nav-left cat-right
cat-right

B4U Music Released Shahid Mallya And Riddhi Kapadia’s Music Video SARA DOWNTOWN...

शाहिद माल्या और रिद्धि कपाड़िया का शानदार म्युज़िक वीडियो “सारा डाउन टाउन” बी4यू ने किया लांच

अरवा एंटरटेनमेंट की काजल कपाड़िया द्वारा निर्मित गीत के रिलीज फंक्शन पे दिलीप सेन रहे उपस्थित

शाहिद कपूर की फिल्म “मौसम” के सुपर हिट गाने “रब्बा मैं तो मर गया” फेम सिंगर शाहिद माल्या और नवोदित रिद्धि कपाड़िया का शानदार म्युज़िक वीडियो  “सारा डाउन टाउन” मुम्बई में हुए एक शानदार इवेंट में लांच किया गया तो यहां बॉलीवुड की कई हस्तियां स्पेशल गेस्ट के रूप में मौजूद थीं। अरवा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बने इस शानदार म्यूज़िक वीडियो की प्रोड्यूसर  काजल कपाड़िया हैं। अरवा एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित गीत को बी4यू म्यूज़िक के जरिये रिलीज किया गया है। बी फॉर म्यूजिक टीम जुबैर खान,  प्रोडक्शन हैड अमित चौघले, बड़े पैमाने पर शूट करके इस हाई क्वालिटी के सांग को तैयार किया गया है। शानदार वीडियो के डायरेक्टर गणेश शिंदे हैं। गाने में शाहिद माल्या की सुरीली आवाज है। गीत संगीत मोहम्मद आसिफ का है। वीडियो में शाहिद माल्या के साथ रिद्धि कपाड़िया नजर आ रही हैं और इन दोनों की केमिस्ट्री गजब दिख रही है।

इस एल्बम रिलीज फंक्शन के मुख्य अतिथियों में मशहूर संगीतकार दिलीप सेन मौजूद रहे।

इस म्यूज़िक वीडियो को बहुत ही भव्य ढंग से बेहतरीन लोकेशन पे फ़िल्माया गया है। इसका संगीत दर्शकों को झूमने पर मजबुर कर रहा है।

शाहिद माल्या और रिद्धि कपाड़िया के अलावा वीडियो में रितिका कपाड़िया, महक ढकोलिया ने भी सपोर्टिंग भूमिकाएं की हैं। सभी ने रिद्धि कपाड़िया को शुभकामनाएं दीं और गाने के सुपर हिट होने की कामना की।

  

इस म्यूज़िक वीडियो का प्रोमोशन फॉर्च्यून लाइफलाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा किया जा रहा है।

Master Saleem’s new song ‘Saath’ to release on July 20, Neha Malik and Nikhil Dagar’s sizzling chemistry is unmissable...

Neha Malik features alongside Nikhil Dagar in the music video of Master Saleem’s new track “Saath”. The song, slated to release on July 20, has music by T-Series and lyrics by Kiranjeet and Choreographed by Ranju Varghese while the video is directed by Anand Kumar.

The soulful song tries to weave the essence of monsoon in its visuals. Shot in the aesthetic Himachal Pradesh’s Kasol, the mesmerizing and heartwarming song will create an environment that promises one to transport to another world with your loved one.

Nikhil, who is foraying it into showbiz, has stunned all with his blistering act. The flawless execution of scenes and his chemistry with Neha Malik is sure to set the hearts racing.

“This song has many emotions and for me, it is like a dream, the moment I heard the song, I couldn’t keep myself from being a part of it, ” said Nikhil.

While Nikhil awaits the release, he parallelly keeps himself busy with other projects. At present, he has been signed for another two music videos and has also bagged an ad with a prominent shoe brand for which he is currently shooting in the capital.

This single is supposed to showcase his creative calibre. Due to his energetic and distinct dance style and crystal-clear singing, Nikhil’s diverse talents will continue to be a treat for his fans.

DYD – DON’T YOU DARE A Song By Singer Sannia Rawani Is Eagerly Awaited By Music Lovers...

DON’T YOU DARE – DYD Teaser released by Sannia Rawani song will be  released very very soon. Sannia Rawani’s golden voice has been appreciated by everyone who has seen the teaser, even by music critics.

This long awaited song which has been composed by musically talented Rimi Dhar, and beautifull penned by  Lyrics writer Saveri Saaveri Verma. Rap credits to very famous Earl Edgar D (who has given his vocals to zara zara touch me, partner, Golmal, etc)

Lastly and importantly the video was possible during Lockdown by the one who really had worked hard  to make it possible is Director  Somsubhro Sarkaar, he is amongst top 10 Indian fashion photographers, made it look grandeur.

Sannia Rawani has thanked all  the crew members of the team who have helped in making this video song.

  

So everyone is just waiting for the release of complete song DYD – DON’T YOU DARE.

Watch Teaser In Facebook

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10222532966767228&id=1062472613&sfnsn=wiwspwa

https://www.instagram.com/p/CQmofHlnsLo/

https://www.instagram.com/p/CROsv3jl-88/

Ritesh Pandey Has Been Jailed This Morning – Know The Whole Matter...

आज सुबह ही रितेश पांडे को हो गई है जेल, जानिए पूरा मामला

सुपरस्टार रितेश पांडे ने कहा -“आज जेल होई काल्ह बेल होई”, दिख रही है रितेश की दबंगई

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर और सिंगर रितेश पांडे अपनी गायकी की वजह से फैंस के दिलों में राज करते हैं। उनके गाने इंटरनेट पर रिलीज होने के साथ ही ट्रेंड करने लगते हैं। लेकिन आज सुपरस्टार रितेश पांडे को आज जेल हो गई है। उन्होंने लोगों से कहा कि ‘खून अभी भी उही बा न शौक बदलल बा न जुनून बदलल बा’ इसके बाद रितेश ने फिर एक कहा कि हथियार तो सिर्फ शौक खातिर रखीला बाबू, बाकी खौफ खातिर नाम ही काफी बा।

अब आप सोच रहे हैं कि रितेश पांडे को अचानक से जेल कैसे हो गई तो आपकी जानकारी के बता देते है कि ये पूरा मामला रियल लाइफ का नहीं बल्कि रील लाइफ का है। जी हां वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रितेश पांडे का नया ‘आज जेल होई काल्ह बेल होई’ रिलीज किया गया है। जो रिलोज होते ही वायरल हो गया है। गाने को रिलीज हुआ महज ही कुछ घंटे हुए है और गाने को यूट्यूब पर लाखों की तादाद में व्यूज मिलने शुरू हो गए हैं।

इससे पहले भी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से रितेश का गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ जो हाल ही में 200 मिलियन व्यूज का आंकड़ा क्रॉस कर चुका है।

इस बवाल वीडियो सांग का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर आउट होते ही वायरल हो गया है। इस धांसू पोस्टर में रितेश पांडे एक दबंग व्यक्ति के लुक में धाकड़ दिख रहे हैं। पोस्टर पे बंदूक, गोली, पुलिस की गाड़ी, हाथों में हथियार लिए कई बदमाश और एक महिला पुलिसकर्मी की झलक दिख रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह गाना किसी फ़िल्म के सांग की तरह शूट किया गया है।

रितेश पांडे ने अश्लीलता से परे भोजपुरी के लोकगीतों को लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसपर वह पिछले कुछ समय से अमल कर रहे हैं। उनके हालिया रिलीज गाने इस बात की गवाही दे रहे हैं कि उन्होंने भोजपुरी अल्बम के गीतों की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया है।

सुपरस्टार रितेश पांडे के साथ इस सांग में पल्लवी गिरी का जलवा देखने को मिल रहा है। वे सांग में लेडी सिंघम लग रही हैं।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग में रितेश पांडे गाते हैं “आज जेल होई काल्ह बेल होई, परसों से ओहि खेल होई।” गाने के पोस्टर में रितेश पांडे का लुक काफी सीरियस दिख रहा है। इस सांग को रितेश पांडे ने गाया है जबकि इसको लिखा है मंजी मीत ने। संगीत आशीष वर्मा ने तैयार किया है। डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, अरेंजर बादल खान हैं।

Ankush Raja – Shilpi Raj Ft. Neelam Giri’s Song KAMAR LAPKAUAA Released From Worldwide Records Extremely Expensive Music Video Trending On Youtube...

अंकुश राजा, नीलम गिरी का बवाल गाना “कमर लपकउआ” वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से हुआ रिलीज, बेहद महंगे म्यूज़िक वीडियो ने उड़ाया गर्दा

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी एक क्रांति लेकर आई है। इस संगीत कंपनी के द्वारा प्रतिदिन स्टार सिंगर्स और कलाकारों के गाने रिलीज हो रहे हैं, जो मिलियन क्लब में शामिल होते हैं। इसके गाने क्वालिटी और गुणवत्ता के मामले में हमेशा एक माइलस्टोन साबित हुए हैं।

इसी प्रतिष्ठित म्यूज़िक कम्पनी से रिलीज हुए सुपर स्टार सिंगर अंकुश राजा और ट्रेंडिंग गर्ल नीलम गिरी के बवाल वीडियो सांग कमर लपकउआ” ने यूटयूब पर तूफान ला दिया है। इस सांग को अंकुश राजा और ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है। अब तक के सबसे महंगे म्यूज़िक वीडियो को कुछ ही घन्टे में लाखों व्यूज मिल गए हैं। गाने में अंकुश राजा और नीलम गिरी के परफॉर्मेंस ने दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है।

इस धमाकेदार सांग में नीलम गिरी जितनी खूबसूरत और आकर्षक लग रही हैं, उतनी वो पहले कभी नहीं लगीं है। गाना बेहद भव्य रूप से फ़िल्माया हुआ है जिसमे डांस, लोकेशन, कॉस्ट्यूम, डांसर्स और स्टाइल का ऐसा संगम है कि पूरा गाना देखते समय आप एक सेकंड के लिए भी अपनी नजरों को हटा नहीं सकते।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस धमाल सांग का टीज़र जब से आउट किया गया था,तब से फैन्स बड़ी बेसब्री से गाने का इंतज़ार कर रहे थे। नीलम गिरी की अदाएं और उनका कातिलाना डांस मदहोश कर देता है और फिर इस अंदाज से वो मुस्कुराती हैं कि दर्शक क्रेजी हुए जा रहे हैं। उसपर अंकुश राजा का बेहद रोमांटिक अंदाज में डांस और उनकी एनर्जी देखने लायक है।  इस गाने को देखकर आपका तन मन झूम उठने को मजबूर हो जाएगा। गाना खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है।

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत सांग ले निर्माता रत्नाकर कुमार है। गाने के सिंगर्स अंकुश राजा और शिल्पी राज, संगीतकार छोटु रावत, गीतकार बोस रामपुरी, डायरेक्टर रवि पंडित, कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडिटर दीपक पंडित, गार्जियन लखन बाबा और प्रोडक्शन हेड पंकज सोनी हैं।

Aflaiz Khan’s Bollywood Debut With TERE ISHQ NE Music Video...

The industry with a Golden Heart – Bollywood has been ever willing to embrace new and talented budding artists.

Alfaiz Khan is the new artist who pursued his passion for acting and finally gets rewarded with his debut launch in the music video TERE ISHQ NE that is produced by the Join Films Academy. Not only this, this handsome lad has also had a dream debut in a recently released short film.

Gorgeous Sakshi Singh plays Alfaiz’s love interest in the song that is performed by Aman Kumar. The music video is directed by Jagannath Das (JD), cinematography by Sajid Khan, Music direction by Ashwin, lyrics penned by Aman Kumar, edited by Bhautik Nandha and is produced by Virendra Rathod, Shikha Malhotra and Anup Malhotra.

Alfaiz reveals that he has signed up for 2 more ablums and a couple of web series. Mumbai based Join Films Academy is instrumental in providing a platform that launches trained new-comer actors in films, television and web series.

“As I was always fond of joining the film industry since my childhood, I got the opportunity to learn the nuances of acting through Join Films Acting Academy. Having grown up watching films in my early days, I had decided then itself to join this industry,” reveals this lad who hails from Kota, Rajasthan.

Alfaiz Khan is a huge fan of Bollywood stalwart Nawazuddin Siddiqui, watching him was the source of inspiration for this newcomer who is still a student of Class XII. “I consider Nawaz Sir as my role model and derive this inspiration from his journey in Bollywood,” he adds.

 

No wonder his family is presently a bit reluctant to encourage him for acting career as they consider that finishing his studies ought to be the premier goal of this youngster. “I shall fulfil my family’s expectation first by completing my graduation before taking a full time plunge in the film industry,” ends Alfaiz Khan.

————Fame Media