nav-left cat-right
cat-right

Reserve Bank of India directs Kotak Mahindra Bank Nodal Officer to reply on complaints of conspiracy fraud filed by Mumbai Based Bagla family against Bank...

Reserve Bank of India directs Kotak Mahindra Bank Nodal Officer to reply on complaints of conspiracy  fraud filed by Mumbai Based Bagla family against Bank and Uday Kotak*

The Reserve Bank of India (RBI) directed the Nodal officer of the  Kotak Mahindra Bank to reply complaint  filed by a Mumbai based Businessman Bagla with the direction to examine and redress the grievance and give appropriate reply to the RBI and also to the  complainant within a time bound manner.

Earlier The Prime Minister’s Office (PMO) has directed Union Finance Ministry to look into a complaint against the Kotak Mahindra Bank MD and CEO Uday Kotak and other senior officials for alleged conspiracy, fraud and forgery. On the complaints of Bagla family filed earlier this month, the RBI has asked Kodak Mahindra Bank Nodal Officer to take appropriate action into the allegations of criminal conspiracy and illegal activities.

The Mumbai-based Bagla family has also written to the President’s Office, and the Union Home Ministry demanding a CBI probe against the Kotak Mahindra Bank MD and CEO Uday Kotak and other senior officials. They have also approached Union Home Ministry for penal action against six police personnel then posted in Barakhamba Road police station for their alleged connivance with the Kotak Mahindra Bank officials by acting in unfair and biased manner for arrest of Bhupendra Bagla in complete contravention of legal procedures.

According to Dr. Santosh Bagla, the Kotak Mahindra Bank’s top management entered into a criminal conspiracy with one Virendra Kumar Sharma who had leased his property to the Bagla family for running their businesses. Later, Kotak Mahindra Bank committed a loan fraud along with Virendra Kumar in which his son Bhupendra was falsely implicated. Bhupendra was later arrested in the false and frivolous case despite having anticipatory bail. The Magistrate on his arrest issued notice to Regional Manager of Kotak to clarify about the loan was given as unsecured Loan or Secured Loan the next day the Advocates of Kotak Mahindra appeared and confirmed that the loan of 50 lacs was given as ‘ Unsecured ‘. And to the Company Cogent Ventures (India) Limited and not to Bhupendra Bagla . On knowing this facts the court granted the bail order and released Bhupendra Bagla immediately.

In the malafide arrest six Delhi police officials were also involved against whom a complaint has been filed. Bhupendra was subsequently given clean chit by the courts, but during the long trial he faced humiliation and also a broken marriage, while his businesses also suffered huge losses, alleged Dr. Santosh Kumar Bagla.

“My son was acquitted from Court of Law. Kotak Mahindra Bank orchestrated the entire fraud and false case to grab a property which was taken on lease by one of the companies which we ran. Kotak Mahindra Bank and Virendra are directly involved in creating false and forged loan documents to implicate my son. It took my family eight long years to come out clean, but we lost prestige, business respectability and faced social humiliation, besides suffering huge monetary losses in fighting the case. I will now file a defamation suit against Kotak. I have also approached the Reserve Bank of India seeking immediate revocation of banking license of Kotak Mahindra Bank,” said Dr. Santosh Kumar Bagla.

Ambadas Pawar And Angelina Pair In Hindi Film Banjaraa...

फिल्म “बंजारा” में अंबादास पवार और एंजिलिना की जोड़ी

फिल्मों के टाइटल इन दिनों काफी आकर्षक रखे जा रहे हैं, अब जल्द ही एक फिल्म आ रही है जिसका नाम है “बंजारा”. अंबादास पवार और एंजिलिना के अभिनय से सजी इस फिल्म  की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंधेरी मुंबई में किया गया जहां फिल्म के तमाम कलाकार और टेक्नीशियन मौजूद थे। मीडिया की भारी भीड़ के बीच यहां बंजारा फिल्म को लेकर काफी चर्चा हुई।

हिंदी मूवी बंजारा के प्रोड्यूसर हैं अंबादास पवार जबकि इसे चंद्रमा प्रोडकशन के बैनर तले बनाया गया है। राजेश रामदेव राम के निर्देशन में बनी इस फिल्म के एसोसिएट डायरेक्टर हैं भीमा जी बी कदम जबकि कास्टिंग में अंबादास पवार और एंजिलिना के अलावा नीलम पांडेय, रामपाल सिंह, रूपाली पवार, साजी खान, चंदन सिंह का नाम उललेखनीय है।

  

फिल्म के निर्माता और मेन लीड अंबादास पवार ने यहां मीडिया से बात करते हुए बताया कि इस फिल्म में मनोरंजन का भरपूर साधन है। कहानी, इमोशन, एक्शन और म्यूज़िक के साथ साथ इसमें फ्रेश लोकेशन्स भी देखने को मिलेगी। फिल्म में एंटरटेनमेंट के साथ एक बेहतरीन मैसेज भी है। 11 अक्तूबर को रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म में संगीतकार गूफी हैं जबकि जावेद अली, मंदाकिनी बोरा जैसे सिंगर्स ने इसमें अपनी आवाज़ दी है। इसके गीत फुरकान वारसी, अभिराज और शैलेंद्र शर्मा ने लिखे हैं। इसको ऑर्गन एंटरटेनमेंट (राजू कांबले) द्वारा रिलीज़ किया जा रहा है।

Ganesh Puja Of Shree Ganesh Chaturthi Can Change Your Fortune – Atlanta Kaashhyap...

श्री गणेश चतुर्थी की गणेश पूजा बदल सकती है आपकी तकदीर : Atlanta Kaashhyap

पिछले 10 सालों से सफल भविष्‍यवक्‍ता रह चुकी भारत की एस्‍ट्रोलॉजर Dr.Atlanta Kaashhyap ने हर साल की तरह अपने घर गणपति बप्‍पा को स्‍थापित किया। उन्‍होंने बताया कि इस बार उनके गणपति का नाम DAGINA गणपति है। मुंबई में यह‍ उनका 14 वां गणपति है। मान्‍यताओं के अनुसार, गणपति की जो हाइट है हर साल उसका आकार धीरे – धीरे बढ़ना चाहिए या तो एक ही आकार में रखना चाहिए। गणपति जी से कैसे जुड़े, ये दिल की बात होती है।

Dr.Atlanta Kaashhyap ने बताया कि कुछ लोग मानते हैं कि जैसे इंसान की उम्र बढ़ती है, उसी तरह गणेश जी को जब मां पार्वती (गौरी) के साथ वापस भेजते हो दुबारा वो 1 साल मे थोड़ा बड़ा होकर अपनी मां गौरी के घर आपके पास घूमने फिर से आते हैं। इसलिए मेरे गणपति बप्‍पा का आकार 33 इंच है। इंसान की जिंदगी 100 सालों की है, मगर नॉर्मल लाइफ 70 साल है। वैसे भी कलयुग है तो अनके नकारात्‍मक चीजें होने लगी हैं। धरती पर कई चीजें बाइलेंस नहीं है। इससे दुख दर्द बढ़ रहा है। इसलिए मैं सबसे कहना चाहूंगी कि इस छोटी सी जिंदगी में हर गिले शिकवे को भूला कर बिलकुल खुश रहें।

   

Atlanta Kaashhyap ने कहा कि गण्‍पति बप्‍पा को वाकई दिल से अपना दोस्‍त बनायें। उनसे बात करें और उनके लिए भी वक्‍त निकालें। आपका हर दुख दर्द और समस्‍याएं खत्‍म हो जायेंगी। जैसे अपने दोस्‍त, माता – पिता, भाई – बहन और खुद को वक्‍त देने से रिश्‍ता गहरा होता है ठीक उसी तरह गणेश से भी प्‍यार का रिश्‍ता बनायें। 3000 प्रतिशत विघ्‍नहार्ता आपके विघ्‍न को दूर करेंगे। 

आपको बता दें कि भारत की बेटी Astrologer  Dr.Atlanta Kaashhyap ने बीते 10 सालों से जो कुछ कहा, उसकी कही हर बात सही हुई। इस बार भी उनकी लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा और नरेंद्र मोदी की जीत की भविष्‍यवाणी सच साबित हुई। तकरीबन 11 महीने पहले एक इंटरव्यू में Dr. Atlanta ने कहा था कि मोदी जी लोकसभा चुनाव आसानी से जीत जायेंगे। उनके जीत में कोई बाधा नहीं आने वाली है।

23 मई को जब लोकसभा चुनाव का रिजल्‍ट आया तो हुआ वही जो Atlanta ने कहा था। क्‍या यह कोई दिव्य शक्ति वाला चमत्‍कार है या कैलकुलेशन। इस पर Atlanta कहती हैं कि ये उनका कैलकुलेशन है, जिसका निष्‍कर्ष Astrology, Numerology, Kabalah Sastra, Tarrot Card की गणना के बाद आता है, इसलिए उनका हर प्रीडिक्‍शन सटीक होता है। उस इंटरव्यू में Atlanta ने कहा था कि मोदी जी का हॉरोस्‍कोप तीन – चार साल अच्‍छा चलेगा। Atlanta के सच होते Prediction से लोगों का उनपर भरोसा बढ़ रहा है। लोगों के बीच वे भारत की अनोखी Future Predictor बनकर उभरी हैं।

आपको बता दें कि ज्‍योतिष विद्या में माहिर Dr Atlanta अब तक संजय दत्त, सलमान खान की फिल्‍म रेस 3 व सलमान खान के जेल प्रकरण के अलावा कर्नाटक विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी सटीक भविष्‍यवाणी कर चुकी हैं और इनकी भविष्‍यवाणी कभी फेल नहीं हुई है।

———— Sanjay Bhushan Patiyala

Bollywood Came Forward To Support Ashray NGO

आश्रय एनजीओ के सहयोग हेतु बॉलीवुड आगे आया

बच्चों की शिक्षा व उनकी चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही हिंदुस्तान की प्रमुख एनजीओ आश्रय के समर्थन में अब बॉलीवुड भी खड़ा हो गया है । हिंदुस्तान के दिग्गज प्रमोटर व डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह व निर्माता विभव तोमर ने यह घोषणा की है कि  उनकी आगामी निर्माणाधीन फिल्म कौन हो तुम से होने वाली कमाई का 25 प्रतिशत इस एनजीओ को दिया जाएगा, जिससे इनके द्वारा  किए जा रहे सद कार्यों व सामाजिक जिम्मेदारियों के निर्वहन में बॉलीवुड भी अपना योगदान कर सके । आश्रय को मुख्य रूप से श्री अमल गर्ग व उनकी धर्मपत्नी जो कि एक वरिष्ठ चिकित्सक है द्वारा कई लोगों के सहयोग से चलाया जा रहा है ।

  

उपरोक्त एनजीओ के बैनर तले अब तक सैकड़ों लोग व बच्चे लाभान्वित हो चुके हैं विशेष रुप से नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में यह एनजीओ एक शानदार कार्य कर रहे हैं स्वयं श्री अमल गर्ग भारतीय राजस्व सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी हैं अपने कर्तव्य के साथ-साथ उनका यह सामाजिक दायित्व उनके संवेदनशील हृदय व उनकी भावनाओं को प्रतिबिंबित करता है साथ ही आम जनमानस व वरिष्ठ अधिकारियों के बीच में यह निश्चित तौर पर एक भावनात्मक बंधन भी है। श्री विभव तोमर ने यह आशा व्यक्त की है कि उनके इस कार्य से निश्चित तौर पर बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी स्वयं प्रेरित होकर इस तरह के सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देंगे

Gundi Studios Celebrates Outspoken Womxn At The LFW Winter-Festive 2019...

A collection made in a female-centred supply chain, designed to honour historical resistance movements, and intended to be worn by independent women.

Gundi Studios last evening celebrated outspoken womxn with its streetwear show at the festive/winter 2019 edition of the Lakme Fashion Week (LFW).

Walking the runway for Gundi Studios and starting it with a power-packed performance was internationally acclaimed singer-songwriter and rapper – Raja Kumari. This was first for Gundi and Raja Kumari debuting in a fashion show and was an impactful one. Proudly channeling her inner gundi, Rajakumari’s snazzy performance on her latest track SHOOK from her music album Blood Line, had the audience captivated. Designer Natasha created an exclusive half drape saree with full sleeve greenish blue velvet sports bra material top, paired with velvet shorts for the showstopper. The designer’s and Rap-star love for Gold could be seen from head to bottom, styled beautifully with Gold sneakers and a lot of South-Indian goddess inspired jewelry.

  

Every piece of Gundi clothing features its signature branding embroidered using traditional Zardozi techniques and is made in partnership with Indian suppliers that meaningfully impact the livelihood of desi women. Some of the designs that were featured at the LFW Showcase are:

1.      Gundi Jacket: The brand co-opted the Bomber silhouette, originally used for Air Force uniforms and later an important symbol in the Punk movement, for the jackets because it provides both function (pockets!) and a spirit of rebellion.

2.      Gundi Tshirt: Gundi is consciously employing time-intensive techniques for casual clothing like their t-shirt that gives more chances to support skilled artisans whose livelihoods are at risk due to diminishing demand for traditional crafts.

3.      (She wears) the Pants: The cut of these pants is inspired by the salwar, trousers worn by women as part of traditional South-Asian dress ever since its inception by the Mughals in the 13th century.

4.      Azaadi Dress aka Freedom Dress: This dress is made from khadi, as a homage to the Swadeshi movement of 1947, which promoted the hand-spinning and hand-weaving of cotton a means of self-determination in India.

5.      Suffragette Sweatshirt: The green of this sweatshirt mirrors one of the brand colours of the Women’s Social and Political Union (WSPU), the radical movement that mounted the first organised campaign for women’s suffrage.

Natasha Sumant founded the brand Gundi in 2017 after garnering immense success as an art director and visual designer with international brands such as the likes of Prose, Sweden Unlimited, Pat Mcgrath amongst others. 

 Natasha explained during the show, “Gundi celebrates outspoken womxn, womxn breaking barriers, breaking the glass ceiling. That comes through in everything we do, from our silhouettes to the talent we work with to the way we structure our business.” 

Raja Kumari added“Growing up with a mix of American and Indian culture, I have always looked up to independent women around me and aspired to be one myself. I feel every woman has that Gundi inside her that is waiting to come out and stand up against all odds. Through my songwriting and rapping career and the pieces from Gundi Studios, I have been able to connect my inner Gundi with myself. The concept behind each Gundi piece is so thoughtful and I am super proud to have been a part of their collection that embodies the spirit of rebellion and one that is inspired by the various movements involving powerful women.”

Shree Gahbham Productions & AVA Films And Entertainment Presents Hindi Film Last Deal Muhurat Held In Mumbai...

फिल्म ‘लास्ट डील’ की ऑफिशियल घोषणा के फंक्शन में कई हस्तियां हुई शामिल

श्री गहभाम प्रोडकशनस और एवीए फिल्म्स ऐंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई जा रही इस फिल्म के पांच निर्माता है अर्जुन सिंह, रवि सिंह, ब्रजेश कुमार राजपूत (बॉबी), राकेश यादव और मनोज कुमार। फिल्म के सह निर्माता हैं जेवियर एंथोनी सलदंहा (रूठ फिल्म्स) और अनु जैन। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और जनवरी 2020 में रिलीज़ की जाएगी। कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने कहा कि फिल्म से जुड़ी पूरी टीम को मुबारकबाद।

फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी ने बताया कि इस फिल्म में 3 गाने हैं जो सिचुएशनल सोंग हैं। कहानी के साथ जाते है।”

सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म ‘लास्ट डील’ के साथ बॉलीवुड में एंट्री

अब पुनीत इस्सर के पुत्र सिद्धांत इस्सर हिंदी फिल्म ‘लास्ट डील’ के साथ बॉलीवुड में अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में इस फिल्म की ऑफिशियल घोषणा की गई तो यहां सिद्धांत को आशीर्वाद देने उनके पिता सहित कई हस्तियां शरीक हुईं जिनमें मशहूर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर गणेश आचार्या, कॉमेडियन एहसान कुरैशी, गूफी पेंटल, पवन कौशिक, ब्राइट के योगेश लखानी गेस्ट के रूप में मौजूद थे।पुनीत इस्सर ने क्लैप देकर इसकी ऑफिशियल शुरुआत की।

 

इस क्राईम थ्रिलर हिंदी फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी हैं। इस फिल्म में सिद्धांत इस्सर के साथ प्रीति चौधरी, सुपर्णा माला कर, अमित पचौरी नजर आएंगे।

सिद्धांत इस्सर के सिलेक्शन को लेकर फिल्म के निर्देशक राजेश के राठी ने यहां मीडिया को बताया कि किरदार से मिलता जुलता चेहरा मिलने से कहानी बखूबी कही जा सकती है। सिद्धांत की तस्वीरें देखकर और इनसे मिलकर मुझे लगा कि यही इस रोल के लिए परफेक्ट हैं। यह एक मुश्किल किरदार है कई लेयर्स है लेकिन इन्होंने चैलेंज कुबूल किया।”

पवन कौशिक ने कहा कि उन्होंने दिल्ली में प्ले महाभारत देखा है। सिद्धांत ने महाभारत में दुर्योधन का रोल गजब का निभाया है। मुझे उम्मीद है कि लास्ट डील में वह अपनी अदाकारी से सबको दीवाना बना लेंगे।

इस अवसर पर सिद्धांत के पिता पुनीत इस्सर ने कहा कि मुझे इस बात की खुशी और गर्व है कि सिद्धांत ने अपने बल पर यह फिल्म हासिल की, खुद जाकर ऑडिशन दिया और इस तरह के चैलेंजिंग रोल से अपनी शुरुआत करने को राजी हुए।”