nav-left cat-right
cat-right

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’...

ज़िंदगी एक ना ख़त्म होनेवाले सफ़र का नाम है. मोहब्बत का सफ़र भी कुछ ऐसा ही होता है. रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं, मगर मोहब्बत का सफ़र बस यूं ही चलता चला जाता है. मोहब्बत के इसी अनूठे सफ़र को H & K म्यूज़िक के लेबल के तहत निर्मित नये गाने ‘मुसाफ़िर’ में सुना जा सकता है.

हाल ही में ‘मुसाफ़िर’ गाने की रिकॉर्डिंग मुम्बई के एक स्टूडियो में की गयी. इस गाने को बड़ी ही ख़ूबसूरती से राजस्थान से ताल्लुक रखनेवाले लोक गायक मामे ख़ान ने अपनी ख़ूबसूरत आवाज़ से संवारा है जबकि इस गाने को लिखा और इसे संगीतबद्ध प्रवीण भारद्वाज ने किया है. गाने की रिकॉर्डिंग के मौके पर अभिनेत्री अपर्णा और डायरेक्टर आर. राजा भी मौजूद थे.

गीतकार और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज इस गाने से जुड़े एहसासत के बारे में कहते हैं, “इस गाने के बोल हैं ‘मुसाफ़िर हैं हम-तुम तो मुसाफ़िर‌ रहेंगे, मोहब्बत का कुछ ऐसा ही सफ़र है’. मेरा भी मानना है कि लोगों को मोहब्बत में ज़्यादा दिमाग ना लगाते हुए उसे यूं ही छोड़ देना चाहिए और इसके सफ़र को एंजॉय करना चाहिए. इसी ख़्याल को मद्देनज़र मुसाफिर गाने की उत्पत्ति हुई है जिसे बड़ी ही खूबसूरती से मामे ख़ान ने गाया है.”

प्रवीण भारद्वाज ने इस गाने‌ की रिकॉर्डिंग के मौके पर आगे कहा, “मैं मरहूम गायक नुसरत फ़तेह अली ख़ान साहब का बहुत बड़ा मुरीद हूं. चूंकि नुसरत साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं तो मेरे ज़ेहन में हमेशा से यह बात थी कि जब भी मेरे पास ऐसा कोई गाना होगा जिसे मुझे नुसरत साहब से गवाना होगा तो मैं उसे मामे ख़ान से गवाऊंगा. और मामे ख़ाने से यह गाना गवाकर मेरी यह ख़्वाहिश भी पूरी हो गयी है.”

‘मुसाफ़िर’ को अपनी रूहानी आवाज़ देनेवाले गायक मामे ख़ान ने इस गाने को गाने का मौका मिलने को लेकर अपनी ख़ुशी जताई और कहा, “नुसरत साहब से किसी की भी तुलना नहीं की जा सकती है, वो एक जादुई किस्म के गायक थे. ये तो प्रवीण जी का प्यार है जो उन्होंने मुझे इतना बढ़िया गाना गाने का मौका दिया. मुसाफिर के रूप में जो गाना आज मैंने गाना गाया है, वो पूरी तरह से गाना नुसरत साहब के गाने के लिए ही बना गाना है. मैं ख़ुद बचपन से उनका बहुत बड़ा फ़ै‌न रहा हूं. मुझे इसे गाने का अवसर मिला, इसे मैं अपनी ख़ुशनसीबी मानता हूं और इसके लिए मैं प्रवीण भारद्वाज का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा.”

‘मुसाफ़िर’ गाने के निर्माता और H & K म्यूज़िक के संस्थापक हरीश शर्मा ने इस मौके पर कहा, “H & K म्यूज़िक का पहला गाना ‘अब की बरसात में’ अगले महीने रिलीज होने जा रहा है. इस म्यूज़िक वीडियो में आकाश जग्गा और अपर्णा रोमांटिक लीड के तौर पर नज़र आएंगे. बारिश के मौसम में रिलीज़ होने जा रहा ये गाना लोगों के दिलों में एहसासों की बारिश करेगा और अपनी भावनाओं से लोगों के मन को छू जाएगा.”

H & K म्यूज़िक के तहत गायक मामे ख़ान और प्रवीण भारद्वाज़ ला रहे हैं नया गाना ‘मुसाफ़िर’

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री...

प्रोड्यूसर रूपल मोहता व निर्देशक रूपेश राय सिकंद के वीडियो लांच पर चीफ गेस्ट मंदाकिनी, उपासना सिंह रहीं मौजूद

बॉलीवुड में अब म्युज़िक वीडियो भी काफी रियलिस्टिक बनाए जा रहे हैं। इसी ट्रेंड को देखते हुए मशहूर सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया और श्रीमती गुड़िया सिंघानिया दिखाई दे रही है। इस गाने को रूपल मोहता और रूपेश राय प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है, रूपल खुद दिवा मिसेज इंडिया 2018, मिसेज यूनिवर्स 2019 हैं।

मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में रूपेश राय सिकंद द्वारा डायरेक्ट किया गया यह खूबसूरत सांग रिलीज किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लिजेंड्री ऎक्ट्रेस मंदाकिनी और अभिनेत्री उपासना सिंह भी मौजूद थीं। यहां सभी को गाने की मेकिंग और फुल सांग दिखाया गया जिसे आए सभी मेहमानों ने खूब पसन्द किया।

चीफ गेस्ट मंदाकिनी ने गाने की तारीफ करते हुए कहा कि एक्टिंग की कोई उम्र नहीं होती। जे.पी. सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने तारीफ के लायक काम किया है। इन लोगों ने बड़ा अच्छा काम किया है। जेपी सिंघानिया बहुत लक्की हैं कि इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद भी वो ठीक हैं, उन्हें भगवान का शुक्र अदा करना चाहिए। इस एल्बम का बहुत अच्छा म्युज़िक है और कमाल का डायरेक्शन है। पहले के जमाने के गीत भी अच्छे होते थे और आज के गाने भी अच्छे हैं। मुझे तो यह म्युज़िक वीडियो बेहतर लगा।

वहीं ऎक्ट्रेस उपासना सिंह ने बताया कि पुराने गाने आज भी दिल को छूते हैं। आज के कई गानों का कोई सेंस नहीं होता, मगर प्यार में तेरे एक खूबसूरत सांग है।मशरूम के बिज़नस में रहकर जेपी सिंघानिया और गुड़िया ने जो वीडियो में एक्सप्रेशन दिया है, इतनी तेज गर्मी में शूट किया है, वो कमाल है। जेपी सिंघानिया ने तो वीडियो में कई बार गुड़िया को गोद मे उठा भी लिया है।

इस अवसर पर गुड़िया सिंघानिया ने कहा कि इस वीडियो को करना हम दोनों के लिए एक अलग अनुभव रहा लेकिन बहुत ही अच्छा लगा।

वहीं जेपी सिंघानिया ने कहा कि हमने इस गाने के जरिये एक ट्रेंड सेट करने की कोशिश की है। हम दोनों ने पहले अरेंज मैरिज की, फिर प्यार हुआ, और अब रियल लाइफ जोड़ी रील जोड़ी बनकर आई है। हम दोनों की शादी की कल एनिवर्सरी है इस मौके पर मैं अपनी पत्नी को इस वीडियो के द्वारा एक सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता था इसलिए हमने इसे प्लान किया।

संगीतकार शुजात खान ने डायरेक्टर रूपेश जी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि सिंगर शान ने इस गाने को बड़ी शिद्दत से गाया है। शान भाई खुद इस गाने के लॉन्च पर आने वाले थे पर वह अमेरिका में हैं।

डायरेक्टर रूपेश राय सिकंद ने कहा कि इसमे मुम्बई के पास की लोकेशन है, गाने में कई कॉस्ट्यूम्स हैं। जेपी सिंघानिया और गुड़िया सिंघानिया ने इसमे बेस्ट परफॉर्मेंस दी है और हमने एक बेहतर सांग बनाया है।

आपको बता दें कि मशरूम के कारोबार से जुड़ी यह जोड़ी रांची की दंपत्ति है। इस रोमांटिक म्युज़िक वीडियो प्यार में तेरे को प्रसिद्ध गायक शान द्वारा आवाज दी गई है।

पुरस्कार विजेता फिल्म मेकर रूपेश राय सिकंद ने गाने का निर्देशन किया है। वह इन दिनों कश्मीर पर आधारित एक फिल्म पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अनगिनत म्युज़िक वीडियो, टीवी विज्ञापनों और बहुत सारी पुरस्कार विजेता शार्ट फिल्मों का निर्देशन किया है। वह शार्ट फिल्म ‘अनफिट’ के लिए यूएसए में व्यूवर्स च्वाइस अवार्ड प्राप्त करने वाले पहले भारतीय निर्देशक भी हैं।

इस गाने को शुजात अली खान व नज़ाकत शुजात ने खूबसूरती से कंपोज किया है। गाने के बोल अंजान सागरी ने लिखे हैं।

यहां मंदाकिनी जी, उपासना सिंह, मिथिलेश चतुर्वेदी और सुनील पथारे मैक्सवेल समूह के मालिक ने इस प्रोग्राम में अपनी उपस्थिति से शोभा बढ़ाई।

———-Fame Media

सिंगर शान के गाए हुए रोमांटिक म्युज़िक वीडियो  “प्यार में तेरे” में रियल लाइफ जोड़ी जे.पी. सिंघानिया व गुड़िया की खूबसूरत केमिस्ट्री

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज...

बॉलीवुड का खुमार ऐसा होता है कि दूसरे क्षेत्र में काम कर रहे लोग भी इसके आकर्षण से बचते नहीं है। रॉबिन कृष्णा सिंह भी एक ऐसे ही व्यक्तित्व हैं जो पेशे से तो एक लेक्चरर हैं मगर फ़िल्मी दुनिया का शौक उन्हें मायानगरी खींच लाया और अब उनका दूसरा अल्बम “जान” जल्द रिलीज होने जा रहा है जिसे विख्यात निर्देशक आज़ाद हुसैन ने डायरेक्ट किया है।

म्युज़िक 4 यू प्रेजेंट्स अल्बम “जान” में रॉबिन कृष्णा सिंह के साथ मॉडल ऎक्ट्रेस संजीता सिंह नजर आएंगी। पोस्टर पर दोनों की गजब केमिस्ट्री नजर आ रही है। इसका संगीत विक्रमजीत रांझा ने दिया है और गीतकार निरंजन गिल हैं।

बता दें कि रॉबिन कृष्णा सिंह बहुत ही प्रतिभाशाली ऎक्टर हैं जो बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की दुनिया मे इंटर के चुके हैं। उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में जन्मे रॉबिन कृष्णा सिंह का सम्बंध पंजाबी फ़ैमिली से है और वह अपनी माताजी कृष्णा सिंह से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं इसलिए उन्होंने अपने नाम के साथ अपनी मां का नाम जोड़ा है। चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी से उन्होंने ग्रेजुएशन की शिक्षा पूरी की है। पेशे से वह एक लेक्चरर,  इवेंट ऑर्गनाइजर और कल्चरल एक्टिविटी के हेड हैं। उन्होंने एक्टर मॉडल संजीता सिंह से विवाह किया है।

उन्होंने इमेज प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो पहली दफा से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इस गीत को आज़ाद हुसैन ने निर्देशित किया था। उन्होंने कई रैम्प शोज़, ऐड फिल्मे और मोडलिंग शूट्स किए हैं।

मोस्ट टैलेंटेड ऎक्टर रॉबिन कृष्णा सिंह व संजीता सिंह का रोमांटिक अल्बम “जान” जल्द होगा रिलीज

Producer singer Lalit Agarwal Enters Film Industry With Album RADHE RADHE...

Recently, the music company Z Series of Lalit Agarwal, a famous businessman and now singer producer, was released at Mumbai, Karmveer Kreda kendra and his debut album “Radhe Radhe, Many people gathered to congratulate him on this occasion.

Lalit Agarwal, a resident of Raipur, started his business with transport business and then tried his hand in the plywood and steel business and today his company Pankaj Group of Companies and Sagar TMT is no need of introduction.

Songs in “Radhe Radhe” dedicated to Lord Krishna , it has music and lyrics by k.R Wahi’s, dance by Pappu Khanna, concept by Rupali Rawat, and directed by Yatindra Rawat.  Yogendra Srivastava is the executive producer of this. The album is produced and sung by Lalit Agarwal. Speaking on this occasion, famous music director Dilip Sen said that he had planted a small plant 1 years ago .Today there is a flower feeding in him, there is a puff in the voice of Lalit Ji. The same famous filmmaker Vimal Kumar said that Lalit Ji’s arrival in the film industry will feed home to hundreds of families.  Producer singer Lalit Agarwal said that “singing is his first love as well as singing and singing gives him a strange feeling.

Seema Kapoor, Ali Khan, Sunil Pal, Mohan Nadar, Mohammad Salamat, Shabab Sabri, Shahid Mallya, Arvind Kumar, Ravi Jain, Aarti Nagpal , Indanee Talukdar, Ankita Nadan, Hafija Bakshi, Ayush Raina, Arvind Chaudhary,   Suhail Zaidi, Chanakya Chatterjeei,Amar Upadhyay, gb successfully conducted by singer and actress Anuja Sahay. On this occasion, the famous songwriter Nawab Arzoo told about Lalit Ji and his singing.

Lalit Agarwal Releases album RADHE RADHE Produced and sung By Himself

Belafz winning audience heart And Trending On Social Media...

We’re in the home stretch of 2022 and it’s safe to say that it’s been a great year for music—especially when it comes to songs about falling in or out of love. Original Music Gang has released most love song on there YouTube Channel Belafz starring Naman Arora and Deepika Charak. You will fall in love with the chemistry of the actors, and simplicity of video and there love chemistry. They got trained for more than two months and the result will shock you. As they both were not trained dancers. But the choreographer made this possible this song choreographed by Swapnil Desai has been a key element of this song and

This beautiful video is directed by Irfan Ishak he portrayed craving for love and pain at the same time. What a masterpiece for audiences eye, Must watch.

The lyrics have been penned by Saad Khan and The song is produced by Ashutosh Upadhyay who puts his heart out for the production and making of this song. His taste of selecting music to getting actors on board will set an example for other producers.

This song is bound to provide a much-needed boost to the couple. The song Sung by Chinmay Pandit, Music by Sagar Tamore, Gaurav Gupta, Chinmay Pandit.

Go listen and watch the song now, if you haven’t heard it already and thank us later.

This sad romantic song Belafz is winning every heart on OMG music channel

विधोत्मा शाक्या का “वो लम्हे” रोमांटिक सांग 25 जून को होगा रिलीज निर्देशक आज़ाद हुसैन...

म्युज़िक लवर्स के बीच आजकल म्युज़िक वीडियो काफी पसन्द किये जा रहे हैं। एक तरह से कहा जा सकता है कि प्राइवेट अल्बम का दौर एक बार फिर लौट आया है। 25 जून को म्युज़िक 4 यू के ऑफिशियल चैनल पर डायरेक्टर आज़ाद हुसैन का एक रोमांटिक सांग “वो लम्हे” रिलीज होने जा रहा है। इस प्यार भरे गीत के वीडियो में विनय कुमार के साथ दो अभिनेत्रियां विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या नज़र आने वाली हैं। इसका खूबसूरत पोस्टर आउट हो गया है जिसमें दोनों हीरोइनें बेहद हसीन और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं। गाने के संगीतकार विक्रमजीत रांझा, गायक राजू सिंह और गीतकार राज सागर हैं।

इमेज प्रोडक्शन के बैनर तले बने म्युज़िक वीडियो वो लम्हे के निर्देशक आज़ाद हुसैन का कहना है कि यह एक प्यारा सा रोमांटिक गीत है जिसमे खूबसूरत संगीत और दिल को छू लेने वाले गीत हैं। विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या ने इस गाने में जान डाल दी है।

आपको बता दें कि आज़ाद हुसैन एक कुशल निर्देशक हैं जिन्होंने ढेर सारे हिट म्युज़िक वीडियो डायरेक्ट किए हैं। फिल्मी सांग की तरह गीतों को फिल्माने की क्षमता और विशेषता रखने वाले आज़ाद हुसैन को वो लम्हे से काफी उम्मीदें हैं।

वहीं इस प्यारे से गाने में एक्टिंग करने वाली विधोत्मा शाक्या और रिया शाक्या भी अपने इस सांग को लेकर बेहद उत्साहित हैं। दोनों का लुक, मुस्कान और परफॉर्मेंस देखने लायक है। यह गाना संगीत प्रेमियों के लिए एक यादगार तोहफा होगा।

डायरेक्टर आज़ाद हुसैन का रोमांटिक सांग “वो लम्हे” 25 जून को होगा रिलीज, विधोत्मा शाक्या व रिया शाक्या के दिखेंगे जलवे