Posted by admin on Mar 9, 2020 in Bhojpuri Films | Comments Off on Romeo Raja Win the Hearts of the Viewers Getting Shows Houseful Everywhere
रोमियो राजा’ ने जीता दर्शको का दिल,सिनेमाघरों में हो रहा हॉउसफुल
भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे की बहुचर्चित फ़िल्म ‘रोमियो राजा’ 6 मार्च को मुम्बई,गुजरात और पंजाब के सिनेमाघरों में रिलीस की गई और रिलीस के साथ ही फ़िल्म को दर्शको ने ढेर सारा प्यार मिला रहा है,फ़िल्म सिनेमाघरों में हॉउसफुल चल रही है और फ़िल्म का बिज़नेस काफी अच्छा हो रहा है.फ़िल्म को लेकर चर्चाओ जितनी फ़िल्म के रिलीस से पहले थी उतनी ही फ़िल्म के रिलीस के बाद है.
फ़िल्म के डायरेक्टर के बात करे तो मनोज नारायण ने इस फ़िल्म का निर्देशन किया है तो वही फ़िल्म के निर्माता राजेश कुमार वर्मा है जबकि इसे सोहम फिल्म्स और बिग बॉलीवुड पिचर्स के बैनर तले बनाया गया है.फ़िल्म में मधुकर आनंद का म्यूजिक दिया गया है.
फ़िल्म के कहानी की बात करे तो फ़िल्म सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ना होना और प्राइवेट स्कूलों में शिक्छा के नाम पर हो रही धांधली पर आधारित है जिसकी कहानी दर्शको को बेहद पसंद आ रही है.
Posted by admin on Feb 3, 2020 in Bhojpuri Films | Comments Off on The Bhojpuri film Lady Singham is inspired by real life’s heroine Lady Cop – Dilip Gulati
मेरी बेटी श्रद्धा कपूर हैं लेडी सिंघम : शक्ति कपूर
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शक्ति कपूर ने अपनी बेटी श्रद्धा कपूर को अपने घर की लेडी सिंघम बताया है। इसके अलावा वे अपनी लाइफ में पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे को भी लेडी सिंघम मानते हैं। क्योंकि उनका मानना है कि दोनों बुराई के खिलाफ अवाज उठाती हैं और अच्छाई के साथ खड़ी होती हैं। शक्ति कपूर ने ये बातें खुद कहीं, जब शनिवार को उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘लेडी सिंघम’ का प्रीमियर शो मुंबई में हुआ।
इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि यूं तो मैं भोजपुरी फिल्मों में सिर्फ मेहमान भूमिका में होता था। लेकिन भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ में लीड किरदार में हूं। फिल्म के निर्देशक दिलीप गुलाटी मेरे परम मित्र हैं। उनके कहने पर मैं इस फिल्म में आया। फिल्म वाकई बेहतरीन है। मुझे विश्वास है कि फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनना चाहिए। शक्ति कपूर ने कहा कि यह फिल्म सबों को देखनी चाहिए। खासकर लड़कियां जब इस फिल्म को देखेंगी तो वो भी कहेंगे कि मुझे लेडी सिंघम बनना है।
शक्ति कपूर ने कहा कि आज देश में लड़कियां और महिलाएं जिस तरह से आगे बढ़ रही हैं, उसे देखकर मुझे अच्छा लगता है। उन्होंने फिल्म ‘लेडी सिंघम’ में सिंघम का किरदार निभा रही अभिनेत्री रानी चटर्जी की भी जमकर तारीफ की। कहा – रानी अच्छी डांसर और एक्टर हैं। वे बहुत पारिवारिक हैं। फिल्म के सेट पर तो उनकी माता जी हमें खाना भी खिलाती है। अपने किरदार को लेकर हंसते हुए कहा कि मेरा किरदार शरीफों वाला है, जिसे रानी चटर्जी कंट्रोल करती हैं। फिल्म सही मायने में जबरदस्त है। दर्शकों को मैं कहना चाहूंगा कि वे जरूर फिल्म ‘लेडी सिंघम’ देखें।
आपको बता दें कि विकास प्रोडक्शन प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘लेडी सिंघम’ के निर्माता सरला एस सरोगी व राहुल शर्मा और निर्देशक दिलीप गुलाटी हैं। फिल्म में शक्ति कपूर, रानी चटर्जी, गौरव झा, अंशुमान राजपूत, सागर पांडे, रमजान, दिनेश शर्मा, सोनिया त्रिवेदी, शरद राज सिंह, आरती निगम, कौशलेंद्र श्रीवास्तव, रविंद्र नाथ गुप्ता, दिनेश यादव और शिव श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म में गीत – संगीत एस कुमार ने दिया है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। डीओपी हेमंत श्रीवास्तव, आर्ट रविंद्र गुप्ता, एक्शन हीरा यादव, कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना का है।
Posted by admin on Jan 16, 2020 in Bhojpuri Films, Bhojpuri News | Comments Off on Bhojpuri Film Mission Pakistan Will Be Released On 26th January 2020
२४ जनवरी को रिलीज होगी मिशन पाकिस्तान
एक्शन मोड में नजर आयेंगे प्रिंस सिंह राजपूत
जब साल की शुरुआत ही किसी नये सब्जेक्ट पर बनी चर्चित फिल्म के रिलीज से हो तो ट्रेड में उस फिल्म को लेकर गर्माहट हो ही जाती है। बिहार और झारखंड में इस साल २०२० की पहली भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान गणतंत्र दिवस के अवसर पर २४ जनवरी को रिलीज होने जारही है। फिल्म आपको जबरदस्त फन देनेवाली है। हाल ही में आए फिल्म के ट्रेलर ने साफ कर दिया है कि फिल्म की कहानी एंटरटेनमेंट का जबरदस्त डोज लेकर आ रही है, वहीं अब फिल्म के नायक प्रिसं सिंह राजपूत ने फिल्म से जुड़ी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वे बिल्कुल प्रभास के लुक में एक्शन मोड मे ंदिखाई दे रहे हैं। इस फिल्म को प्रस्तुत किया है गदर और पाकिस्तान में जयश्रीराम जैसी चर्चित फिल्म बनाने वाले दबंग निर्माता के रुप में चर्चित भुपेन्द्र विजय सिंह ने जबकि निमार्ता हैं मनप्रीत सिंह।
नानक प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में एक्शन स्टार प्रिंस सिंह राजपूत और ग्लैमर डॉल रुपा सिंह के साथ ही श्रेया मिश्रा, रितिका शर्मा, सोनिया मिश्रा,उमेश सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, अनिल यादव, राकेश पुजारा, रमजान शाह, अनुप लोटा, अर्जून यादव, सीमा सिंह, पुष्पा शुक्ला और अशोक शाह की मुख्य भुमिका है। इस भोजपुरी फिल्म को निर्देशित किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म मिशन पाकिस्तान को लेकर भुपेन्द्र विजय सिंह कहते हैं यह फिल्म लोेगों को काफी पसंद आयेगी। मिशन पाकिस्तान में काफी नवीनता है और दृष्य संरचना ऐसी है जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। इस फिल्म के नायक प्रिंस सिंह राजपूत कहते हैं मिशन पाकिस्तान की कहानी जब निर्देशक रमाकांत प्रसाद से सुना तो मैं काफी रोमांचक हो गया। इस फिल्म में मेरे खाते में सिर्फ एक्शन सीन ही नहीं आये हैं बल्की एक बेहतर कहानी भी कैप्चर की गयी है। फिल्म के निर्माता मनप्रीत सिंह कहते हैं मिशन पाकिस्तान मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में प्रिंस सिंह राजपूत ने कमाल का काम किया है। मिशन पाकिस्तान की शुटिंग उत्तर प्रदेश के रमणीय लोकेशनों के साथ साथ अमेठी में बने भव्य शौर्य फार्म में की गयी है। तो आईये इस गणतंत्र दिवस पर परिवार के साथ बैठकर देखें भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान बिहार और झारखंड के नजदीकी सिनेमाघरो में।
भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, दस 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला निर्माता शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.
इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र उत्तर प्रदेश में शूटिंग कम्पलीट की गई । आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा ,आयुषी सिंह,सोनू पांडेय,पंकज मेहताब,संगीत सिंह इत्यादि। नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल ,सुमित सिंह चंद्रवंशी,इत्यादि है।
सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. निर्देशक मंजुल ठाकुर के अनुसार इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट है. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे देश भक्ति गाने सुनने और देखने को मिलेंगे. ।
‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाएगी और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है।जबकि फ़िल्म की प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया एजेंसी के टीम कर रही है।
Posted by admin on Dec 9, 2019 in Bhojpuri Films | Comments Off on Veer Arjun Bhojpuri Film Trailer Crosses 1 Million Views Film Releasing Shortly
Veer Arjun (वीर अर्जुन) Official Trailer | Pramod Premi, Rakesh Pandey, Priyanka | Movie Trailer 2019 Movie Veer Arjun ( Bhojpuri Col.) Star Cast :- Pramod Premi Yadav, Rakesh Pandey, Priyanka Rai, Ehsan Khan, Niraj Yadaw, Rajanish Pathak , Sanjeev Mishra, Prakash Singh, Vidhiya Singh, Etc Rights Holder ;- Om Motion Pictures Limited .
Producer By :- Rakesh Pandey Director By :- Nand Kishor Mahato Story :- Sajid Shamsher Music Director :- Dhananjay Mishra Company/ Label :- Wave Music Digital Managed by – Lokdhun
Posted by admin on Nov 23, 2019 in Bhojpuri Films | Comments Off on Ritesh Pandey – Pravesh Lal Yadav’s Bhojpuri film Sarfarosh Starts Shooting
रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ की शूटिंग स्टार्ट।
भोजपुरी में भी अब लीक से हटकर फिल्में बनने लगी हैं वरना इस भाषा की अधिकतर फिल्मों में वही एक्शन, मारपीट, दस 12 गाने, बोल्ड दृश्य देखने को मिलते हैं मगर बिहार के रहने वाली महिला प्रोड्यूसर शुभा सिंह मुबारकबाद की हकदार हैं जिन्होंने भोजपुरी में देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म “सरफरोश” बनाने की हिम्मत जुटाई है उन्होंने इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.
इस भोजपुरी फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी में जोर शोर से हो रही है. आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म की निर्माता शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि। नजर आयेंगे. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल ,सुमित सिंह चंद्रवंशी है।
सरफरोश फिल्म के नाम से ही पता चलता है कि इस फिल्म में देश और देशभक्ति की बातें होंगी. इस फिल्म में बेहद खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक अलग अनुभव होगा. फिल्म की निर्माता शुभा सिंह का कहना है कि इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे कुछ अच्छे गाने सुनने और देखने को मिलेंगे.
देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म की खासियत यह है की फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की आवाज़ में भी एक देशभक्ति गीत सुनने को मिलेगा। ‘सरफ़रोश’ शब्द सुनते ही आपके दिल में सरफरोशी की तमन्ना जाग जाती है और देश के लिए कुछ करने की भावना पैदा होती है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में अभी से उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है