nav-left cat-right
cat-right

Actress Divyajyoti Sharma Is Helping The Poor In Mumbai...

अभिनेत्री दिव्यज्योति शर्मा कर रही हैं मुंबई में गरीबों की मदद

करोना महामारी और लॉक डॉउन के काल में लोगों को बेहतरीन मैसेज भी दिया।

करोना काल में कई लोग गरीबों की मदद करने के लिए आगे आए हैं। लॉक डॉउन की इस घड़ी में जरूरतमंदो और गरीबों के सामने राशन और खाने पीने की समस्या पैदा हो गई है और कई फिल्मी हस्तियां भी इनकी हेल्प के लिए सामने आई हैं।

दिव्यज्योति शर्मा भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं जो मुंबई में गरीबों की मदद कर रही हैं।अपने स्टाफ़ को भी बहुत ख्याल रखती है सभी स्टाफ़ का सैलरी से लेकर खाने पीने का कोई दिक्कत न हो वो हर कदम पर ध्यान रखती है कुछ जानवरो के लिए भी चारा देने का कदम उठाई है , दिव्या ज्योति शर्मा को सल्यूट है इस कोरोना महामारी जैसी संकट से लड़ने के लिए गरीबों के साथ खड़ी है।दिव्या का कहना है कि कोई भूखा न रह जाये , मैं ईसको ध्यान में रख कर समाज का सेवा कर रही हूँ आगे भी करती रहूंगी। स्कूल और कॉलेज फंक्शन्स में कई नाटकों में काम कर चुकी दिव्य ज्योति शर्मा ने दिल्ली में कमर्शियली अपना काम शुरू किया। वह दिल्ली से सम्बन्ध रखती हैं और पिछले दो दशक से मुंबई में हैं। गरीबों और जरूरतमंदो को खाना वितरण हो या फिर उन्हें राशन देने की बात हो, दिव्य ज्योति शर्मा ऐसे नेक काम में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। एक्टिंग के प्रति एक जुनून रखनेवाली और बचपन से ही कैमरा फ्रेंडली रहीं दिव्यज्योति बहुत क्रिएटिव, ड्रामेटिक, ट्रैवलर और सपने देखने वाली लड़की रही हैं। वह हिंदी, अंग्रेजी और पंजाबी भाषाएं जानती हैं। किशोर नमित एक्टिंग इंस्टीट्यूट से उन्होंने अभिनय की बाकायदा ट्रेनिंग हासिल की है। ग्रेजुएट की डिग्री रखने वाली दिव्यज्योति ने ड्रामों से अपनी शुरुआत की। वर्षों तक थियेटर का अनुभव उन्होंने हासिल किया। सलमान ख़ान के साथ बिग बॉस 12 के प्रोमो सहित उन्होंने कई विज्ञापन में काम किया जिनमें बस्किन ऐंड रॉबिंस, दांडी नमक, ऑनीडा ए सी, सोनी टीवी शो मन में है विश्वास प्रोमो, आशीर्वाद पाइप्स, ब्रिटानिया सुगर फ्री एड, चिंग्स मसाला, डीबी एस बैंक, सलमान खान के साथ भी बिग बॉस 12 प्रमोशन की है , एवं सेंटर फ्रेश इत्यादि उललेखनीय है। उन्होंने कई म्यूज़िक वीडियो भी किए हैं। आशा भोंसले द्वारा गाए रसना उत्सव म्यूज़िक वीडियो को तमाम म्यूज़िक चैनल पर चलाया गया।

उन्होंने कई फिल्मों में भी काम किया है जैसे रितेश देशमुख के साथ बैंक चोर, शबाना आजमी जूही चावला के साथ चाक ऐंड डस्टर, सन शाइन म्यूज़िक टूर्स ऐंड ट्रेवल्स, शौर्य, दे ताली, मुंबई से आया मेरा दोस्त, क्राइम स्टोरीज, माई हसबंड्स वाइफ़, हॉर्न ओके प्लीज़, मेरी मर्जी इत्यादि। उन्होंने स्टार प्लस के शो दिल बोले ओबेरॉय, एक हजारों में मेरी बहना है, मान ना मान मै तेरा मेहमान, राजा की आएगी बारात, केसर, लेफ्ट राइट लेफ़्ट, क्या दिल में है, संतान, धूम मचाओ धूम, अपने मेरे अपने, देस परदेस, हम पांच, सी आई डी, कहानी घर घर की, कोई दिल में है, कहता है दिल, शरारत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, गुमराह, ससुराल गेंदा फूल, सावधान इंडिया, ये है आशिकी जैसे कई टीवी धारवाहिकों में काम किया है। उन्होंने व्हिस्लिंग विंडोज़ के लिए एक शॉर्ट फिल्म वाया कारगिल और दूरदर्शन के लिए ऐसा हो तो कैसा हो जैसी शॉर्ट फिल्मे भी की है। वह वेब सीरीज के इस दौर को बेहद पसंद कर रही हैं और डिजिटल प्लेटफॉर्म पे अभिनय करना चाहती हैं।कलर्स चैनल पर बालाजी का सीरियल पवित्र भाग्य में काम कर रही है।

दिव्य ज्योति शर्मा  अपनी सामाजिक और मानवीय ज़िम्मेदारी निभाते हुए गरीबों की सहायता मेे जुटी है। वह कहती हैं “करोना जैसी महामारी से आज पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया लड़ रही है। हमें अपने घरों में ही रहना है, सामाजिक दूरी बना कर रखनी है, मास्क का प्रयोग करना है और अपने आस पास के गरीब लोगो की लगातार मदद करनी है।”

 

Nishikant Jha The Founder Of PNJ Films Is Arranging Ration Water For The Tribals And Some Stranded Labourers...

पी एन जे फिल्मस के फाउंडर निशिकांत झा आदिवासियों एवं कुछ फंसे हुए मज़दूरों के लिए राशन पानी का इंतजाम कर रहे हैं।

कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। हमारा देश भी इसके विरूद्ध जंग लड़ रहा है। लॉक डॉउन की वजह से काम बंद होने के कारण गरीब लोग अपने परिवार को लेकर परेशानी का सामना कर रहे है। उनके लिए सामने आए हैं पी एन जे फिल्मस के ओनर निशिकांत झा जो फिल्म निर्माता हैं। वह यहाँ मुम्बई से सटे नेरल में पी एन जे स्टूडियो में काम कर रहे बाहर से आये मज़दूरो और वंही पर  आदिवासि के लिए  राशन, पानी की व्यवस्था कराई है।आदिवासियों और मज़दूरों की जरूरत का वह ख्याल रख रहे हैं साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत को डोनेशन भी दिया है ताकि संकट के इस समय मेे कोई भूखा ना रहे।

  

उललेखनीय है कि निर्माता निशिकांत झा और सह निर्माता रविशंकर सिंह अपनी नेक्स्ट फिल्म “भगवान हाज़िर हो” की शूटिंग इसी अप्रैल माह से शुरू करने वाले थे मगर करोना महामारी और लॉक डॉउन की वजह से इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पाई।

मजदूर और गरीब आदिवासियों को भोजन पानी की व्यवस्था करके निशिकांत झा और रविशंकर सिंह मिल कर  मानव धर्म निभा रहे हैं। दुख और संकट की इस घड़ी में निशिकांत झा बहुत से लोगो के लिए एक प्रेरणा हैं। उन्होंने नेरुल में फंसे मजदूरो आदिवासियों और जरूरतमंदो का पूरा ख्याल रख रहे हैं। राशन और पानी का इंतजाम कर रहे है।

AIDEZ-MOI Foundation Has Launched A Campaign – HELP HUMAN FIGHT COVID-19...

Aidez Moi फाउंडेशन ने HELP HUMAN FIGHT COVID-19 नाम से एक अभियान शुरू किया है।

50 सदस्यों की मदद से दैनिक आधार पर अज़ीज़ मोई फाउंडेशन ने 1000 लोगों को भूखे लोगों के लिए पके हुए भोजन के पैकेट वितरित किए।

Aidez-Moi नींव लॉकडाउन का समर्थन करता है, लेकिन यह जानता है कि हम कोविद -19 के अलावा अन्य स्वास्थ्य मुद्दों की अनदेखी नहीं कर सकते।  इसलिए समाज की इस जरूरत को पूरा करने के लिए हमने अलग-अलग माध्यमों से अलग-अलग लोगों से व्हाट्सएप नंबर पर डॉक्टर के पर्चे का पत्र भेजकर हम तक पहुंचने को कहा।  और बदले में हम आवश्यक दवाएं वितरित करते हैं।  किसी को किसी भी डॉक्टर तक पहुंचने में सक्षम नहीं है हम मोबाइल फोन पर डॉक्टरों की व्यवस्था करते हैं और जैसा कि डॉक्टर दवाओं को निर्धारित करते हैं हम इसे रोगियों को वितरित करते हैं।

 

हम 40 ग्राम प्रधानों के साथ संपर्क में हैं, किसी भी सहायता की आवश्यकता होगी ताकि किसी भी सहायता को उधार देने के लिए AIDEZ-MOI फाउंडेशन हो।

जागरूकता, मुखौटा और साबुन वितरण भी हमारे अभियान का हिस्सा हैं।  घर रहो! सुरक्षित रहो।  जय हिन्द ।

Akshara Singh And Kallu Starrer Shubh Ghadi Aayo First Look Gets Viral On Social Media...

अक्षरा सिंह और कल्लू स्टारर फिल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

भोजपुरी सिनेमा के दर्शको के लिए शुभ घड़ी ने पहली दस्तक दे दी है, जी हां दरअसल जल्द ही सिनेमाघरों में आने वाली फिल्म “शुभ घड़ी आयो’का फर्स्ट लुक आज लॉच किया गया और सोशल मीडिया और इंटरनेट के इस युग में इसका पहला पोस्टर वायरल हो गया है। इस भोजपुरी मूवी में पहली बार अक्षरा सिंह और कल्लू की केमिस्ट्री स्क्रीन पे दिखेगी। आपको बता दें कि कई वर्षों से दर्शक इस जोड़ी को बड़े परदे पर एक साथ देखना चाहते थे उनकी यह ख्वाहिश अब जाकर पूरी हुई है. क्यूट अभिनेत्री अक्षरा सिंह और नवजवान दिलों की धड़कन अरविंद अकेला कल्लू की जोड़ी फर्स्ट टाइम बड़े परदे पर धमाल मचाने आ रही है. लेखक आशुतोष सिंह एवं निर्देशक चंदन उपाध्याय की इस फ़िल्म ‘शुभ घड़ी आयो’ को सिलेमा फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है.

संगीतकार ओम झा और गीतकार प्यारेलाल कवि राज,श्याम देहाती,और यादव राज द्वारा फ़िल्म का संगीत सजाया गया है. फ़िल्म के निर्माता आशुतोष सिंह और अभिषेक श्रीवास्तव है. इस फ़िल्म को लेकर कल्लू काफी उत्साहित हैं ‘इस फ़िल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसका लुक दर्शको के लिए एकदम नया होगा। फ़िल्म में अक्षरा जी मेरी अभिनेत्री है। हमारे फैन्स और सिनेमा के दर्शक हमे काफी समय से एक साथ देखना चाहते थे और अब जाकर उनकी यह आरज़ू पूरी होने जा रही है.”

दूसरी ओर अक्षरा सिंह भी अपनी इस फ़िल्म को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं ‘यह फ़िल्म एक नए सब्जेक्ट को लेकर बनाई  गई है, जिसका कांसेप्ट फ्रेश है. निर्देशक चंदन उपाध्याय तकनीकी तौर पर बेहद अनुभवी निर्देशक है जिनके साथ मैंने पहली बार फ़िल्म की है। कल्लू जी के साथ भी मैंने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है इसको लेकर काफी उत्त्साहित हूँ। हमे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी और केमिस्ट्री को ऑडिएंस पसन्द करेंगी।”   

ट्रेड पंडितों का मानना है कि यह फिल्म एक शुभ जोड़ी होने की वजह से बॉक्स औफिस पर भी शुभ सिद्ध होगी।

साथ ही इसका फर्स्ट लुक भी आज शुभ दिन अर्थात राम नवमी के अवसर पर जारी किया गया है। पोस्टर में कल्लू बेहद शानदार दिख रहे हैं वहीं अक्षरा सिंह की तस्वीर उनके किरदार के बारे में बता रही है।

Ritesh Pandey – Pravesh Lal Yadav’s Bhojpuri Film Sarfarosh First Look Revealed...

रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का फर्स्ट लुक रिवील

श्री राम नवमी के शुभ अवसर पर आज रितेश पाण्डेय और प्रवेश लाल यादव के अभिनय से सजी भोजपुरी फिल्म ‘सरफ़रोश’ का फर्स्ट लुक रिवील किया गया तो सोशल मीडिया पर इसके पोस्टर की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। फ़िल्म बहुत जल्द सिनेमा घरों तक पहुंचाई जाएगी। फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर में रितेश पांडेय और प्रवेश लाल यादव फौजी के लुक में इंप्रेसिव दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि दोनों किसी मिशन पर जा रहे हैं। इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन बहुत तेजी से हो रहा है। देशभक्ति के जज्बे से भरी यह फिल्म “सरफरोश” बिहार की रहने वाली महिला प्रोड्यूसर शुभा सिंह ने प्रोड्युस की है और इस फिल्म को देश के लिए समर्पित किया है.

आपको बता दें कि आयुषी सिने एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म की शूटिंग सोनभद्र यूपी के रियल लोकेशन्स पे की गई है. फिल्म की निर्मात्री शुभा सिंह, निर्देशक मंजुल ठाकुर, लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि इस फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव ,अंशुमान सिंह,यामिनी सिंह ,दीपक भाटिया,नीरज शर्मा इत्यादि नजर आयेंगे.  फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है.वंही गीतकार कवि प्यारे लाल  ,सुमित सिंह चंद्रवंशी इत्यादि है।

देशभक्ति के जज्बे से भरी फिल्म सरफरोश में बेहद खतरनाक स्टंट देखने को मिलेंगे. भोजपुरी फिल्म की ऑडियंस के लिए यह फिल्म एक विशेष तोहफा है। इस फिल्म का म्यूज़िक भी इसका प्लस पॉइंट होगा जिसमे बहुत अच्छे गाने सुनने और देखने को मिलेंगे.

देशभक्ति के जज्बे से ओतप्रोत इस फिल्म की खासियत यह है की फिल्म में रितेश पाण्डेय, प्रवेश लाल यादव की आवाज़ में भी एक देशभक्ति गीत सुनने को मिलेगा।

फिल्म ‘सरफ़रोश’ देश के लिए कुछ करने की भावना जगाने वाली मूवी है. इसलिए इस फिल्म को लेकर भोजपुरिया दर्शकों में उत्सुकता जगी हुई है। फिल्म की पूरी टीम इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है और एक अलग तरह का सिनेमा देखने के लिए लोग इंतेज़ार कर रहे हैं। सरफ़रोशी की तमन्ना दिल में जगाने वाली इस फिल्म सरफरोश से दर्शकों की बेहद उम्मीदें हैं।

आज जबकि कई बुराइयां देश में फैली हुई हैं ऐसे में सरफरोश जैसी फिल्म दर्शकों के लिए बेहतरीन प्रेरणा होगी।

Mansi Bagla Walks The Ramp For Shaina NC

Company Director of Mumbai based real estate investment firm Mini Homes and Founder of Film Production House Mini Films – Mansi Bagla walked the ramp for designer Shaina NC at the Bombay Times Fashion Week. The young entrepreneur looked stunning in a a navy blue velvet embroidered lehenga.

Mansi Bagla walked the ramp for Shaina NC’s show titled, ‘Glamour With A Purpose’. On asking how was her experience on walking the ramp, Mansi said, “It was an absolute pleasure to walk the ramp for Shaina, especially because it was ‘Glamour with a Purpose’. I was more than happy to promote Fashion for a cause and walking the ramp wearing a beautiful ensemble desgined by Shaina was overwhelming. I am glad I could add my touch of style to the entire show and it was amazing to see a packed audience cheering for all us gorgeous women who walked the ramp.”

    

Drapes have always been Shaina’s forte and for this show, too, she went all out to showcase some colourful, stylish ensembles.