nav-left cat-right
cat-right

मीडियम स्पाइसी मध्ये झळकणार राधिका आपटे, व्हिडिओ झाला लिक!...

सध्या सगळीकडेच मराठी चित्रपट ‘मीडियम स्पाइसी’ची जोरदार चर्चा आहे. ललित प्रभाकर, सई ताम्हणकर आणि पर्ण पेठे यांची मुख्य भूमिका असलेला ‘मीडियम स्पाइसी’ पुन्हा एकदा चर्चेत आलाय, तो म्हणजे चित्रपटातील लीक झालेल्या एका सीनमुळे! आणि विशेष म्हणजे या सीनमध्ये चक्क आपल्या सर्वांची लाडकी राधिका आपटे दिसतीये. ललित आणि राधिका एका हॉटेलमध्ये बसून गप्पा मारत आहेत, असा हा सीन असून, राधिका नक्की कोणत्या भूमिकेतून प्रेक्षकांसमोर येणार याची चर्चा होत आहे. राधिका तब्बल आठ वर्षांनी पुन्हा एकदा मराठी चित्रपटात झळकणार आहे. या चित्रपटाचे दिग्दर्शक मोहित टाकळकर व राधिका यांनी यापूर्वी मराठी प्रायोगिक नाटकांमध्ये एकत्र काम केले आहे. राधिका पुन्हा एकदा मराठी चित्रपटात दिसणार असल्याने तिचे चाहते या चित्रपटाची वाट बघत आहेत ।

प्रसिद्ध निर्मात्या विधि कासलीवाल यांची निर्मिती असलेल्या “मीडियम स्पाइसी” या चित्रपटाच्या माध्यमातून सुविख्यात नाटककार मोहित टाकळकर मराठी चित्रपटसृष्टीत दिग्दर्शक म्हणून पदार्पण करीत आहेत. लॅन्डमार्क फिल्म्स प्रस्तुत, इरावती कर्णिक लिखित आयुष्यात हव्या असलेल्या गोष्टींचा समतोल साधत मध्यममार्गाचा मागोवा घेणारा “मीडियम स्पाइसी” येत्या १७ जून रोजी संपूर्ण महाराष्ट्रात प्रदर्शित होणार आहे ।

मीडियम स्पाइसी मध्ये झळकणार राधिका आपटे, व्हिडिओ झाला लिक!

‘गोल्ड डस्ट रिकॉर्ड्स म्यूज़िक’ के अनूठे वीडियो सॉन्ग ‘भाऊ का सिक्का’ में दिखेगा हिंदुस्तानी भाऊ का जलवा...

मुम्बई (12 मई, 2022): हिंदुस्तानी भाऊ का सोशल मीडिया पर ख़ूब सिक्का चलता है. तरह-तरह के संदेश देनेवाले और देशभक्ति के जज़्बे से सराबोर हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियोज़ लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किये जाते हैं, मगर अब जल्द ही लोगों को उनका एक अलग ही अंदाज़ देखने को मिलेगा. हिंदुस्तानी भाऊ जल्द ही ‘भाऊ का सिक्का’ नामक वीडियो सॉन्ग में एक अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगे.

‘भाऊ का सिक्का’ नामक गाने को प्रोड्यूस करने का ज़िम्मा पीवी हांडा और शैली अरोड़ा हांडा ने उठाया है. इस गाने के अलावा दोनों साझा रूप से एक पंजाबी गाने को भी प्रोड्यूस कर रहे हैं जिसका टाइटल है ‘जट शद हो गया’. दोनों ही गानों का निर्माण ‘गोल्ड डस्ट रिकॉर्ड्स म्यूज़िक’ लेबल के अंतर्गत किया जा रहा है.

उल्लेखनीय है कि ‘भाऊ का सिक्का’ और ‘जट शद हो गया’ इन दोनों ही गानों की शूटिंग इन दिनों एक साथ मुम्बई के एक ही स्टूडियो यानि किंग्समैन स्टूडियो में चल रही है जो जुहू इलाके में पीवीआर सिनेमा के सामने स्थित है.

‘भाऊ का सिक्का’ में जहां हिंदुस्तानी भाऊ उर्फ़ विकास फाटक का जलवा देखने को मिलेगा, वहीं ‘जट शद हो गया’ में एक्टर आकाश जग्गा और अभिनेत्री इडिन रोज़ मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे. उल्लेखनीय है कि आकाश जग्गा मशहूर टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में एक अहम किरदार निभा चुके हैं तो वहीं इडिन रोज़ भी टीवी की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं. ग़ौरतलब है कि इन दोनों वीडियो सॉन्ग का निर्देशन आर. राजा कर रहे हैं.

‘भाऊ का सिक्का’ गाने की शूटिंग के मौके पर हिंदुस्तानी भाऊ ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा, “मैं निर्माता पीवी हांडा और शैली अरोड़ा हांडा का बेहद शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझ जैसे शख्स को इस गाने में लेने के बारे में सोचा. नये लोगों और नई प्रतिभाओं को मौका देना आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है, वर्ना तमाम प्रतिभाशाली लोग संघर्ष करते-करते दम तोड़ देते हैं और उन्हें कोई पूछता तक नहीं है. मुझे उम्मीद है कि सोशल मीडिया में मेरे वीडियोज़ से हटकर दिखनेवाला मेरा ये नया अंदाज़ लोगों को ख़ूब पसंद आएगा.”

 

इस मौके पर निर्माता हैली अरोड़ा हांडा ने कहा, “हम नई-नई प्रतिभाओं को मौका देने और उन्हें आगे बढ़ाने में यकीन रखते हैं. इन दोनों गाने के माध्यम से हमने यही कोशिश की है और आगे भी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मधुर और अर्थपूर्ण  गाने लोगों को पेश करते रहेंगे.”

जाने-माने गीतकार व संगीतकार  प्रवीण भारद्वाज द्वारा लिखे‌ गाने ‘भाऊ का सिक्का’ के बोल हिंदुस्तानी भाऊ के उदार चरित्र को ध्यान में रखकर लिखे गये हैं. गाने को डायरेक्ट कर रहे आर. राजा ने‌ इस गाने की ख़ासियत के बारे में कहा, “हिंदुस्तानी भाऊ से जब मैं पहली दफ़ा मिलने गया तो मैंने‌ ख़ुद अपनी आंखों से देखा कि कैसे वो अपने आसपास ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं. इस गाने में भी हमने उनके इसी निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करनेवाले स्वभाव को चित्रित करने की कोशिश की है. असल ज़िंदगी में भाऊ एक-दूसरे से नफ़रत करनेवालों को प्यार करना सिखाते हैं और इस गाने के ज़रिए भी वो लोगों को अमन का पैगाम देते नज़र आएंगे.”

   

‘गोल्ड डस्ट रिकॉर्ड्स म्यूज़िक’  के अनूठे वीडियो सॉन्ग ‘भाऊ का सिक्का’ में दिखेगा हिंदुस्तानी भाऊ का जलवा

Jaya Sawant the mother of Producer Director Rakesh Sawant and Actress Rakhi Sawant admitted to hospital For Major operation Open Heart Surgery...

Jaya Sawant the mother of Producer Director Rakesh  Sawant and Actress Rakhi Sawant Aged 72 has been admitted to hospital At  Criti Care Juhu For Major operation Open Heart Surgery for which appx. operation cost is whooping 6Lakhs.

We the team on News Broadcasting Service and  Wonder Web World Pray to God For the successful operation and speedy recovery.

Jaya Sawant the mother of Producer Director Rakesh  Sawant and Actress Rakhi Sawant.

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance...

New Delhi: “The love for Asia has induced us to name our all organizations after the word Asian. Few years back we also proposed that there must be a day marked for the unity of Asian Countries and an Alliance was created to high light the relations between these 48 countries of the continent. And we have been celebrating 2nd April as Asian Unity Day under the leadership of Asian Unity Alliance,” said Dr. Sandeep Marwah President of Asian Unity Alliance and Chancellor of AAFT University of Media and Arts.

A powerful program represented by the different organizations including Asian Unity Alliance, International Chamber of Media and Entertainment Industry, Marwah Studios, Asian Business School, Asian Law College, Asian School of Business, Asian Academy of Film and Television, Asian School of Media Studies.  Asian News Agency, Asian Event Management and AAFT University were also the participants.

Asia is home to the world’s earliest civilizations. Its indigenous cultures pioneered many practices that have been integral to societies for centuries, such as agriculture, city planning, and religion. The social and political geography of the continent continues to inform and influence the rest of the world.

“We are trying our best to bring people of Asia close to each other through art and culture. Our statement that love, Peace and Unity can be brought to the World through Art and Culture is now getting popular day by day,” added Dr. Sandeep Marwah.

Dr Lalitya Srivastava Director Asian Education Group, Saurab Sharma Director Marketing AEG and Gurdeep Singh Director Branding AEG also spoke on the occasion. A poster was released to mark respect to The 2nd April as Asian Unity Day.

2nd April Asian Unity Day Celebrated by Asian Unity Alliance

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी...

क्रिकेट के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर भी हुआ लांच

एसीबी (एक्टर्स क्रिकेट बैश) सीज़न 3 का रोमांच अब अपनी चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट के तीसरे दिन काफी इंट्रेस्टिंग मैच देखने को मिले। यह मैच “सिनेमॉब्स” ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाए जा रहे हैं।

पहला मैच अहमदाबाद और भोजपुरी स्टार के बीच हुआ जिसमें अहमदाबाद ने जीत दर्ज की वहीं दूसरे मैच में मुम्बई व दिल्ली की भिड़ंत हुई और दिल्ली ने बाज़ी मारी।

आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन मुम्बई के एयर इंडिया कॉलोनी ग्राउंड में भव्य पैमाने पर किया गया है। 10 ओवर्स का यह क्रिकेट टूर्नामेंट यस वर्ल्ड डॉट आईओ Yesworld.IO के सहयोग से किया जा रहा है।

फ़िल्मी सितारों द्वारा क्रिकेट का मैच खेलते देखकर दर्शक उत्साहित हैं। एक्टर्स क्रिकेट बैश सीजन 3 की दीवानगी एक अलग ही मुकाम पर है।

बता दें कि ज़हीर राणा के ओटीटी प्लेटफार्म सिनेमॉब्स पे यह मैच लाइव जा रहा है।

समीर कुरैशी ने बताया कि मुझे यहां ज़हीर भाई ने बुलाया, बहुत अच्छा लग रहा है। एसीबी एक खूबसूरत सेलेब्रिटी लीग है। यह लगातार तीसरा सीज़न है। इस टूर्नामेंट में बॉलीवुड और क्रिकेट सितारों को जोड़ने की कोशिश की गई है जो दर्शकों को बेहद पसन्द है। लोग अपने मनपसंद एक्टर्स को क्रिकेट खेलता देखकर काफी खुश और एक्साइटेड होते हैं।

इस टूर्नामेंट में शरद केलकर, मानव गोहिल, जय भानुशाली, दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव सहित कई आर्टिस्ट खेल रहे हैं।

एसीबी के मैदान पर फ़िल्म “इज़ इट प्यार?” का पोस्टर व ट्रेलर लांच किया गया। फ़िल्म के निर्देशक केतन भानुशाली ने बताया कि इसकी कहानी आज के ट्रेंडिंग टॉपिक पर बेस्ड है। लड़के लड़की सोशल मीडिया के ज़रिए मिलते हैं। इन्हें प्यार हो जाता है पर इन्हें पता नहीं है। इस फ़िल्म में सौरभ के. राय, रश्मि झा, अनुज खुराना और आनंद शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फ़िल्म में 2 गाने हैं। इस मूवी के एक्जेक्यूटिव प्रोडयूसर किशन वी मनवर हैं।

इस फ़िल्म में काम कर रहे एक्टर आनंद शर्मा ने बताया कि यह मेरी डेब्यू फिल्म है इसलिए काफी उत्साहित हूं। इससे पहले मैंने टेलीविजन पे काम किया है।  फ़िल्म दो दोस्तों की जर्नी है और मेरा किरदार काफी अपील करने वाला है। डायरेक्टर और साथी कलाकार काफी सपोर्टिव थे।

   

ACB एक्टर्स क्रिकेट बैश 3 का तीसरा दिन भी रहा धमाकेदार, अहमदाबाद और दिल्ली ने जीती बाज़ी

10th Global Festival of Journalism Noida Inaugurated...

New Delhi: “The purpose of creating International Journalism Centre is to bring love peace and Unity through Journalism. We have always believed in constructive journalism, and this is what we have been propagating from last so many years,” said Dr. Sandeep Marwah President of Marwah Studios, International Journalism Centre at the grand opening of the 10th Global festival of Journalism Noida 2022 online.

“The responsibility of the journalism has grown much larger than even before. The words do matter, the national and international integration do effect by what you write. You have to be truthful to your profession. Correct reporting is necessary and required,” said Lt. Gen. K.M. Seth former Governor of Chhattisgarh in his inaugural speech.

“Journalism is the most powerful tool of communication. It is the double edge sword sharp from both the sides. It can nature the feeling of love and if wrongly used can create feeling of hatred, depends how it is presented. One has to be accountable of his words,” said H.E. Hayet Talbi Ambassador of Tunisia to India giving different examples.

“Writing has a very powerful effect. Journalist gets the opportunity to investigate the truth and can write well to bring in peace to the nation. The power of the pen makes the person so important. The media controls the society and is capable of changing human behavior, living style and moral thoughts,” said Janice Darbari Honorary Consul General of Montenegro.

“Things have become so easy for a common man as far as presentation is concerned, he has started considering himself also a journalist, there is a need to propagate the ways and means to the same thing. Education is must before getting into the profession,” said V.M. Bansal Chairman New Delhi Institute of Management.

“The mass media are today seen as playing a key role in enhancing globalization and facilitating cultural exchange and multiple flows of information and images between countries through international news broadcasts, television programming, new technologies, education, film, and music. ICMEI is a great example of its own,” said Rudra Dasgupta Business Consultant from Dubai, UAE.

“The fourth pillar has taken a big lead. Content is very important. Not the opinion but the reality must be informed to reader. We need to restructure the education & training of journalism seriously,” said Mohit Soni CEO Media & Entertainment Skill Council.

“Journalism should be like science, must verify the facts. It is the rough draft before writing the history. Journalism must promote international integration to its best,” said Dr. Shama Hussain Founder International Institute of Influencers from Oman, Muscat.

A powerful exhibition of still photography was inaugurated by the students of AAFT University Raipur followed by a poster release on Bhagat Singh to respect the feeling of patriotism and Sushil Bharti festival Director spoke about him. Ashok Tyagi Secretary ICMEI proposed vote of thanks. The event was conducted by Dr. Shikha Verma Kashyap Director AAFT University.

10th  Global Festival of Journalism Noida Inaugurated