nav-left cat-right
cat-right

Maa Entertainment Releases Teaser Of Bhojpuri Film – Ab Ek Vivah Aisa Bhi...

मां एंटरटेनमेंट द्वारा भोजपुरी फिल्म “अब एक विवाह ऐसा भी” का टीजर रिलीज़

म्यूज़िक वर्ल्ड में मां एंटरटेनमेंट ने मचाई धूम

मां एंटरटेनमेंट की अपकमिंग भोजपुरी फिल्म एक विवाह ऐसा भी का टीजर कल रक्षा बन्धन के मौके पर रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि मां एंटरटेनमेंट फिल्म इंडस्ट्री में एक उभरती हुई कम्पनी है जो म्यूज़िक राइट्स लेती है और कई फिल्मों में प्रेजेंटर के रूप में भी जुड़ी हुई है। इस कम्पनी से जुड़कर लोग बहुत खुश हैं और हर कोई इससे जुड़ने की ख्वाहिश रखता है।

निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी की फिल्‍म एक विवाह ऐसा भी के निर्माता अशोक शुक्ला और गीता तिवारी हैं।  यह फ़िल्म शादी विवाह के माहौल की है, जो एक एंटरटेनर होते हुए भी कई मैसेज देती है ।

मां एंटरटेनमेंट के राजेश गुप्ता का कहना है कि मै चाहता हूं कि इस फ़िल्म को दर्शक पूरे परिवार के साथ सिनेमाघरों मेे जाकर देखे और पूरा मनोरंजन लें।

विवान इंटरटेंमेंट प्रस्‍तुत और गीता तिवारी प्रोडक्‍शन कृत भोजपुरी फिल्‍म एक विवाह ऐसा भी मेे अभिनेता कुणाल तिवारी औऱ काजल यादव लीड रोल में हैं । इनके अलावा जैतोष कुमार, अपूर्व मिश्रा, उमाकांत राय, अनूप अरोड़ा, संजय वर्मा और नीलम पांडेय जैसे कलाकार भी मौजूद हैं।  आपको बता दें कि फ़िल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है और अब इसके टीजर से भी दर्शकों को ढेरों उम्मीदें हैं।

फिल्‍म एक विवाह ऐसा भी के निर्माता अशोक शुक्‍ला और गीता तिवारी  का मानना है कि निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी ने फिल्‍म की कहानी को बड़े प्रभावी रूप से पेश किया है। संगीतकार दामोदर राव और मुन्‍ना दुबे हैं जबकि गीतकार मुन्‍ना दुबे, कृष्णा बेदर्दी और पवन पांडेय हैं और फिल्म के लेखक ओम यादव हैं। फिल्म के कार्यकारी निर्माता महेश उपाध्‍याय और उमाकांत राय हैं। फिल्म के एक्‍शन डायरेक्टर श्रवण और कोरियोग्राफर सुदामा मिंज है। संकलन विकाश पवार ने किया है जबकि छायांकन माही सेरला ने किया है ।

 

मां एंटरटेनमेंट म्यूज़िक द्वारा भोजपुरी फिल्म “अब एक विवाह ऐसा भी” का टीज़र लॉन्च होने जा रहा है। और इस फिल्म के सभी गाने मां एंटरटेनमेंट म्यूज़िक के सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। उललेखनीय है कि हाल हो में मां एंटरटेनमेंट म्यूज़िक कंपनी लॉन्च हुई है जिसके काम करने का तरीका सबको पसंद आ रहा है। जल्द रिलीज़ होने वाली भोजपुरी फिल्म “अब एक विवाह ऐसा भी” का म्यूज़िक राइट्स मां एंटरटेनमेंट म्यूज़िक कंपनी के पास ही है। इस फिल्म का टीजर मां एंटरटेनमेंट म्यूज़िक द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।यह म्यूज़िक कंपनी संगीत प्रेमियों मेे दिन प्रतिदिन लोकप्रिय हो रही है।

Kash Koi Mera Bhai Hota – Rakhi Special Song Released By Audio Lab On The Auspicious Occasion Of Raksha Bandhan...

रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर ऑडियो लैब द्वारा राखी स्पेशल गीत “काश कोई मेरा भाई होता” रिलीज़ ।

सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर द्वारा गाए गीत के विडिओ में ज़ुबैर के. खान, और प्राजक्ता खानिवडेकर, ने अभिनय किया ।

भाई बहन के अनूठे प्यार और रिश्ते वाले पावन पर्व रक्षा बन्धन के शुभ अवसर पर ऑडियो लैब द्वारा एक बड़ा प्यारा सा गीत “काश कोई मेरा भाई होता” रिलीज़ किया गया है। राखी स्पेशल इस सॉन्ग के विडिओ में बड़ी खूबसूरती से एक स्टोरी के जरिए भाई बहन के इस पावन रिश्ते को दर्शाया गया है। इस एलबम सॉन्ग के सिंगर देव नेगी और श्रुती खानिवडेकर हैं जबकि इसके विडिओ में ज़ुबैर के. खान और प्राजक्ता खानिवडेकर,अभिनय किया है ।

मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ज़ुबैर के. खान ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ से किया था। २०१२ के मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके ज़ुबैर के.खान ने स्टार प्लस के धारावाहिक “इस प्यार को क्या नाम दूँ” से टीवी पर शुरुआत की थी. बाद में वह सीआइडी, आहट और इमोशनल अत्याचार जैसे शोज में भी नजर आए। सपना चौधरी के साथ फिल्म ‘दोस्ती के साइड इफेक्ट्स’ में नजर आने वाले ज़ुबैर के.खान अब इस राखी सोंग मे नजर आ रहे हैं । दिलावर खान और श्रुती खानीवडेकर द्वारा निर्मित इस गीत के सह निर्माता सनम पठान हैं। मनोज सिंह द्वारा निर्देशित यह विडिओ रक्षा बन्धन के अवसर पर रिलीज़ होने हुआ है । इसको ऑडियो लैब द्वारा जारी किया गया है, आपको बता दें कि मुंबई में ऑडियो लैब पोस्ट प्रोडकशन का एक बहुत ही प्रतिष्ठित स्टूडियो रहा है और अब यह म्यूज़िक कम्पनी के रूप में भी अपनी अलग पहचान बना रहा है।

  

इस एलबम सॉन्ग के संगीतकार सुदेश एंड धनंजय, गीतकार राकेश गुप्ता, कोरियोग्राफर रिक्की गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर विजय राणा और नेहा निषाद, कास्टिंग डायरेक्टर दिनेश चौहान, प्रोडकशन हेड अमित बालकृष्ण रेनोज, प्रोडकशन डिजाइनर संतोष समुंदर और एडिटर सुनील बी प्रसाद हैं। इस खास गीत के लिए रईस कबीर खान, भावेश अहिर, मास्टर रेहान और बेबी फलक को  थैंक्स दिया गया है।और स्पेशल थैंक्स मिस्टर किरण खानीवडेकर सर  को दिया गया है ।

रक्षा बंधन के इस त्योहार के मौके पर इतना खूबसूरत मैसेज देने वाला यह वीडियो रिलीज़ करना अपने आप में एक तोहफा है। उम्मीद है कि दर्शक और श्रोताओं को यह गीत पसंद आयेगा ।

Arvind Akela Kallu Is Celebrating His Birthday Today...

आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं अरविंद अकेला कल्लू

भोजपुरी फ़िल्म जगत में ऐसे कम कलाकार ही है जिन्होंने होश संभालते ही लोगो का प्यार पाना शुरू कर दिया था । अपनी गायकी से और अब गायकी के साथ साथ अभिनय से सबका दिल जीतने वाले युवा सुपर स्टार अरविंद अकेला कल्लू उन गिने चुने लोगो मे से एक है , जिनकी शोहरत की उम्र उनकी उम्र से थोड़ी सी ही कम है । मात्र पांच साल की उम्र में अपने कलाकार पिताजी के साथ मंच शेयर कर अपनी मधुर आवाज से वहाँ मौजूद लोगों की जबरदस्त तालियां बटोरने वाले अरविंद अकेला कल्लू का आज है जन्मदिन ।

बिहार के बक्सर जिले में एक गाँव ऐसा भी ही जिसका ऐतिहासिक व धार्मिक महत्व है । जी हां , अहिरौली गांव वह गांव है जहां श्री राम जी के स्पर्श मात्र से पत्थर बनी माता अहिल्या को मुक्ति मिल गई थी । इसी गांव में एक कलाकार परिवार काशेश्वर चौबे व किरण देवी के घर एक बालक का जन्म हुआ । कल्लू बताते हैं की बचपन मे वे काफी कमजोर थे इसीलिए उन्हें आम बच्चो की तुलना में माता पिता का  प्यार कुछ अधिक ही मिला । कल्लू बचपन से ही5 अपने पिताजी के करीब थे । उनके पिताजी खुद एक कलाकार थे और नाटक में अभिनय व निर्देशन की बागडोर संभालते थे5 ।

कल्लू उनके साथ नाटक देखने जाया करते थे । छोटी उम्र में ही कल्लू को गुनगुनाते देख उनके पिताजी ने पहली बार 15 अगस्त को गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में गाना गाने के लिए प्रेरित किया । कल्लू ने गाना गाया और वहां मौजूद लोग झूम उठे । पिताजी को एहसास हो गया कि एक और कलाकार ने उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का जिम्मा ले लिया है । वह दौर अल्बम का था और कल्लू की आवाज की चर्चा दूर दूर तक होने लगी थी , इसीलिए उनके पिताजी कल्लू को पटना ले गए और वहाँ की म्यूजिक कंपनी बी सीरीज के लिए कल्लू का पहला एल्बम गवनमा कहिया ले जइबा खुद प्रोड्यूस किया । इस एल्बम के बाद कल्लू ने पीछे मुड़कर नही देखा । कल्लू की गायकी की चर्चा जब चारो ओर फैलने लगी तो मात्र 12 साल की उम्र में ही उसे पवन सिंह की फ़िल्म गठबंधन प्यार के में एक गाने में रुपहले पर्दे पर आने का मौका मिला ।

बतौर बाल कलाकार कल्लू ने उस दौरान निरहुआ और प्रवेश लाल के साथ तू ही मोर बालमा , मनोज तिवारी के साथ भैया हमार दयावान , कलुआ भइल सयान जैसी कई फिल्मों में काम किया ।  और फिर निर्देशक अरविंद चौबे ने पहली बार अपनी फिल्म दिल भइल दीवाना में बतौर हीरो पर्दे पर उतारा । तभी से लेकर अभी तक कल्लू ने तीस से भी अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और हर फिल्म में उनका अलग अलग रूप दर्शकों को देखने को मिला है जिनमे  रब्बा इश्क़ न होवे , आवारा बलम ,  रंग , दिलवर , पत्थर के सनम , राजतिलक सहित कई फिल्मों में कल्लू का अनेक रंग को दर्शकों ने देखा है ।

Bhojpuri Star Avinash Shahi’s Birthday Celebrated Along With Muhurat Of New film Deepu Ki Dulhania...

भोजपुरी स्टार अविनाश शाही की फिल्म “दीपू की दुल्हनिया” के मुहूर्त पर मनाया गया उनका शानदार जन्मदिन।

भोजपुरी सिनेमा के विख्यात अभिनेता अविनाश शाही के फैन्स के लिए 15 जुलाई की तारीख बेहद विशेष होती है क्योंकि आज के दिन उनका जन्मदिन होता है लेकिन इस बार उनके जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रशंसकों के लिए डब्ल ट्रीट है क्योंकि उनके बर्थडे के मौके पर उनके अभिनय से सजने वाली फिल्म”दीपू की दुल्हनिया” का शानदार मुहूर्त भी हुआ। उनके ढेरों फैन्स ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तो अविनाश शाही दर्शकों और अपने चाहने वालों का बेशुमार प्यार पाकर बेहद खुश और उत्साहित हो गए। उन्होंने इस अवसर पर अपनी मुख्य भूमिका वाली भोजपुरी फिल्म का ऐलान करके अपने फैन्स को एक तरह से उपहार दिया है।

आज उनकी जिस फिल्म का मुहूर्त हुआ उसके निर्माता है दीपक भोजपुरिया, ओमकार सोनकर,  एवं निर्देशक  प्रदीप आर शर्मा है। फिल्म के गीत संगीत की जिम्मेदारी विनय बिहारी, मुन्ना दूबे और अशोक सिन्हा को दिया गया है ,जबकि डी ओपी सुमित सुमन, फाइट मास्टर दिनेश यादव, डांस डायरेक्टर प्रसून यादव,प्रोडक्शन का ज़िमेदारी मनोज गुप्ता को दिया गया हैं। इस फिल्म में बर्थडे बॉय अविनाश शाही के अलावा पलक खान, अयाज खान, बृजेश त्रिपाठी, जीतू शुक्ला, संदीप मिश्रा, सुनीता सिंह, नीलू यादव और संजय वर्मा अहम भूमिकाएं निभाने वाले हैं। इस फिल्म को जितेंद्र गुप्ता(जीतू), राम सजीवन दूबे का आशीर्वाद हासिल और विशेष सहयोग बिराट भोजपुरिया, टीटू रीमिक्स का  रहेगा। आदिशक्ति दुर्गाप्रसाद प्रस्तुत, डी एल जी फिल्म प्रोडकशन के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म की जल्द शूटिंग शुरू होगी।

फिल्म के मुहूर्त के साथ साथ अविनाश शाही का जन्मदिन भी मनाया गया। आपको बता दें कि अविनाश शाही  अन्य कई भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखा चुके हैं।

 

भोजपुरी फिल्म के मुहूर्त के मौके पर अती उत्साहित अविनाश शाही ने सबसे पहले अपने लाखों फैन्स का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने सोशल मीडिया, फोन, मैसेज और व्हाट्स  ऐप के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं और फिर अपनी इस नई फिल्म के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म भोजपुरिया दर्शकों और उनके प्रशंसकों को अवश्य पसंद आएगी जो एक मसाला एंटरटेनर मूवी है।

Sunny Shah – The Manager Af Irrfan Khan started A Talent Management Company...

इरफान खान के मैनेजर रहे सन्नी शाह ने शुरू की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी

TCW अर्थात टैलेंट क्रॉस ओवर वर्ल्ड के तहत सन्नी शाह, फिल्म   टेक्नीशियन ‘डायरेक्टर्स, राइटर्स और सिनेमैटोग्राफर. एडिटर्स , ऐक्शन डायरेक्टर्स का काम को मैनेज करेंगे

टैलेंट मैनेजमेंट आज बॉलीवुड की एक बड़ी वर्किंग फील्ड है और इस क्षेत्र मेे इंडस्ट्री के विख्यात बिज़नस मैनेजर सन्नी शाह ने भी कदम रख दिया है। जी हां, भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, प्रवेश लाल यादव और प्रदीप पांडेय ‘,चिंटू के मैनेजर के रूप में काम कर रहे सन्नी शाह ने टैलेंट और टेक्नीशियन के लिए मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है जिसका नाम है TCW अर्थात टैलेंट क्रॉस ओवर वर्ल्ड। इस कंपनी के तहत सन्नी शाह फिल्म के टेक्नीशियन डायरेक्टर्स, राइटर्स ‘,  एडिटर्स ‘ ऐक्शन डायरेक्टर्स सिनेमैटोग्राफर के काम को संभालेंगे।

आपको बता दें कि सन्नी शाह बॉलीवुड में दशकों से काम कर रहे हैं। उन्होंने Since 1988 मेे फिल्म प्रोडकशन मैनेजर, फिल्म प्रोड्युसर और  बिज़नस मैनेजर के रूप में बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था। उन्होंने वर्षों तक हाल ही मेे इस दुनिया को अलविदा कहने वाले एक्टर इरफान खान के साथ काम किया था। साथ ही सन्नी शाह तुषार कपूर, रोनित रॉय, आर्या बब्बर, राजेश शर्मा, मिलिंद गुणाजी और ईशा कोपिकर नारंग जैसे आर्टिस्ट का वर्क मैनेज करते आ रहे हैं।

    

इतने वर्षों के अपने अनुभव और तमाम स्टार्स के साथ काम करने की खुशकिस्मती रखने वाले सन्नी शाह ने अब टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी शुरू की है और उन्हें यकीन है कि वह उभरती हुई प्रतिभाओं को इंडस्ट्री मेे काम दिलवाने मेे और उनका कैरियर बनाने में एक महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

सन्नी शाह को बॉलीवुड में स्टार्स से लेकर डायरेक्टर, प्रोड्युसर और तमाम टेक्नीशियन भली भांति जानते हैं, इसलिए उन्हें टैलेंट को उसकी मंज़िल तक पहुंचाने में आसानी होगी।

ए – मेल से प्रोफाइल बेज सकते है

talentcrossoverworld@gmail.com

The Efforts Of Actress Kanak Pandey And Saikat Kumar Made The Return Of Purvanchal Residents Possible...

एक्ट्रेस कनक पाण्डेय और सैकत कुमार की कोशिशों से पूर्वांचल वासियों की घर वापसी संभव

पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ने कराई मजदूरों की सकुशल देशवापसी

स्वदेश वापसी अभियान के तहत सैकड़ों पूर्वांचल के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस भेजा गया

पूरी दुनिया इस समय बहुत कठिन दौर से गुजर रही है, विश्व भर में लोग कोरोना की मार से बेहाल हैं, ऐसे में श्रमिकों का हाल किसी से छुपा नहीं है।  देश और विदेश में फैले पूर्वांचलवासी श्रमिक बहुत परेशान और बेहाल हैं। दुबई में लगभग ५ लाख पूर्वांचली श्रमिक कार्यरत थे, पर कोरोना की मार ने उनकी नौकरियां छीन ली, उसके बाद सभी घर वापसी के लिए परेशान हो गए। परदेस से अपने देश लौटने की बेचैनी बढ़ने लगी, पर कोई फ्लाइट न होने के कारण सभी अपने घर नहीं आ पा रहे थे और दर दर भटक रहे थे। ऐसे में दुबई की संस्था पूर्वांचलियों के दुःख-सुख की साथी “पूर्वांचल प्रवासी मिलन” और भोजपुरी अभिनेत्री कनक पांडेय एक मसीहा बनकर सामने आई। उनसे अपने देशवासियों का दुःख देखा नहीं गया और जुट गई मजबुर हिन्दुस्तानियों की सकुशल घर वापसी के अभियान से।

जबसे लॉक डॉउन शुरू हुआ कनक पांडेय काफी वर्कर्स को रोज़ खाना खिलाती आ रही हैं। वह इस नेक काम मेे अब भी लगी हुई है। जब वह मजदूरों को खाना देने जाती थी, तो उनका दर्द उनसे देखा नहीं जाता था, लोग अपना हाल सुनाते सुनाते रोने लगते थे, फिर कनक पांडेय ने उन्हें उनके घर वापस भेजने का सोच लिया। जब कनक पांडेय ने पूर्वांचल प्रवासी मिलन (पी पी एम) के चेयर मैन सैकत कुमार से मजदूरों का दर्द बयान किया और अपनी सोच को सामने रखा तो उन्होंने कनक का पूरा सहयोग दिया। उनके साथ मिलकर कनक पांडेय ने इस मिशन को कामयाब बनाया और सैकड़ों मजदूरों और उनके हजारों घरवालों की दुआएं पाईं। कनक पांडेय सैकत कुमार की कंपनी की पार्टनर भी हैं और इस नेक पहल को करके उनके दिल को जो सुकून मिला वो अद्वितीय है। कनक पांडेय कहती हैं “सैकत कुमार जी का जितना भी शुक्रिया अदा किया जाए वो कम है।उनके इस योगदान के बिना इतना बड़ा काम संभव नहीं था। सैकत कुमार पूर्वांचल प्रवासी मिलन के चेयरमैन होने के साथ साथ स्काई कैप इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट लिमिटेड दुबई यूएई के सीआईओ और फाउंडर भी हैं।

आपको बता दें कि कनक पांडेय ने सैकत कुमार जी के सहयोग से स्वदेश वापसी अभियान के तहत ३५० पूर्वांचल क्षेत्र के भारतीयों को सयुंक्त अरब अमीरात से वापस लखनऊ और जयपुर १९ तथा २० जून को आईके इंटरनेशनल एयरपोर्ट से स्पाइस जेट की फ्लाइट से भेजा गया। भारत के अन्य शहरो जैसे गया, गुवाहाटी, कोलकाता के लिए भी उडान जल्द ही उड़ान भरेंगी| उनकी वाराणसी की फलाइट 29 June ko उड़ान के लिए तैयार है।

 

ये सब जो पॉसिबल हुआ उसके पीछे कुछ और लोगो की भी बहुत ही महतवपूर्ण भूमिका रही है, जिनमे प्रमुख नाम श्री विपुल जी, भारत के कांसुलेट जेनेरल, श्री अजय सिंह, स्पाइस जेट के चेयरमैन, श्री संजय खन्ना, आईके इंटरनेशनल एअरपोर्ट के सीइओ और श्री अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी, श्री बाबूलाल मरांडी, नेता विपक्ष, झारखण्ड, श्री सुनील तिवारी, रांची झारखण्ड के विपक्ष के नेता के पोलिटिकल एडवाइजर के नाम उललेखनीय है। साथ ही कुछ और नाम का ज़िक्र भी जरूरी है जैसे, विकास, मनोज सिंह, रवि, मानस, गुरमीत, अशीम भाई, शाहीन भाई और प्रदीप शुक्ल जी।

कनक पांडेय का कहना है कि पूर्वांचल प्रवासी मिलन संस्था ऐसे लोगो की मदद हमेशा ही करती रहेगी तथा कोई भी किसी प्रकार की मदद के लिए हमें संपर्क कर सकता है । पूर्वांचल प्रवासी मिलन की स्थापना का उदेश्य ही बिहार, झारखण्ड तथा उत्तेर प्रदेश के लोगो के बीच एक अच्छे सम्बन्ध को स्थापित करना है , खासकर वो लोग जो इन प्रदेशो से आकर सयुंक्त अरब अमीरात में रह रहे है I

कनक पांडेय के इस जज्बे को सलाम, कि उन्होंने परेशान हाल और मजबुर मजदूरों का दर्द समझा और उन्हें उनके परिवार वालों से मिलवाया।