nav-left cat-right
cat-right

Film Love Shots Basically Strengthens Today’s Relationship...

आज के रिश्ते को बुनियादी तौर पर मजबूत करती है ‘लव शॉट्स’

सेक्स के विषय में जब भी चर्चा होती है लोग इस विषय में बात करने से बचना चाहते है। सेक्स शब्द सुनते ही लोगों को शर्मिंदगी का अहसास होता है। सरकार भी सेक्स के प्रति जागरूकता फैलाने और उससे होने वाली बीमारियों और दुष्प्रभाव से बचने के लिए पाठ्यक्रम में इसको लागू करना चाहती है। कई फ़िल्म स्टार ने इस विषय पर खुलकर बात की है और लोगों को जागरूक किया है पर असल बात कहाँ से शुरू करनी है और समाज के लोगों की सोच कैसे बदलनी पड़ेगी इस पर फ़िल्म के कहानीकार और निर्देशक ने बेहतर काम किया है।

फ़िल्म की कहानी एक ऐसी लड़की अन्विता (अन्विता राय) की है जो आज के खुले विचारों वाली है, हमेशा सच बोलती है और जिंदगी का मज़ा लेना चाहती है। इसी चाहत में उसे विशाल से क्रश हो जाता है वह उस पर समर्पित हो जाती है, जॉब में उसे आंद्रे मिलता है और उसके साथ भी वो जिंदगी का मजा लेना चाहती है, ऐसे ही वह अपने बेस्ट फ्रेंड से भी संबंध बना लेती है। अन्विता जिंदगी की मौज और क्षणिक प्रेम की आशा में कई लड़कों से संबंध बना लेती है।

एक दिन उसकी मुलाकात ब्यूटीपार्लर में गिरवान से होती है। पहली मुलाकात में गिरवान को प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकातें होती है फिर शादी हो जाती है पर अन्विता के अतीत की गलतियां उसके वर्तमान को ध्वस्त करने लगती है। अन्विता स्वयं के सम्मान को समाज, पति और परिवार में वापस कैसे हासिल करती है, इस प्रश्न का उत्तर फ़िल्म में बहुत सी अदभुत ढंग से प्रदर्शित किया गया है। यह समाज के दकियानूसी सोच को भी आहत करती है और एक नारी के उद्वेदना को सटीक तरीके से दर्शाती है।

मैडजग फिल्म्स के बैनर तले बनी निर्मात्री अल्पा ओबेरॉय की फिल्म ‘लव शॉट्स’ के डायलॉग अच्छे हैं जो कि सामाजिक दायरों में बंधे हुए हैं। यह फ़िल्म युवाओं के लिए समर्पित है। फ़िल्म का मुख्य सूत्रधार और अभिनेत्री अन्विता है जिन्होंने बहुत सुंदर अभिनय किया है। अन्य कलाकार रवनीत सिंह, शशांक शर्मा, रोहन आनंद, रैना वशिष्ठ, सुधा चंद्रन, राजेश पूरी, पुष्पा वर्मा का अभिनय ठीक ठाक है। फ़िल्म में पृथ्वीराज ओबेरॉय का निर्देशन उम्दा है साथ ही संगीत कहानी को आगे बढ़ने में सहायक सिद्ध होता है। फ़िल्म के माध्यम से आज के समय में लड़खड़ाती युवा पीढ़ी को मैसेज दिया गया है।

—–Fame Media (Wasim Siddique)

HITEN TEJWANI Starrer Film MUDDA 370 J&K A Film By Rakesh Sawant Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT...

First Film Ever Made On Kashmir Article 370 Movie MUDDA 370 J&K Based On 1990 Real Facts Exile Of Kashmiri Pandits Film Releasing On 15th Nov 2019 Through MATES ENTERTAINMENT.

The Entire Shooting has been completed of SUBHARTI MEDIA LTD & JAYAS FILMS  (MUDDA 370 J&K)  The Entire team is busy with post production work to release the film on 15th Nov. 2019.  Produced by Dr ATUL KRISHNA & Co. Produced by BHANWAR SINGH PUNDIR. A film by Rakesh Sawant.

Many top singers have given their golden voice for this film’s songs  AASHA BHOSLE, Shaan,  Palak Munchal,  Asees  Kaur,  Javed Ali,  Shahid Malya,  Muddasar Ali. The Film is based on one of top current issue of our Nation MUDDA 370 J&K.

 

The Film Stars  HITEN TEJWANI,  MANOJ JOSHI,   RAJ ZUTSHI,  ZAREENA WAHAB,  PANKAJ DHEER,  ANITA RAJ,  MOHAN KAPOOR,  SUJATA MEHTA,  ANJAN SRIVASTAV,  BHANWAR SINGH PUNDIR,  SHABAZ KHAN,  BRIJ GOPAL,  MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT.  INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY,  TANVI TANDON AADITA SURBHI JAIN…

Sridevi Bungalow Bollywood Movie Successfully Shoots Their Mumbai Schedule...

मुंबई में “श्रीदेवी बंगलो” की शूटिंग जोरों पर

आनेवाली बालीवुड फिल्म “श्रीदेवी बंगलो” की बीस दिवसीय मुंबई शेड्यूल की शूटिंग सफलतापूर्वक प्रारंभ हो चुकी है। इस शेड्यूल में कुछ अहम और खूबसूरत दृश्य मुंबई के सुरम्य लोकेशंस पर फिल्माये जायेंगे।  इसमें प्रिया वॉरियर, प्रियांशु चटर्जी, अरबाज खान, असीम अली खान आदि कलाकार भाग ले रहे हैं। इस शूटिंग की विशेषता यह होगी कि इसमें एक बहुत ही बड़ा और भव्य एक्शन दृश्य फिल्माया जायेगा, जिसके लिए चीन के तीन सौ स्टंट मेन भाग लेंगे। फिल्म के निर्देशक प्रशांत मंबुली और निर्माता चंद्रशेखर सुधीर कुमार, जेरोम जोसेफ, रोमन गिल्बर्ट, एम. एन. पिंपले और मनीष नायर हैं।

“श्रीदेवी बंगलो” का टीजर  एक अलग ही समा बाधे हुए है । डिजिटल प्लेटफार्म पर दर्शकों की संख्या लाखों पार कर चुकी है और देखनेवालों के मन में वह उत्सुकता व रोमांच पैदा करने में कामयाब रही है।

 

“ओरु अदिर लव” में आँख मारकर चर्चा में आयी दक्षिण की अभिनेत्री प्रिया वॉरियर कहती हैं, ” मुंबई में शूटिंग करना सचमुच अभूतपूर्व अनुभव है। यहां कुछ बड़े और महत्वपूर्ण दृश्य फिल्माए गए हैं। फिल्म तेजी से अपने रोमांचक रूप में आ रही है और अतिशीघ्र आप देख पायेंगे  “श्रीदेवी बंगलो” का असली स्वरूप । प्रसिद्ध अभिनेता प्रियांशु चटर्जी का कहना है — “इस फिल्म की शूटिंग दिन प्रतिदिन बेहतर चल रही है और यह मेरे दिल के करीब होती जा रही है। इसका टीजर तो पहले ही हंगामा बरपा चुका है। अरबाज खान भी इस फिल्म की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। फरमाते हैं — मैं इस आश्चर्यजनक और अद्भुत फिल्म का हिस्सा होने पर अतिप्रसन्न हूँ।

निर्देशक प्रशांत मंबुली बताते हैं, “लंदन में सफलतापूर्वक शूटिंग करने के बाद मुंबई में यह शेड्यूल शुरू किया है। टीजर की अपार लोकप्रियता से मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ।” निर्माता चंद्रशेखर एस.के. के लिए “श्रीदेवी बंगलो” एक विशेष फिल्म है। यह फिल्म उस बच्चे की तरह है जिसे नित्य बढ़ता निखरता देख रोमांच होता है। इसके लिए टीम का हर व्यक्ति मेहनत कर रहा है। दूसरे निर्माता  रोमन गिल्बर्ट भी इस फिल्म का हिस्सा बन कर प्रफुल्लित हैं।

Shaheed Chandrashekhar Azaad Mp3 Free Download Songs Available on All Major Music Sites...

Shaheed Chandrashekhar Azaad Mp3 Free Download Songs Available on Jio Saavan, Google Play, Amazon, Spotify, Music.Amazon, Napster, Yandex and all major sites .

Shaheed Chandrahsekhar Azaad helmed by none other than Mr Rajesh Mittal who is coming up with his third Historic movie after Jhansi Ki rani Laxmibai and Birsa Munda is marketing his Epic movie in grand style.

Listen Shaheed Chandrashekhar Azaad song on all major online music channels jio saavan, spotify, amazon, google play , napster , yandex, music.amazon

links :

https://play.google.com/store/music/album/Various_Artists_Shaheed_Chandra_Shekhar_Azaad?id=Ba4iacfds7fqfc2svuzpfzqylkq

https://www.amazon.com/dp/B07VPL7SWC

https://open.spotify.com/album/1z6tlqvGfvfPO7LFK06hCr

https://us.napster.com/artist/various-artists/album/shaheed-chandra-shekhar-azaad

https://www.jiosaavn.com/album/shaheed-chandra-shekhar-azaad/484IoqrTWY8

https://music.amazon.com/albums/B07VPL7SWC/

https://music.yandex.ru/album/8168030

Arya Films Upcoming Hindi Film Doordarshan Shooting In Progress In Mumbai...

दूरदर्शन शायद आप सब को याद हो, माना की आज की युवा पीठी ने तो देखा ही नहीं है  | खेर आर्या फिल्म्स की अपकमिंग फिल्म दूरदर्शन में वह सारे एलिमेंट हैं जो उस वक़्त हुआ करते थे इसका यह मतलब नहीं की यह फिल्म उस एरा की ही है, बल्कि आज के युग की भी कहानी इस फिल्म में नज़र आएँगी | इस फिल्म ग्लैमर्स अभिनेत्री माही गिल का एक अलग की रूप नज़र आयेंगा जो शायद आपने कभी नहीं देखा होंगा | इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली से लेकर मुंबई तक के विभिन्न क्षेत्र में हुई है |

फिल्म दूरदर्शन की शूटिंग हाल फिलहाल मुंबई में चल रही हैं जहां माही गिल, मनु ऋषि चड्डा, शरदुल राणा और महक मनमानी नज़र आएं | सेट पर सभी कलाकार से रूबरू होने का मौका मिला जिसमें माही गिल ने कहा कि दूरदर्शन नाम से तो आप समज गए होंगे की यह फिल्म उस एरा की है, पर इस फिल्म में एक अच्छा सन्देश भी है, जो कॉमेडी के साथ बड़ी ही आसानी से फिल्म में पिरोया गया है, आर्या फ़िल्म संदीप आर्य फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर गगन पूरी  ने फिर से एक फिल्म में बताकर इस तरीके से बताया है और लोगों को फिर से एक दूरदर्शन की याद दिलाई है और यह एक फैमिली और ड्रामा और कॉमेडी फिल्म है  मनु ऋषि  है जो मेरे पति बने हुए हैं और शरदुल राणा मेरा बेटा बना हुआ  है |

 

वही मनु ऋषि चड्डा ने कहा यह एक फॅमिली और पारिवारिक फिल्म जिसे परिवार वाले एक साथ सिनेमा गृह में जा कर फिल्म देख सकते है,यह फिल्म उस वर्ग को भी पसंद आएँगी जो दूरदर्शन के वक़्त नहीं थे और जो थे उन्हें तो उस वक़त की याद दिला देंगी |

फिल्म दूरदर्शन में डॉली आहलूवालिया,  राजेश शर्मा, सुमित गुलाटी ,आदित्य कुमार ,सुप्रिया शुक्ला, भी नज़र आएंगे |

Jimmy Shergill, Mahi Gill starrer ‘Family of Thakurganj’ will be released on July 19th produced by Ajay Kumar Singh...

जिम्मी शेरगिल, माही गिल अभिनीत अजय कुमार सिंह की फ़िल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ 19 जुलाई को रिलीज़ होगी

सलमान खान की फिल्म दबंग सीरीज की फिल्मों के स्टार राईटर दिलीप शुक्ला द्वारा लिखित स्क्रिप्ट अब दर्शक जल्द ही बड़े पर्दे पर देखेंगे। जिम्मी शेरगिल और माही गिल के अभिनय से सजी इस फ़िल्म का नाम है ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’, जो 19 जुलाई 2019 को रिलीज़ होने जा रही है।

इस फ़िल्म की सबसे महत्वपूर्ण और विशेष बात ये है कि इसके लेखक दिलीप शुक्ला हैं जिन्होंने घायल, दामिनी, अंदाज़ अपना अपना, दबंग, दबंग—2 जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्में लिखी हैं।

‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ के निर्माता अजय कुमार सिंह हैं जबकि फिल्म का निर्देशन मनोज झा ने किया है। फ़िल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिंस सिंह का कहना है कि इस फ़िल्म में एक होली गीत भी शामिल है जो फिल्म का सिचेशनल सोंग भी है।

लवली वर्ल्ड एंटरटेन्मेंट के बैनर तले बनी फिल्म ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में जिम्मी शेरगिल, माही गिल के अलावा

प्रणति राय प्रकाश, सौरभ शुक्ला, पवन मल्होत्रा, नंदिश सिंह, यशपाल शर्मा, मुकेश तिवारी, सुप्रिया पिलगांवकर, सलील आचार्या, मनोज पहवा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि ‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ रोमांच से भरपूर एक अनोखी कहानी है। फिल्म में दो भाइयों की विचारधारा के टकराव को बिलकुल नए अंदाज में पेश किया गया है। यह दो भाइयों के अनोखे रिश्ते को बड़े ही अलग अंदाज़ में बयान करती है। साथ ही एक मैसेज भी देती है। फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ पूरी तरह एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है।

‘फैमिली ऑफ ठाकुरगंज’ में संगीत साजिद वाजिद और मीत ब्रदर्स का है। फ़िल्म में चार गाने हैं। एक होली गीत भी है जिसके बोल बड़े अनमोल हैं फैंसी ठुमके.
     

फ़िल्म के कोरियाग्राफर चिन्नी प्रकाश और राजू खान हैं। क्रिएटिव डायरेक्टर प्रिंस सिंह ने इस प्रोजेक्ट को तैयार करने में काफी मेहनत की है क्योंकि प्रोडक्शन से लेकर डायरेक्शन तक उनकी मेहनत और उनका इन्वॉल्वमेन्ट रहा है।

इस फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और माही गिल के बीच गज़ब की केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस फ़िल्म की कहानी ऐसी है जो दर्शको के दिलों को छुएगी।

आपको बता दें कि रिकार्ड समय में इसकी शूटिंग कंपलीट हुई है। दिलीप शुक्ला की लिखी यह कहानी पारिवारिक, सांस्कृतिक मूल्यों व नई सोच के इर्दगिर्द घूमती है जिसकी पृष्ठभूमि उत्तर भारत का एक छोटा सा कस्बा है।

फिल्म के ट्रेलर का दर्शकों के बीच बहुत अच्छा रिस्पॉन्स है इसलिए ऑडिएंस इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रही है।