nav-left cat-right
cat-right

Special Screening And Press Conference Of Producer Rajkumar’s Punjabi Film AASRA...

Action director Tinu Verma will also be seen in a important role in the film. The special screening and press conference of the Punjabi film ‘Aasra’was held in Eye focus Mumbai, there were many famous Bollywood celebrities besides producers and director associated with the film. On this special occasion, action director Tinu Verma was the special guest, who has also a significant role in the film.

Tinu Verma, who won the hearts by his acting in films like Aamir Khan’s film ‘Mela’, ‘Ghatak’ and ‘Aankhen’. People also know him as the action director of Shola aur Shabnam, Aankhen, loafer, Jeet, Raja Hindustani, Gadar: A Prem Katha.

Made under the banner of Divya Jyoti Film Entertainment the film is produced by Rajkumar, co-producer Ashok Malhotra and director Balkar Singh Bali while its artists include Rani Chatterjee, Tinu Verma, Guggu Gill, musician Devraj Nayak and Singer Jaspindra Narula.

Bhojpuri’s hit actress Rani Chatterjee, on the special screening of Aasra, said that she had a memorable experience by doing this film. I had to work on Punjabi language and tone. I liked to shoot in Amritsar where I enjoyed a variety of dishes.

Director Bali praised the producer Raj Kumar and termed the film as a great movie. He said that the way Rani was speaking Punjabi on the shooting, the people understood that this is a Punjabi girl.

Tinu Verma talked about the growing popularity of Punjabi films and its high standerd on this occasion. At the same time, he also emphasized that in the films, the audience preferred more Desi action.

Let me tell you that this film will soon be screened in cinemas.

प्रोड्यूसर राजकुमार की पंजाबी फिल्म ‘आसरा’ की स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रेस कॉन्फ्रंस

एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा भी इस फिल्म में अहम रोल में दिखाई देंगे

मुंबई के अँधेरी स्थित आई फोकस में पिछले दिनों पंजाबी फिल्म ‘ आसरा की स्पेशल स्क्रीनिंग और प्रेस कॉन्फ्रंस रखी गई तो यहाँ फिल्म से जुड़े कलाकारों, निर्माता और निर्देशक के अलावा बॉलीवुड की कई नामी हस्तियाँ भी मौजूद थीं. इस विशेष अवसर पर हिंदी फिल्मो के कमाल के एक्टर और एक्शन डायरेक्टर टीनू वर्मा विशेष अतिथि थे, जिन्होंने इस फिल्म में एक अहम रोल भी किया है।

आपको बता दे कि आमिर खान की फिल्म ‘मेला’, घातक और ‘आँखें’ जैसी फिल्मो में अपनी गजब की एक्टिंग से सब का दिल जीत चुके टीनू वर्मा ने ‘माँ तुझे सलाम’ और ‘बाज़: ए बर्ड इन डेंजर’ जैसी फिल्मे डायरेक्ट भी की हैं. लोग उन्हें शोला और शबनम, आँखें, लोफर, जीत, राजा हिन्दुस्तानी, ग़दर:एक प्रेम कथा जैसी सुपर हिट फिल्मो के एक्शन डायरेक्टर के रूप में भी जानते हैं.

दिव्या ज्योति फिल्म एंटरटेनमैंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता राजकुमार,को प्रोड्यूसर अशोक मल्होत्रा, निर्देशक बलकार सिंह बाली है जबकि इसके कलाकारों में रानी चटर्जी, टीनू वर्मा, गुग्गू गिल हैं, संगीतकार देवराज नायक और सिंगर जस्पिंद्र नरूला हैं।

फिल्म आसरा की स्पेशल स्क्रीनिंग पर भोजपुरी की हिट एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने कहा कि यह फिल्म करके उनका यादगार अनुभव रहा। मुझे पंजाबी भाषा और टोन पर काम करना पड़ा। मुझे अमृतसर में शूटिंग करना बड़ा अच्छा लगा। वहां मैंने तरह तरह के पकवानों का आनंद लिया।

डायरेक्टर बाली ने प्रोड्यूसर राजकुमार की प्रशंसा की और इस फिल्म को एक बेहतरीन फिल्म करार दिया। उन्होंने कहा कि रानी जिस तरह शूटिंग पे पंजाबी बोल रही थीं लोगों ने समझा कि यह कोई पंजाबी लड़की है।

टीनू वर्मा ने इस अवसर पर पंजाबी फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता और इसके ऊंचे होते स्तर की बात की। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्मों में दर्शक देसी एक्शन अधिक पसंद करते हैं।

आपको बता दें कि यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी।


Aly Goni- Kangna Sharma Starrer Tere Jism 2 To Increase Temperature This Monsoon...

Aslam Khan’s directorial Tere Jism 2 starring actors Aly Goni and Kangna Sharma went on-air yesterday and it is literally adding up to the temperature. The song has already crossed 1 million. Conceptualised as a story of affection and love, Aslam Khan is proving his menace when it comes to music videos.

Speaking about this project he said, “It was amazing working with Aly and Kangna. It has been a superb experience. Tere Jism got lots of love from the audience and hence I thought of making a sequel of it. And this type with someone who can take it to another level. I’d only ask the audience to shower their love and blessings on us.”

 

Tere Jism 2 is the second instalment of the popular Sara Khan and Angad Hasija starrer Tere Jism.

We wish them immense luck and success

The song is out now.

The First Teaser Poster Launch Of The Film Penalty

Making a headstart in cinema by it’s first launch the film includes the amazing star-casts like Kay Kay Menon, Manjot Singh, Shashank Arora, Lukram Smil, Srishti Jain, Bijoutha Angjam, Akash Dabade, Mohit Nain, Raghav Jhingran, Ashwini Kaushal and others.

The story revolves around a young talented North-east Indian football player, Lukram (21), who is fighting all sorts of negative backlashes, racial discrimination etc. in order to lead further in life and achieve his dreams despite of all odds.

 

The film slowly and playfully conveys a vast definition of racial discrimination internally prevailing in India and as it progresses towards the climax, it undergoes various unpredictable turn of events that ultimately deliver the underlining message of the film i.e. ‘India as one’.

The Film is under the banner of Rudrakshh Films & Tenzanite Pictures, It is Directed by Shubham Singh and Produced by Nilesh Sakhiya, Ritu Shrivastava and Aditya Shrivastava.

And adding a layer of amazing rythmic string by the musician Siddhant Madhav , The Film is releasing on 26th July, 2019.

” पेनल्टी” का पहला टीजर और पोस्टर हुआ लॉन्च

खेल और खिलाड़ी के संघर्ष को चित्रित करती फ़िल्म ‘पेनल्टी’ का पहला टीजर और पोस्टर हाल ही में जारी किया गया। फिल्म में के के मेनन, मनजोत सिंह, शशांक अरोड़ा, आकाश दबाड़े, सृष्टी जैन , बिजोथो अंग्जाम , अश्विनी कौशल, मोहित नैन, राघव झिंगरन, लुकराम इस्मिल जैसे अद्भुत प्रतिभासंपन्न कलाकारों ने अभिनय किया है।

पेनाल्टी की कहानी उत्तर-पूर्व भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी इक्कीस वर्षीय लुकराम के इर्द-गिर्द घूमती है, जो जीवन में आगे बढ़ने और सभी बाधाओं के बावजूद अपने सपनों को हासिल करने के लिए हर तरह के नकारात्मक संघर्षों, नस्लीय भेदभाव आदि से लड़ रहा है। फिल्म धीरे-धीरे भारत में आंतरिक रूप से प्रचलित नस्लीय भेदभाव की एक विशाल परिभाषा बताती है और जैसे-जैसे यह चरमोत्कर्ष की ओर बढ़ती है, यह उन घटनाओं के विभिन्न अप्रत्याशित मोड़ से गुजरती है। अंततः यह फिल्म ‘एक रूप में भारत’ का महत्वपूर्ण संदेश दे जाती है।

इस फिल्म का निर्माण रुद्राक्ष फिल्म्स और तेनज़ानाइट पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। शुभम सिंह द्वारा निर्देशित पेनाल्टी के निर्माता नीलेश सखिया, रितु श्रीवास्तव और आदित्य श्रीवास्तव हैं और संगीतकार सिद्धांत माधव ने बखूबी फ़िल्म के गीतों को लयबद्ध किया है। फिल्म 26 जुलाई, 2019 को समस्त भारत में रिलीज़ हो रही है।

———Wasim Siddique

Hindi Movie Belagaam Releasing On 21 June All India...

Producer director DP Singh (Dev) in a grand event. The Co Producer of this film is RK Tandon, writer is Ajay Chhabria which under the banner of Dev Film Production. Music launch by zee music co.The music director of the film is Jitendra Vishwakarma, Creative Director RN Bajpai. Associate director  Vivek Chauhan Artists of the film include Dev Yadav, Manoj Bakshi, Payal Kuvar, Pramod Mautho, Abbas Ali, Wajid Ali, Balloo Tyagi, RN Bajpai, RK Tandon, Sneh Singh, Irshad Saifi, Munish Sisodiya, Shiv Kumar, Gangaram Saini, Shiv Nigalani, Sanjay Maurya , Manoj Shamsoi, Luv Lohiwal, Lavi Advwal, Raj Malhotra, Sanchi Rai, Om Prakash Om, Navin Udit Bhardwaj, Bablu Rahi, Vishal, Sameer, Sanjeev Nandan, Shashank Bajpai, Supriya, Kanishka Deswal, Sobhit Bhardwaj And Komal Sidhu.Artist  Imran ashrafi Abdul Kareem.

This bollywood movie Belagaam has been shot in Uttar Pradesh.

 

Director DP Singh (Dev) said that this is a socially-related film in which story of the police failure and family background has been narratad. The purpose of which is to bring out the chaos spread in the society. This film reflects the rule of Bahubali present in Uttar Pradesh. Talking to the media, DP Singh (Dev Yadav) said that he has been from the field of engineering but he is deeply interested in film making. The result of this passion is the film Belagaam. Editor Amit Rajput, Mixing Parvej alam This movie reflects how Bahubali is unbroken. He thanked his team whose hard work made this movie possible. He mentioned the film’s co producer RK Tandon’s contribution without which it was not possible.

There is some place where there is work at the behest of Bahubali. This movie points towards this because of how our system fails because of Bahubali. How these Bahubalis can be faced, it has been indicated in this. This Movie Release On 21 June All India.

निर्माता निर्देशक डी पी सिंह (देव) की हिंदी फिल्म बेलगाम 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी

यूपी में बाहुबलियों की दादागिरी के इर्दगिर्द घूमती है कहानी हिंदी फिल्म बेलगाम 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी

देव फिल्म प्रोडकशन के बैनर तले बनी फिल्म के लेखक अजय छाबड़िया और को प्रोड्यूसर आर के टंडन है। फिल्म के संगीतकार जितेंद्र विश्वकर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर आर एन बाजपाई हैं। जिस फिल्म के एडिटर अमित सिंह राजपूत हैं फिल्म के कलाकारों में देव यादव, पायल कुवर,मनोज बक्शी, प्रमोद माउथो, अब्बास अली, वाजिद अली, बल्लू त्यागी, आर एन बाजपाई, आरके टंडन, स्नेह सिंह, इरशाद सैफी, मुनेश शिशौदिया, शिव कुमार, गंगाराम सैनी, शिव मिगलानी, संजय मौर्या, मनोज शमसोई, लव लोहिवाल, लवी एडवाल, राज मल्होत्रा, सांची राय, ओम प्रकाश ओम, नवीन उदित भारद्वाज, बबलू राही, विशाल, समीर, संजीव नंदन, शशांक बाजपाई, सुप्रिया, कनिष्क देशवाल, सोभित भारद्वाज और कोमल सिद्धू ,काशिश, आनंद पाठक, शिवम यादव, भावना, नेहा गौरी, अर्जून गंगा, सांजू गौतम, प्रिंस नितिन, अरुण यादव, ज्योति, अंजुम, गुनगुन, सुनील कुमार, वीरेंद्र राहुल, नितिन  करिश्मा, श्रेया, सोम्या, शिविका अलीखान, परवेज, चन्द्र भूषन, शामिल हैं।  उत्तर प्रदेश में देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई गई बालिवुड फिल्म बेलगाम की शुटिन्ग हुई है ।

डायरेक्टर डी पी सिंह (देव) ने बताया कि यह एक सामाजिक सरोकार वाली फिल्म है जिसमें पुलिस की नाकामी और पारिवारिक पृष्ठभूमि से जुड़ी कहानी  बयान की गई है जिसका मूल्य उद्देश्य समाज मे फैले अराजकता को सामने लाना है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश में मौजूद बाहुबली के राज को दर्शाती है। डी पी सिंह (देव यादव) ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वैसे तो वह इंजीनियरिंग की फील्ड से रहे हैं मगर फिल्म मेकिंग में उन्हें गहरी दिलचस्पी रही है। इसी जोश और जुनून का नतीजा है फिल्म बेलगाम। बाहुबली किस तरह बेलगाम होते हैं यह फिल्म यही दर्शाती है। उन्होंने अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया जिनके हार्ड वर्क की वजह से यह फिल्म बन पाई। उन्होंने फिल्म के को प्रोड्यूसर आर के टंडन के सहयोग का विशेष ज़िक्र किया जिनके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं था।

कुछ जगह ऐसी है जहां बाहुबली के इशारे पर काम होता है। बाहुबलियों की वजह से कैसे हमारा सिस्टम चरमरा जाता है यह मूवी इसी तरफ इशारा करती है। कैसे इन बाहुबलियों का सामना किया जा सकता है इसमें इसका संकेत दिया गया है। 21 जून को समस्त भारत में रिलीज होगी ।

Grand launching of Riift Fashion Mall’s website & App in Mumbai...

The business of fashion to reach greater dimension with “RIIFT Fashion Mall”

MUMBAI: With the changing of time, online shopping has become a bigger and important trend. It is the more convenient way to allow people to shop at their own comfort and discretion and that too at very reasonable prices. Through e-commerce platforms, the manufacturer finds it easier to connect with the consumers for their products and services. In other words, businessmen and customers have embraced online sales as a cheaper and fitting in well with their needs not only within the country but also across the globe.

Radical Innovation In Fashion Trends (RIIFT), a company based in Kochi (Cochin) is joining the ranks of digital revolution within the ‘fashion industry’ a big way. The company is all geared for something enormous and inimitable organization. The company earmarked its launch on Saturday, 8 June 2019 in a grand way at Hotel Atithi, near domestic airport, Vile Parle (East) with their division ‘RIIFT Fashion Mall Limited’ and initiate the ‘website’ and ‘mobile app’ of RIIFT Fashion Mall in the presence of guests, and media personals.

 

The program was helmed by Mr. Roy P. Anthony – the Company’s Director of Event & Promotion, Captain Hari Kumar – Director of Overseas Operations, Mr. Suresh Babu – Director of Marketing,Anil Vijay – Marketing Head,Mr. Ali C. P. – Executive Director of IT and many other dignataries. The event began with the lighting of the traditional lamp by the Chief Guest – Dr. Ajeet Jain – Lions Club’s District Governor MJF Lion. Marketing staffers of the company, Hitesh Oza and Praveen Vohra were honoured with the Best Performers’ Award.

—–Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)

Trailer Launch Of Film Never Give Up – A Revenge Story Held In Mumbai Film Releasing on 10th May 2019...

मर्डर मिस्ट्री ‘नेवर गिव अप – ए रिवेंज स्टोरी’ १० मई को रिलीज होगी

मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी कर रही है फिल्म को रिलीज़

बॉलीवुड में आजकल थ्रिलर मूवीज का जमाना है। ऐसी ही एक थ्रिलर फिल्म जल्द रिलीज़ होने जा रही है, जिसका नाम है ‘नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी। बदले की भावना की कहानी पर आधारित यह फिल्म १० मई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की मार्केटिंग और रिलीज़ की जिम्मदारियां मित्तल एडवरटाइज़िंग एंड डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी निभा रही है।

पिछले दिनों मुंबई के अंधेरी में स्थित द व्यू थियेटर में इस फिल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और सभी कलाकार उपस्थित थे।

इंडियन सिनेमा मेकर्स के बैनर तले बनी फिल्म नेवर गिव अप’ ए रिवेंज स्टोरी के प्रोड्यूसर शलाका मिलिंद निकम और युके (उन्मेष काब्रे) एवं डायरेक्टर युके (उन्मेष काब्रे) हैं। फिल्म में सरिश कनुगो, अरी दबास, पिक्सी महाजन, अक्षता दयाल मल्होत्रा, पियूष गोडसे, योगिता चौधरी, रत्नेश रूप श्रीवास्तव और शोकी सैनानी ने अहम भूमिकाएं अदा की है।

फिल्म की शूटिंग गोवा और पुणे में की गई है। इस हिंदी मर्डर मिस्ट्री के लेखक ऋता विनीत कोचरेकर हैं। फिल्म की कहानी पीटर (अरी दबास) के परिचय से शुरू होती है, जो शहर के टॉप वकीलों में से एक है। निशा उसकी गर्लफ्रेंड है जो कैंडी की साथी है। कैंडी (अक्षता दयाल मल्होत्रा) एक इवेंट मैनेजमंट कम्पनी की मालिक है। एक दिन कैंडी अपने एम्पलाई विलियम्स (पियूष) को ऑफिस के मैटर पर डिस्कस करने के लिए अपने घर बुलाती है। इसके बाद आता है कहानी में टर्न और ट्विस्ट।

फिल्म में 4 बेहतरीन गाने हैं जिसके कम्पोज़र हैं सिद्धार्थ बोस और रितेश कुमार नलिनी जबकि इसके गीतकार हैं अनन्या बोस, राकेश सिंह और बी आर बी। फिल्म के गीतों के बोल है “अधूरी कहानी मेरी यह जिंदगानी, बन जा तू मेरा हीरो राउडी, इश्क मजा लेले और “तुझ पे यकीन मै कैसे करूं”।

इस फिल्म के आर्टिस्ट में दिव्या पांडेय, प्रवीण खेडेकर, लीलाधर जगताप, तरुण दैया, सुनैना कदम, रुजुता कुलकर्णी, गिरीश गायकवाड़, अविनाश पांडेय, श्रीनिवास नायडू (मैगी), आकाश, सोमाया शंके, स्नेहंद्र शाह, गणेश खेडेकर और श्रीरंग जाधव भी शामिल हैं।