nav-left cat-right
cat-right

Gita Championship League Goes Worldwide Cutting Across Religious And National Boundaries...

Mumbai – 23rd March 2019 – In one of the most spectacular exhibitions of socio-cultural harmony, the annual Gita Championship League Award ceremony was organised by ISKCON, Girgaon Chowpatty at Patidar Samaj Hall, last evening. Taking inspiration from the contest here in India, it also started in many other countries abroad like Malaysia, Mauritius, Middle East etc., where 2000 to 3000 students participate in such contest.

Gita Champions League contest (GCL) 2019 witnessed 6050 students participating from 78 schools from various parts of Mumbai. It was also kicked off in various parts of India including Goa, Belgaum, Nasik Gujarat and Indore.

 

On the occasion, Radhanath Swami Maharaj, ISKCON Spiritual Guru said, “Gita is not just a book, but it is a 5000-year old deep transcendental knowledge, which is relevant even today. Having withstood centuries and been a life-coach to many great personalities including Mahatma Gandhi, Bal Gangadhar Tilak, Mahatma Phule Bhagwat Gita’s essence is probably the most relevant in today’s context where children have no patience, are living in a world of instant results, developing serious problems like depression and increased incidents of suicides etc. Early age learnings from Bhagwatam can make a profound impact on children as they grow and help them deal with complex problems of life.”

As of today, more than 1,35,000 registrations from over 1400 schools of various cities in India have happened. GCL was participated by children across schools, age-groups, communities and religions from all over Mumbai (South Mumbai, Mira Road, Bhayander, Dahisar, Malad, Borivali, Powai, Chembur, Bhandup, Mulund, Dombivli, Kalyan, Amabernath, Badlapur and Wangani etc.

H.G. Shyamanand Prabhu, President ISKCON Girgaon Chowpatty along with Baldev Prabhu and Mukundmala Prabhu gave away the prizes to the student winners. In his speech addressing the gathering of students, their parents & faculties, Shyamanand Prabhu highlighted the necessity of educating our inner self with spiritual wisdom.

School students from 5th to 10th standard are eligible to participate in this competition, where they showcase their practical knowledge and understanding of Bhagwat Geeta, the epic life-coach scripture.

GCL was started in the year 2010 and since then it is continuing every year and thousands of students from hundreds of schools have participated every year.

——-Kabir M Love

Short Film Raat Baaki Baat Baaki Special Screen Held In Mumbai With Chief Guests Jacki Shroff & Rajkumar Santoshi...

शॉर्ट फिल्म ” रात बाकी बात बाक़ी ” की स्पेशल स्क्रीनिंग पर आये जॅकी श्रॉफ और राजकुमार संतोषी

 इन दिनों बॉलीवुड स्टार्स का शॉर्ट फ़िल्मो में अभिनय को लेकर विशेष रूचि देखने को मिल रही है। इस वर्ष शार्ट फिल्म कैटेगरी में फिल्म फ़ेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट फ़िल्म “रात बाकी बात बाक़ी” की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गयी इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्देशक राजकुमार संतोषी , अभिनेता जैकी श्रॉफ़ और निर्देशक दिव्यांश पंडित अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे.  अपनी दसवीं शार्ट फिल्म में अभिनेता जैकी श्रॉफ़ के अभिनय और युवा निर्देशक दिव्यांश पंडित के निर्देशन को दर्शकों का बहुत उम्दा प्रतिसाद मिला।

“रात बाकी बात बाक़ी”  में जैकी श्रॉफ़ के साथ शुभांगी लाटकर , अक्षय नलावड़े , भावशील सिंह साहनी , सेमल भट्ट और रोहित लाम्बा प्रमुख क़िरदारों नज़र आयेंगे।  वाइल्ड़ बफ़ेलो बैनर्स के तले निर्मित फिल्म  का निर्माण आरुषि पंडित और चेष्टा  पंडित ने किया है।  फ़िल्म की कहानी आयुष गौर और दिव्यांश पंडित ने लिखी है फिल्म का बैकग्राऊंड सँगीत सेमल और निखिल ने तैयार किया है।  फिल्म के गीत सेमल भट्ट ने लिखा है और इसे गौरव भान ने गाया है। सरफराज अली हसन खान फिल्म के सिनेमाटोग्राफर और शुभांकर जाधव एडिटर है।

 

“रात बाकी बात बाक़ी” एक लाइट कॉमेडी इमोशनल ड्रामा फिल्म है फ़िल्म में एक अधेड़ उम्र  के प्रकाश मल्होत्रा   (जैकी श्रॉफ़ ) अपने चार युवा दोस्तों को जिंदगी के कुछ अनुभवों के बारे में बताते है चार युवा  एक ही समाज में अलग अलग समस्याओं का सामना कर रहे है।  एक शहीद के पिता के रूप में जैकी श्रॉफ़ अपने क़िरदार को बहुत ही संजीदगी के साथ परदे पर निभाते है उनके क़िरदार के कई और रंग है उस रात सब अपनी कहानी , सीक्रेट्स को साझा करते है। प्रकाश मल्होत्रा (जैकी श्रॉफ़)  की कहानी में बड़ा सीक्रेट है और साथ ही कुछ ऐसा जो चारों दोस्तों की सोच को हमेशा के लिए बदल देगा।

इस अवसर पर निर्देशक दिव्यांश पंडित ने कहाकि ” फिल्म के लेख़क आयुष ग़ौर ने फिल्म का  बेसिक आयडिया बताया, मैं कहानी से बहुत प्रभावित हुआ फिर हम दोनों ने मिलकर इस कहानी को डेवलप किया और जग्गू दादा को सुनाया।  हमारे लिए सबसे बड़ी सफ़लता का क्षण था जब दादा ने कहाकि की वह इस फिल्म के लिए तैयार है।  तीन दिन की शूटिंग में हम सब दोस्त  बन गयी।  फिल्म में जग्गू दादा के कई सुझाव हम सब को बहुत अच्छे लगे। दर्शक जैकी श्रॉफ़ को एकदम नए किरदार में देखेंगे। फिल्म रात बाकी बात बाकी के कई दृश्य में आप हँसते है तो कई दृश्य में आप इमोशनल हो जाते है।

इस अवसर पर अभिनेता जैकी श्रॉफ़ कहाकि ” शार्ट फ़िल्मों में एक अलग तरह का टैलेंट होता है थोड़े से समय में बड़ी बात कहनी होतीं है दिव्यांश और उनकी पूरी टीम बहुत ही प्रतिभाशाली है मैं इन दिनों लगातार शार्ट फिल्मे कर रहा हूँ यह मेरी दसवीं शार्ट फिल्म है विशेष तौर से युवा फ़िल्ममेकर्स शार्ट फ़िल्मों के जरिये बहुत अच्छा काम कर रहे है  मुझे भी युवा  पीढ़ी से काफी कुछ नया सीखने को मिलता है  “रात बाकी बात बाकी” आज के युवाओं पीढ़ी को जिंदगी और रिश्तों को समझने का एक नया नजरिया देती है ।

छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

AAKANKSHA SAKHARKAR WANTS TO HOLD THE FLAG HIGH IN BOLLYWODD TOO AFTER MARATHI FILMS...

Today the digital revolution has created a unique space in the film industry where there is no distinction between the language, Small screen or for that matter the big screen at all. Actors from other languages and platforms are now entering Bollywood, including several actors from the South as well as the Marathi films. AAkanksha who has acted in Marathi  films , TV serials and ad films is now desirous of making her transition from Marathi to Hindi film Industry too in a big way.

Hailing from Nagpur, AAkanksha is settled in Mumbai for the last three years and used to take part in plays in school and college, besides working on the stage as well as ad films for four years. She has also acted in the Marathi film Bhala Manoos as well as played the lead opposite Chinmay Udgeerkar in the Marathi film Anjana. While in Nagpur, Aakanksha has acted  in over 100 plays and participated in street plays enacted for Women against crime. AAkanksha has also walked as a ramp model for ramps and modeled for water purifier as well as matrimonial ad, besides several promotional videos.

 

A Miss Nagpur Queen, Akanksha has also won  the Beauty Skin Crown at the Vardhman Fantasy event. Aakanksha has also emerged as one among the top 20 in Maharashtra Times Shrawan Queen contest in 2017. AAkanksha who has acted in Asa Sasar Surekh Bai aired on Colors is now acting in the TV serial Bheti Lage Jiva on air on Sony Marathi in the parallel lead of Swara and is happy with the response she received in the social media for her performance in the serial. “The day  I appear in an episode ion the serial, I get a lot of phone calls of appreciation but one the days when my episode is not telecast, my fans call me to tell me that they miss me. It’s a big compliment for me. the biggest advantage of a serial is that  it reaches each and every household in Maharashtra whereas  a film is watched not by many especially if people do not catch it up on the week of its release in the theater.”, says the 23 years old young girl.

AAkanksha’s focus right now is films and acting in Bollywood is her prime motto. Priyanka Chopra and Deepika Padukone are role models for AAkanksha who does not want to quit acting in Marathi films as Marathi is her mother tongue. “Whenever I feel the urge to do some spectacular feat, I always remember Priyanka Chopra as I am amazed by her and also seek inspiration from her journey from rags to riches in Bollywood. Besides Priyanka, I also admire Deepika Padukone and follow her too,” Akanksha signs off.

Kabir Sadanand Is Back With Virgin Woman Diaries Season-2...

After the blockbuster Season -1 with more than 48 million views, Kabir Sadanand is back with Virgin Woman Diaries Season – 2. While the first season was a bold step that talked about a 18 year old trying to  loose her virginity, the second season produced by Frogs Unlimited in association with Lehren Networks, would focus more on changing dynamics in relationships while taking the story forward. The new season is full of clean humour, drama and suspense to target a wider audience.

  

Says Kabir Sadanand, “It was very clear from the onset we wanted to invest into good content and creating a new breed of creators for the online space . The first season has been a success story and season now is only going to take the show to the next level . There is humour everyone story with a twist and drama.”

Interestingly, while the web series has been shot on 4K, it is also worlds first web show that has been shot both on Vertical and Landscape formats.

The Vertical version of the series has premiered exclusively on the Lehren App today (25th Feb). The Landscape version will have a deferred release on Lehren and FrogsLehren’s Facebook pages and YouTube and channel.

Virgin Woman Diaries Season 2 stars Archita Agarwal Dhiraj Totlani, Nishant Shandilya, Mridanjali Rawal, Amit Behl, RJ Glen and Sumanto Roy.

Sneak peak of episode 1

SRK Music Opens Their New Regional Office In Patna

एसआरके म्‍यूजिक ने पटना में खोला क्षेत्रीय कार्यालय

मौके पर मशहूर अभिनेत्री चांदनी सिंह ने कहा – स्‍थानीय कलाकारों को मिलेगा मंच

पटना। बिहार में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। यहां अच्‍छे सिंगरों की भरमार है। लेकिन उनके साथ मुश्किल तब आती है, जब उनकी प्रतिभा दुनिया के समाने लाने के लिए कोई सही प्‍लेटफॉर्म नहीं मिलता है। इसके अलावा  उनके लिए मुंबई जाकर म्‍यूजिक रिलीज करना भी आसान नहीं होता है। इसलिए भोजपुरी सिने इंडस्‍ट्री की चर्चित म्‍यूजिक कंपनी एसआरके म्‍यूजिक ने अपना क्षेत्रिय कार्यालय का शुभारंभ राजधानी पटना के एग्‍जीबीशन रोड जुबैदा कांप्‍लेक्‍स में किया।

इस मौके पर एसआरके म्‍यूजिक के सीएमडी रौशन कुमार ने बताया कि मुंबई पहुंच कर एक अच्‍छी कंपनी से अपनी म्‍यूजिक रिलीज करवाने में लोगों को तकलीफ होती है । इसलिए हमने प्‍लान किया कि पटना में एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच खोलें, ताकि लोगों को सपोर्ट मिले और वे इस प्‍लेटफॉर्म को आसानी एक्‍ससे कर पाये। हमें लोगों का काफी फोन आता है और वे पूछते हैं कि इसका कोई ब्रांच है क्‍या। उन्‍होंने अश्‍लीलता को लेकर कहा कि हम उसका समर्थन नहीं करते हैं और सिंगरों से अपील करते हैं कि वे अच्‍छे गाने लेकर ही हमारे पास आयें। क्‍योंकि हम म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री में ये मुकाम मेहनत से बनाई है। शारदा सिन्‍हा से लोगों को इंस्‍पायर्ड हो कर सिंगरों को अच्‍छे गाने गाने चाहिए। वे आज भी फेमस हैं। हमारी कोशिश रहती है कि अच्‍छे गाने को ही पब्लिक डोमेन में लाया जा सके।

वहीं, एसआरके म्‍यूजिक के ब्रांच की ओपनिंग के दौरान भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री की वायरल गर्ल चांदनी सिंह, अभय सिन्‍हा, सिंगर विजय राज यादव और प्रो. व साहित्‍यकार डॉ हीरा नंद सिंह  भी मौजूद रहे। दोनों ने एसआरके म्‍यूजिक की इस शुरूआत के लिए शुभकामनाएं दी। चांदनी ने इस मौके पर कहा कि एसआरके म्‍यूजिक की यह पहल सराहनीय है। बिहार में सिंगरों की कमी नहीं है, यह सोशल मीडिया के दौर में पता चलता है। लेकिन वे सिंगर अपनी प्रतिभा को दुनिया के सामने सुनियोजित तरीके से लेकर आने में असमर्थ हैं। उन्‍हें उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए कोई मंच नहीं मिलता है। इस गैप को भरने के लिए ही आज रौशन कुमार ने एसआरके म्‍यूजिक का एक ब्रांच बिहार की राजधानी पटना में खोला है। मैं उनको बधाई देती हूं कि उन्‍होंने स्‍थानीय कलाकारों के दर्द को समझा और उन्‍हें मौका देने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान कर रहे हैं।

Aishwarya Rai Bachchan and Farhan Akhtar Entertained Audience At Lalkar Musical Concert...

 ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन और फरहान अख्‍तर ने ललकार म्‍यूजिकल कंसर्ट में बांधा समां    

महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपांतरित करने के संकल्प को समर्पित एक म्‍यूजिक इवनिंग में बॉलीवुड सितारों ने चार चांद लगा दी। मौका था मुंबई के बांद्रा फोर्ट एम्फीथिएटर में बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट का, जिसमें सिंगर-एक्‍टर-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर के साथ शान, शंकर-एहसान-लॉय, आईडीवा गर्ल्स कुशा कपिला, डॉली सिंह, मेज़बान शिबानी दांडेकर और गौरव कपूर एक भव्‍य म्‍यूजिकल परफॉर्मेंस दी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन ने जावेद अख्तर द्वारा लिखी गई कविता मर्द का पाठ किया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह कविता बुराई को मिटाते हुए एक आदमी होने का सही अर्थ याद दिलाता है।

पॉपुलर फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया, फरहान अख्तर की मर्द और जाने माने फ़िल्म निर्माता फ़िरोज़ अब्बास ख़ान के बीच एक अनोखे सहयोग से बहुप्रतीक्षित ललकार कॉन्सर्ट को लेकर खुद फरहान ने कहा कि हमें लैंगिक समानता के बारे में युवा पीढ़ियों को शिक्षित करने की आवश्यकता है। तभी हम उनसे अपेक्षित बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ सफलतापूर्वक एक प्रभावी उपकरण के रूप में इस बदलाव को शुरू करने में कामयाब रहा है। दर्शकों द्वारा दिखाए गए उत्साह से यह साबित होता है कि अब अधिक से अधिक लोग लिंग भेद के खिलाफ कदम बढ़ाने के लिए तैयार हैं।

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया  की कार्यकारी निदेशक पूनम मुत्तरेजा के अनुसार ने कहा कि ललकार हर उस आवाज को एकजुट करने का प्रयास है, जो महिलाओं को सक्षम, सशक्त और रूपान्तरित करना चाहती है। महिलाओं को यह बताना जरूरी है कि वह कुछ भी कर सकती है। शो के निर्माता फिरोज अब्बास खान ने कहा कि ललकार लोगों से ऐसे पुराने मिथकों को चुनौती देने का आग्रह करता हैं, जो लैंगिक भेदभाव को बढ़ावा देते हैं। व्यक्ति के साथ ही बदलाव की शुरुआत होती है। संगीत एक एकीकृत तत्व है जो विभिन्न पृष्ठभूमि के लोगों को जोड़ने में मदद करता है।

आपको बता दें कि ललकार म्‍यूजिक कंसर्ट के जरिये पीएफआई के लोकप्रिय एडुटेनमेंट शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ के संदेश को भी आगे बढ़ाया गया। इस शो की राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन पर अपने बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन के साथ वापसी हो चुकी है। अभिनेता फरहान अख्तर दूसरे सीज़न से इस शो से जुड़े हुए हैं। ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ एक युवा डॉक्टर स्नेहा माथुर की प्रेरक यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में अपने आकर्षक कैरियर को छोड़ कर अपने गांव में काम करने का फैसला करती है।

पॉपुलेशन फाउंडॆशन ऑफ इंडिया, मैं कुछ भी कर सकती हूं के तीसरे सीज़न का निर्माण करने के लिए आरईसी फाउंडेशन और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित है। वर्तमान में इसे दूरदर्शन पर प्रसारित किया जा रहा है और यूट्यूब पर स्ट्रीम किया जा रहा है।