nav-left cat-right
cat-right

The Film Bhabhi Maa Will Be Drenched In The Fragrance Of Indian Culture And Indian Soil Under The Direction Of Jai Prakash Mishra...

जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में भारतीय संस्कृति और भारतीय मिट्टी के सुगंध से सराबोर होगी फ़िल्म “भाभी माँ”।

भारतीय संस्कृति और भारतीय मिट्टी के सुगंध से सराबोर फिल्मे, मदर इंडिया , नदिया के पार के बाद अब निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा लेके आ रहे है,

एक ऐसी ही दिल छु लेने वाली फिल्म ‘भाभी माँ ‘आज के ज़माने में भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को एक मनोरंजन का केंद्र बनाके रखा गया है जब की उसी रिश्ते को भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान दिया जाता है।  आज के इस नए पीढ़ी को रिश्तों का महत्व याद दिलाने और भारतीय संस्कृति के उसी एहसास से जो आजकल कही खो गया है उससे वापस एक बार रूबरू कराने निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा लेके आ रहे है ‘भाभी माँ ‘

‘भाभी माँ’ एक भावनात्मक कहानी है जो रिश्ते और रिश्तोंकी मर्यादा के इर्द गिर्द घूमती है।

फिल्म इंडस्ट्री के अवार्ड विनिंग निर्देशक, जय प्रकाश मिश्रा @jaipmishr , पि एस जे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कई जाने माने बॉलीवुड  के नामी चेहरे भी नज़र आएंगे। जय प्रकाश मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर और निर्देशक क्र रूप में १५ वर्षोंसे अधिक का अनुभव है। बतौर निर्देशक उन्होंने एक शार्ट फिल्म बनायीं थी ‘गुड मॉर्निंग इ एम् आई ‘ , जिसके लिए उनको नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाज़ा गया है।

Award winning director Jai Prakash Mishra becomes President of Shri Bhartiya Janta TV And Cine Kamgar Sangh Mumbai...

पुरुस्कार विजेता डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा बने श्री भारतीय जनता टीवी एंड सिने कामगार संघ के मुम्बई अध्यक्ष

इस कामगार संघ में दो महीनों तक कामगारों का फ्री रजिस्ट्रेशन होगा : जय प्रकाश मिश्रा

फ़िल्म इंडस्ट्री के पुरुस्कार विजेता डायरेक्टर जय प्रकाश मिश्रा को श्री भारतीय जनता टीवी एंड सिने कामगार संघ का मुम्बई का अध्यक्ष बनाया गया है। जय प्रकाश मिश्रा ने कहा कि यह पद एक जिम्मेदारी वाला पद है जिसके लिए वह कामगार संघ के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने मुझे मुम्बई प्रेसीडेंट के रूप में चुना है, मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य निभाउंगा। जय प्रकाश मिश्रा ने अपना यह पद संभालते ही टीवी और सिने कामगारों के लिए कई अच्छी पहल की है।राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री फूल सिंह ,उप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विशाल भगत और महाराष्ट्र अध्यक्ष फूलचंद उबाले के उपस्थिति में मुम्बई के सभी पदों पर पाधिकारियों की नियुक्ति किया गया। इस कामगार संघ में दो महीनों तक फ्री रजिस्ट्रेशन होगा इस तरह की शुरआत इंडिया में पहली बार किसी ने की है जिसका क्रेडिट जय प्रकाश मिश्रा को जाता है जिनकी सोच की वजह से ऐसा सम्भव हो पाया है। इस पहल से कामगारों में खुशी की लहर पाई जा रही है।

आपको बता दें कि जय प्रकाश मिश्रा को फ़िल्म इंडस्ट्री में एडिटर, कलरिस्ट और डायरेक्टर के रूप में 15 वर्षों का अनुभव है। बतौर निर्देशक उन्होंने पिछले साल एक शार्ट फ़िल्म “गुड मॉर्निंग ईएमआई” बनाई थी जिसको 7 नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाजा गया। इसके अलावा फिलहाल वह फ़िल्म भाभी मां बना रहे हैं। फ़िल्म “मेरे पापा मेरी धड़कनों को समझो” निर्देशित कर रहे हैं। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम है पी एस जे मीडिया विज़न जिसके तहत वह कई प्रोजेक्ट्स बना रहे हैं।

उन्हें टेलीविजन और फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का वर्षों का अनुभव रहा है। क्रिएटिव वीडियो एडिटर से लेकर कलरिस्ट तक और वीडियो प्रोडक्शन की फील्ड में कई तरह के अनुभव रखते हुए जय प्रकाश मिश्रा इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में जय प्रकाश मिश्रा के विख्यात प्रोडक्शन हाउस पी एस जे मीडिया विज़न ने फिल्म “भाभी मां” को बनाने का एलान किया है। इस फ़िल्म में बॉलीवुड के फेमस ऎक्टर भी दिखाई देंगे, जिनके नाम को जल्द रिवील किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रोडक्शन हाउस पी एस जे मीडिया विज़न के फाउंडर प्रत्युष, सुमित, जय हैं। पी एस जे मीडिया विज़न ने कई टीवी शोज़ और फीचर फ़िल्मों का काम किया है. पी एस जे मीडिया फ़िल्म मेकिंग, टीवी शोज़, म्युज़िक विडियो, शोर्ट फ़िल्म, कॉर्पोरेट फ़िल्म, ऐड फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म और वेब सीरिज़ बनाने में अपनी खास पहचान रखता है. प्रोफेशनल्स की एक बेहतरीन और अनुभवी टीम के द्वारा मैनेज किए जाने वाले इस प्रोडक्शन हाउस में ऐसे लोग मौजूद हैं जो क्रिएटिविटी, म्युज़िक, वीएफ़एक्स और एप मेकिंग की फील्ड में माहिर हैं.

Shashi Dip – Yoga is the best way to save this precious body...

योग इस अनमोल काया को सहेजने का सर्वोत्तम उपाय: शशि दीप

पिछले दिनों जिस प्रकार पूरे देश में मरणांतक कोरोना ने अपना भयावह रूप दिखाया और ऑक्सीजन सिलेंडरों के लिए हाहाकार मचा हुआ था, संभवतः बहुत से लोगों को, योग को गंभीरता से लेने पर विवश कर दिया। मैं स्वयं, कोरोना काल से पूर्व, योग को नैमित्तिक मानती थी, परन्तु अब प्रतिदिन की एक प्राथमिकता के रूप में लेने लगी। इसके चमत्कारी प्रभावों को अनुभूत करते हुए बेहद संतुष्टि हो रही है।

योग, शरीर, मन और आत्मा के सम्मिलन का अद्भुत माध्यम है। आजकल ज़िन्दगी में जिस तरह भागमभाग मची है, तनाव की समस्या आम बात हो गयी है जिसका शरीर और मन पर विनाशकारी प्रभाव पड़ना स्वाभाविक है। तनाव के कारण अनिद्रा, गर्दन दर्द, पीठ दर्द, सिरदर्द, हृदय की धड़कन तेज होना, हथेलियों में पसीने आना, असंतोष, क्रोध और कभी-कभी अत्यंत संवेदनशील होना जैसी गंभीर समस्याएं बढ़ती जा रही है। ऐसे में योग गुरुओं से प्रशिक्षण लेकर अपने-अपने शरीर के वर्तमान स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योगासनों के द्वारा लाभान्वित हो सकते हैं। योग से रक्त संचार में संतुलन बना रहता है, मांसपेशियों के लचीलेपन में सुधार होता है, पाचन संबंधी समस्याओं से छुटकारा व आंतरिक अंग मज़बूत होते जाते हैं। अस्थमा, मधुमेह जैसी बीमारी जो अनियमित जीवनशैली के परिणामस्वरूप होता है, नियंत्रित रहता है। शक्ति और सहनशक्ति, एकाग्रता तथा मन और विचार नियंत्रण में मदद मिलता है।

योग के अनेकों लाभ के बाबजूद, इसके प्रति रुझान विरले लोगों में ही दिखाई पड़ता है जबकि आज योगाभ्यास से लगभग सम्पूर्ण विश्व परिचित भी है। यह एक चिंताजनक सच्चाई है। जब तक शरीर स्वस्थ नहीं रहेगा मनुष्य का मन विचलित रहेगा।

ऐसे में कुछ समय निकालकर प्रतिदिन योगाभ्यास करने से, शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक स्वास्थ्य उत्तम रखते हुए, ईश्वर प्रदत्त इस अनमोल काया को जीवनपर्यन्त सहेजा जा सकता है जो कि विधाता के प्रति असली कृतज्ञता है।

Manoj Kumar Rai Wrote A Inspirational Book Pahalwan Saheb In Freedom Fighter Bhagwat Rai...

Released by CM Uddhav Thackeray, appreciated by Amitabh Bachchan, Virat Kohli, Ranbir Kapoor, Shilpa Shetty, Kailash Kher.The biopic on wrestler Bhagwat Rai will be made under the banner of Richa Motion Pictures

Bhagwat Rai, the great freedom fighter of the country, was rich in extraordinary talent. He showed his astonishing and miraculous power by making many records in his youth. Bhagwat Rai ji had fought the British by opening a circus company in the country before independence. Now Manoj Kumar Rai has written a book “Pahelwan Saheb” on his grandfather Bhagwat Rai. Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray released the book “Pahelwan Saheb” at his residence. This book is written by Regional Passport Officer (RPO) Manoj Kumar Rai. Messages from Amitabh Bachchan and Shilpa Shetty have also been published in the book. This is Writer first book with 15 chapters. In this book the readers have been made aware of the extraordinary talent of Bhagwat Rai. Published by Prabhakar Prakashan, this book is also available on many online platforms including Amazon.

Significantly, Bhagwat Rai has been one of the great personalities of the country. He was the most powerful person in pre-independence India. In 1925, he started his own circus company. He did many amazing feats like stopping the fast moving car and making the elephant stand on his chest.

Writer presented this book to many film stars and sportspersons including Virat Kohli, actor Ranbir Kapoor, writer Chetan Bhagat, singer Kailash Kher, and everyone congratulated him for writing this important book.

Amitabh Bachchan says “He made a significant contribution in making the country an independent country with his different thinking, passion and spirit of sacrifice.”

On the other hand, Shilpa Shetty Kundra said that every Indian should read about Bhagwat Rai ji, one of the brave freedom fighters of India. Manoj Kumar Rai has described in detail the challenges, struggles and achievements of Bhagwat Rai in his book. Every phase of his life and every small and big thing in his life has been presented by the author very well.

Former Minister of State for Railways Manoj Sinha, who is now the Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir, has also sent a letter to author Writer Manoj Kumar Rai, writing that you have sent me your book, Pahalwan Saheb, thank you. On the 121st birth anniversary of Bhagwat Rai, this book is actually a real tribute to that great personality.”

Let us tell you that a feature film will also be made based on this book under the banner of Richa Motion Pictures, which is produced by Sangeeta Rai.

Writer Manoj Kumar Rai says that Bhagwat Rai, a symbol of courage, inspiration of young revolutionaries and great freedom fighter, was born in Ballia, Uttar Pradesh. Bhagwat Rai ji was rich in extraordinary talent. In this book, the reader has been made aware of his extraordinary talent. On his 121st birth anniversary, as a tribute to the world, I am trying to present his personality and work in front of the society in a new form and in a new color.

Indeed, every Indian should read this book and should know about the life, struggle and sacrifice of such a great personality of his country.

Wrestling master pahalwan Bhagwat Rai has also been honored with many awards and honors. Bhagwat Rai (1899–1944) was highly inspired by the great freedom fighter Mangal Pandey. Bhagwat Rai had a deep attachment to the soil of his country, due to which the great freedom fighter Mangal Pandey was also a son of this soil.

 

This book is indeed a source of information and inspiration for which the author writer Manoj Kumar Rai deserves congratulations.

Super Singer Jas Tak’s concept based music video MINERAL WATER crosses 15 million views...

सुपर सिंगर जैस टाक का कॉन्सेप्ट बेस्ड म्यूज़िक वीडियो “मिनरल वाटर” हुआ 15 मिलियन व्यूज क्रॉस

बॉलीवुड में आजकल अलग अलग और फ्रेश कॉन्सेप्ट पर म्यूज़िक वीडियो बन रहे हैं जो श्रोताओं व दर्शकों को खूब भा रहे हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि मिनरल वाटर के कॉन्सेप्ट पर कोई म्यूज़िक वीडियो बने और उसे यूटयूब पर 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल जाएं। लेकिन ऐसा कर दिखाया है लीक से हटकर गीत बनाने वाले गायक, गीतकार जैस टाक ने। वी म्यूज़िक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुए इस शानदार म्यूज़िक वीडियो को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों ने देखा और पसन्द किया है।

मुम्बई में जैस टाक ने जब अपने करीबी दोस्तों और सहकर्मियों के साथ मिनरल वाटर सांग लॉन्च किया तो यहां उनकी को स्टार क्रिसन बैरेटो के साथ साथ बेनाफ्शा सूनावाला, श्रुति सिन्हा, मोहित हीरानंदानी, पीयूष रंजन सहित और कई हस्तियां मौजूद थीं।

जैस टाक का यह गाना एक पेपी नंबर है और यह इस बात पर आधारित है कि एक प्यार करने वाला लड़का अपनी मोहब्बत के बारे में क्या महसूस करता है। गीत में यह कहने की कोशिश की गई है कि लवर यह सोचता है कि उसकी प्रेमिका मिनरल वाटर जैसी है और वह बस सादा और सस्ता पानी जैसा है। जैस ने इसे अपनी विशेष शैली में गाया है जो यूथ को बहुत ही पसन्द आ रहा है। गाने को एक स्टोरीलाइन की तरह शूट किया गया है जिसमें डांस और कैमरे का कमाल स्पष्ट रूप से नजर आता है।

जैस ने इस गीत को अपने प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है और कुछ दिनों में यह गाना 15 मिलियन लोगों तक पहुंच चुका है।

जैस का अपने इस गीत के बारे में बात करते हुए कहना है कि उन्हें वह लिखना और गाना पसंद है जो एक आम आदमी महसूस करता है, कॉमन पर्सन की भावनाएँ क्या होती हैं जब वे प्यार में होते हैं, इन्हीं जज़्बात और एहसास को वो गीत में पेश कर देते हैं। मिनरल वाटर सांग उसी एहसास को दर्शा रहा है और यही वजह है कि लोग इस गाने से तुरन्त कनेक्ट कर पा रहे हैं और दर्शक इसे बेपनाह पसंद कर रहे हैं।

इस गाने के कम्पोज़र व संगीतकार पीयूष रंजन का कहना है कि यह समझना सबसे महत्वपूर्ण होता है कि युवा पीढ़ी क्या पसंद करती है, शार्ट वीडियो प्लेटफॉर्म के इस दौर में अपनी ओर लोगों का ध्यान आकर्षित कराना बहुत ही अहम है।

जैस टाक अपने ताजा गीत मिनरल वाटर की सफलता से बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस गाने के म्यूज़िक से लेकर इसके लिरिक्स तक और फिर वीडियो शूट करने से लेकर इसकी प्रोमोशनल प्लानिंग तक हम सभी ने कड़ी मेहनत की है। आज इसका रिज़ल्ट देखकर हम सभी एक्साईटेड हैं और अब अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारियों में लग गए हैं।

My Tribute to Late Prince Philip husband of Queen Elizabeth – Angel Tetarbe Miss Glamourface World INDIA...

My Tribute to Late Prince Philip as he passed away at the age of 99..

I salute him ,may his soul rest in peace.

He had a great long journey on this planet with his beautiful Queen in his life.

I think he was the  luckiest man to have such a charming , adorable Queen as his wife.

Royal Highness loved her so muchh.

It’s a great loss to Royal family and to his people..

But no one can imagine what the Queen must be going through after he left this world.

I am  Queens  big fan and pray to god for her great health.

During my visit to London I really wished to meet her,but couldn’t find opportunity to see her   as yet..”

Right now Angel is in New York and looking forward to travel soon to London..

Due to pandemic travel is not that easy.

“We need World Peace.

I wish everyone to be safe n happy in life”.

“Indeed Late Prince Philip was a very special person and appreciated figure worldwide for his devoted  service to his Beautiful Queen,to his loving  Royal family and to his country”.

     

Thank you so much.

Angel Tetarbe

“Miss Glamourface World INDIA”

“World Peace Messenger”