nav-left cat-right
cat-right

CMD of Global Advertisers Sanjeev Gupta Honored by Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adivatinath, Governor Ram Naik, on the Sthapana Divas of Uttar Pradesh...

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिवत्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,के हाथों हुए सम्मानित

मुम्बई के सांताक्रुज में पिछले दिन   उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक,सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे बेस्ट आउटडोर एडवरटाइजर्स के मालिक  संजीव गुप्ता को सम्मानित किया इस सम्मान से संजीव गुप्ता बेहद खुश है हालांकि यह कोई पहला मौका नही है जब संजीव गुप्ता को सम्मान मिला पहले भी कई बार उन्हें सम्मान मिल चुका आपको बतादे कि ग्लोबल एडवरटाइजर्स एशिया का सबसे बड़ा एडवरटाइजर्स के रूप में जाना जाता है गिनीज़बूक ,लिमका बुक ऑफ रिकार्ड,जैसे कई सर्टिफिकेट मिल चुके है।

     

बेसुमार दौलत के मालिक होने के वावजूद बेहद मधुर  स्वभाव के लिए संजीव गुप्ता जाने जाते है अपनी सरलता,मधुरता के लिए संजीव गुप्ता का कहना है राधेमां की कृपा है उनपर दरसल संजीव गुप्ता राधेमां को अपना गुरु मानते है उनका कहना है कि राधेमां की नसीहत,उनकी कृपा से ये सब सम्भव हो रहा है।सामाजिक सेवा करने का मौका भी राधेमां के साथ मिलता है अभी कई दिनों से कम्बल बाटने का कार्य चल रहा है ।सजीव गुप्ता का कहना है कि राधेमां बड़ी दयालू है हमेशा गरीब,जरूरतमंद लोगों की मदत अपने चैरिटी के माध्यम से करती है पिछले दिनों राधेमां का गरीबो के पैर छू कर आशीर्वाद लेते तस्वीरे खूब वायरल हुई थी।

संजीव गुप्ता ने बताया कि होडिंग्स के लिए हम अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते है।यही वजह है कि और होडिंग के मुकाबले ग्लोबल की होडिंग्स की लोकप्रियता ज्यादा है।आज देश मे ग्लोबल का नाम है होडिंग्स कि दुनिया में ।

Sanyukt Vikas Party’s Anthem Song Record At Lata Mangeshkar Studios...

लता मंगेशकर स्टूडियो में संयुक्त विकास पार्टी का एंथम सॉन्ग रेकॉर्ड।

मुम्बई में स्थित लता मंगेशकर स्टूडियो में पिछले दिनों संयुक्त विकास पार्टी का टाइटल गानाअरविंदर सिंह,अक्षय उपाध्याय, अमन सिंह राजपूत,सना खान,अनुराग मौर्या, प्रीति दुबे के आवाज़ में  रिकॉर्ड किया गया। ‘आएगी आएगी संयुक्त विकास पार्टी’ नामक इस एल्बम को कौशल फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के बैनर तले बनाया गया है।

       

जिसके संगीतकार अफ़रोज़ खान है जबकि इसके निर्माता कैलाश कौशल कुमार है। इसके निर्देशक प्रकाश श्रीवास्तव हैं। कौशल फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बने इस एल्बम में ये आर्टिस्ट दिखाई देंगे। कल्पना शाह, परी सिंघानिया, अविनाश शाही, अरविंदर सिंह, धनन्जय सिंह, अक्षय उपाध्याय, सनम प्रीत कौर और जसलीन कौर। इस अल्बम की विशेषता ये होगी कि इसके वीडियो को फिल्मो के गीतों की तरह शूट किया जाएगा। संगीतकार अफ़रोज़ खान अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित है। निर्माता कैलाश कौशल कुमार का कहना है कि इस म्यूजिक एलबम में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया गया है वे बेहद खूबसूरत है, जिन्हें अफ़रोज़ खान ने बड़ी मधुरता से कम्पोज़ किया है। इसके गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको के दिलो को छू जाएंगे।

यह गीत संयुक्त विकास पार्टी का एंथम सांग है जिसे बड़ी शिद्दत से कम्पोज़ किया है अफ़रोज़ खान ने। इस गीत में उत्साह और विकास की बात की गई है साथ ही जैसा कि पार्टी का नाम हैं संयुक्त विकास पार्टी। इसमे इस बात का ज़िक्र भी है कि संयुक्त रहने से किस तरह विकास संभव है।

—–Akhlesh Singh (PRO)

  SWADES KI KHAATIR GETS SUBSIDY FROM UP Govt. 

Akhilesh Yadav, the dynamic CM of Uttar Pradesh has handed over the subsidy cheque to producer-director Maan Singh of Sheetal Movie Temple’s SWADES KI KHAATIR . The film is all set for April release all over and is a patriotic film which highlights the people of Uttar Pradesh in a big way. Mukesh Khanna(Shaktimaan fame) ,in the role of a school teacher leads the cast of the film  which has been shot entirely in Benaras locales for 30 days .

The entire talkie portion  and all the six songs were  picturised on new leading actors Pramod Singh, Sushant Singh, Maan Singh, newfind heroine Ila Pande from Benaras, Raza Murad and Mukesh Khanna.  The film is being written,produced and directed by Maan Singh ( of Bhojpuri film GANGA MAAI…,Hindi film SANT RAVIDASS fame). Lyrics:  Gayatri Singh. DoP: Randdev Bhaduri ( brother of actress Reeta Bhaduri) Music: Late  Josfi- Sunil Singh. Singers: Late Josfi, Anupama Deshpande, Vinod Rathod, Vaishali Samant, Prashant Singh and chorus.

 बिहार में बनी दुनिया की सबसे लंबी मानव श्रृंखला, सेटेलाईट से की गई विडियोग्राफी:...

आज दिनांक 21/01/2017 को मानव श्रीखला में शामिल हो वार्ड पारसद मणि भूषण श्रीवास्तव सह वरिये नेता (राजद) साथ में पूर्व विधायक महेस्वर सिंह, जिला पारसद रोहित गिरी ,रवि शंकर सिंह, कैप्टेन हमीद और साथ में जदयू नेता सतेंदर ओझा और संजय कुमार उपाधयाय ने एक साथ मिल के नसा मुक्ति के इस अभियान को सफल बनाया

पटना: शराब जानलेवा है इस सन्देश को जन-जन तक पहुचाने के लिए बिहार में एक अनूठा प्रयास किया गया। यहाँ शराबबंदी के समर्थन में 11000 किलो मीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। जो दुनिया की सबसे लंबी मानव श्रृंखला है।

मानव श्रृंखला बनाते वक़्त लोगों में दिखा जोश..

श्रृंखला बनाने से पहले राज्य सरकार की तरफ से शुक्रवार को कहा गया था कि इसमें स्कूली बच्चों और अन्य लोगों का शामिल होना ज़रूरी नहीं है। वहीँ राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने पटना में पत्रकारों को जानकारी दी थी कि इस श्रृंखला में लोगों का शामिल होना ऐच्छिक है।

जिन्हें इच्छा हो वो शराबबंदी के समर्थन में बनाई जा रही इस श्रृंखला में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जबरन श्रृंखला में शामिल होने को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाएगा।

11000 किलोमीटर लंबी इस मानव श्रृंखला में लगभग 2 करोड़ लोगों ने भाग लिया, जोकि एक विश्व रिकॉर्ड है। इसके लिए लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड में पंजीकरण कराया गया है।

इस मानव श्रृंखला की फोटोग्राफी इसरो और अंतर्राष्ट्रीय 5 सेटेलाईट के जरिए किया गया। जिसमें दो इसरो के हैं। इसके अतिरिक्त सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम चार हेलिकॉप्टर के द्वारा और प्रत्येक जिले में ड्रोन के जरिए मानव श्रृंखला की एरियल विडियोग्राफी की गई है। शिक्षाविद् प्रो. आर के दूबे ने कहा कि कहीं-कहीं तो दो-दो, तीन-तीन लाईनें देखी गयीं । अगर सिर्फ एक लाईन या लाइनों को फैला के लगाया जाता तो यह दूरी चार हजार किलोमीटर तक हो सकती थी।

Children of ‘Madhyamik Ashramshaala Parli’ Received New Year Gifts from Radhe Guru Maa Charitable Trust...

HE GOVT IS UNAWARE OF THE LACK OF FACILITIES AT SCHOOL FOR AADIVASI CHILDREN

MUMBAI: On the occasion of New Year, different people celebrate in different ways but the people at Shri Radhe Guru Charitable Trust celebrated the New Year in very unique style. On 1st January 2017, they went to the Aadivasi children’s school ‘Madhyamik Ashramshaala Parli’ in Wada Taluka at Parli in Palghar(Maharashtra) and distributed blankets, books and copies as gifts when they came to know  that in winter, the poor children there do not have proper clothes to wear to ward off the chilling cold weather. The people of the Trust often go there and to other places nearby to offer help.

pali-3 pali-2

pali-1

On behalf of the Trust, Sanjeev Gupta says, “We are always at the service of the people at large. It was indeed an overwhelming experience to spend our time with the children at the Madhyamik Ashramshaala Parli there. There is lack of facilities for living, reading, eating, drinking as well as tools for studies and the government should concentrate on them and ameliorate their living conditions. According to Radhe Maa, service to the people is also one kind of worshipping God. All of us help the needy by organizing different kind of programmes. If we have been gifted with lives as human beings by God, we should not let it go to waste and help people around us and be of use to them. The day we start helping people nearby us, the society we live in and the villages in which we live, there will be a positive change as far as the nation is concerned and hardly any one will be sad or face harsh difficulties. We should forget mutual hatred for each other, religious bigotry as well as caste distinction and be united to work for the betterment of the country.” ————Sanjay Sharma Raj(P.R.O.)