदार में यामिनी सिंह नजर आ रही है जिनका खाकी वर्दी में फोटो खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में यामिनी सिंह एक कड़क आईपीएस ऑफिसर की भूमिका में दिख रही हैं, जिस के चर्चे भी खूब हो रहे हैं। दरअसल यह फोटो यामिनी सिंह के आने वाली फिल्म ‘अवैध’ की है जिसमें एक पुलिस को आपकी भूमिका में ‘अवैध’ कारोबार करने वाले लोगों पर कहर बनकर बरसने वाली हैं।

भोजपुरी फिल्म ‘अवैध’ का निर्माण राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जा रहा है जिसके निर्देशक नीरज – रणधीर और निर्माता आदित्य कुमार झा हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में खेसारी लाल यादव भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जोर शोर से उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चल रही है। फिल्म के वायरल फोटो में यामिनी सिंह के पुलिस के किरदार को महिला सशक्तिकरण की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। यामिनी सिंह अब तक के अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक किरदार को बड़े पर्दे पर जिया है लेकिन पहली बार लेडी कॉप की भूमिका में नजर आने वाली है। इस भूमिका उनका स्वैग भी लाजवाब नजर आ रहा है। इसको लेकर यामिनी सिंह ने कहा कि मैं अच्छे किरदारों की भूखी हूं। मुझे जगह किरदार ऑफर किया गया तो मुझे लगा कि मेरे लिए इसमें बहुत सारी संभावनाएं हैं और मैंने इसे तुरंत एक्सेप्ट कर लिया। अभी हम फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने वाली है।  मुझे यह पूरा विश्वास है। इसके लिए हम सर पर हंड्रेड परसेंट दे रहे हैं।

यामिनी ने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को लेकर कहा कि वे अच्छे व्यक्तित्व के धनी है और उनके साथ स्क्रीन शेयर करके बहुत कुछ सीखने को मिला है। गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म अवैध की कहानी संवाद और पटकथा प्रवीन चंद्र और अभिषेक चौहान ने मिलकर लिखी है। फिल्म के डी ओ पी आरआर प्रिंस हैं और फिल्म में खेसारी लाल यादव वह यामिनी सिंह के अलावा अपर्णा मल्लिक, देव सिंह, सुबोध सेठ, समर्थ चतुर्वेदी, मनीष आनंद और अन्य कलाकार भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा,रामचंद्र यादव हैं।

 

खाकी वर्दी में वायरल हुआ भोजपुरी मर्दानी यामिनी सिंह का फोटो