nav-left cat-right
cat-right

Actress Kanchan Bhor New Song JISM KO JISM SE Hits The Nation...

The song is well picturised and Actress Kanchan Bhor is so thrilled after the release of this solo number. “The totel out put of the song was too good and I am very excited to  see the results of the song. Audience is likening it very much and I am looking forward to do more songs for Prajakta Films and will also love to do movies. ” Says Kanchan Bhor. She is the  great admirer of Madhubala and Madhuri Dixit.

Being produced by Rekha Surendra Jagtap, it has music by Raja Ali, Lyrics by Jamil Ahmed, sung by Anupama, videography and choreography by Imran Malgunkar, recorded at Feeling Studios, D. O. P. is Saddam Shaikh and Mohd Javed is the production head.

Prajakta Film Production has just released his 1st hindi single ” Jism Ko Jism Se” Under the label of P. F. P. Music company and the song hits the nation and on top playlists on all

Romantic lead is played by young and talanted Kanchan Bhor and Ajit Pandit. This romantic song is being picturised on the locales of Kelwa Beach and touches the heart and soul.

 

The producers are so excited to the results of there maiden song. “Jism  Ko Jism Se” and planning to produce more albums and films in future.

Chale Jane Ke Baad Tribute To Corona Warriors Song Releasing on 1st October 21...

Chintan Bakiwala And Parhham Presents Chale Jane Ke Baad Song Releasing on 1st October 2021 it is Tribute To Corona Warriors.

एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि गीत चले जाने के बाद सभी कोरोना योद्धाओं, कोविड पीड़ितों, पैरामेडिकल टीम, अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और उनके परिवारों को समर्पित है, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया है । 1 अक्टूबर 2021 को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रहा है। इस गाने को गायक चिंतन बाकीवाला ने गाया है, संगीत दिया है समरपित गोलानी (मुंबई) ने ,गीतकार राहुल यादव (मुंबई), अर्पित दवानी (मुंबई) ने डायरेक्ट किया है, मिक्स एंड मास्टर्ड दीपेश शर्मा बटालवी (एल.ए.) और एडिटिंग देव प्रजापति (मुंबई) ने किया है।

Watch The Teaser Of the Song

Sandeep Marwah Special Invitee at Tashkent Film Festival...

Tashkent: Renowned film and television personality and Chair for Indo Uzbekistan Film and Cultural Forum Sandeep Marwah was the special invitee at the Tashkent International Film Festival 2021 open today here at Alisher Navoi Cinema Palace in Tashkent, Uzbekistan.

“It is great pleasure to attend the film festival almost after two years of Pandemic in any country to that scale. The excitement and enthusiasm is at its peak. It is a wonderful opportunity to meet film makers and artist from almost 15 countries including USA, Azerbaijan, Belarus, Egypt, Israel, India, Italy, Iran, Kazakhstan, Kyrgyzstan, Poland, Russia, Tajikistan, Turkey and Uzbekistan,” said Sandeep Marwah founder President of Marwah Studios and Chancellor of AAFT University of Media and Arts.

“It is the beautiful amalgamation of cinema and other arts. The grand opening of the festival won the hearts of every film person from so many countries. Music , dance and singing added colours to the show. Tom we will enjoy the India day,” added Marwah.

The festival will move till 3rd October. Indo Uzbekistan Film and Cultural Forum will highlight all the points of film festival. Large number of members from Indian Film Fraternity could be seen at the festival.

Sandeep Marwah was accompanied by Mrs Reena Marwah.

Singer Sandeep’s Song RIGHT TO LEFT Relesaed on PTC Punjabi Channel...

सिंगर संदीप के नए गाने ‘राइट टू लेफ्ट’ को के2 रिकॉर्ड्स एंड मैक जी द्वारा रिलीज कर दिया गया है। पीटीसी पंजाबी चैनल पर इस गीत का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज हुआ। इस गीत को मशहूर गीतकार कप्तान ने लिखा है जो बॉलीवुड सनसनी सिंगर नेहा कक्कड़ के कई गीतों को लिख चुके हैं। यह गीत रिलीज होते ही श्रोताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो गया और देखते ही देखते मिलियन व्यूज मिल गया। संदीप के इस गाने के प्रति लोगों की ऐसी दीवानगी रही कि जिस एप पर रिलीज हुआ उसका सर्वर क्रैश हो गया। अपने गाने को पसंद किए जाने पर संदीप ने ऑडियंस का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसके पहले संदीप की तीन गीतों ‘जट्टी दी यारी, चॉकलेट और गोली वरगी’ ने म्यूजिक मार्केट में तहलका मचा दिया था।

आपको बता दें कि भारतीय मूल की पंजाब के बरनाला में जन्मी संदीप का बचपन से ही संगीत की ओर झुकाव था। आज भारत की यह बेटी यूके में रहती है किंतु अब भी अपने जन्मभूमि की मिट्टी से जुड़ी है। इन्होंने पढ़ाई करते हुए अनेक संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बचपन के शौक को उन्होंने पूरे जद्दोजहद से अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया। इसके लिए संदीप ने विधिवत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद हरविंदर सिंह मोहनी के संगीत अकादमी से ग्रहण की जो पंजाब के मोहाली में स्थित है।

संदीप को 50 और 60 के दशक के क्लासिक गाने सुनना बेहद पसंद है। उनके पसंदीदा गायक लता मंगेशकर, आशा भोंसले और मो. रफी हैं।

सुखविंदर, आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल और अरिजीत भी संदीप के पसंदीदा गायक हैं। वहीं पंजाबी गायक निमरत खैरा, सुनंदा शर्मा और रूपिंदर हांडा उनके पसंदीदा गायक गायिका और प्रेरणा स्त्रोत हैं। वर्तमान समय के पंजाबी गायिका अफसाना खान और गुलरेज अख्तर के गाने संदीप को बेहद पसंद है और इनके गाने उन्हें आगे बढ़ने और गायन क्षेत्र में कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा देते हैं। 60 के दशक के फिल्मी गानों को सुनने की वह जबरदस्त शौकीन है।

विद्या बालन उनकी प्रिय अभिनेत्री है। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्मों को ना देखे ऐसा संभव ही नहीं हैं। संदीप को कविता, सूफी गीत और साहित्यिक पुस्तकें पढ़ना अच्छा लगता है।

संदीप कहती हैं कि वर्तमान समय में मैं यूके में रहती हूँ, जो मेरे जीवन का बेहतरीन समय है। मैं एक माध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार की लड़की हूँ। भले ही मैं यूके में रहती हूं पर पंजाब मुझसे दूर नहीं है और यूके की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ मुझे भारत की हर वस्तु आसानी से उपलब्ध हो जाती है, चाहे वो खाने पीने की वस्तु हो या बाजार, गुरुद्वारा और मंदिर। लेकिन मैं यूके की संस्कृति को भी सीखने की कोशिश कर रही हूँ।

के2 रिकॉर्ड्स मेरी रिकॉर्ड कंपनी और मैनेजमेंट है। इन्होंने मुझे बड़े बजट के गाने दिलवाए हैं और मेरे सभी गानों को दुनिया भर में रिलीज किया गया। जिसे संगीत प्रेमियों और दर्शकों ने खूब सराहा। तीनों गीत को यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और शानदार कमेंट्स मिले। ‘राइट टू लेफ्ट’ विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर ज़्यूस के साथ में हैं जिसे प्रसिद्ध पंजाबी गीतकार कप्तान ने लिखा है। इस गीत के म्यूजिक वीडियो को यूके की ऐतिहासिक शहर ऑक्सफ़ोर्ड में फिल्माया गया है।

संदीप आगे कहती हैं कि अभी मेरे पास दो गीत विश्व प्रसिद्ध रैपर और संगीत निर्माता रोच किला द्वारा निर्मित गीत है। इसके गीतकार मेरे पसंदीदा गीतकार कप्तान ही हैं। गीतकार कप्तान द्वारा लिखे सभी गानों को एक साथ एक संपूर्ण एल्बम के रूप में पेश करने की सोचा जा रहा है। जिसके लिए पूरी दुनिया से विभिन्न प्रकार के प्रसिद्ध म्यूजिक निर्माताओं को एक ही स्टेज में साथ लाने की योजना बना रहे हैं, जल्द ही इसकी घोषणा के2 रिकॉर्ड द्वारा कर दी जाएगी। मेरे पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन मैं 2022 तक अपनी कंपनी की ओर से अपनी पहली फ़िल्म निर्माण की योजना बना रही हूं। इसकी तैयारी के लिए फ़िल्म कलाकारों का एक ग्रुप हमारे पास है। जिस तरह एक पॉप आर्टिस्ट को यूके में प्रमोट किया जाता है उसी पैटर्न में मेरे करिअर को आगे बढ़ने के लिए के2 मुझे प्रमोट कर रही है। उनकी एक निश्चित योजना है जिसके तहत मेरी हर चीज की जिम्मेदारी उनकी है। के2 रिकॉर्ड्स द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेषज्ञों के द्वारा मेरी छवि, ड्रेस, रंगरूप आदि की देखभाल की जाती है। मेरे पास मेरे लुक्स और छवि को उभारने और सजाने के लिए मेरे साथ काम करने वालों की एक टीम है।

जाने-माने लेखकों का एक समूह मेरे लिए गीत लिख रहा है। मेरा काम अपनी सिंगिंग और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है। मेरे जीवन के सभी पहलुओं को के2 रिकॉर्ड्स ने संभाल लिया है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं पार्श्वगायक के रूप में बॉलीवुड में काम करूंगी।

बॉलीवुड में पार्श्वगायक के रूप काम करना मुझे पसंद है और मेरा सपना है। यूके में स्थित अपने परिवार और के2 रिकार्ड्स तथा उसके पूरे स्टॉफ, साथ ही चंडीगढ़ के सारे स्टाफ सहित मुम्बई के राहुल को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद देती हूँ।

Namrata Sharma And Mandeep Gujjar Shoot A Music Video Being Directed By Alok Shrivastava...

Producer Namrata Sharma has just returned to Mumbai after completing  debut music song Dard E Tanhaai with Mandeep Gujjar  And Ashmit Shrivastava in the beautiful Locations of Kullu Manalli.  Dard E Tanhaai has been recorded in the  golden voice of Mohammad Irfan And Sana Aziz and melodious music of Nikhil Kamath. It is being produced under the banner of Namrata Sharma Productions with lyrics and  direction  by welknown director Alok Shrivastava.

Mohammad Irfan And Sana Aziz  have rendered the song very well and is bound to be hit everywhere. The song Dard E Tanhaai has been picturesied on Namrata Sharma which is  her debut song as an actress with welknown actor Mandeep Gujjar. She has planned to release this song very soon once post production is completed with proper planning. First she will be releasing the teaser of the song.

   

Fans of Mandeep Gujjar, Mohammad Irfan And Sana Aziz are eagerly waiting for the song.

Singer Sandeep Will Mesmerize You With Her Latest Song Right To Left...

‘राइट टू लेफ्ट’ गाने के साथ एक बार फिर धूम मचाने आ रही हैं संदीप

मुम्बई। सिंगर संदीप एक बार फिर अपने नए गाने ‘राइट टू लेफ्ट’ के साथ धूम मचाने आ रही हैं। के2 रिकॉर्ड्स एंड मैक जी द्वारा प्रस्तुत इस गीत को मशहूर गीतकार कप्तान ने लिखा है जो बॉलीवुड सनसनी सिंगर नेहा कक्कड़ के कई गीतों को लिख चुके हैं। इसके पहले संदीप की तीन गीतों ‘जट्टी दी यारी, चॉकलेट और गोली वरगी’ ने म्यूजिक मार्केट में तहलका मचा दिया है।

आपको बता दें कि भारतीय मूल की पंजाब के बरनाला में जन्मी संदीप का बचपन से ही संगीत की ओर झुकाव था। आज भारत की यह बेटी यूके में रहती है किंतु अब भी अपने जन्मभूमि की मिट्टी से जुड़ी है। इन्होंने पढ़ाई करते हुए अनेक संगीत प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बचपन के शौक को उन्होंने पूरे जद्दोजहद से अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया। इसके लिए संदीप ने विधिवत शास्त्रीय संगीत की शिक्षा उस्ताद हरविंदर सिंह मोहनी के संगीत अकादमी से ग्रहण की जो पंजाब के मोहाली में स्थित है।

संदीप को 50 और 60 के दशक के क्लासिक गाने सुनना बेहद पसंद है। उनके पसंदीदा गायक लता मंगेशकर, आशा भोंसले और मो. रफी हैं।

सुखविंदर, आतिफ़ असलम, श्रेया घोषाल और अरिजीत भी संदीप के पसंदीदा गायक हैं। वहीं पंजाबी गायक निमरत खैरा, सुनंदा शर्मा और रूपिंदर हांडा उनके पसंदीदा गायक गायिका और प्रेरणा स्त्रोत हैं। वर्तमान समय के पंजाबी गायिका अफसाना खान और गुलरेज अख्तर के गाने संदीप को बेहद पसंद है और इनके गाने उन्हें आगे बढ़ने और गायन क्षेत्र में कुछ नया और अलग करने की प्रेरणा देते हैं। 60 के दशक के फिल्मी गानों को सुनने की वह जबरदस्त शौकीन है।

विद्या बालन उनकी प्रिय अभिनेत्री है। वह निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्मों को ना देखे ऐसा संभव ही नहीं हैं। संदीप को कविता, सूफी गीत और साहित्यिक पुस्तकें पढ़ना अच्छा लगता है।

संदीप कहती हैं कि वर्तमान समय में मैं यूके में रहती हूँ, जो मेरे जीवन का बेहतरीन समय है। मैं एक माध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार की लड़की हूँ। भले ही मैं यूके में रहती हूं पर पंजाब मुझसे दूर नहीं है और यूके की सबसे अच्छी बात यह है कि यहाँ मुझे भारत की हर वस्तु आसानी से उपलब्ध हो जाती है, चाहे वो खाने पीने की वस्तु हो या बाजार, गुरुद्वारा और मंदिर। लेकिन मैं यूके की संस्कृति को भी सीखने की कोशिश कर रही हूँ।

मेरे अभी तक तीन अलबम रिलीज़ हो चुके हैं। के2 रिकॉर्ड्स मेरी रिकॉर्ड कंपनी और मैनेजमेंट है। इन्होंने मुझे बड़े बजट के गाने दिलवाए हैं और मेरे सभी गानों को दुनिया भर में रिलीज किया गया। जिसे संगीत प्रेमियों और दर्शकों ने खूब सराहा। तीनों गीत को यू ट्यूब और सोशल मीडिया पर लाखों व्यूज और शानदार कमेंट्स मिले। मेरी अगली रिलीज़ ‘राइट टू लेफ्ट’ विश्व प्रसिद्ध डॉक्टर ज़्यूस के साथ में हैं जिसे प्रसिद्ध पंजाबी गीतकार कप्तान ने लिखा है। इस गीत के म्यूजिक वीडियो को यूके की ऐतिहासिक शहर ऑक्सफ़ोर्ड में फिल्माया गया है। जिसका प्रीमियर जल्द ही पूरी दुनिया में किया जाएगा। यह भी के2 रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल के द्वारा प्रदर्शित की जाएगी। इसका ऑडियो (गाने) सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे जिओ सावन, आईट्यून्स, स्पॉटफी आदि में उपलब्ध होगा।

संदीप आगे कहती हैं कि अभी मेरे पास दो गीत विश्व प्रसिद्ध रैपर और संगीत निर्माता रोच किला द्वारा निर्मित गीत है। इसके गीतकार मेरे पसंदीदा गीतकार कप्तान ही हैं। गीतकार कप्तान द्वारा लिखे सभी गानों को एक साथ एक संपूर्ण एल्बम के रूप में पेश करने की सोचा जा रहा है। जिसके लिए पूरी दुनिया से विभिन्न प्रकार के प्रसिद्ध म्यूजिक निर्माताओं को एक ही स्टेज में साथ लाने की योजना बना रहे हैं, जल्द ही इसकी घोषणा के2 रिकॉर्ड द्वारा कर दी जाएगी। मेरे पास कई फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं, लेकिन मैं 2022 तक अपनी कंपनी की ओर से अपनी पहली फ़िल्म निर्माण की योजना बना रही हूं। इसकी तैयारी के लिए फ़िल्म कलाकारों का एक ग्रुप हमारे पास है।

के2 रिकॉर्ड्स मुझे प्रमोट कर रहा है और जिस तरह एक पॉप आर्टिस्ट को यूके में प्रमोट किया जाता है उसी पैटर्न में मेरे करिअर को आगे बढ़ने के लिए के2 मुझे प्रमोट कर रही है। उनकी एक निश्चित योजना है जिसके तहत मेरी हर चीज की जिम्मेदारी उनकी है। के2 रिकॉर्ड्स द्वारा उपलब्ध कराए गए विशेषज्ञयों के द्वारा मेरी छवि, मेरा पहनावा, मेरे रंगरूप आदि की देखभाल की जाती है। मेरे पास मेरे लुक्स और छवि को उभारने और सजाने के लिए मेरे साथ काम करने वालों की एक टीम है।

जाने-माने लेखकों का एक समूह मेरे लिए गीत लिख रहा है। मेरा काम अपनी सिंगिंग और अपनी फिटनेस पर ध्यान देना है। मेरे जीवन के सभी पहलुओं को के2 रिकॉर्ड्स ने संभाल लिया है। मुझे उम्मीद है कि एक दिन मैं पार्श्वगायक के रूप में बॉलीवुड में काम करूंगी।

  

बॉलीवुड में पार्श्वगायक के रूप काम करना मुझे पसंद है और मेरा सपना है। यूके में स्थित अपने परिवार और के2 रिकार्ड्स तथा उसके पूरे स्टॉफ, साथ ही चंडीगढ़ के सारे स्टाफ सहित मुम्बई के राहुल को मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद देती हूँ।