nav-left cat-right
cat-right

Producer Shyam Singhaniya’s Film Maritime Mumbai An Odyssey Special Sceening And Press Conference...

Exclusive News by Kashif Zaidi

निर्माता श्याम सिंघानिया की फिल्म ‘ मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी ‘ के स्पेशल शो और शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

फिल्म “मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी” की एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन मुंबई के द व्यू में किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक सहित मीडिया की भारी भीड़ मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता श्याम आर सिंघानिया और पद्म सिंघानिया हैं जबकि इसके निर्देशक साकेत एस बहल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता श्याम आर सिंघानिया, निर्देशक साकेत एस बहल, वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा (रिटायर्ड) कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नवल कमांड और लेखक तनमय मोहन मीडिया से रूबरू हुए और अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बताया। इस मौके पर गेस्ट के रूप में सुनील पाल और मॉडल पम्मी जैसी कई शख्सियत मौजूद थीं। आपको बता दें कि यहां इंडियन नेवी की टीम के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

सबसे पहले इस बेहतरीन फिल्म को दिखाया गया जिसका कैमरा वर्क, रिसर्च वर्क देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फिल्म मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी के टाइटल के बारे में स्पष्टीकरण करते हुए फिल्म के लेखक तनमय मोहन ने कहा कि मैरीटाइम समुन्द्र से रिलेटेड ऐक्टिविटी को कहते हैं जबकि ओडिसी का मतलब गाथा होता है अर्थात यह फिल्म मुंबई की गाथा बयान करती है। लगभग 500 वर्षों के मुंबई के इतिहास को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में समाने का प्रयास किया गया है। यह एक बेहद मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म है जिसमें मुंबई शहर की हिस्ट्री पेश की गई है।  यह फिल्म नेवी डिपार्टमेंट द्वारा प्रोमोटेड फिल्म है, उनकी ही छत्र छाया में बनी है। मुंबई के कोलाबा में जहां नेवल डॉकयार्ड है वहीं से मुंबई की हिस्ट्री शुरू होती है। जैसे मुंबई के बांद्रा इलाके को पहले सॉल्सेट आइलैंड के नाम से जाना जाता था। यह फिल्म दरअसल मुंबई की कहानी कहती है। यह लोगों के लिए बड़ी हैरान करने वाली कुछ सच्चाइयां सामने लाती है। मुंबई में अगर कोई बड़ी बिल्डिंग है तो उसके पीछे की कहानी को दिखाती है यह फिल्म।

यह फिल्म मुंबई के नाम पड़ने से लेकर यहां के विकास तक के सफ़र को बड़े बेहतरीन ढंग से पेश करती है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जहां विजुअल इफेक्ट्स हैं वहीं तथ्यों को बड़ी गहराई और सफाई से बयां किया गया है। बीच बीच में कुछ इतिहाकारों और प्रोफेसर के अलावा नेवी से जुड़े कुछ अधिकारियों की बातें बड़ी ज्ञानवर्धक होती हैं।

फिल्म के पीआर की ज़िम्मेदारी लिड माईन्स मीडिया ने निभाई है।

Producer Divesh Kumar’s Reality Show – Suran De Sartaj – Is Going To Start Soon...

Suraj Kumar is the director of this Punjabi Singing reality show, presented by Gahlaut Entertainment

Because of the reality show on the small screen, many singers have a career. Today there are many such big singers in Bollywood who made their debut with a reality show.

To give new and talented singers a new identity and to give them a platform, now a new reality show is going to start, which is named “Suran de Sartaj”. Producer of this Punjabi Singing reality show is Divesh Kumar, presented by Gahlaut Entertainment Pvt Ltd and Directed by Suraj Kumar. Its telecast channel partner will be Chardikla time TV.

Producer Divesh Kumar has introduced this platform for all talented people who want to enter their names in the world of singing. The purpose of this reality show is to give opportunity to new talents.

Producer Divesh Kumar says, “Every genius singer is searching for just one occasion. Today there are different kinds of singing reality shows, but our show” Suran de Sartaj “will be a different kind of show where not only one winner will get a chance but dozens of participants will get a platform. Music videos of many singers will be made and everyone will have the best chance to show their talent. I think that “Suran De Sartaj” will be a great medium for all the emerging singers. ”

The show’s director Suraj Kumar says that this show will have a celebrity judge of Punjab.

We can tell yout that producer Divesh Kumar is also a builder, but he believes that he can also build a young man’s career through this show. He is also going to start her own marketing agency. Producer Divesh Kumar of Bijnor, UP, says, “Audition of this show will not be only in punjab but from Delhi to Jammu there will be auditions in 12 different cities from all over india, after which the TV round will start, its auditions will be in April-May. Shooting will begin in June and will be broadcast on channel in July.

Producer Divesh Kumar is also director of Funkar Music India Limited and his intention is to shoot music videos with the show’s good singers so that all talented singers get the chance to show their talent.

जल्द शुरू होने जा रहा है प्रोड्यूसर दिवेश कुमार का रिएलिटी शो “सुरां दे सरताज”

गहलौत एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्देशक सूरज कुमार हैं

छोटे परदे पर होने वाले रियलिटी शोज की वजह से कई सिंगर्स का कैरियर संवरा है. आज बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े सिंगर्स है जिन्होंने रियलिटी शो में हिस्सा लेने से अपनी शुरुआत की थी.

नए और प्रतिभाशाली सिंगर्स को नई पहचान देने और उन्हें एक प्लेटफोर्म देने के लिए अब एक नए मंच की शुरुवात होने जा रही है जिसका नाम है “सुरां दे सरताज”. गहलौत एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत इस पंजाबी सिंगिंग रियलिटी शो के निर्माता दिवेश कुमार और निर्देशक सूरज कुमार हैं. इसके टेलीकास्ट चैनल पार्टनर होंगे चढ़दीकला टाइम टीवी.

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार ने उन तमाम टैलेंटेड लोगों के लिए इस प्लेटफोर्म की शुरुवात की है जो गायकी की दुनिया में अपना नाम दर्ज कराना चाहते है. इस रियलिटी शो का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को अवसर देना है.

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं, “हर प्रतिभाशाली सिंगर को बस एक मौके की खोज होती है. आज तरह तरह के सिंगिंग रिएलिटी शोज़ हो रहे हैं मगर हमारा शो  “सुरां दे सरताज” एक अलग किस्म का शो होगा जहाँ सिर्फ एक विनर को ही बड़ा मौका नहीं मिलेगा बल्कि इसमें भाग लेने वाले दर्जनों फनकारों को एक प्लेटफोर्म मिलेगा. कई सिंगर्स के म्यूज़िक विडियो बनाये जायेंगे और सभी को अपना हुनर दिखाने का बेहतरीन मौका मिलेगा. मैं समझता हूँ कि “सुरां दे सरताज” तमाम उभरते हुए गायकों के लिए एक बेहतरीन माध्यम होगा.”

इस शो के निर्देशक सूरज कुमार का कहना है कि इस शो में पंजाब की कुछ जानी मानी सेलिब्रिटीज जज के रूप में होंगे।

आपको बता दें कि प्रोड्यूसर दिवेश कुमार एक बिल्डर भी हैं मगर उनका मानना है कि वे इस शो के जरिए युवकों का कैरियर भी बिल्ड करेंगे। वह खुद अपनी मार्केटिंग एजेंसी भी शुरू करने जा रहे हैं। यूपी के बिजनौर के रहने वाले प्रोड्यूसर दिवेश कुमार कहते हैं “इस शो के ऑडिशन केवल पंजाब में नहीं बल्कि दिल्ली से लेकर जम्मू तक 12 सिटी में इसके लिए ऑडिशन लिए जाएंगे। उसके बाद टीवी राऊंड शुरू होगा। अप्रैल – मई में इसके ऑडिशन होंगे जबकि जून में शूटिंग शुरू होगी और जुलाई में चैनल पर प्रसारित होगा।

प्रोड्यूसर दिवेश कुमार फनकार म्यूज़िक इंडिया लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं और उनका इरादा शो के अच्छे सिंगर्स के साथ म्यूज़िक वीडियो शूट करना है ताकि सभी प्रतिभाशाली गायकों को अपना हुनर दिखाने का एल्बम में मौका मिल सके।

Mumbai Maritime – An Odyssey – Press Conference and Premiere Held In Mumbai A Film By Shhyam R Singhania & Padam Singhania...

निर्माता श्याम सिंघानिया की फिल्म ‘ मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी ‘ के स्पेशल शो और शानदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन

फिल्म “मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी” की एक प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन मुंबई के द व्यू में किया गया जहां फिल्म के निर्माता निर्देशक और लेखक सहित मीडिया की भारी भीड़ मौजूद थी।

फिल्म के निर्माता श्याम आर सिंघानिया और पद्म सिंघानिया हैं जबकि इसके निर्देशक साकेत एस बहल हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्माता श्याम आर सिंघानिया, निर्देशक साकेत एस बहल, वाईस एडमिरल गिरीश लूथरा (रिटायर्ड) कमांडर इन चीफ वेस्टर्न नवल कमांड और लेखक तनमय मोहन मीडिया से रूबरू हुए और अपनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के बारे में बताया। इस मौके पर गेस्ट के रूप में सुनील पाल और मॉडल पम्मी जैसी कई शख्सियत मौजूद थीं। आपको बता दें कि यहां इंडियन नेवी की टीम के भी कुछ लोग उपस्थित थे।

 

सबसे पहले इस बेहतरीन फिल्म को दिखाया गया जिसका कैमरा वर्क, रिसर्च वर्क देख कर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गईं।

फिल्म मैरीटाइम मुंबई एन ओडिसी के टाइटल के बारे में स्पष्टीकरण करते हुए फिल्म के लेखक तनमय मोहन ने कहा कि मैरीटाइम समुन्द्र से रिलेटेड ऐक्टिविटी को कहते हैं जबकि ओडिसी का मतलब गाथा होता है अर्थात यह फिल्म मुंबई की गाथा बयान करती है। लगभग 500 वर्षों के मुंबई के इतिहास

को इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में समाने का प्रयास किया गया है। यह एक बेहद मनोरंजक और शिक्षाप्रद फिल्म है जिसमें मुंबई शहर की हिस्ट्री पेश की गई है।  यह फिल्म नेवी डिपार्टमेंट द्वारा प्रोमोटेड फिल्म है, उनकी ही छत्र छाया में बनी है। मुंबई के कोलाबा में जहां नेवल डॉकयार्ड है वहीं से मुंबई की हिस्ट्री शुरू होती है। जैसे मुंबई के बांद्रा इलाके को पहले सॉल्सेट आइलैंड के नाम से जाना जाता था। यह फिल्म दरअसल मुंबई की कहानी कहती है। यह लोगों के लिए बड़ी हैरान करने वाली कुछ सच्चाइयां सामने लाती है। मुंबई में अगर कोई बड़ी बिल्डिंग है तो उसके पीछे की कहानी को दिखाती है यह फिल्म।

यह फिल्म मुंबई के नाम पड़ने से लेकर यहां के विकास तक के सफ़र को बड़े बेहतरीन ढंग से पेश करती है। डॉक्यूमेंट्री फिल्म में जहां विजुअल इफेक्ट्स हैं वहीं तथ्यों को बड़ी गहराई और सफाई से बयां किया गया है। बीच बीच में कुछ इतिहाकारों और प्रोफेसर के अलावा नेवी से जुड़े कुछ अधिकारियों की बातें बड़ी ज्ञानवर्धक होती हैं।

फिल्म के पीआर की ज़िम्मेदारी लिड माईन्स मीडिया ने निभाई है। ………… छायाकार : रमाकांत मुंडे मुंबई

Cute Looking Mascots of Goopi and Bagha From Animation Film GGBB: Goopi Gawaiya Bagha Bajaiya In A Unique Way Of Film Promotion...

Film promotions have become a huge task with many films releasing in a week and fighting for attention. Makers are coming up with innovations to attract attention of the viewers.

One such innovation that is winning hearts at plexes this week are the cute looking mascots of Goopi and Bagha from animation film GGBB: Goopi Gawaiya Bagha Bajaiya.

The life size mascots are seen roaming around the plexes, taking orders for food and giving tickets at ticket counters. Few of them were spotted at PVR theatres across Mumbai.

After Motu Patlu, Goopi – Bagha are surely going to win hearts and become the new favourites of not only children but we adults as well.

Produced by CFSI (Children’s Film Society India) in association with Karadi Tales (publishing house known for children’s books), GGBB – Goopi Gawaiya Bagha Bajaiya, inspired by Satyajit Ray’s Goopi Gyne Bagha Byne will release on 1st March.

Sangram Chougule Shared Tips On Fitness In National Capital...

New Delhi, 15th February 2019: Indian bodybuilder Sangram Chougule shared tips on fitness in National Capital. He was present during the launch of Absolute Patshala, Club 4 Extreme Gym & Spa, an initiative by Absolute Nutrition at Shadara with an aim to promote HUM FIT TO INDIA FIT as well as to give training to those youngsters who wants to shape their career in the same field. The event was also attended by BJP Spokesperson Kuldeep Chahal and many more. Mr. Rajesh Chabra CEO Absolute welcomed all the guests.

Speaking on the occasion Sangram Chougule admired the initiative and said, “Regular workout makes us physically and mentally fit. In fixed daily routine many people are neglecting the most important asset of the life i.e. their own health.  Also I would like to share here that when youngster’s stars exercise they start skipping their meals and do maximum crunches, which is completely wrong because it results in enuresis and muscle loss. Because abs are made in the kitchen, you just have to control your calorie intake and give your body a balanced diet and a proper workout. “

Speaking on the occasion Mr. Rajesh Chabra CEO Absolute, we have started this pathshala so that our young generation may get proper training. Till now we have 6000 online registrations and many queries coming on day to day basis. Absolute’s journey in the Health Industry started way back in 2013 where a group of seasoned professionals took a leap forward to” MAKE A HEALTHIER INDIA.  We are also grateful that Mr. Sangram is our brand ambassador and will continuously share his views and tips with the youngsters who wish to shape their career in this field.”

Workout on regular basis imposes to eat nutritious food, avoid alcohol & smoking. An individual feels much more fit, become much more enthusiast about the daily activities and starts to live life more. Similarly, Spa also plays a significant role as it can sign up patrons to weight loss programs to improve their body physique and prevent diseases that stem from being obese and overweight. Getting rid of those excess fluids and toxins from the body is one of the most important functions of detoxification therapies available in a spa.

Sarvesh Kashyap PRO Of Popular Channel Mahua Plus Ties Knot With Shweta...

सर्वेश कश्यप बँधे परिणय सूत्र में
भोजपुरी के लोकप्रिय चैनल महुआ प्लस के पीआरओ सर्वेश कश्यप रविवार 10 फरवरी को श्वेता कश्यप के साथ परिणाम सूत्र में बंध गए। विवाहोत्सव बेगुसराय में स्थित उनके पैतृक निवास स्थान में सम्पन्न हुआ, जहां वे रस्मों – कसमों के साथ दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर गए। समारोह मे परिवार के लोग और कुछ निजी मित्र ही दिखें। इस दौरान भोजपुरी इंडस्ट्री के सीनियर पीआरओ रंजन सिन्हा के अलावा कुंदन कुमार ने शादी समारोह में शामिल होकर नव विवाहित दंपत्ति के लिए मंगल कामनाएं की। वहीं सर्वेश को वैवाहिक जीवन में प्रवेश के लिए सोशल मीडिया के जरिये बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का ताता लगा हुआ है।
आपको बता दें कि सर्वेश कश्यप इन दिनों भोजपुरी के सबसे इमर्जिंग पीआरओ हैं, जिनके कुशल प्रबंधन और उनकी सूझबूझ ने कई ऐसी फिल्मों को हिट करवाया, जिसका कारोबार बॉक्स ऑफिस पर औसत या औसत से कम रहा।

बिहार झारखंड में बॉलीवुड की फ़िल्म जय गंगाजल, देसी क़ट्टे, हे ब्रो, मुरारी द मैड जेंटलमैन सहित लगभग पचास भोजपुरी फ़िल्मों के लिए सर्वेश कश्यप के काम को सराहा गया। जब देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने बैनर पर्पल पेबल की पहली फ़िल्म को प्रमोट करने पटना आयीं, तब भी मीडिया प्रबंधन की पूरी जिम्मेदारी रंजन सिन्हा के साथ सर्वेश कश्यप ही संभाल रहे थे। इसके अलावा सर्वेश मिस यूनिवर्स इंडिया शिल्पा सिंह, बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव, तोचि रैना के निजी पीआरओ रह चुकें हैं। इतना ही नहीं, बीते साल भोजपुरी की दो बड़ी फिल्म सनकी दरोगा और बॉर्डर के प्रमोशनल इवेंट को भी सर्वेश कश्यप ने जिस तरह से हिट कराया, वो काबिले तारीफ था।
वैसे सर्वेश कश्यप की प्रोफेशनल लाइफ में उड़ान ऊंची है, इसी बीच वे अब वैवाहिक पारी की भी शुरुआत कर चुके हैं। तो आप भी दीजिये सर्वेश और श्वेता की नव विवाहित जोड़ी को बधाई