nav-left cat-right
cat-right

The Grand Ceremony Of FACE OF INDIA ACHIEVERS AWARD SEASON -I Concluded At Mukti Auditorium Hall...

The grand ceremony of “FACE OF INDIA ACHIEVERS AWARD” (SEASON ONE) concluded at Mukti Auditorium Hall. In this event, persons associated with various fields were honored for their remarkable works. People associated with TV & FILMS were the center of attraction in the award show. Many veteran artists like actress Mahima Chawdhry,  Mukesh Rishi,  Poonam Jhawar, Reeva Chaudhry, Bhojpuri actress Rani Chatterjee, music composer Dilip Sen and comedian Sunil Pal were awarded in this event, as well as these celebrity artists gave their hands to emerging artists, social workers. The businessmen were honored by giving trophies. Apart from this, Kathak Dancer Aparna Rao, Shilpa Gandhi, Shally Bindra Sajida Khan, Rockstar Singer Chintan Bakiwala, Mangesh Wagadhale, Producer Director K C Bokadia, Producer Mohan Naddar, Actor Rohit Raj, Actor Brijgopal, Producer  Gajendra Srivastava, Advocate Vikram Singh, Sanjay Singh Creative Editor, Vastu Expert Basannt Raiwasia, Mahendra Shrivastava, Nikesh Tarachand Shah Jain, Anita Sisodia (Director, Kritika Films Production), Gujarati Star Kiran Acharya, Yogendra Srivastava, Yunus M Pathan (Garment Exporter) Received the Face of India Achievers Award.

Many actors and actresses, singers, filmmakers, musicians, politicians and philanthropists were included in the category of award winners.

Politician  social activist businessman mukesh kumar gupta ke peskash “FACE OF INDIA ACHIEVERS AWARD” season one. Iss award ke chief guest mahima chaudhry ke sath manch sada kiye huwe.

The award show was sponsored by Khalid Khan (SKK Builder & Developer), Mukesh Gupta (Tirupati Balaji Media), Co Sponsored by BabuBhai Patel (Sitaram Infraproject Pvt Ltd) and Dharamdas Ramani (Dwarka Family Park).

Tanmay Sen Gupta (Bins Entertainment) and Puneet Khare (Mayuri Media Works) successfully organized the event.

On this occasion, Mahima Chaudhry wished and encouraged all the dignitaries. Actor Mukesh Rishi said that behind every award there is a thought and hard work. Artists keep improving their art because their art will definitely be honored one day. In the program, organizer Tanmay Sen Gupta and senior film publicist Puneet Khare thanked the celebrity artists and said that you all enhanced the dignity of this award show. Budding artists, show your art from the heart so that we can always honor you. Sunil Pal made everyone happy by doing mimicry on the stage. The Show Was Anchored By Girish Thapar & Meenakshi Shrivastava…

 

The Grand Ceremony Of FACE OF INDIA ACHIEVERS AWARD SEASON -I Concluded At Mukti Auditorium Hall

 

रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला को महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड २०२३...

मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में अभिनेत्री महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला दिया गया, अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान,  मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।

अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।

इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) और धर्मदास रमानी (द्वारिका फैमिली पार्क) थे।

तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

रॉकस्टार सिंगर चिंतन बाकीवाला को महिमा चौधरी के हातों मिला फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड २०२३

धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया ।...

मुम्बई। मुक्ति ऑडिटोरियम में फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड (सीजन वन) का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। अवार्ड शो में आकर्षण का केंद्र टीवी, फिल्म से जुड़े लोग रहे। इस कार्यक्रम में धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया, और अभिनेता मुकेश ऋषि, अभिनेत्री पूनम झावर, रीवा चौधरी, भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी, संगीतकार दिलीप सेन और कॉमेडियन सुनील पाल जैसे कई दिग्गज कलाकार पुरस्कृत हुए साथ ही इन्हीं सेलिब्रिटी कलाकारों ने अपने हाथों से उभरते हुए कलाकारों, समाजसेवकों, व्यवसायियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इनके अलावा कथक डांसर अपर्णा राव, शिल्पा गाँधी, शैली मित्रा, साजिद खान,  मंगेश वगाधले, निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, मुस्तफा यूसुफअली गोम, एक्टर रोहित राज, अभिनेता बृजगोपाल, निर्माता मोहन नादर, गजेन्द्र श्रीवास्तव, अधिवक्ता विक्रम सिंह, संजय सिंह (क्रिएटिव एडिटर), वास्तु एक्सपर्ट बसंत राय वासिया, महेंद्र श्रीवास्तव, निकेश ताराचंद शाह जैन, अनिता सिसोदिया (डायरेक्टर, कृतिका फिल्म्स प्रोडक्शन), गुजराती स्टार किरण आचार्य, योगेंद्र श्रीवास्तव, यूनुस एम पठान (गारमेंट एक्सपोर्टर) को भी फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड प्राप्त हुआ।

अवार्ड पाने की श्रेणी में कई अभिनेता और अभिनेत्री, गायक, फिल्म निर्माता, संगीतकार, नेता और समाजसेवक शामिल रहे।

इस अवार्ड शो के स्पॉन्सर खालिद खान (एसकेके बिल्डर एंड डेवलपर), मुकेश गुप्ता (तिरुपति बालाजी मीडिया), को स्पॉन्सर बाबू भाई पटेल (सीताराम इंफ्राप्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड) थे।

तन्मय सेन गुप्ता (बिन्स एंटरटेनमेंट) और पुनीत खरे (मयूरी मीडिया वर्क के संचालक) ने इस इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित किया।

इस अवसर पर महिमा चौधरी ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी और उनको प्रोत्साहित किया। अभिनेता मुकेश ऋषि ने कहा कि हर अवार्ड के पीछे एक सोच और मेहनत होती है। कलाकार अपनी कला को निखारते रहें क्योंकि उनकी कला एक न एक दिन अवश्य सम्मानित होगी। कार्यक्रम में आयोजक तन्मय सेन गुप्ता और वरिष्ठ फिल्म प्रचारक पुनीत खरे ने सेलिब्रिटी कलाकारों का आभार जताते हुए कहा कि आप सभी ने इस अवार्ड शो की गरिमा बढ़ाई। उभरते कलाकार दिल से अपनी कला का प्रदर्शन करें ताकि हम आपको हमेशा सम्मानित कर सकें। सुनील पाल ने मंच पर मिमिक्री करके सबको खुश कर दिया।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

 

धर्मा रामानी (द्वारका वाटर पार्क के मालिक) को महिमा चौधरी के हाथों फेस ऑफ इंडिया अचीवर्स अवार्ड देकर सन्मानित किया ।

Hindustan Ratna Award Has Been Given To Actress Indranee Talukder...

Indranee Talukder,the bolliwood actress is  known for her movie Lateef, Aparachit Shakti, Horror Love story, Khandala night has won Hindustan Ratna Award which has been organized by Mumbai Global.Many dignitaries such as Udit Narayan, Ismail Darbar, Tinu Varma, Remo D’Souza, Rohit Roy, Zaid Darbar, Awez Darbar also received the Hindustan Ratna Award.

Indranee Talukder was very overwhelming to receive this prestigious Award. Recently three music videos of Indranee Talukder has been released respectively Choli main zeher hain andar, Do Parindey and Yaara re. Indranee Talukder has revealed that she is working in couple of hindi movies and webseries also.

 

Hindustan Ratna Award Has Been Given To Actress Indranee Talukder

रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद व आवेज़ दरबार सहित कई हस्तियों को मिला हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023...

मुम्बई ग्लोबल प्रस्तुत हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 का भव्य आयोजन मुंबई के द क्लब में राजकुमार तिवारी ने किया। यहां रोनित रॉय सहित कई हस्तियों को इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। चीफ गेस्ट के रूप में यहां मशहूर कोरियोग्राफर व डायरेक्टर रेमो डिसूजा उपस्थित थे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ बू अब्दुल्लाह (दुबई) मौजूद रहे। इस प्रोग्राम के को-ऑर्गनाइज़र वैभव शर्मा थे, जिन्होंने अपनी बेमिसाल एंकरिंग से भी सबको प्रभावित किया।

हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 के भव्य समारोह में रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद दरबार, आवेज़ दरबार, रीवा अरोड़ा, सुनील पाल, हरवीर सिंह (जीजा जी छत पे हैं में पिंटू भाभी का किरदार करने वाले कॉमेडी ऎक्टर) सहित ढेर सारी बॉलीवुड हस्तियां मौजूद रहीं।

डॉ रमन त्रिवेदी, ऋतु गोयल, डॉ कविता राव, रीवा अरोड़ा और ऎक्ट्रेस अर्जुमन मुगल को भी हिंदुस्तान रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस इंदाणी तालुकदार और ओटीटी प्लेटफॉर्म “चना जोर” के संस्थापक प्रताप जैन को हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023 से नवाजा गया। अमेरिका की सिंगर रिनसी सिंह को बेस्ट गायकी के अवार्ड से सम्मानित किया गया। अहमदाबाद की रहने वाली नसीम बागवान को ब्रांड एंबेसडर के ताज से सम्मानित किया गया और अवार्ड से भी नवाजा गया।

इस अवसर पर नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट मिस्टर, मिस और मिसेज हिंदुस्तानी भी किया गया, जिसके शो स्टॉपर्स सुचिता सिंह और ईशान खान थे। इस सौन्दर्य प्रतियोगिता के ज्यूरी सदस्यों में डॉ अजय मोहन सहाय, शालिनी सिंह, सिमरन सेठिया, डॉ शामला हलीमा, प्रियांशी, ऋतु गोयल का नाम उल्लेखनीय है। मिस हिंदुस्तानी की विनर उर्मिता घोष, फर्स्ट रनरअप नम्रता भारती और सेकन्ड रनरअप इशिका एस काटकर घोषित की गई। मिसेज हिंदुस्तानी की विनर उल्का सावंत, फर्स्ट रनरअप स्नेहा राठौड़ और सेकन्ड रनरअप मीनू एस पंजाबी घोषित की गई।

यहां सभी अवार्डी ने राजकुमार तिवारी का दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजकुमार तिवारी के जीवन पर बनने जा रही फिल्म की घोषणा भी की गई, जिसकी एक झलक यहां दिखाई गई।

 

रोनित रॉय, रेमो डिसूजा, उदित नारायण, इस्माइल दरबार, टीनू वर्मा, ज़ैद व आवेज़ दरबार सहित कई हस्तियों को मिला हिंदुस्तान रत्न अवार्ड 2023

International Indian Films And Television Awards – IIFTA Was Organised On 18th March 2023 At Andheri Lokhandwala Celebration Sports Club...

This award show was very successful and lot of celebrities showed their presence at the award show.The presence of the celebrities were Sajid Khan, Deepshikha Nagpal, Vishal Jethwa, Vindhya Tiwary, Salim Zaidi, Waluscha De Sousa, Himanshu Bamzi, Neil Bhatt, Karanvir Bohra, Plabita Manu, Shabina Khan , Nyra Banerjee, Kashishh Rajput, Akanksha Puri, Bhumika Gurung, Sumedh Mudgalkar, Mahesh Thakur Neeta Lula and many more Celebrities were present during the show.

During the show many Guest were also present Abhijeet Rane, B.N Tiwari, MLA Bharati Lavekar, Chintan Dave, Karan Shindhe (Guruji) and many shower their blessings at show.

We are organizing this show again on 28th July 2023 at Andheri The Club. The founder and organisers of this show are BHERU JAIN and NIDHI SAMAJPATI. Thankyou for all your support and good wishes.

   

International Indian Films And Television Awards – IIFTA  Was Organised On 18th March 2023 At Andheri Lokhandwala Celebration Sports Club