nav-left cat-right
cat-right

Producer Director Sunil Dosani Released 3 Music Videos By Zee Music...

निर्माता निर्देशक सुनील डोसानी के 3 म्यूज़िक वीडियो  ज़ी म्यूज़िक से रिलीज़।

सिंगर ऎक्टर प्रिया भुई के वीडियो “हाल मेरा” को मिले 3 लाख से ज़्यादा व्यूज,”सिरफिरा दिल” वीडियो से प्रिया भुई के साथ चिंतन गज्जर व फ़लक खान होंगे लांच।गुजरात मे द्वारिका जिला के एक छोटे से गांव भानवाड में जन्मे डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कॉन्सेप्ट राईटर सुनील डोसानी ने बॉलीवुड के फेसम सिंगर अमित मिश्रा के साथ नई प्रतिभा प्रिया भुई को लॉन्च किया है। सुनील डोसानी फिल्म्स के बैनर तले उन्होंने 3 म्यूज़िक वीडियो बनाए हैं जिनमे से 2 गीतों “हाल मेरा” और “सिरफिरा दिल” को अमित मिश्रा और प्रिया भुई ने गाया है जबकि प्रिया ने दोनों वीडियो में एक्टिंग भी की है। “हाल मेरा” गीत जी म्युज़िक कंपनी से रिलीज हो गया है। “हाल मेरा” का ऑफिशियल म्यूज़िक वीडियो ज़ी म्यूज़िक से रिलीज होते ही वायरल हो गया है और इसके व्यूज 3 लाख से ज़्यादा हो गए हैं।

आज मुम्बई में सुनील डोसानी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये ये जानकारी दी। इस कॉन्फ्रेंस में सुनील डोसानी, प्रिया भुई, मोहित गंगवार मौजूद थे साथ ही एक्टर जितेंद्र त्रिहान चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे।

निर्माता निर्देशक सुनील डोसानी ने यहां बताया कि 1 अप्रैल को जी म्यूज़िक से उनका म्यूज़िक वीडियो सिरफिरा दिल रिलीज होगा जबकि 2 अप्रैल को पंजाबी गीत योर गर्लफ्रेंड भी जी म्यूज़िक से ही रिलीज होगा।  योर गर्लफ्रेंड में मीत और मीरा डेब्यू कर रहे हैं जबकि सिरफिरा दिल मे प्रिया भुई के साथ चिंतन गज्जर और फ़लक खान भी बतौर एक्टर डेब्यू कर रहे हैं। सिरफिरा दिल का कॉन्सेप्ट दिल को छू लेने वाला है।

आपको बता दें कि “हाल मेरा” गाने में अमित मिश्रा एवं प्रिया भुई की आवाज़ है जबकि इसे मनीष भानुशाली ने कम्पोज़ किया है। इसके लिरिक्स पिन्टू सिंह ने लिखे हैं। म्यूज़िक वीडियो में प्रिया भुई के साथ मोहित गंगवार नजर आ रहे हैं। गाने को प्रोड्यूस और डायरेक्ट सुनील डोसानी ने किया है। यह बेहतरीन सांग है जिसमे शानदार लोकेशन है और प्रिया भुई ने अपनी आवाज़ के साथ साथ अपनी अदाकारी का जादू भी बिखेरा है।

सुनील डोसानी ने न सिर्फ नए एक्टर्स को ट्रेनिंग दी है बल्कि उन्हें अपने तीन गानो में लांच भी किया है। यह सभी सांग जी म्यूज़िक कम्पनी से रिलीज होने हैं। सुनील डोसानी फिल्म्स के बैनर तले वह सुपर कॉन्सेप्ट के साथ म्यूज़िक वीडियो क्रिएट करते हैं यही वजह है कि गाने को लाखों लोग पसन्द करते हैं।

सुनील डोसानी के निर्देशन में हिंदी म्युज़िक वीडियो “हाल मेरा और “सिरफिरा दिल” से बतौर सिंगर व एक्टर अपना सफर शुरू करके प्रिया भुई बेहद उत्साहित हैं। प्रिया भुई ने कहा कि मैं डायरेक्टर सुनील डोसानी जी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। मेरे लिए यह सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। सर ने मुझसे बहुत हार्ड वर्क करवया। पहले मुझे कोई नही जानता था लेकिन इस गाने की वजह से अब मुझे लाखों लोग जानते हैं। हाल मेरा एक दिल को छू लेने वाला खूबसूरत और प्यारा म्यूज़िक वीडियो है जिसे दर्शक खूब लाइक शेयर कर रहे हैं। मेरा दूसरा गीत “सिरफिरा दिल” एक अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है।”

सुनील डोसानी ने यहां कहा कि लॉक डाउन के दौरान मैंने यह गाने क्रिएट किए। गीतकार पिंटू सिंह मुझसे 1100 किलो मीटर दूर बलिया जिला में थे जबकि संगीतकार मनीष भानुशाली 600 किलो मीटर दूर थे। फिर भी हमने यह गाने बनाए। हाल मेरा गाने को 3 लाख से ज़्यादा व्यूज मिले है। वीडियो में मोहित और प्रिया ने अच्छा काम किया है। नए एक्टर्स को कैरेक्टर की तैयारी के लिए मैं समय देता हूं। नए कलाकारों को काफी समझाना पड़ता है। मैं स्टोरी और किरदार क्रिएट करता हूँ। मेरे गाने मीनिंगफुल और मैसेज वाले होते हैं। 4 मिनट में एक स्टोरी चलानी पड़ती है। जी म्यूज़िक का बहुत शुक्रिया कि कम्पनी को मेरे गाने पसन्द आए। मेरे तीनो गाने अलग अलग मूड के हैं। योर गर्लफ्रेंड एक प्योर पंजाबी गीत है, जबकि सिरफिरा दिल एक सेड सांग है मगर कहीं हिंसा नही है।”

       

सुनील डोसानी ने आगे बताया कि मैंने 8-9 गुजराती फिल्मो में अभिनय किया है फिर कुछ अलग करना था। फिर एड फिल्मे डायरेक्ट करने लगा। दो हिंदी फिल्मों में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा हूँ। अपनी एजेंसी के तहत रवीना टंडन इत्यादि के साथ शो किया है।”

एक्टर मोहित गंगवार ने बताया कि सुनील डोसानी सर ने मेरे 5-6 ऑडिशन लिए, फिर सेलेक्ट किया। काफी रिहर्सल करवाया। प्रिया के साथ मेरी अच्छी ट्यूनिंग रही।

Ratnakar Director of Worldwide Records Announced To Give A Chance To Talented Artists...

Exclusive News By Akhlesh Singh

वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के निदेशक रत्नाकर ने की प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा

भोजपुरी इंडस्ट्री में चर्चित म्यूजिक कंपनी वल्र्डवाइड रिकार्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने शनिवार को अपने जन्मदिन के मौके पर छोटे जगहों से आए प्रतिभशाली कलाकारों को मौका देने की घोषणा की।

रत्नाकर भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए पिछले कई वर्षों से प्रयास कर रहे हैं। उनकी कंपनी से कई नए प्रतिभाशाली कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिला  है।

कई सुपर हिट भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने वाली कंपनी के निदेशक रत्नाकर ने कहा, ’’मुझे सुबह से ही कई लोगो का फोन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं मिल रही हैं। मैं बहुत खुश हू कि मुझे इंडस्ट्री से इतना प्यार और दुलार मिल रहा है। मैं तहेदिल से भोजपुरी फिल्म जगत के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।’’

     

उन्होंने कहा कि आमतौर पर नामी चेहरो को मौका मिलता है, लेकिन छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली लोग पीछे रह जाते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री को आगे ले जाने के लिए अच्छा है कि छोटे जगहों से आने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों को मौका दिया जाए।

Haancock OTT App – First Look of Web Series System Update Released Watch Web Series On Haancock OTT...

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप पर  दिखेगा। वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट”का फर्स्ट लुक जारी ।

हैंकॉक (Haancock)ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। बिग बॉस में नजर आ चुके ऐक्टर एजाज़ खान लीड कैरेक्टर प्ले में नज़र आ  रहे हैं। एजाज़ खान इस वेब सिरीज़ में एक सरदार आई पी एस अधिकारी के स्ट्रॉन्ग रोल में दिख रहे है। इस वेब सिरीज़ की कहानी बेहद दिलचस्प है और बहुत थ्रिलर भी। 11 लड़कियों के अपहरण से पूरा सिस्टम हिल जाता है और इस केस को सुलझाने के लिए इस सीनियर आईपीएस ऑफिसर को नियुक्त किया जाता है। एजाज़ खान का लुक भी इसमें बहुत अलग और प्रभावी दिख रहा है है।

साथ ही इस वेब सिरीज़ में अभिनेता इमरान हसनी भी दिखेंगे। जिन्होंने बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने पान सिंह तोमर फिल्म से अपने अभिनय की शुरुआत की, जिसमे ये इरफ़ान खान के बड़े भाई के रोल में दिखाई दिए थे। द डर्टी पिक्चर, पी एम नरेंद्र मोदी जैसी कई फिल्मों में इमरान हसनी ने काम किया है। उन्हें अब हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” में देखा जाएगा। इस वेब सिरीज़ में एजाज़ खान और इमरान हसनी को साथ देखना दिलचस्प होगा।

रोहित चौधरी इस वेब सिरीज़ को डायरेक्ट किये हैं।

“सिस्टम अपडेट” वेब सिरीज़ फ्यूचर विजुअल्स प्रोडकशन हाउस के बैनर तले बन रही है। इस वेब सिरीज़ के प्रोड्युसर कांजी भाई मुलजी भाई हैं और को- प्रोड्युसर नगमा खान हैं। इस वेब सिरीज़ के लेखक प्रेम नाथ हैं। इस वेब सिरीज़ में ऐक्टर मेहुल भोजक भी काम कर रहे हैं जिन्होंने वंस अपौन ए टाइम इन मुंबई और धूम जैसी फिल्मों में काम किया है।

दर्शकों को इस शो में कुछ अलग कंटेंट देखने को मिलेगा जिसमें क्वालिटी भी होगी और थोड़ा डिफरेंट भी हो। हैंकॉक ओटीटी एप की वेब सिरीज़ “सिस्टम अपडेट” वास्तव में एक अलग किस्म का वेब शो है।

नाम से लग लग रहा है कि शायद यह सिस्टम को बदलने वाली कोई कहानी होगी। फ़र्स्ट लुक से लग रहा है कि अब आपको इसके लिए ज़्यादा इंतेज़ार नहीं करना पड़ेगा।

Pramod Premi Is Shooting For His Bhojpuri Film Prem Rang In Varanasi...

प्रमोद प्रेमी वाराणसी में कर रहे हैं अपनी भोजपुरी फिल्म ‘प्रेम रंग” की शूटिंग

आजकल उत्तर प्रदेश में फिल्मो की काफी शूटिंग हो रही है। पिछले दिनों वाराणसी में एक भोजपुरी फिल्म “प्रेम रंग” का मुहूर्त किया गया और वहीं इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है।

इस फ़िल्म में भोजपुरी सिनेमा के यूथ स्टार प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी की जोड़ी नजर आएगी। डी एन सिनेमा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्देशक आनंद सिंह और डीओपी साहिल जे अंसारी हैं।

फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी यादव और दिव्या द्विवेदी के अलावा संजय पांडेय, समर्थ चतुर्वेदी, बालेश्वर सिंह, रजनीश पाठक, बबलू खान, साहब लालधारी, सुधा झा, कल्याणी झा और अयाज़ खान जैसे कलाकार दिखाई देंगे।

           

जैसा कि फ़िल्म का नाम है प्रेम रंग, तो यह फ़िल्म प्रेम के रंग में डूबी हुई एक शानदार कहानी है। बनारस में इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर हो रही है। इस म्यूज़िकल रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी एक अलग ही लुक में दिखेंगे जबकि उनके किरदार को लेकर अभी एक सस्पेंस कायम है मगर कहा जा रहा है कि इस मूवी में उनका किरदार काफी मेचियोर होगा जो उनके फैन्स के लिए एक सरप्राइज़ पैकेज होगा।

INDRANEE TALUKDER ‘S RETURN OF RANVEER IS STREAMING ON PHUNFLIX...

इन्द्राणी तालुकदार(Indranee Talukder) की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “रिटर्न ऑफ़ रणवीर” ओटीटी ऐप फ़नफ्लिक्स पे रिलीज़

रणवीर सेना से प्रेरित फ़िल्म में हर तरफ हो रही है इंद्राणी तालुकदार(indranee Talukder) की प्रशंसा

अभिनेत्री इन्द्राणी तालुकदार (Indranee Talukder)की लंबे समय से प्रतीक्षित फिल्म “रिटर्न ऑफ रणवीर” OTT प्लेटफॉर्म फ़नफ्लिक्स पर खूब देखी और पसन्द की जा रही है। इंद्राणी तालुकदार(indranee Talukder) ने यह फिल्म तब की थी जब उन्होंने बी टाउन में अपने करियर की शुरुआत की। अब वह अपनी कई सफल फिल्मों के बाद बॉलीवुड का एक स्थापित नाम हैं। फिल्म “रिटर्न ऑफ रणवीर” का निर्देशन और निर्माण अशोक जमुआर ने किया है। इस फिल्म का संगीत टी सीरीज द्वारा लॉन्च किया गया है।

फिल्म पूरी तरह से राजस्थान में फिल्माई गई है, जो रणवीर सेना से प्रेरित है। यह कहानी बिहार में भूमि कब्जा करने की व्यवस्था और पर्यावरण को बचाने एवं जंगल माफिया के खिलाफ लड़ने के लिए बने संगठन पर आधारित है।

अभिनेत्री इंद्राणी तालुकदार (indranee Talukder)ने कहा कि उनकी फिल्म 2020 में रिलीज़ होने के लिए तैयार थी। लेकिन महामारी के कारण, इस फिल्म की रिलीज़ स्थगित हो गई और आखिरकार इसे “फनफ्लिक्स” पर रिलीज़ किया गया।

इस फिल्म में इंद्राणी तालुकदार (Indranee Talukder)एक अमीर और चुलबुली लड़की “निक्की” की भूमिका निभा रही हैं। निर्देशक अशोक जमुआर ने एक अन्य फिल्म में इंद्राणी तालुकदार  (Indranee Talukder)को देखा था और उनकी एक्टिंग से प्रभावित होकर उन्हें रिटर्न ऑफ रणवीर में निक्की के लिए एक परफेक्ट अदाकारा समझा।

गौरतलब है कि इंद्राणी तालुकदार        (Indranee Talukder)   ने हिंदी के साथ-साथ कई मल्टी लैंग्वेज फिल्में भी की हैं। इंद्राणी तालुकदार(Indranee Talukder) ने अपनी बॉलीवुड की डेब्यू फिल्म “लतीफ” में सबसे बहुमुखी अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन शेयर किया है। इसके अलावा, उन्होंने राजपाल यादव के साथ अपरिचित शक्ति जैसी कई हिंदी फिल्में की हैं जिनमें हॉरर लव स्टोरी, खंडाला नाइट, देवेन मिसिर, एन एसिड अटैक केस उल्लेखनीय है। इंद्राणी तालुकदार दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वह आइटम नंबर गीतों के लिए भी एक लोकप्रिय चॉइस हैं।

             

इन दिनों इंद्राणी तालुकदार(Indranee Talukder)कुछ प्रतिष्ठित ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए कई वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका खुलासा उनके द्वारा बहुत जल्द किया जाएगा।

Surjit Rathod a friend of Bollywood’s late star Sushant Rajput Will work with R K Infratech Company...

बॉलीवुड के स्वर्गीय स्टार सुशांत राजपूत के दोस्त सुरजीत राठौड़ आर. के. इंफ़्राटेच कम्पनी के साथ करेंगे काम

दुबई की शानदार लोकेशंस पे भव्य ढंग से शूट होगा 5 वीडियो सांग

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सुरजीत राठौड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में दस साल से बतौर निर्माता काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुरजीत सिंह राठौड़ वही शख्स हैँ जो लगातार सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ़ दिलवाने के लिए उनके फ़ैन्स का सहयोग कर रहे थे। सूरजीत सिंह राठौड़ के साथ केडिया ग्रूप के बाद अब एक बड़ा ग्रूप जुड़ गया है।

सुरजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि मार्च महीने में हम एक साथ 5 गाने रिलीज करेंगे जिसका निर्माण रामकिशोर जाठोलीया करेंगे जो आरके इंफ्राटेक कम्पनी के मालिक है। हमारे साथ इंडस्ट्री के कई अन्य कलाकार भी काम करेंगे। इन वीडियो सांग्स की विशेषता यह होगी कि इन्हें दुबई की शानदार लोकेशन्स में भव्य ढंग से शूट किया जायेगा, जिनका निर्देशन हरीश क़ोटीयन करेंगे। इन गानों के सह निर्माता गायनचंद देवपती हैं।

सुशांत सिंह राजपूत के मित्र और इंडस्ट्री में पिछ्ले एक दशक से ज़्यादा समय से काम कर रहे सुरजीत सिंह राठौड़ आरके इनफ्राटेक कम्पनी के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह पांच वीडियो सान्ग हाई क्वालिटी के बनेंगे जिन्हें दर्शक खूब पसंद करेंगे।