nav-left cat-right
cat-right

Bollywood Film Facebook Wala Pyar Films First Poster Released on Social Media The Film Made In Jharkhand...

झारखण्ड में बनी बॉलीवुड फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का फर्स्ट पोस्टर,हीरोइन का चेहरा ढ़का और हीरो के हाथ में गुलाब।

मुम्बई/राँची।अक्की फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले झारखण्ड में बनी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया।शूटिंग पूरी होने के बाद से ही फ़िल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता देखने को मिली हैं।खास कर झारखण्ड के दर्शकों को इस फ़िल्म का बेसब्री से इंतजार हैं।फेसबुक में निर्देशक नारायण के साहू ने अपने टाइम लाइन पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा मेरी फ़िल्म फेसबुक वाला प्यार का पहला पोस्टर।सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही पोस्टर पर लाइक कमेंट और शेयर की शुरुआत हो गयी।

पोस्टर में हीरोइन का चेहरा ढ़का हुआ हैं।जबकि,हीरो हाथ में गुलाब लिए हीरोइन के पीछे खड़ा हैं।पोस्टर को देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा सकता हैं कि यह फ़िल्म पूरी तरह से लव स्टोरी बेस्ड मूवी हैं।रिलीज की तारीख 14 फरवरी पोस्टर में लिखा हुआ हैं।यानी कि फ़िल्म वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।जो लवर्स के लिए एक तोहफा होगा।फ़िल्म की शूटिंग झारखण्ड में की गयी हैं।जो भी कलाकार हैं।उनमें मुख्य कलाकारों को छोड़कर बाकी सभी कलाकार झारखण्ड से ही हैं।फ़िल्म के निर्देशक और कैमरामैन नारायण के साहू हैं।जो झारखण्ड से ही हैं और अपना काफी समय मुम्बई में दिया हैं।इस फ़िल्म के निर्माता टिंकू कुरैशी हैं।फ़िल्म के गीतों को बॉलीवुड के दिग्गज व् लोकप्रिय गायकों ने अपनी आवाज दी हैं।सभी गीतों का संगीत राजा पंडित ने तैयार किया हैं।फ़िल्म के गीतों को सोनू निगम,अंकित तिवारी,अमन त्रिखा,सोनू कक्कड़ और श्रेया घोषाल ने अपनी मधुर आवाज दी हैं।गानों के कोरियोग्राफर राजू खान,फ़िल्म के लेखक अभिनव गौड़ और गीतकार श्वेता राज हैं।फ़िल्म में मुम्बई व् झारखण्ड के क्षेत्रीय कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा बिखेरा हैं।जिनमें राहुल बग्गा,नैंसी ठक्कर,प्रिया सिंधु,मनमोहन तिवारी,राजेश शर्मा,अखिलेन्द्र मिश्र,शीतल अथानी,ज़ीशान व् अन्य का अभिनय हैं।फेसबुक वाला प्यार एक म्यूजिकल कॉमेडी और फैमिली ड्रामा फ़िल्म हैं।जो पूरी तरह से एक मनोरंजक फ़िल्म हैं।अब जब पहला पोस्टर रिलीज किया जा चूका हैं।तो उम्मीद हैं कि जिस तरह से पोस्टर को दर्शक पसंद कर रहें हैं,फ़िल्म को भी पसंद करेंगे।

———–Pigeon Media (Abhishek Dubey)

Machaan Films Muhurat Held In Mumbai Film Based On AIDS...

एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न

रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l

इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl

  

फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l

फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l

फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका  एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

Actor Dev Chauhan’s Movie – The Pickup Artist – Makes It To An International Film Festival In New York...

Neo-Noir Feature Film “The Pickup Artist” is Officially Selected to be a part of East x Northeast International Film Festival in New York. The film features Dev Chauhan in a Leading Role who has acted in several movies like Moh Maya Money, Titli etc and will be seen in upcoming Movies like Sonchiriya and Dibakar Banerjee and YRF’s upcoming “Sandeep aur Pinki Faraar” which features Arjun Kapoor and Parineeti Chopra. The Pickup Artist is an engaging edge-of-the-seat suspense thriller with several socio-political undertones wherein Dev Chauhan plays a maniac cop who investigates a case of missing girls.. “Acting doesn’t get better than this.” exclaims the director Rohit Arora who believes that a talent like Dev is a gift to Cinema,

   

Dev has been a theatre actor for over than 30 years and has recently opened-up for cinema, already busy signing several movies while his performance in The Pickup Artist wins him International acclaim as an actor. The film is produced by Roar Picture Company and is due for domestic release this year.

While the article was being edited, the film is also selected for Dadasaheb Phalke International Film Festival in Mumbai.

Anjali The life Coach Started A Unique Concept Of Destination Life Coaching...

We have heard about Destination wedding,Destination party,Destination Holiday.

But Have you Heard about Destination Coaching ???

First time in india we are introducing the concept Destination Coaching.

Destination Coaching is all about Life coaching/ Business Coaching as well as  Emotional Imbalance coaching on natural places like hills,beaches and forests.

Its a refreshment coaching with holidays as well as with nature.

  

This unique initiative ia taken by the well known renowned Celebrity and Business Life Coach Anjali

Anjali, the coach,well known name in media,having  quite interesting journey

To know how people get involved in crime especially educated & people of decent family back ground. That inspired Anjali to be a criminal lawyer. 6 years practice as criminal lawyer, not really a good experience, but experienced only 30% to 40 % crimes are planned. Rest are because of circumstances, the main reason behind it is imbalance of emotions & lack of control on our self. The second thing she experienced was people has plans, thoughts, ideas and solution of problems but ACTION part was missing completely.

So, career line has changed, to consulting, guiding and as life business coach. Till now Anjali guided 1000+ people. And with that learning process is going on. Hunger of learning more and more was always there with her.

Journey didnt stop here just after being life coach credential, as maximum of her clients are senior people, credentials as business coach & executive coach was a great

Coaching process became more strong and beneficial for clients as she certified with NLP practitioner  and administrator of EI skill assessment process. Tony Buzans mind mapping practitioner certificate was an add on for success strategic planning for herself and for clients too.

As an author motivational and challenging quotes and articles are always appreciated and life altering for clients.

Thats not enough interest in occult sciences, reading about planets movement and their impacts on human, Astrology (have lots of followers) or reading horoscopes and to paint on and off is also a part of life.

The journey of learning is on…

. * Neuro Linguistic is a strong tool in behaviour alteration, adaptions and dealing with stress and anxiety *

Destination coaching is all about exploring new places which is not yet explored having nature aspects like Hills Beaches and Forests. having workshop and other tools and techniques of workshop will be done live with nature and will actually create difference and magic in life for a person.

Producer Director Alok Shrivastava’s Film END COUNTER Releasing on 8th February 2019 All Over...

निर्देशक अलोक श्रीवास्तव की फिल्म ‘एंड काउंटर’ 8 फरवरी को होगी रिलीज

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा अपराधियों के सफाये को लेकर चलाया गया एनकाउंटर अभियान इन दिनों काफी सुर्खियों में रही है। मगर, अब आगरा (उत्तर प्रदेश) से ताल्‍लुक रखने वाले लेखक – निर्देशक आलोक श्रीवास्‍तव अपनी बॉलीवुड फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ लेकर तैयार हैं, जो देशभर में 8 फरवरी को रिलीज हो रही है। मूलत: यह फिल्‍म शहरों में क्रिमिनल्‍स के हो रहे एनकाउंटर पर रोक लगाने और कई अलग व्‍यवस्‍था होने के थीम पर बेस्‍ड है। फिल्‍म पूरी तरह से कमर्सियल है और इसमें पुलिस और क्रिमिनल्‍स की कहानी के साथ – साथ एक खूबसूरत सी लव स्‍टोरी भी चलती है। फिल्‍म में मर्डर 2 फेम अभिनेता प्रशांत नारायणन, अभिमन्‍यु सिंह, मृनमई कोल्‍वालकर, सज्‍जन सिंह, एहसान कुरैशी लीड रोल में हैं।

    

फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ के प्रोड्यूसर आलोक श्रीवास्‍तव और जतिन उपाध्‍याय हैं, जिन्‍हें फिल्‍म से काफी उम्‍मीदें हैं। इनकी मानें तो बॉलीवुड में कॉप, क्राइम और एनकाउंटर को लेकर कई सारी फिल्‍में आईं, मगर यह बॉलीवुड की पहली फिल्‍म होगी, जो एनकाउंटर का एंड करने का मैसेज दे रही है। क्‍योंकि कई बार देखा गया है कि एनकाउंटर में निर्दोष लोग भी मारे जाते हैं। अक्‍सर शहरों में एनकाउंटर के नाम पर किसी को भी गोली मार दी जाती है। यह गलत है। देश में न्‍यायालय है और बेहतर कानून व्‍यवस्‍था है। इसलिए फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ के जरिये एनकांउटर को बंद कर एक वैकल्पिक व्‍यवस्‍था का संदेश दिया गया है। इस कहानी में ड्रामा के साथ लोकल टच दिया गया है और नार्थ के परिवेश को बखूबी दिखाया है। अब यह फिल्‍म रिलीज को तैयार है और 8 फरवरी से सिनेमाघरों में भी होगी।

नवजीवन हिंग प्रस्‍तुत एजी डिजिटल इंटरटेंमेंट की फिल्‍म ‘एंड काउंटर’ का एसोसिएशन गोल्‍ड क्‍वाइन इंटरटेंमेंट के साथ है। इस फिल्‍म की कहानी और स्‍क्रीनप्‍ले खुद आलोक श्रीवास्‍तव ने लिखी है। फिल्‍म में तीन गाने हैं, जिसका लिरिक्‍स सोहन लाल भाटिया, कुणाल वर्मा और राहुल जैन ने तैयार किया है। म्‍यूजिक डायरेक्‍टर राहुल जैन हैं और राहुल जैन के साथ जोनिता गांधी व सोहम नाइक हैं। एक्‍शन दर्शन सिंह महल का है !

————Sanjay Bhushan Patiyala

Uttar Madhay District President Ashok Panchal & Yamini Panchal Gujarat In-charge Of Rashtriya Samaj Paksha Joins Rashtrawadi Congress Party...

उत्तर मध्य जिला अध्यक्ष अशोक पांचाल व गुजरात प्रभारी यामिनी पांचाल राष्ट्रीय समाज पक्ष का दामन छोड़कर राष्ट्रवादी कांग्रेस का हाथ थाम लिया

आपको बता दु की अशोक पांचाल व यामिनी पांचाल सैकड़ों कार्यकर्ता समेत, NCP मुख्यालय पहुचे जहाँ उन्होंने सचिन भाऊ अहिर NCP मुम्बई अध्यक्ष एवम सुनील शिंदे सामाजिक न्याय विभाग अध्यक्ष के सामने पार्टी जॉइंट की, ये राष्ट्रीय समाज पक्ष के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है, राष्ट्रीय समाज की अगर बात करे तो पार्टी में आवाजाही जोरो पर जारी है,इस दौरान NCP मुम्बई अध्यक्ष सचिन भाऊ अहीर ने पक्ष प्रमुख महादेव जानकर, पर टिप्पणी करते हुऐ कहा कि माननीय शरद चंद्र जी पवार पर टिका टिप्पणी करके वो नेता बने,धनगर समाज को आरक्षण की बात वो हमेशा करते थे पर दुर्भाग्य की बात है कि चार साल से ज्यादा उनको मंत्री बनके हो हुआ पर अभी तक धनगर समाज को आरक्षण नही मिला

    

इस दौरान अशोक पांचाल ने कहा कि उत्तर मध्य जिला  के विकास के लिए उन्होंने रासपा का दामन छोड़ कर NCP  ज्वॉइन की है. उन्होंने रासपा पर आरोप लगाया कि लोगो के समस्या का समाधान नही हो पा रहा था,इतने सालों पार्टी में  काम करने के बाद भी पार्टी में काम करने वालों की वैल्यू नही है, गुजरात की बात करे राजस्थान की बात करे तो हमने पार्टी कई नगर सेवक चुनकर दिये है, लेकिन अब सामान्य कार्यकर्ता बनकर NCP के लिए काम करूंगा.