nav-left cat-right
cat-right

आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया अनमोल तोहफा...

भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे का जन्मदिन काफी खास बन गया है। चारों ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है। उन्हें बधाई व शुभकामना देने वालों का तांता लगा हुआ है। ऐसे में जाने माने फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने अनमोल तोहफा देकर आम्रपाली दूबे के जन्मदिन को और भी ज्यादा यादगार बना दिया है। जी हाँ! 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ का फर्स्ट लुक आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी और बी4यू ने मिलकर आउट किया है, जोकि जन्मदिन पर विशेष तोहफा है। इस महिला प्रधान फ़िल्म में केंद्रीय भूमिका में आम्रपाली दूबे हैं।

गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ के फर्स्ट लुक के पोस्टर में दिख रहा है कि लाल साड़ी पहने घूँघट ओढ़े हाथ में माईक लिए हुए गाना गाने की मुद्रा में आम्रपाली खड़ी हैं। उनके बैक ग्राउंड में काफी तादाद में ऑडियंस दिख रहे हैं। वहीं आम्रपाली एक और लुक में ब्लू सूट पहने लाल ओढ़नी माथे पर ओढ़े, माँग में सिन्दूर लगाये व्हील चेयर पर बैठी सैड मूड में माईक में गाना गा रही हैं, उनके हाथों में निडिल लगी हुई है। यह पोस्टर काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक हर किसी का मन मोह रहा है।

इस फ़िल्म को लेकर मोस्ट टैलेंटेड डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी ने बताया कि ‘यह फिल्म लड़कियों के लिए प्रेरणा है और सिर्फ लड़कियों ही नहीं शादी सुदा महिलाओं के लिए भी ये फ़िल्म प्रेरणादायक है। विवाह होने के बाद भी औरत चाहे तो अपना मनपसंद करियर चुन सकती है और नाम फेम बना सकती है। यही इस फ़िल्म में दर्शाया गया है कि शादी होने के बाद महिलाओं को हिम्मत नहीं हारना चाहिए। वे हिम्मत से काम करके दुनियां में अपना नाम कमा सकती हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘आम्रपाली दूबे जी मेरी बहुत खास दोस्त हैं। आज उनका जन्मदिन है, तो उन्हें तहेदिल से मैं बर्थडे की बधाई एवं ढ़ेरों शुभकामनाएं देता हूँ। उनकी सारी मुराद पूरी हो, यही दुआ करता हूँ। वे जितनी अच्छी अभिनेत्री हैं, उतनी ही अच्छी नेकदिल इंसान हैं। उनके साथ अच्छे अच्छे सब्जेक्ट पर फिल्में करना बड़ा सहज होता है और उनका फुल सपोर्ट मिलता है।’

उल्लेखनीय है कि 3आर फिल्म्स एंड प्रोडक्शंस व आईवीवाई एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाई गई भोजपुरी फिल्म ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’ के निर्माता संदीप सिंह व इश्तियाक शेख बंटी हैं। फ़िल्म के निर्देशन की कमान निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने संभाला है। कांसेप्ट संदीप सिंह का हैं। लेखक अरबिंद तिवारी, संगीतकार ओम झा, गीतकार प्यारे लाल यादव हैं। छायांकन प्रकाश अन्ना, संकलन प्रीतम नाइक, नृत्य सोनू प्रीतम, कला शिवा जयसवाल, पोस्ट प्रोडक्शन आई विजन स्टुडियो (नागेन्द्र यादव), कॉस्टयूम विद्या-बिष्णु व जय माँ शीतला फैशन,  पार्श्व संगीत राजेश कुर्मी, साउंड मिक्सिंग राज वर्मा, डीआई कलरिस्ट हेमंत थापा, निर्माण नियंत्रक अरशद शेख व तमसील मोमीन, लाईन प्रोड्यूसर एम.पी. सिंह, मुख्य सहायक निर्देशक दिलीप रावत, आजम शेख, वीएफएक्स सुजीत, स्टील गोलू सिंह, डिजाईन नरसु ने किया है। मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, राकेश बाबू, ज्योति मिश्रा, विद्या सिंह, देवेन्द्र पाठक, संतोष श्रीवास्तव, आशीष यादव, सपना यादव, प्रियंका सोनी, आशीष पांडेय, आशीष माली, अमित राय हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर जल्द ही बी4यू के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा।

आम्रपाली दूबे के जन्मदिन पर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया अनमोल तोहफा

With Dolly Singh, Sandeep Singh, And Sameer Fireboy, Dolly Studios’ MAAF KIYA Becomes An Unforgettable 1-Million-View Success!...

The recently released music video MAAF KIYA by Dolly Studios has taken the digital world by storm, crossing an impressive 1 million views on YouTube. Audiences worldwide have embraced this emotional saga, showering it with love and praise. Directed by the renowned Team DS Creations® and unveiled on Christmas evening, this captivating piece tells a poignant story of love, sacrifice, and the weight of societal expectations. Social media is abuzz, and the song is now a trending sensation on audio streaming platforms, solidifying its status as a modern classic.

In MAAF KIYA, Dolly Singh delivers a standout performance as a young woman caught between her true love, played by Sameer Fireboy, and her family’s unyielding demands. Her portrayal of vulnerability and strength has won accolades, marking it as a defining moment in her career. The music video begins with a seemingly innocent scene of Sameer dropping Dolly off at her home on his modest bike. This touching moment sets the stage for the emotional upheaval that follows. Dolly’s father, portrayed by Phool Singh, vehemently opposes their relationship due to Sameer’s humble background. The story intensifies as Dolly is confined to her home, cut off from Sameer, and coerced into an arranged marriage with the affluent Sandeep Singh.

The wedding sequence is a heart-wrenching culmination of events. Dolly’s quiet despair is evident as she introduces Sameer to her wealthy fiancé at the venue. Sameer’s pain is equally palpable as he reflects on their cherished moments together before leaving the ceremony. The video concludes with an emotional exchange of glances between Dolly and Sameer, leaving viewers deeply moved and reflecting on the sacrifices love often demands.

The music, composed by Shahrukh Mashkoor and sung soulfully by Shadab Faridi, amplifies the story’s emotional resonance. With its haunting melody and evocative lyrics, the song has captivated listeners and is trending across major audio platforms. Fans have described Maaf Kiya as a melody that lingers long after the first listen, cementing its place as a cherished anthem for love and loss.

Dolly Studios has emerged as a formidable name in the entertainment industry with this release. Director Dinesh Sudarshan Soi has been widely praised for his masterful storytelling and ability to draw powerful performances from the cast. Behind the scenes, the production team showcased remarkable synergy. Executive Producer Deepak Soi ensured smooth operations, while Creative Director Sonia Malhotra Soi added depth and authenticity to the narrative. Team DS Creations® meticulously handled the casting and costumes, enhancing the video’s aesthetic appeal. The technical team, including DOP Vikas K Sharma, Associate Director Gaurav Sharma, First Assistant Director Yugal Harrison, Costume AD Rageswari Mahanta, and Make-Up Head Vrutti Jagda, contributed their expertise to create a visual and emotional masterpiece.

The grand premiere of MAAF KIYA on Christmas was a glittering event attended by prominent personalities from the entertainment world. Since its release, the video has gained immense traction, with audiences hailing Dolly Singh’s performance as transformative. The storyline’s universal appeal and emotional depth have sparked conversations, making it a cultural phenomenon.

MAAF KIYA is more than just a music video—it’s a deeply cinematic experience that explores the timeless themes of love, sacrifice, and societal constraints. With its exceptional direction, memorable performances, and mesmerizing music, this masterpiece is set to remain etched in the hearts of audiences for years to come.

With Dolly Singh, Sandeep Singh, And Sameer Fireboy, Dolly Studios’ MAAF KIYA Becomes An Unforgettable 1-Million-View Success!

 

संचिता बनर्जी और आकाश यादव का पहला वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ हुआ रिलीज...

नया वर्ष 2025 का स्वागत आकाश यादव ने नई पारी के साथ किया है। उन्होंने फिल्मों में अभिनय के साथ ही साथ अब म्यूजिक वीडियो में अपनी आवाज और अभिनय कला का जौहर दिखाना शुरू कर दिया है। जी हाँ! भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर अदाकारा संचिता बनर्जी के साथ हैंडसम हंक आकाश यादव ने अपना पहला म्यूजिकल वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ नये साल के पहले दिन ही लेकर आये हैं। जिसे पुन्नी एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में संचिता बनर्जी और आकाश यादव के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इस गाने में दिखाया गया है कि आकाश यादव रोमांटिक मूड में संचिता बनर्जी के रूप श्रृंगार की बखान कर रहे हैं और अपना प्यार जता रहे हैं। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही प्यारा किया गया है। इस गाने का बोल बहुत ही सरल है, जोकि आसानी से जुबान पर चढ़ जाता है। संगीत बहुत ही मधुर बनाया गया है जो सुनने में बहुत ही कर्णप्रिय लग रहा है।

गौरतलब है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस अब म्यूजिक इंडस्ट्री में भी धमाकेदार कदम रख दिया है। यह म्यूजिक कंपनी ने बिग लेवल पर पहला म्यूजिक वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ का निर्माण किया है। इस वीडियो सांग की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। सिंगर आकाश यादव और नेहा राज हैं। गीतकार और संगीतकार अंसार हुसैन हैं। निर्देशक चिराग दत्ता कश्यप कोरियोग्राफर सुदामा मिंज हैं।

संचिता बनर्जी और आकाश यादव का पहला वीडियो सांग ‘बढ़िया लागेलू’ हुआ रिलीज

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल...

बहुत से लोगों के दिन की शुरुआत चाय के साथ ही होती है। काम की थकान मिटाने के लिए भी चाय पीकर फुर्ती लाई जाती है। जो लोग चाय के शौकीन हैं, उन्हें चाय मिलते ही ऐसा लगता है कि उन्हें दुनियाँ की सारी खुशी मिल गई है। ऐसे में प्रियंका सिंह और अंकित सिंह के मधुर आवाज में गाया हुआ चाहत चाय पर आधारित भोजपुरी लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके गाने के वीडियो में माही श्रीवास्तव ने मनमोहक अदायगी करके दिल जीत लिया है। वह साड़ी पहने बला की खूबसूरत दिख रही है और उनका साड़ी लुक देखते ही बन रहा है।

इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव का हसबैंड ऑफिस से थकान से चूर होकर घर पहुंचता है और थके होने की बात कहता है कि..

‘दिन भर कइले बानी काम धनिया, भइल बाटे बहुते थकान धनिया…’

तब जवाब माही श्रीवास्तव कहती है कि..

‘चली होन्ने सोफा पे हटाईं कुर्सी, आईं लेलीं राजा जी चाहत चाय के चुस्की, राउर बनल रही चेहरा पे हरदम मुस्की…’

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘मुझे चाय बहुत पसंद है और सुबह बेड से उठते ही जब गर्म गर्म चाय मिल जाती है तो दिन की शुरुआत मस्त हो जाती है। मुझे जब चाहत चाय पर गाने पर परफॉर्म करने का ऑफर मिला तो मैं बहुत एक्साईटेड हो गई थी। क्योंकि इस तरह के गाने पर पहली बार अदाकारी करने का मौका मिला था। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया। ऑडियंस को   यह सांग बहुत पसंद आ रहा है। इसका लोकेशन और गाने की मेकिंग देखते ही बन रहा है। मैं अपने फैंस और ऑडियंस से कहना चाहती हूं कि अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दें!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस लोकगीत ‘चाहत चाय के चुस्की’ विंध्यवासिनी मीडिया एंड वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित इस गीत को सिंगर प्रियंका सिंह एंड अंकित सिंह ने गाया है। इस गाने में अदाकारा माही श्रीवास्तव ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। उनके साथ एक्टर विकाश यादव शानदार परफॉर्मेंस किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, एडीटर आलोक गुप्ता है। स्पेशल थैंक्स नवरत्न पांडेय का है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

  

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से रिलीज माही श्रीवास्तव का नया सांग ‘चाहत चाय के चुस्की’ हुआ वायरल

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’ ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल...

पायल देव सॉन्ग  का नया गाना ‘मैं तेरे इश्क में’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. गाना ट्रेडिंग लिस्ट में शामिल हो गया है. पायल देव का नया गाना लोगों का दिल छू रहा है.

पायल देव सॉन्ग  नया गाना रिलीज म्यूजिक इंडस्ट्री में राज करने वाली सिंगर पायल देव की जोड़ी पवन सिंह के साथ काफी पसंद की जाती है। ऐसे में अब पायल का एक और गाना रिलीज किया गया है, जो कि दिल को छू लेने वाला है।

पायल देव का नया वीडियो सॉन्ग Whim Music के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने के बोल ‘मैं तेरे इश्क में’ मैं तेर इश्क में है। ये एक रोमांटिक गाना है, जिसे पायल देव के साथ राज बर्मन ने गाया है। गाना रिलीज होने के बाद से रील्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इस गाने को करिश्मा शर्मा और कमल कुमार के साथ वादियों में शूट किया गया है। गाने के बोल दिल को छू लेने वाले हैं। इसके निर्माता आरती शर्मा व कमलेश कुमार पंडित तथा सह निर्माता  आशिफ खान हैं साथ ही इसमें राशिद खान जी ने म्यूजिक दिया है और इस गाने का निर्देशन अक्षय अगरवाल ने किया है।क्रिएटिव प्रोड्यूसर शेख साजिद अली और एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर मनोज कुमार हैं। साथ ही इस गाने के लिए विशेष धन्यवाद जीरो कैपिटल को दिया गया है।  करिश्मा शर्मा और कमल के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। दोनों वादियों में रोमांस कर रहे हैं। Whim Music के साथ पायल देव का ये पहला गाना है। निर्माता आरती शर्मा और भी बड़े अच्छे मिलोडी रोमांटिक सॉन्ग गाने लेकर आने वाले हैं.

पायल देव म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं। वो एक बेहतरीन गायिका और संगीतकार हैं। वो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गीत गाती और लिखती हैं। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘अब तोहे जाने न दूंगी’ के साथ ही ‘नमस्ते इंग्लैंड’ का ‘भरे बाजार’ और ‘मरजावां’ के लिए ‘तूम ही आना’ जैसे गानों को गाया है।

पायल देव के रोमांटिक गाने ने मचाई धूम, दिल छू रहा ‘मैं तेरे इश्क में’  ट्रेडिंग रील्स में हुआ शामिल,

Tiwari Productions’ Presents Youtube Channel TPS Music Romantic Video FAASLE Is Releasing Soon...

Tiwari’s ( Tiwari Sarkar)romantic song “FAASLE” is going to be released soon on the YouTube channel TPS Music presented by the record label Tiwari Productions, whose official teaser is being watched a lot on social media as soon as it is out. SK. Tiwari ( Tiwari Sarkar) and Shweta Singh have acted in its video. The audio of “Faasle” songs is available on all big digital platforms like Spotify, Vodafone, Jio Saavn, Hungama, Apple iTunes, etc. On the TPS Music YouTube channel, you will enjoy the flavor of 1980-85 even in today’s era, you will get to hear and see the song through new technology.

Produced and directed by SK. Tiwari, (Tiwari Sarkar)”FAASLE” is written by Kumar Lal and composed by Anil Paji. The song is sung by Arvind Ojha. This song presented by Tiwari Productions will be released on the official YouTube channel of TPS Music.

Producer, director and actor SK. Tiwari(Tiwari Sarkar)said that ” FAASLE” is a very special song for me which our entire team is excited. Arvind Ojha has given his melodious voice. This will be a great gift from us for the listeners and viewers. This company is giving opportunities to new singers, lyricists and composers.

It is worth mentioning that TPS Music is a famous YouTube channel on which many music videos have been released and become popular. The teaser of Faasle is increasing the curiosity about the song. The look and chemistry of SK. Tiwari (Tiwari Sarkar)and Shweta Singh are looking good in the teaser.

Hindi Feature Film ” SORRY” Produced and Directed By SK.tiwari (Tiwari Sarkar)

Written by adesh k arjun

SK.tiwari(Tiwari Sarkar)is  main hero in this film, is going to be Released in Theatres very Soon.

 

Tiwari Productions’ Presents Youtube Channel TPS Music Romantic Video  FAASLE  Is Releasing Soon