nav-left cat-right
cat-right

Ambadas Pawar And Angelina Pair In Hindi Film Banjaraa...

फिल्म “बंजारा” में अंबादास पवार और एंजिलिना की जोड़ी

फिल्मों के टाइटल इन दिनों काफी आकर्षक रखे जा रहे हैं, अब जल्द ही एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “बंजारा”. अंबादास पवार और एंजिलिना के अभिनय से सजी इस फिल्म  की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंधेरी मुंबई में किया गया जहां फिल्म के तमाम कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। मीडिया की भारी भीड़ के बीच यहां बंजारा फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई।

हिंदी मूवी बंजारा के प्रोड्यूसर हैं अंबादास पवार जबकि इसे चंद्रमा प्रोडकशन के बैनर तले बनाया गया है। राजेश रामदेव राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर हैं भीमा जी बी कदम जबकि कास्टिंग में अंबादास पवार और एंजिलिना के अलावा नीलम पांडेय, रामपाल सिंह, रूपाली पवार, साजी खान, चंदन सिंह का नाम उललेखनीय है।

  

फिल्म के निर्माता और मेन लीड अंबादास पवार ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर साधन है। कहानी, इमोशन, एक्शन और म्यूज़िक के साथ साथ इसमें फ्रेश लोकेशन्स भी देखने को मिलेगी। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ एक बेहतरीन मैसेज भी है। 11 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में संगीतकार गूफी हैं जबकि जावेद अली, मंदाकिनी बोरा जैसे सिंगर्स ने इसमें अपनी आवाज़ दी है। इसके गीत फुरकान वारसी, अभिराज और शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। इसको ऑर्गन एंटरटेनमेंट (राजू कांबले) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

Aartii Naagpal Has Launched Her Son Vedant Nagpal With The Music Video ELEPHANT HEAD In Home Production – AKS STUDIOS...

आरती नागपाल ने किया वेदांत नागपाल के पहले म्यूज़िक विडियो एलबम ” एलिफैंट हेड ” को लॉन्च किया, वेदांत इसमें एक्टर, संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर भी हैं, बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आरती नागपाल ने समाज में बढते अत्याचार और औरतों के साथ हो रही बदतमीज़ी पर एक प्रभावी शॉर्ट फिल्म ‘ एब्यूज ’ बनाई थी। जींस फिल्म को हाल ही में दादासाहेब फाल्के गोल्डन केमेरा अवार्ड से नवाजा गया हैं ,ऊन्हेाने न केवल इस लघु फिल्म में एक्टिंग की थी बल्कि कहानी भी लिखी और निर्देशन भी किया था। अब आरती नागपाल का बेटा वेदांत नागपाल भी बॉलीवुड में एंट्री कर चुका है लेकिन सिर्फ बतौर एक्टर हि नहीं बल्कि संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर और डायरेक्टर के रूप में वेदांत ने अपना पहला म्यूज़िक विडिओ लॉन्च किया। वो अपने पर नाना श्री विठट्लदास जी जिन्होंने १९२२ से लगभग ४० फ़िल्मों मे एक कलाकार के अलावा दिगदर्शन और प्रोड्यूस की जीन में से कई फ़िल्मों में उन्होंने संगीत दिया, गीत लिखें, एक्टिंग भी की हैं। वेदांत फ़िल्म इंडस्ट्री में चौथी जनरेशन हैं ।
अक्स स्टूडियो प्रस्तुत सिंगल ‘ एलिफैंट हेड ‘ से वेदांत नागपाल इंट्रोड्यूस हो रहे हैं वह इस एलबम के संगीतकार, गीतकार, एडिटर, रैपर, डायरेक्टर हैं साथ ही वीएफएक्स, प्रोडकशन भी किया। इसके म्यूज़िक विडिओ में आरती नागपाल, वेदांत नागपाल और अनन्या शर्मा नजर आ रही हैं। इसके डिओपी यश जयसवाल, म्यूज़िक कम्पोज़िशन ऋषि सिंह, आरती नागपाल कि बेटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल, सिंगर तिशिका जैन, पेंटिंग विजय लक्ष्मी, प्रोडकशन डिजाइनर प्रिंसी नगडा, कोरिॉग्राफर रुचि शर्मा काकडे, मेकअप जयवंत ठाकरे, हेयर प्रिया जविया और ग्राफिक डिजाइनर त्रीश ठाकुर हैं। कॉस्ट्यूम डिजाइनर प्रियांशी नागपाल स्टूडेंट है लेकिन भाई को सपोर्ट करना है तो प्रियांशी ने प्यार से स्टाईलिंग, ड्रेस डिजाइन से सजाया.
मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित इल्युमिनाटी में इस एलबम की भव्य लॉचिंग पार्टी रखी गई जहां इस एल्बम से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी. भारी बारिश के बावजूद यहां मेहमानों और मीडियाकर्मियों की काफी संख्या थी। लॉचिंग पार्टी मे शामिल हुए मेहमान राम मिरचंदानी (इरॉस नॉव), विशाल सुदर्शनवार संग पत्नी एल्सा निलाज, गिरीश वानखेड़े, इस्माईल जी, हॅरी वर्मा, ऊसके अलावा उनके ख़ास अहमदाबाद से आये हूए द्वारकेश डिवाईन के पार्टनर केतन शेठ जिसकी आरती ब्रांड ऐबेसेडर हैं वो भी आये हूये थे. सब ने वेदांत की इस पहली कोशिश की खूब सराहना की।

                

अपने पहले म्यूज़िक विडिओ को लेकर बेहद उत्साहित वेदांत नागपाल ने कहा कि एक बार गणपति विसर्जन की वजह से ट्रैफिक में वह घंटो फंसे थे, उससे प्रभावित होकर उन्होंने एक रात में यह गीत लिखा। इस गीत का थॉट यह है कि अगर गणपति जी आज यहां होते तो क्या सोचते?’
अपनी माता के साथ पीछले दो साल से वो धर में ही मीट्टी के गणपति बाप्पा बनाकर धर में ही विसर्जन करते हैं ।
हिंदी के बजाय अंग्रेजी में इस एलबम को जारी करने की वजह बताते हुए वेदांत ने कहा कि मैं दिल से लिखता और सोचता हूं। यह गाना भी मैंने दिल से लिखा है। मै अंग्रेजी में अपने जज्बात को एक्सप्रेस ठीक से कर सकता हूं।”

अपनी माँ आरती नागपाल के बारे में वेदांत ने कहा कि वही मेरी मां हैं और मेरे पिता भी। उनके सपोर्ट के बिना मै कुछ भी नहीं कर सकता।”
अपने पुत्र के इस पहले कदम से बेहद उत्साहित और इमोशनल आरती नागपाल ने कहा कि अभी तक वेदांत की इंजिनीयरिंग का रिजल्ट भी नहीं आया है, लेकिन फिल्म के तकनीकी क्षेत्र में इसकी रुचि बेहद गहरी है। मेरी शॉर्ट फिल्म अब्यूज में इन्होंने प्रोडकशन का काम किया था। आज दुनिया भर में ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, विसर्जन की वजह से नेचर के साथ गड़बड़ ना हो,किसी इंसान को कोई परेशानी ना हो। इस विडिओ में यह मैसेज दिया गया है। मै सबसे अपील करूंगी कि ईको फ्रेंडली चीजों को बढ़ावा दें।”
आरती नागपाल इस विडिओ में कत्थक करती हुई भी नज़र आ रही है। इस बारे में इन्होंने कहा “मैंने बचपन में भरतनाट्यम सीखा हुआ है। इस वीडियो में मैने कथक नृत्य पहली बार कुछ ही घंटों की रिहर्सल के बाद किया है।”

वेदांत ने यहां कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी है कि यहाँ कई मेहमान शामिल हुए और सब ने मेरी इस छोटी सी कोशिश को सराहा। सारे मेहमानों ने मुझे इसके लिए ढेर सारी बधाई दी, और मेरा हौसला बढ़ाया। इस मौके पर विवान उनके कज़ीन भाई का बर्थ डे होने के कारण एक स्पेशल केक काटकर इसका जश्न सब लोगों ने मनाया, विघिका नागपाल भी अपने भाई के सपोर्ट के लिये मौजूद थी।”  इस एलबम के मीडिया प्रचारक हैं मुंडे मीडिया.

….. छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

The Prime Minister Of India Is Persecuting The People Of The Country As A Dictator...

Thakur  Abhishek Som National President All India Kshatriya Yuva Mahasabha India

United Nation Headquarter 760, United Nations Plaza, Manhattan, New York City, New York 10017 United States.

The Prime Minister of India is persecuting the people of the country as a dictator I want to tell you through the whole world that the Prime Minister of India as a dictator is persecuting the people of the whole country is very injustice, it is unfortunate. Robbery murder rape has become a common phenomenon in India. Apart from this, the Kshatriya Brahmin Vaishya society is being crushed unilaterally, the boys are unemployed. Criminals in India are pushing youth into drug and betting market with the help of government. We run Youth Organization, which is named Akhil Bhartiya Kshatriya Yuva Mahasabha, we also run campaigns across the country against injustice being done in the country and now the matter has even come, a community is being forced inside the prison. The situation of women here is even more dangerous than the fictional incidents of films. Recently, BJP MLA Kuldeep Singh Sengar, a soldier of the current government, killed a woman’s entire family. 

The incident that has taken place with this girl is a bigger incident than the fictional incident, which should be shown to the whole world about the atrocities on women in India. Give us a chance to put your point on the international table. Chances are very high that after sending a message to you, my family may be killed Sum Kshatriya

ठाकुर अभिषेक सोम राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा

यूनाइटेड नेशन हेड क्वार्टर 760, यूनाइटेड नेशन प्लाजा, मैनहट्टन, न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क 10017 यूनाइटेड स्टेट्स।

भारत के प्रधानमंत्री देश के लोगों को एक तानाशाह के रूप में सता रहे हैं, मैं आपको पूरी दुनिया के माध्यम से बताना चाहता हूं कि एक तानाशाह के रूप में भारत के प्रधानमंत्री पूरे देश के लोगों पर अत्याचार कर रहे हैं, यह बहुत अन्यायपूर्ण है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है  ।  भारत में डकैती हत्या बलात्कार एक आम घटना बन गई है।  इसके अलावा, क्षत्रिय ब्राह्मण वैश्य समाज को एकतरफा कुचल दिया जा रहा है, लड़के बेरोजगार हैं।  भारत में अपराधी सरकार की मदद से युवाओं को ड्रग और सट्टे के बाजार में धकेल रहे हैं।  हम युवा संगठन चलाते हैं, जिसका नाम अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा है, हम देश में हो रहे अन्याय के खिलाफ देश भर में अभियान चलाते हैं और अब यह मामला भी आ गया है, जेल के अंदर एक समुदाय को मजबूर किया जा रहा है।  फिल्मों की काल्पनिक घटनाओं की तुलना में यहाँ महिलाओं की स्थिति और भी खतरनाक है।  हाल ही में, वर्तमान सरकार के एक सैनिक, भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने एक महिला के पूरे परिवार को मार डाला।  इस लड़की के साथ हुई घटना काल्पनिक घटना से भी बड़ी घटना है, जिसे भारत में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में पूरी दुनिया को दिखाया जाना चाहिए।  हमें अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी बात रखने का मौका दें।  संभावनाएं बहुत अधिक हैं कि आपको संदेश भेजने के बाद, मेरे परिवार को सुम क्षत्रिय को मार दिया जा सकता है

MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 Was A Starry Affair

  • Akanksha Roy from Mumbai was announced the winner of MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019. 
  • The battle for the MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 crown came to an end with 30 glamorous shortlisted women from different parts of the country

New Delhi NCR, September 1st 2019: The most anticipated event on the Indian beauty pageant MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 came to an end yesterday evening in a glitzy ceremony at the Hotel Vevanta By Taj Dwarka in the capital where 80 final contestants selected from Two thousand applications from different parts of the country showcased their talent, while fighting for the 2019 crown.

Akanksha Roy from Mumbai was announced the winner of MAVEN MS PLUS SIZE INDIA 2019 While Pranati Bhalhafrom Amritsar won runners up and  Pooja from Delhi bagged MAVEN MS PLUS SIZE NORTH INDIA 2019, Malvika Thapa from Bangalore won MAVEN MS PLUS SIZE SOUTH INDIA 2019.

Maytree Boss from Kolkata won  MAVEN MS PLUS SIZE EAST INDIA 2019 Chetna Chahuhan from Mumbai wonMAVEN MS PLUS SIZE WEST INDIA 2019.

DELNAZ IRANI , AMAN GREWAL, RITA GANGWANI , SIMRAT KATHURIA, CHEENA MARWAHA comprised the judgement panel. Ms. Delnaaz Irani was the  brand ambassador for the show.

While talking to press jury member and brand ambassador  Delnaaz Irani said : “I feel it’s a great gesture to bring the marginalised women of the society in the forefront through the pageant. I mean these women who have fought domestic violence or abuse are now oozing with confidence after their grooming sessions.”

MAVEN MS PLUS SIZE INDIA is first and very unique beauty pageant for the women across the country fighting for the crown hosted under the aegis of Maven Production. Though, beauty pageants for women have been a very common phenomenon The show is for women empowerment.

MAVEN MS PLUS SIZE INDIA is conceptualized and organised by Mr. Hardeep  Arora & Avtar Grewal who have a long experience in hosting various beauty pageants and fashion events across the country. Talking more about the beauty pageant Hardeep Arora, Director of Maven Production says, “MAVEN MS PLUS SIZE INDIA aims in bringing forth; fresh and glamorous young faces to limelight from different parts of the country through this platform. The main aim of this pageant is to build self-confidence and self-worth of women. The pageant sets a benchmark in the glamour industry by bringing promising models who can be future supermodels and actors from all over the country.”

मुंबई की रहने वाली आकांक्षा रॉय को मावेन मिस प्लस साइज इंडिया  2019 का विजेता घोषित किया.

मावेन मिस प्लस साइज इंडिया  2019 प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले और फाइनल राउंड में देश के अलग-अलग भागों से आईं 30 प्रतिभागियों को चुना गया था।

सितारों से जगमगाते मावेन मिस प्लस साइज इंडिया 2019 के रंगारंग ग्रैंड फिनाले का समापन भव्य अंदाज में पिछली रात दिल्ली के वेवंता बाय ताज  होटल में किया गया। देश के विभिन्न भागों से 2019 के मावेन मिस प्लस साइज इंडिया ग्रैंड फिनाले में पहुंची 80 प्रतियोगियों ने अपने फन और हुनर का जलवा दिखाया। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई दो  हजार ऐप्लिकेशन में से इन प्रतियोगियों का चुनाव किया गया था।

मुंबई की रहने वाली आकांक्षा रॉय मावेन मिस प्लस साइज इंडिया  2019 की  विजेता घोषित की गयी जबकि अमृतसर की प्रणति भल्ला  रनरअप रही और िल्ली  की पूजा मावेन मिस प्लस साइज नार्थ  इंडिया  2019 की  विजेता बनी, बैंगलोर की मालविका थापा  मावेन मिस प्लस साइज साउथ  इंडिया  2019 की  विजेता रही और कोलकाता की मैत्री बोस मावेन मिस प्लस साइज ईस्ट  इंडिया  2019 की  विजेता रही और २९ साल की मुंबई की चेतना चौहान मावेन मिस प्लस साइज वेस्ट इंडिया  2019 की  विजेता का ख़िताब जीता

मावेन मिस प्लस साइज इंडिया  २०१९ की जूरी में डेलनाज़ ईरानी , अमन ग्रेवाल ,रीता गंगवानी ,सिमरत कथूरिआ, चीना मारवाह आदि शामिल थे मिस डेलनाज़ ईरानी शो की की ब्रांड अम्बेस्डर भी है .

जूरी की सदस्य और अभिनेत्री  डेलनाज़ ईरानी ने कहा, “सौंदर्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से समाज में अलग-थलग पड़ी महिलाओं को एक अग्रिम मोर्चे पर लाना एक बहुत अच्छा कदम है। मेरा मानना है कि जो महिलाएं घरेलू हिंसा या पति की मारपीट से पीड़ित रहती थीं, वह अब ग्रूमिंग सेशन के बाद आत्मविश्वास से लबरेज दिखाई दे रही हैं।“

मावेन मिस प्लस साइज इंडिया कॉन्सेप्ट को ठोस आकार देने वाले आयोजक मावेन प्रोडक्शन  के निदेशक हरदीप अरोरा और अवतार ग्रेवाल  हैं, जिन्हें विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं और फैशन इवेंट के आयोजन का लंबा अनुभव है। हरदीप अरोरा डायरेक्टर मावेन प्रोडक्शन ने कहा की मावेन मिस प्लस साइज इंडिया 2019 प्रतियोगिता का लक्ष्य इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से फ्रेश और ग्लैमरस चेहरों को सामने लाना है और महिलाओं में आत्मविश्वास पैदा करना है, जिससे वह अपनी ताकत और अपने वजूद को पहचान सकें। इस सौंदर्य प्रतियोगिता ने ग्लैमर इंडस्ट्री के लिए देश भर से नई-नई मॉडल्स को उभारकर नया मानक तय किया है। ये मॉडल्स भविष्य में सुपरमॉडल्स और अभिनेत्री बन सकती हैं।“

मावेन मिस प्लस साइज इंडिया  की मेजबानी में देश भर की  महिलाओं के लिए अपनी तरह की पहली और अनोखी सौंदर्य प्रतियोगिता है, जिसमें वह यह ताज जीतने के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा करती है। हालांकि महिलाओं के लिए काफी सौंदर्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं, लेकिन इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट का खास मकसद है।  इस शो का मुख्य मकसद महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकना और उन्हें मजबूत और सशक्त बनाना है।

Chappan Churi Is One Of The Biggest Item Song Says Manndakini Bora...

Chappan Churi releasing on 30th August, 2019. 

Music on – Zee Music 

The song visually has been shot aesthetically and seems to be next big thing.With more than 50 dancers who were a part of big budget films, Chappan Churi is one of the biggest item songs shot featuring Rakhi Sawant .

 

Produced and sung by singer Manndakini Bora the song ‘Chappan Churi’ features both Manndakini Bora & Rakhi Sawant. The song has music by Javed Hussain, lyrics by Deepak Noor, and Rajeev Khinchi was the director of music Video.

Launch of Ajay Jaswal And Apeksha Jaswal’s Music Label Apeksha Films And Music First Video LAUT AAO NA Sung By Shaan Featuring Ravi Bhatia And Sonali Sudan Out Now...

A romantic sad song which will tug your heartstrings instantly.
Ajay Jaswal launched first video under the prestigious banner of “Apeksha Music”- “Laut Aao Na”. Produced & Directed by- Ajay Jaswal; Singer- Shaan; Music & Lyrics- Faraaz Ahmed; Featuring- Ravi Bhatia & Sonali Sudan.
“LAUT AAO NA” is high on its musical richness, its subtlety and its uncanny ability to reach deep within our hearts of the audience. The video will make the audience embark into a blissful world of tranquil music & magnificent ambiance.
The slow paced, awe-inspiring musical composition by Faraaz Ahmed blends perfectly with Shaan’s soulful voice making it a perfect company for that window gazing.

  

Ajay Jaswal of Apeksha Music who is also the Director & Producer of the song says “Laut Aao Na testament to the fact that good songs will find their way into the hearts of the audience. It warms the cockles of the hearts with its mellifluous composition by Faraaz Ahmed & Shaan’s voice. Shaan is like always outstanding. He is one singer who gives his unique touch to every song” 
Faraaz Ahmed says “The song will leave an impact for its unique arrangements. We have tried to explore emotions of sadness and love in different ways, hope audience likes it as much as we do”
Shaan calls “Laut Aao Na”, one of his best work “It’s very rare that I sing an emotional romantic number but this romantic composition is one that will stay with you for a long time”  further  adding “I am honored to be associated with Apeksha Music. As a music label they understand their audience & work towards releasing quality content”