nav-left cat-right
cat-right

A wonderful girl created history in music

एक लाजवाब बच्ची ने संगीत में इतिहास रच दिया ..!

अजीब बीमारी से ग्रस्त बार्बी लुक वाली सैयना ने म्यूज़िक विडिओ में कमाल का काम किया

एक म्यूज़िक वीडियो एल्बम के पोस्टर लॉन्च का एक इवेंट कुछ अलग किस्म का था! ड्रिंक्स और डिनर के साथ सितारों से सजी यह कोई भव्य पार्टी नहीं थी। बल्कि यह अल्बिनो बीमारी के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए थी जो मानव शरीर और मानव आत्मा को प्रभावित करती है। इस गैर-व्यावसायिक एल्बम में मुख्य किरदार एक 7 साल की स्कूल जाने वाली अल्बिनो से ग्रस्त बच्ची सैयना शाह है जो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी क्योंकि केन्या में उसके दादा ठीक नहीं थे (उसने एक प्यारा संदेश भेजा था)। इस एल्बम में इस विशेष बच्ची द्वारा गाए गए आइकॉनिक मूवी टाइटैनिक का गीत माई हार्ट ..’ है। जिसे मुंबई के गोराई बीच में खूबसूरती से फिल्माया गया है! जब उस बच्ची ने शहर का दौरा किया था।

पहले कुछ प्रोजेक्ट कर चुके अभिनेता रामेश्वर सिंह उर्फ ​​रामा ने इस एल्बम का निर्माण और निर्देशन किया है। को प्रोड्यूसर मिनाकुमारी पटेल भी यहां मौजूद थीं। जहां रामा ने वीडियो एल्बम की शूटिंग की चुनौतियों का वर्णन किया, जिसमें सैयना के साथ शूटिंग के बारे में बताया जो एल्बिनो से प्रभावित हैं क्योंकि उनकी त्वचा सूर्य की किरणों के प्रति बहुत संवेदनशील होती है।

     

“वह एक वंडर चाइल्ड है, लेकिन एक असली विशेष बच्ची है। उसने अपने रोल को बहुत अच्छी तरह से और पेशेवर रूप से निभाया, जिसे एल्बम में ही देखा जा सकता है।” बेहद खुश-दिखने वाले राम ने कहा।

इस अवसर पर मीना कुमारी ने बताया कि कैसे यह म्यूज़िक एल्बम एक सकारात्मक जागरूकता फैलाएगा कि एल्बिनो एक बच्चे की भावना को नहीं बांध सकता है और जीवन में किसी के विकास के लिए एक बाधा नहीं है।”

सैयना ज़िंदगी से भरी हुई है और अपने बार्बी डॉल लुक और अपने दिलकश रवैये के साथ वह जहाँ भी जाती है अपने फैन्स क्रिएट कर लेती है।” रामा ने यह कहा।

इस शानदार एल्बम की इस स्टार बच्ची और पूरी टीम को हम शुभकामनाएँ देना चाहेंगे।

Trailer Launch Of The Film Paglu With The Auspicious Muhurat Of New Film Bhairav...

फ़िल्म ‘पगलु’ के ट्रेलर लांच के साथ नई फिल्म ‘ भैरव’ का हुआ मुहूर्त।

भोजपुरी फिल्मों में अब तक आपने कई अलग प्रकार की कहानी और नए नए तरह के एक्शन देखे होंगे.लेकिन बहुत जल्द दर्शकों के बीच एक ऐसी अनोखी फ़िल्म आ रही है जिसमे फ़िल्म के एक्टर मंतोश कुमार के स्टंट और अभिनय के आप कायल हो जाएंगे.जी हां हम बात कर रहे है फ़िल्म ‘ पगलु’  का जिसका ट्रेलर लॉन्च हाल ही में मुंबई में बड़े ही धूम धाम से किया गया.इस फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के साथ ही हीरो मंतोश की नई फिल्म ‘ भैरव’ की भी घोषणा कर दी गई जिसकी शूटिंग जल्द शुरू की जाएगी.और इस फ़िल्म के निर्देशक ओम कुमार है.

पगलु ‘ इस फ़िल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा जिसे फ़िल्म के हीरो ने खुद ही किया है.मार्शल आर्ट में अपनी एक खास पहचान बना चुके हीरो के लिए यह फ़िल्म काफी महत्वपूर्ण है.इस फ़िल्म की अदाकारा अरुणा  गिरी की यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है.बात करे मंतोश की तो इस फ़िल्म में की शूटिंग के दौरान लोगो ने जब मंतोश को एक्शन करते हुए देखा तो लोगो ने उन्हें एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है.सामाजिक बिषयों पर आधारित यह फ़िल्म जल्द दर्शको के बीच आएगी.

       

इन फ़िल्म के निर्माता रामकृपाल सिंह और चंदन भंसाली है.फ़िल्म के निर्देशक संतोष राणा है.फ़िल्म के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रमोद राणा है.फ़िल्म के कलाकारों में देव सिंह,अनूप अरोरा,वैभव रॉय,अर्जुन यादव शामिल है.

Cricketer Pragyan Becomes Father Prepares For Naming Ceremony...

पिता बने क्रिकेटर प्रज्ञान  बेटे के नामकरण की तैयारी

मुझे नहीं पता था रातों की नींद खराब करने का परिणाम इतना सुखद एवं रोमांचक होगा। ये आह्लाद भरे उद्गार हमारे नहीं क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा के हैं जो हाल ही में पिता बने हैं। पुत्र रत्न की प्राप्ति पर प्रज्ञान और उनकी पत्नी करबी दोनों प्रफुल्लित हैं और अपनी प्रथम संतान के नामकरण की तैयारी में जुट गए हैं। एक माह पहले ही प्रज्ञान ने पत्नी के गर्भवती होने की बात सार्वजनिक की थी और शेयर किया था फोटो। अभी जब पिता बन गये हैं, प्रज्ञान और अधिक व्यस्त हो गए हैं।

हैदराबाद के प्रज्ञान ओझा कहते हैं — “हमारी जिम्मेदारी बढ़ गई है और हम दोनों उसे बखूबी निभा रहे हैं। अभी करबी को थोड़ा आराम की भी ज़रूरत है और हमारा मुन्ना इस नये जहां से परिचय भी कर रहा है। मैंने नैपकिन बदलना सीख लिया है और रोने पर कैसे पुचकारना है, चुप कराना है, जान गया हूँ। बस, इंतज़ार है साहबजादे कब तुतलाना शुरू करेंगे, उनकी प्याली बात छुनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन, मैं तो कर्मचारी हूँ, बॉस तो मैडम करबी हैं।”

अभी ओझा दम्पती बेटे के नामकरण की तैयारी में व्यस्त हैं। क्या नाम होगा, यह गुप्त रखा गया है। विशेष मित्रों और स्वजनों के साथ होनेवाले नामकरण समारोह में बच्चों के लिए कुछ गेम खेलने की भी व्यवस्था रहेगी। बधाई प्रज्ञान !

Gaurav Jha – Glory Mohanta Starrer Love Yudh There Will Be Something Special For Audience...

गौरव झा- ग्लोरी मोहन्ता करेंगे ‘लव युद्ध’,होगा कुछ खास अंदाज

अहान फ़िल्म क्रिएशन के बैनर तले बनने जा रही है भोजपुरी फ़िल्म ‘लव युद्ध’ का मुहूर्त पिछले दिनों बड़े ही धूम-धाम से मुम्बई में किया गया.इस मौके पर फ़िल्म के सभी कलाकार और टीम से जुड़े बाकी सभी लोग मौजूद थे.इस फ़िल्म में गौरव झा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे .गौरव इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओ में है .बैक तु बैक गौरव की कई फिल्में रिलीस होने वाली है.फ़िल्म में ग्लोरी मोहन्ता मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आएंगी.ग्लोरी अब तक आइटम गर्ल के लिये हर डायरेक्टर प्रोड्यूसर की पसंद रह चुकी है लेकिन इस फ़िल्म  के डायरेक्टर प्रकाश आनंद ने ग्लोरी को इस फ़िल्म में बतौर अभिनेत्री के लिए चुना.

 

लेखक गीतकार निर्माता और निर्देशक प्रकाश आनंद अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्त्साहित है.छत्तीसगढ़ में इस फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी .’लव युद्ध’ इस फ़िल्म के संगीत पर काफी ध्यान दिया जा रहा है.फ़िल्म में संगीत दे रहे है छोटे बाबा,सागर सेन और साहिल खान। जबकि फ़िल्म का सह -निर्माता  सुखदेव टाईगर है।मल्टीस्टारर इन फ़िल्म में कई नए चेहरे नजर आएंगे वही फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज चेहरे भी इस फ़िल्म का हिस्सा बनेंगे.फ़िल्म के कलाकारो में गौरव झा,ग्लोरी मोहन्ता,अनूप अरोड़ा, अयाज़ खान,संजय वर्मा, अनुषा शर्मा,नंदनी सहा,राम मिश्रा, हरीश गुप्ता,टी.एन त्रिपाठी शामिल है.फ़िल्म के प्रोडक्शन का कार्यभार उमेश शर्मा संभाल रहे है.

Dinesh Lal Yadav And Amrapali Starrer Film – Nirhua The Leader Shooting In Progress...

दिनेश लाल यादव -आम्रपाली की निरहुआ द लीडर  की शूटिंग चर्चाओं में

गायक ,नायक और अब नेता के रूप में अपने अनोखे अंदाज से दर्शको के दिलो पर राज कर रहे भोजपुरी फिल्मो के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ इन दिनों अपनी नयी फिल्म को लेकर काफी चर्चाओं में है .यह फिल्म इसलिए भी चर्चाओं में है क्योंकि इस फिल्म का नाम काफी अलग है.फिल्म ‘निरहुआ द लीडर ‘ की शूटिंग इन दिनों आजमगढ़ में जोरो-शोरो से की जा रही है.आजमगढ़ से निरहुआ का एक खास ही रिश्ता है क्योंकि हाल ही में हुआ चुनाव में निरहुआ आजमगढ़ से चुनाव लड़ चुके है और वहाँ के लोगो में निरहुआ ने अपनी एक खास पहचान बनायीं है.

बात करे फिल्म ‘निरहुआ द लीडर ‘ की तो इस फिल्म में उनके अपोजिट यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे है.ओमांस फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले बन रही  इस फिल्म के निर्देशक वाई जितेंद्र है जो कई भाषाओं को भलीभांति जानते हैं जिसमें तेलगु, हिंदी और अंग्रेजी शामिल है. सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा डिग्री रखने वाले निर्देशक ने आकाशवाणी पे ब्रॉडकास्ट हुए 20 से अधिक ड्रामे निर्देशिन कर चुके हैं.

इस फिल्म के संगीतकार रजनीश मिश्रा और गीतकार कवि प्यारे लाल यादव है जबकि सिंगर्स में दिनेश लाल यादव निरहुआ, इंदु सोनाली, प्रियंका सिंह ,नीलकमल ,शामिल है. फिल्म के मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, किरण यादव,संजय पांडे, शनि सिंह , पद्म सिंह इत्यादि है. वही हॉट केक अंजना सिंह के ऊपर भी एक बहुत ही प्यारा सॉन्ग फ़िल्माया गया है ।

फिल्म की शूटिंग आजमगढ़ में हो रही है और फिल्म को दिसम्बर तक रिलीज़ की जाएगी.फिल्म के  निर्माता मीना केशरी, कथा और पटकथा लेखक वाई जितेंद्र और डायलॉग संतोष मिश्रा का है.जबकि फ़िल्म का प्रचार -प्रसारअखिलेश सिंह कर रहे  है।

Happenings Advertising Chairman Harish Shaktawat – A Successful Business Man...

हैपेनिंगस एडवरटाइज़िंग के चेयरमैन हरीश शक्तावत – एक सक्सेसफुल बिजनस मैन

हैपेनिंगस एडवरटाइज़िंग एवं नुमाइश एडवरटजिंग के चेयरमैन हरीश शक्तावत – एक सक्सेसफुल बिज़नस मैन।

मार्केटिंग का काम आज काफी टफ हो गया है इस लाइन में बेहद मुश्किलें हैं मगर हरीश शक्तावत ने दूर के विज़न के साथ इस क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान कायम की है

हरीश शक्तावत एक सफल बिज़नस मैन हैं जो हैपेनिंगस एडवरटाइज़िंग और नुमाइश एडवरटाइज़िंग के चेयरमैन हैं। इनकी कम्पनी प्रोडक्ट्स और फिल्मों की मीडिया मार्केटिंग करती है और इस मामले में यह काफी कामयाब है। इस कम्पनी की खासियत यह है कि अब तक इनके साथ जितने भी ब्रांड्स ने काम किया है, वे सभी प्रोडक्ट्स इनके साथ अब तक कंटिन्यू करते आ रहे हैं इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि सर्विस और स्टैंडर्ड के मामले में इनकी कम्पनी कितनी भरोसेमंद है।

आपको बता दें कि हैपेनिंगस एडवरटाइज़िंग प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में स्थित है जो देश की एक रिपुटेड कम्पनी मानी जाती है। मिस्टर हरीश शक्तावत का कहना है कि हमारी कम्पनी का विज़न और फोकस इस बात पे होता है कि हम कस्टमर को क्वालिटी प्रोडक्ट उनके बजट में उपलब्ध करवाएं। टॉप क्लास क्वालिटी और सर्विस के साथ साथ कस्टमर्स का हम पर भरोसा इतना है जिसकी वजह से इस क्षेत्र में हम लीडरशिप की पोजीशन रखते हैं।

हैपेनिंगस एडवरटाइज़िंग के चेयरमैन मिस्टर हरीश शक्तावत अपनी टीम की मेहनत का शुक्रिया अदा करते हैं और कहते हैं कि प्रोडक्ट की मार्केटिंग ईजी जॉब नहीं होता जबकि इस क्षेत्र में बहुत ज़्यादा कंपटीशन है मगर मै अपनी टीम की लगातार मेहनत और लगन को इसका क्रेडिट दूंगा जिनकी वजह से हमारी कंपनी आज इस मुकाम तक पहुंची है।