nav-left cat-right
cat-right

RK HIV AIDS – On 1st June 2020 Completed 10000000 People Given Cooked Food – Ration Kit – Medicines – Mask – Senitizers – PPE Kit – Funding Across India...

“Guinness Book of World Records Holder R K HIV AIDS Research and Care Center “ has in the last 66days ( From 23rd March 2020 till now) covered almost 66 Villages distributing food, masks, Sanitizers and preventive materials for the needy people and continue to educate them, to spread awareness relating to social distancing, self isolation, sanitization and hygiene.

This activity is being carried out with the use of Mobile Medical Vans by RK HIV AIDS Research & Care Centre team  with doctors, paramedical staff and 150 volunteers.

Thanks To Coal India Ltd and ECL, ONGC Ankleshwar, AAI juhu

-Dr Dharmendra Kumar  Chairman

and the Research team:

-Mr Hitesh K Patel (CEO)

-Mr Sachin Chavan

(Finance Director).

Dilip Turi Director West Bengal and team

Amit Gala Director

Vishal Singh Director

Nagendra Singh, Prem Pandey, And many more members of the team.

 

Dr. Dharmendra Kumar (The Chairman of RK ), Shri Vivek Oberoi ji ( Our brand Ambassador) and the research team advise the best prevention and management for Corona is :

-gargling with hot water

-steam inhalation twice a day.

www.rkhivaids.com

 

Rapper Hiteshwar’s New Song For The Labours Went Viral...

मज़दूर के लिए रैपर हितेश्वर का नया सोंग हुआ वायरल।

सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में  मज़दूर भाई के लिए रैप सॉन्ग रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप  सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी  रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।

करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया इसके बाद अब मज़दूर भाई के लिए अलग अंदाज़ रैप सांग गया ।  इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड  मिला है।

    

रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.

करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।


Rapper Hiteshwar New Song On Corona Goes Viral

कोरोना पर रैपर हितेश्वर का नया सोंग हुआ वायरल

सारी दुनिया और अपने देश मेे भी करोना महामारी का प्रकोप जारी है, लेकिन ऐसे में कलाकार गीत संगीत के जरिए भी लोगों का हौसला बढ़ा रहे हैं। मशहूर रैपर हितेश्वर ने हाल ही में इस महामारी पर एक कोरोंटाइन रैप रिलीज़ किया है। करोना है एक महामारी बीमारी के नाम से रैपर हितेश्वर ने इसमें प्रभावी ढंग से रैप किया है। करोना करोना वाह रे करोना जैसे शब्दों के साथ हितेश्वर ने बतौर रैपर अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया है।

आपको बता दें कि हितेश्वर का भोजपुरी रैप  सांग ‘माई की गोद में” काफी हिट हुआ था, जिसके बाद गीत “बिहार के बानी” भी  रिलीज़ हुआ जिसे लोगों ने बेहद सराहा था और उनका नया अंदाज श्रोताओं और दर्शकों के दिलों पर असर कर गया था।

करोना महामारी पर अपने नए गाने को गाया है हितेश्वर ने जो बहुत अच्छा रैप करते है और इस गाने को उन्होंने ही लिखा भी है.माई की गोद में नामक अपने गाने को अपनी माँ को समर्पित करनेवाले हितेश्वर ने “बिहार के बानी” को बिहार के सभी युवाओं को डेडिकेट किया था। हितेश्वर को हालही में बिहार के बानी रैप सांग्स के लिए अवार्ड  मिला है।

  

रैप सॉन्ग के द्वारा हितेश्वर गीत संगीत के क्षेत्र में कुछ अलग सा लेकर आ रहे है। कई नए तरह के कांसेप्ट पर वर्क आउट कर रहे हितेश्वर जल्द कई और प्रोजक्ट्स भी अपने फैन्स के लिए लेकर आने वाले हैं.

करोना, लॉक डॉउन और देश दुनिया के बदले हालात पर हितेश्वर का यह रैप सोंग श्रोताओं और दर्शकों को जरूर सुनना देखना चाहिए।

Director Kumar Neeraj’s Dream Project Is The Hindi Film Gangs Of Bihar...

निर्देशक कुमार  नीरज की ड्रीम प्रोजेक्ट है हिंदी फिल्म गैंगस ऑफ़ बिहार ।

हिंदी फिल्म गैंग्स ऑफ़ बिहार कोरोना के वजह से आगे बढ़ा दी गई है बता दें कि पहले गैंग्स आफ बिहार की शूटिंग20 अप्रैल से उत्तर प्रदेश के कई खुबशुरत लोकेशनों पर होने वाला था, पर अब शूटिंग कोरोना खत्म होने के बाद किया जाएगा,, गैंगस आफ बिहार ए ए ए इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है,निर्माता सफीक सैफी  है जबकि खुबशुरत संगीत  अफरोज खान का है,सिनेमा के म्यूजिक पार्ट बहुत स्ट्रॉन्ग बनी है फ़िल्म की स्टोरी और यंग जनरेसन को देखते हुए बनाई गई है।सिनेमेटोग्राफी नज़ीब खान है फ़िल्म के स्टार कास्ट है  मुकेश तिवारी, गुरलीन चोपड़ा ,राजवीर सिंह, नाज़नीन पटनी, जय शुक्ला अंजलि अग्रवाल,श्रीकांत परतूस,इत्यादि जैसे कलाकार दिखाई देंगे । फ़िल्म के लेखक व निर्देशक कुमार नीरज का कहना है कि ” गैंग्स ऑफ़ बिहार “नाम से ही पता चलता है यह बिहार के बाहुवलीयों के ऊपर होगा, बाहुवलीयों की सच्चाई को दिखाने की लेखक-निर्देशक  कुमार नीरज ने हिम्मत की है।कुमार नीरज ने बताया के वो उन बहुवलि लोग के  रियल नाम के साथ उनका कैरेक्टर भी दिखा रहे है, “गैंग्स ऑफ बिहार ” एक अलग ही फ़िल्म  है,निर्देशक कुमार नीरज ने बताया की इसमें कुछ बिहार के बाहुबली भी दिखाई देंगे।

     

अपने आप में ये बहुत बड़ी बात है,आपको बता दे कि लेखक-निर्देशक कुमार नीरज इससे पहले यूटीवी प्रोडक्सन, बोहरा ब्रोस,ज़ी टीवी,में भी काम कर चुके हैं,” गैंग्स ऑफ बिहार “उनकी पहली हिंदी फिल्म है , स्टोरी लिखने से पहले  उन सभी बाहुबलियों से जाकर मिले । अब देखना यह है गैंग्स ऑफ बिहार की शूटिंग शुरू कब होती है और कौन कौन बाहुबली दिखाई देंगे। ये तो सिनेमाघरों में मालूम चलेगा।वही लेखक-निर्देशक कुमार नीरज का ये ड्रीम प्रोजेक्ट  कब पूरी  होती है, और यह पर्दे पर धमाल मचाने कब आती है ,ये तो वक़्त ही बतायेगा। समय से बलवान कोई  नही ।

—–Akhlesh Singh

Actress Divyajyoti Sharma Is Helping The Poor In Mumbai...

अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा कर रही हैं मुंबई में गरीबों की मदद

करोना महामारी और लॉक डॉउन के काल में लोगों को बेहतरीन मैसेज भी दिया।

करोना काल में कई लोग गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। लॉक डॉउन की इस घड़ी में जरूरतमंदो और गरीबों के सामने राशन और खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है और कई फिल्मी हस्तियां भी इनकी हेल्प के लिए सामने आई हैं।

दिव्यज्योति शर्मा भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो मुंबई में गरीबों की मदद कर रही हैं।अपने स्टाफ़ को भी बहुत ख्याल रखती है सभी स्टाफ़ का सैलरी से लेकर खाने पीने का कोई दिक्कत न हो वो हर कदम पर ध्यान रखती है कुछ जानवरो के लिए भी चारा देने का कदम उठाई है , दिव्या ज्योति शर्मा को सल्यूट है इस कोरोना महामारी जैसी संकट से लड़ने के लिए गरीबों के साथ खड़ी है।दिव्या का कहना है कि कोई भूखा न रह जाये , मैं ईसको ध्यान में रख कर समाज का सेवा कर रही हूँ आगे भी करती रहूंगी। स्कूल और कॉलेज फंक्शन्स में कई नाटकों में काम कर चुकी दिव्य ज्योति शर्मा ने दिल्ली में कमर्शियली अपना काम शुरू किया। वह दिल्ली से सम्बन्ध रखती हैं और पिछले दो दशक से मुंबई में हैं। गरीबों और जरूरतमंदो को खाना वितरण हो या फिर उन्हें राशन देने की बात हो, दिव्य ज्योति शर्मा ऐसे नेक काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। एक्टिंग के प्रति एक जुनून रखनेवाली और बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली रहीं दिव्यज्योति बहुत क्रिएटिव, ड्रामेटिक, ट्रैवलर और सपने देखने वाली लड़की रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाएं जानती हैं। किशोर नमित एक्टिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने अभिनय की बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है। ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाली दिव्यज्योति ने ड्रामों से अपनी शुरुआत की। वर्षों तक थियेटर का अनुभव उन्होंने हासिल किया। सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस 12 के प्रोमो सहित उन्होंने कई विज्ञापन में काम किया जिनमें बस्किन ऐंड रॉबिंस, दांडी नमक, ऑनीडा ए सी, सोनी टीवी शो मन में है विश्वास प्रोमो, आशीर्वाद पाइप्स, ब्रिटानिया सुगर फ्री एड, चिंग्स मसाला, डीबी एस बैंक, सलमान खान के साथ भी बिग बॉस 12 प्रमोशन की है , एवं सेंटर फ्रेश इत्यादि उललेखनीय है। उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो भी किए हैं। आशा भोंसले द्वारा गाए रसना उत्सव म्यूज़िक वीडियो को तमाम म्यूज़िक चैनल पर चलाया गया।

उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जैसे रितेश देशमुख के साथ बैंक चोर, शबाना आजमी जूही चावला के साथ चाक ऐंड डस्टर, सन शाइन म्यूज़िक टूर्स ऐंड ट्रेवल्स, शौर्य, दे ताली, मुंबई से आया मेरा दोस्त, क्राइम स्टोरीज, माई हसबंड्स वाइफ़, हॉर्न ओके प्लीज़, मेरी मर्जी इत्यादि। उन्होंने स्टार प्लस के शो दिल बोले ओबेरॉय, एक हजारों में मेरी बहना है, मान ना मान मै तेरा मेहमान, राजा की आएगी बारात, केसर, लेफ्ट राइट लेफ़्ट, क्या दिल में है, संतान, धूम मचाओ धूम, अपने मेरे अपने, देस परदेस, हम पांच, सी आई डी, कहानी घर घर की, कोई दिल में है, कहता है दिल, शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, गुमराह, ससुराल गेंदा फूल, सावधान इंडिया, ये है आशिकी जैसे कई टीवी धारवाहिकों में काम किया है। उन्होंने व्हिस्लिंग विंडोज़ के लिए एक शॉर्ट फिल्म वाया कारगिल और दूरदर्शन के लिए ऐसा हो तो कैसा हो जैसी शॉर्ट फिल्मे भी की है। वह वेब सीरीज के इस दौर को बेहद पसंद कर रही हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पे अभिनय करना चाहती हैं।कलर्स चैनल पर बालाजी का सीरियल पवित्र भाग्य में काम कर रही है।

दिव्य ज्योति शर्मा  अपनी सामाजिक और मानवीय ज़िम्मेदारी निभाते हुए गरीबों की सहायता मेे जुटी है। वह कहती हैं “करोना जैसी महामारी से आज पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया लड़ रही है। हमें अपने घरों में ही रहना है, सामाजिक दूरी बना कर रखनी है, मास्क का प्रयोग करना है और अपने आस पास के गरीब लोगो की लगातार मदद करनी है।”

 

Nishikant Jha The Founder Of PNJ Films Is Arranging Ration Water For The Tribals And Some Stranded Labourers...

पी एन जे फिल्मस के फाउंडर निशिकांत झा आदिवासियों एवं कुछ फंसे हुए मज़दूरों के लिए राशन पानी का इंतजाम कर रहे हैं।

कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। हमारा देश भी इसके विरूद्ध जंग लड़ रहा है। लॉक डॉउन की वजह से काम बंद होने के कारण गरीब लोग अपने परिवार को लेकर परेशानी का सामना कर रहे है। उनके लिए सामने आए हैं पी एन जे फिल्मस के ओनर निशिकांत झा जो फिल्म निर्माता हैं। वह यहाँ मुम्बई से सटे नेरल में पी एन जे स्टूडियो में काम कर रहे बाहर से आये मज़दूरो और वंही पर  आदिवासि के लिए  राशन, पानी की व्यवस्था कराई है।आदिवासियों और मज़दूरों की जरूरत का वह ख्याल रख रहे हैं साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को डोनेशन भी दिया है ताकि संकट के इस समय मेे कोई भूखा ना रहे।

  

उललेखनीय है कि निर्माता निशिकांत झा और सह निर्माता रविशंकर सिंह अपनी नेक्स्ट फिल्म “भगवान हाज़िर हो” की शूटिंग इसी अप्रैल माह से शुरू करने वाले थे मगर करोना महामारी और लॉक डॉउन की वजह से इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

मजदूर और गरीब आदिवासियों को भोजन पानी की व्यवस्था करके निशिकांत झा और रविशंकर सिंह मिल कर  मानव धर्म निभा रहे हैं। दुख और संकट की इस घड़ी में निशिकांत झा बहुत से लोगो के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने नेरुल में फंसे मजदूरो आदिवासियों और जरूरतमंदो का पूरा ख्याल रख रहे हैं। राशन और पानी का इंतजाम कर रहे है।